Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

31/03/2018

Facebook Ka Data Safe Kaise Rakhe ?


फेसबुक के डाटा को सुरक्षित कैसे रखा जाए ? How to keep safe facebook data in hindi:
कुछ दिनों से इन्टरनेट और अखबारों में आपने फेसबुक हैकिंग (Facebook Hacking) से जुडी बहुत सी खबरें सुनी और पढ़ी होगी, आजकल फेसबुक का इतना बुरा समय चल रहा है कि फेसबुक यूजर अपने अपने अकाउंट डिलीट करते जा रहे हैं क्युकी सबको लगता है कि फेसबुक अब सुरक्षित (Safe) नहीं हैं, लेकिन अगर आप तो इन्टरनेट को सही से समझ सको तो आपको लगेगा की फेसबुक तो कभी सुरक्षित थी ही नहीं तो अब क्या होगी, खैर डरने की कोई जरूरत नहीं है आपको इन्टरनेट पर अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है आज उन्ही बातों को इस पोस्ट के जरिये आप तक जा रहा है, इससे पहले कि आप निचे पढ़े मैं आपको बता दूँ कि कुछ ही दिन में मोज़िला फायरफॉक्स (Mozila Firefox Browser) अपने ब्राउज़र के लिए एक ऐसी एक्सटेंशन लांच करने वाला है जिससे आप अपना फेसबुक का सारा डाटा सुरक्षित रख सकेंगे,
How to keep safe facebook data in hindi


Facebook Ka Data Safe Kaise Rakhe ?
(1)  Stop Playing Games On FB: जी हाँ ये सबसे बड़ा कारण बन रहा है आपके फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hack) होने का, काफी सालो से फेसबुक पर कुछ ऐसी गेम्स चल रही हैं जिनमे Log In करने के बाद आपको कुछ मजेदार रिजल्ट्स दिखाए जाते है आप समझ चुके होंगे मैं किन गेम्स की बात कर रहा हूँ, वो गेम्स आपकी फेसबुक प्रोफाइल को अनालिस करके ही आपको रिजल्ट दिखाती है, और बुरी बात ये है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल का सारा डाटा उन गेम्स वेबसाइट के मालिको के पास स्टोर हो जाता है जिससे वे कभी भी आपकी प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं कभी भी आपकी प्रोफाइल का डाटा किसी और को बेच सकते हैं यहाँ तक की अगर आपकी प्रोफाइल में कुछ अवैध डाटा मिलने पर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है आप जानते है इंसान पैसो के लिए किस हद्द तक जा सकता है,



(2)    Use Data Safe Extensions For Your Browser: अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आपने अपने इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए अच्छा सा एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते है जो आपके फेसबुक की जानकारी को सुरक्षित रखे लेकिन जल्दीबाजी में कोई गलत एक्सटेंशन भी डाउनलोड न करें क्युकी इन्टरनेट पर कुछ भी सुरक्षित और विश्वसनीय नहीं है. अगर आप मोज़िला ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे है तो कुछ दिन इंतज़ार करें मोज़िला अपने यूजर्स के लिए एक अच्छा एक्सटेंशन लाने वाला है जिसका नाम होगा Facebook Container extension” आप इसे लॉन्च होते ही डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपने मित्रों की भी सुरक्षा चाहते हैं तो कृपया अपने दोस्तों और परिवार वालो को भी इसकी जानकारी दीजिये या इस पोस्ट की लिंक शेयर करिये ताकि लोगो में जागरूकता आये अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिस तरह से Cambridge Analytica scandal हुआ उस तरह से और ना ही हो तो बेहतर है फेसबुक लोगो की जानकारियो का गलत इस्तेमाल कर रही है.

(3)   Don’t Use Auto Follower App/Auto Liker App: कुछ लोग फेसबुक पर ज्यादा लाइक्स और फोल्लोवर पाने के लिए 3rd Party Auto Liker Apps and Auto Follower Apps का प्रयोग करते हैं जो बहुत बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता, मेरी सलाह है की आप इन एप्प्स का उपयोग ना करें और ना ही फेसबुक पर अनजान लोगो को ऐड करें.

तो आपको उपर बताये गये तरीको को अपनाना होगा और कुछ सावधानिया बरतनी होगी तभी आप अपने फेसबुक अकाउंट डाटा को सुरक्षित (facebook data safe) रख पाएंगे.

30/03/2018

Free Image Hosting Sites List In Hindi

आज की इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है हमने पिछली पोस्ट में चर्चा की थी कि Wix Blog पर प्रीमियम प्लान लेने के फायदे क्या होते है ? तो इस पोस्ट को पढकर आपको पता चला होगा की प्रीमियम प्लान लेने के बाद हमे फ्री स्टोरेज स्पेस दिया जाता है जिसे हम होस्टिंग भी कह सकते है आप रीडर्स में से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें फोटोग्राफी (Photography) का शौक होगा, और होगा क्यों नही ? फोटोज (Photos) इस धरती पर सबसे खुबसुरत चीज़ होती है. और अगर फोटोज को होस्टिंग (Hosting) मिल जाये तो सबसे अच्छी बात होगी फोटोग्राफर्स के लिए. और अगर मैं आज आपको Free Image Hosting Sites की लिस्ट देदूं और साथ में उनकी जानकारी भी देदूं तब कितना अच्छा होगा ?
 
तो चलिए आज की इस पोस्ट को फोटोग्राफर्स की मदद करने के लिए लिखते हैं ताकि उन्हें अच्छा प्लेटफार्म मिल जाए अपने फोटोज को स्टोर करने के लिए लोगो तक अपनी फ़ोटोज़ पहुँचाने के लिए, आशा करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको मदद मिलेगी और आप लाइक और कमेंट में अपनी फीडबैक देंगे.
 
Free Image Hosting Sites List In Hindi
 
Top Free Image Hosting Sites List:
(1) Dropbox: इस वेबसाइट का नाम ही सब कुछ ज़ाहिर करता है "Box" एक वर्चुअल (Virtual Box) है जिसमे आप अपने इमेजेज (Images) को ड्राप (Drop) या स्टोर कर सकते हैं, इसमें आप अपनी फोटोज को अपलोड (Upload) करके सुरक्षित रख सकते हैं और कभी भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं, ड्रापबॉक्स की खास बात यह होती है की आप कभी भी अपनी फाइल का लिंक शेयर कर सकते है और अपने दोस्तों को एक्सेस देकर उनसे भी अपने फोल्डर में फाइल्स अपलोड करवा सकते हैं. ड्रॉपबॉक्स का मोबाइल एप्प (Mobile App) एक खास आप्शन के साथ में आपको मिलता है और वो आप्शन होता है (sync your camera roll with your box) इससे जब भी आप फोटो क्लिक करते है तो आपके फोटो अपने आप सिंक हो जाते हैं आपके बॉक्स में.
 
(2) 500px.com: यह एक अच्छी होस्टिंग वेबसाइट साबित हो सकती है आपके लिए इनके साथ जुड़े है Afghanistan से Zimbabwe तक 12 Million फोटोग्राफर अगर आप भी इस बड़ी कम्युनिटी के साथ जुड़ना चाहते है तो आज से ही शुरुआत करें और बनाईये अपने सपने को सच, इस होस्टिंग वेबसाइट में खास बात यह है कि आप अपने मित्रों व पार्टनर्स के फोटोज पर लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं, अगर आप इसमें Paid पैकेज (Paid Package) लेते है तो आप इस वेबसाइट पर अपने खुद के फोटो बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं.
(3) Amazon Drive: अमेज़न ड्राइव में “Prime Photos” का सबसे अच्छा आप्शन है इसमें आपको 5GB स्टोरेज दी जाती है लेकिन उस स्टोरेज के लिए हर महीने आपको $10.99 देने पड़ते है, इसमें आप कहीं से भी किसी भी डिवाइस से अपने फोटोज अपलोड कर सकते हैं.
 
(4) Flickr: सबसे ही खास वेबसाइट है फ्लिकर जिसमे शायद पन्द्रह मिनट में आप ऑनलाइन फेमस हो जायेंगे, इसमें आपको पैसे देने की कोई आवशयकता नहीं होती इसमें आपको 1,000 GB की फ्री स्टोरेज (Free storage) दी जाती है जहाँ पर आप अपने अनमोल इमेजेज को सहेज सकते हैं और लाखो करोड़ो लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, अगर आपने अपने फोटोज को सही तरह से रीनेम (Rename) किया हो तो आपके फोटोज फ्लिकर पर अपलोड करने के बाद गूगल में भी दिखने लग जाते हैं.
 
(5) Google Photos: गूगल को सभी लोग जानते हैं सभी लोग जानते हैं और अगर आप गूगल की होस्टिंग वेबसाइट गूगल फोटोज/गूगल ड्राइव में अपने फोटो स्टोर करके रखेंगे तो आपके फोटोज खोने का खतरा 40% कम हो जाता हैं.
 
(6) Imgbox: यह सबसे आसन है इस्तेमाल करने के लिए अगर आप पहली बार इन्टरनेट पर अपने फोटोज स्टोर करने जा रहे हैं तो आप इसी का प्रयोग करें, इसकी खास बात यह है कि आप अपने फोटोज का HTML कोड लेकर अपने फोटो को अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में embed भी कर सकते है.
 
(7) Imgur: यह वेबसाइट 2015 Webby award winner फॉर “Best social media and community website” भी रह चुकी है, आप समझ चुके होंगे की करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल Photo Sharing के लिए करते हैं.
 
(8) Wix: हम जीवन में हर चीज़ से समझौता करते है लेकिन कभी सुबह की कॉफ़ी (coffee) के साथ हम कभी समझौता नहीं करते हैं, और अगर हम एक फोटोग्राफर है और अपनी फोटोग्राफी वेबसाइट (Photography website) नहीं हो तब तो समझ लेना चाहिए की हम अपनी इच्छाओं को मार रहे है उन्हें पूरा नहीं कर रहे है, मुझे बचपन से ही तकनीक में बहुत रूचि है और बचपन से शौक था की अपनी खुद की वेबसाइट हो और लाखो लोग मेरी वेबसाइट चलाने वाले हो, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं था अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए लेकिन फिर मैंने Rs.0.00 में ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बनाई थी 2015 में, उस ब्लॉग से मेरी तीन महीने की कमाई 20,000 हुयी, मैंने वो ब्लॉग नयी नयी बनाई थी तो कम इनकम हुयी थी लेकिन मैं आगे बढ़ना चाहता था तो मैंने वो ब्लॉग बेच दी उससे सारा पैसा कमाया Rs.45,000, और फिर मैंने अपनी ये ब्लॉग शुरू कर दी और इससे मैं जल्दी इनकम करने लगा क्युकी मेरी पहली ब्लॉग से मुझे ब्लॉग्गिंग का बहुत अनुभव हो चूका था, फ़िलहाल इस ब्लॉग की एअर्निंग नहीं बताऊंगा लेकिन मैं आप को बताना चाहता हूँ कि आप ख्वाहिश (Desires) रखते है तो ख्वाहिशों को पूरा करने की हिम्मत भी रखो.
 
मैंने पुरानी ब्लॉग को जरिया बनाया और अपने सपने को पूरा किया, लाखों लोग नहीं है पढने वाले लेकिन समय के साथ सब कुछ बदलता है अगर आपका प्यार और शेयरिंग ऐसी ही रहेगी तो एक दिन मेरा सपना भी पूरा होगा. विक्स ऐसा प्लेटफार्म है जिसे मैंने ब्लॉग्गिंग में बहुत अनुभव पाने के पश्चात भी चुना, क्युकी मैं जनता था मेरी मंजिल कहाँ है, आप अगर अपनी फोटोग्राफी की वेबसाइट बनानी चाहते हैं तो विक्स का चुनाव करें इसमें आपको देर सारे features के साथ साथ एप्प मार्केटिंग भी मिलती है जहाँ से एप्प्स लेकर आप वेबसाइट में इनस्टॉल कर सकते है. अगर आप नहीं जानते की विक्स से प्रोफेशनल वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाई जाती है तो आप मेरी इसी ब्लॉग को पढिये मैं इसमें सिर्फ यही सिखाता हूँ विक्स डॉट कोम पर प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है.
 
Conclusion: तो उपर काफी सारी Free Image Hosting Sites की जानकारी दी तो इस जानकारी से मैंने फैंसला कर लिया है की सबको फ्लिकर इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा और कोई अपने फोटो बेचकर पैसा कमाना चाहे तो उन्हें Wix Image Hosting इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा, आप ने इस आर्टिकल को पढकर क्या फैंसला किया है प्लीज कमेंट करके बताएं और हाँ पोस्ट को लाइक करना ना भूलें.

Wix.com Par Premium Plan Lene Ke Fayde Janiye

आज इस पोस्ट में आपको wix website/blog के लिए प्रीमियम प्लान लेने के बारे में बताने जा रहा हूँ, आशा करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल साबित हो और आपके कुछ काम आ सके,
 
प्रीमियम प्लान (Premium Plan) लेने के लिए आपको कुछ पैसे हर महीने देने पड़ते है, आप चाहे तो पुरे साल के लिए प्रीमियम प्लान ले सकते हैं इसमें आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जाता है, विक्स आपको कई तरह के प्लान ऑफर करता है जिनके प्राइस भी अलग अलग है निचे फोटो में देखें.
 
Wix.com Par Premium Plan Lene Ke Fayde Janiye
जैसा की आप उपर फोटो में देख ही सकते है आपको प्लान दिए गये है आपको इनमे से कोई एक चुनना होगा और शुरुआत करनी होगी अपनी प्रोफेशनल ब्लॉग की, अगर अभी आप नही जानते की कहाँ से ये प्लान्स लेने है तो इस लिंक पर जाईये और वहां से प्लान लीजिये - http://www.wix.com/upgrade/website
 
प्लानस की जानकारी (Premium Plans):
(1) Connect Domain: पहला प्लान है 122/per month इसमें आप को 1GB Bandwidth मिलती है 500MB स्टोरेज,इसके साथ आप अपनी डोमेन अपनी ब्लॉग पर लगा सकते है और आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है, इस प्लान को आप खरीदेंगे तो Rs.1464 रूपये एक साल के लिए देने होंगे.
 
(2) Combo: दूसरा प्लान है कॉम्बो, इसमें आपको 2GB bandwidth, 3GB storage, domain connect, free domain, customer support, Remove wix ads, customized favicon जैसे फीचर मिल जायेंगे, मैं यही कहूँगा की अगर आपका बजट कम है तो आप इसी प्लान को लीजिये ये प्लान बेस्ट है. इसके लिए आपको Rs. 2964 रूपये एक साल के लिए देने होते हैं,
 
(3) Unlimited: इस प्लान में आपको Unlimited bandwidth के साथ 10 GB की स्टोरेज मिल जाती है और बाकी सरे फीचर मिल जायेंगे जो Combo Plan में मिलते हैं. इस प्लान के लिए आपको Rs. 4464 एक साल के लिए देने होंगे.
 
(4) eCommerce: चौथा प्लान है इ-कोम्मेर्स का, अगर आप ऑनलाइन स्टोर खोलना चाहते है या प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं इसमें बाकि सभी प्लान से मिलने वाले features भी मिलते है और unlimited bandwidth के साथ 20 GB स्टोरेज भी मिलती है, इसके लिए आपको Rs.5820 एक साल के लिए देने होंगे.
यदि आप Unlimited Plan या eCommerce Plan खरीदते हैं तो आपको one year free domain voucher as a promotional gift भी मिलता है.
 
विक्स डॉट कोम पे प्रीमियम प्लान लेने से होने वाले लाभ:
(1) Remove Ads: वेबसाइट बनाने के बाद यही सबसे बड़ी समस्या होती है जिसके प्लेटफार्म में हमने वेबसाइट बनायी हो वो अपने विज्ञापन हमारी वेबसाइट पर दिखता है लेकिन प्रीमियम प्लान लेने के बाद आपकी वेबसाइट पर कोई भी विज्ञापन नहीं दिखेंगे, अगर आप चाहें तो Google AdSense के लिए अकाउंट बनाकर उनके विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं और हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं.
 
 
(2) Unlock More Features: जब आप प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपके विक्स एडिटर और डैशबोर्ड में बहुत से ऐसे आप्शन आ जाते है जो फ्री प्लान यूजर को नहीं मिलते,
 
(3) Customer Support: वेबसाइट में कभी कोई खराबी आ जाये या वेबसाइट से सम्बंधित कोई जानकारी लेनी हो तो आप विक्स केयर में कॉल कर सकते है, आप हर समय अपनी समस्या का हल पा सकते है.
 
(4) Additional Storage: किसी भी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज होनी जरुरी है विक्स के हर प्लान में आपको अच्छी स्टोरेज मिल रही है.
 
(5) Free Custom Domain: विक्स के Most Basic प्लान में आपको डोमेन नहीं मिलती और न ही विक्स के विज्ञापन दिखना बंद होते है लेकिन उसके अलावा सभी प्लान्स में आपको फ्री डोमेन भी मिलती है और अन्य सुविधाएँ भी.
 
(6) SEO: जब बात आती है SEO की तो गूगल का नाम दिमाग में आ ही जाता है, अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल में दिखाना चाहते है और वो भी सर्च में पहले नंबर पर तो आपको प्रीमियम प्लान ले लेना चाहिए.
 
प्लान लेना बहुत आसान है आजकल के तकनीक युग में किसी को सिखाने की जरूरत नहीं है की ऑनलाइन पेमेंट कैसे की जाती है, तो आप प्लान चुनिए और पेमेंट करिए आपकी वेबसाइट और विक्स डैशबोर्ड अपने आप अपग्रेड हो जायेगा. अधिक जानकारी के लिए मुझे ईमेल करें और हर रोज़ विक्स ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए हमारे Newsletters Subscribe करें.
 
#Author: Panwer Dishu
 
 
Wix.com Par Premium Plan Lene Ke Fayde Janiye
 
 

एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये - How to Create Adsense Account In Hindi

 
Introduction (परिचय):  फ़िलहाल सभी जानते है की गूगल एडसेंस क्या है गूगल एडसेंस गूगल कम्पनी की एक ऑनलाइन एड एजेंसी (Online Ad Agency) है जो अपने साथ काम कर रहे पब्लिशर्स/ब्लोग्गेर्स को अपने विज्ञापनों (Advertisement Banners) पर होने होने वाले क्लिक्स और व्यूज के लिए पैसे देती है, इस प्रोसेस के बारे में अधिक जानकारी पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Best Ad Blocker Extensions For Chrome. 
अब अगर आप एक ब्लॉगर है और अपनी ब्लॉग से  घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो आज की पोस्ट में मैं आप को बताने जा रहा हूँ की Adsense के लिए कब अप्लाई करें और कैसे करे, मैं आपको कुछ और भी बातें बताऊंगा जो शायद आपके काम आये तो ध्यान से इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और पोस्ट पढने के बाद कमेंट करना न भूलें. तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की एडसेंस के लिए कब अप्लाई करें?
ब्लॉग बनाने के कितने समय के बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करें ?
  • अगर आप ब्लॉगर पर है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप बिना डोमेन के भी एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर है और एडसेंस के विज्ञापन ब्लॉग पर लगाना चाहते है तो आपको अपनी ब्लॉग के लिए डोमेन लेनी होगी उसके बाद ही आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है, एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान जरुर रखिये की आप अपनी ब्लॉग की रूट डोमेन (Root Domain) से अप्लाई कर रहे है अगर ब्लॉगर पर आपने डोमेन ले रखी है और फिर भी आप ब्लॉगर की सबडोमेन (Blogspot.com/.in) से अप्लाई कर रहें है तो आपका एडसेंस अकाउंट Approve नहीं होगा, इसलिए आप root डोमेन से ही अप्लाई करें.
  • काफी लोग मुझे ये पूछते है की सर एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए ब्लॉग में कितनी पोस्टें होनी चाहिए ? तो मैं कहूँगा की अगर आप की ब्लॉग में  1000+ शब्दों की 15 पोस्टें है तो आपको एडसेंस के लिए अप्रूवल मिल जायेगा लेकिन आप की कोई भी पोस्ट किसी दूसरी ब्लॉग से कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए इससे आपको परेशानी का सामना करना पड सकते है और Copyright Notice भी आपको मिल सकता है.
  • ब्लॉग बनाने के बाद आप कभी भी एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है शर्त ये है की आपकी ब्लॉग एडसेंस के नियमो का पालन कर रही हो आपकी ब्लॉग में अच्छा Navigation हो ताकि रीडर्स को परेशानी न हो और न ही आपकी ब्लॉग पर पहले से ही किसी दूसरी एड नेटवर्क के विज्ञापन होने चाहिए, वैसे तो एडसेंस कुछ विज्ञापन कम्पनियों के विज्ञापन लगाने के लिए मना नहीं करता लेकिन मेरी सलाह है की अगर आप Google AdSense के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप चाहते है तो आप बिलकुल भी दुसरे एड नेटवर्क का प्रयोग न करें, हाँ अगर आप चाहें तो आप अपनी ब्लॉग पर Affiliated Links लगा सकते है इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन ध्यान दें की आपकी ब्लॉग कभी भी अधिक लिंक्स (Links) ना हो, इससे आपकी ब्लॉग स्पैम मानी जाती है तो जितना हो सके स्पैम शब्द को दूर रखें.
अब तक मैंने जितनी भी बाते आपको बताई उससे शायद आप अब समझ गये होंगे की एडसेंस के लिए कब अप्लाई करना है ( Blog Banane Ke Baad Adsense Ke Liye Kab Apply Kar sakte Hai) तो अब जान लेते है की एडसेंस के लिए अकाउंट कैसे बनाये चूँकि ये मेरी नई ब्लॉग है तो अगली पोस्ट में बताऊंगा की आगे क्या करना है और कैसे एड यूनिट ब्लॉग में लगनी है,
गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये (How to create Google AdSense Account In Hindi): 
#1. सबसे पहले Adsense.google.com इस वेबसाइट पर जाएँ, और "Sign Up" बटन पर क्लिक करें जैसा की निचे फोटो में हाईलाइट किया गया है,
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
#2. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारियां फिल (Fill) करनी है निचे फोटो में देखें.
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
मैं कैसे फिल करूँ इस फोरम को ?
ये अधिक कठिन नहीं है आपको "URL of your site" वाली फील्ड में अपनी ब्लॉग का लिंक/Domain URL लिखना है, जिसे आप वेबसाइट एड्रेस के नाम से भी जानते है.
दूसरी फील्ड है "Your email address" की, इसमें आप सही और सिक्योर ईमेल लिखिए जो आपके पुरे नियंत्रण में हो, और जिसका Recovery Email/Phone Number भी आपके पास हो, क्युकी अगर आप का ईमेल बंद या हैक हो जाए तो आप अपना एडसेंस भी इस्तेमाल या रिकवर नहीं कर पायेंगे इसलिए पहले अपना ईमेल अकाउंट सिक्योर बनाइए फिर इस फील्ड में लिखिए.
 
#3. उससे निचे आप को बस सेलेक्ट करना है कि आप गूगल एडसेंस की तरफ से एअर्निंग बढ़ने के लिए ईमेल इनबॉक्स में टिप्स पाना चाहते है या नहीं आप इसे "Yes" पर क्लिक करके चुन सकते है फिर थोडा निचे स्क्रॉल करके आपको "Save And Continue" बटन पर क्लिक करना है और फिर आप गूगल एडसेंस के डैशबोर्ड में redirect हो जाते है और आपके सामने एक कोड दिया होता है जिसे आपको अपनी ब्लॉग के टेम्पलेट/थीम के <Head> और </Head> के बिच में लगाना होता है तो चलिए ये भी मैं निचे बता रहा हूँ आप सेम टू सेम फॉलो करते जाएँ,
सबसे पहले निचे फोटो में जिस तरह का कोड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है उसको वहां से कॉपी कर लीजिये,
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
इस कोड को कॉपी करने के बाद आप अपनी ब्लॉग के प्लेटफार्म में Log In करें, अगर आप Blogger.com पर है तो ब्लॉगर में जाके Log In कर लीजिये, मैं यहाँ पर वर्डप्रेस के बारे में नहीं बता रहा हूँ क्युकी अधिकतर नये ब्लोग्गेर्स blogger.com से ही शुरुआत करते है. तो पहले आप sign in कर लीजिये फिर मेनू में दिख रहा "Themes" आप्शन पर आप क्लिक करें,
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
 
अब आप "Themes" क्लिक करने के बाद "Edit HTML" पर क्लिक करें,
फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में आपकी ब्लॉग का HTML Editor ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको अपना एड कोड लगाना है, अब आपको अपनी ब्लॉग के कोड्स तो दिख ही रहें होंगे लेकिन <Head> वाला टेग ढूँढने में आपकी परेशानी हो सकती है इसलिए आप शॉर्टकट key का प्रयोग कर सकते है, अपने कीबोर्ड से "CTRL+F" दबाएँ और "<Head>" लिखकर सर्च करिये. आपको उन कोड्स में यह टेग दिख जायेगा जो पीले रंग से हाईलाइट हुआ होगा, निचे फोटो देखें
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
जैसा की फोटो में भी दिखाया है मैंने की आपको अपना यह एड कोड <Head> इस टेग के एकदम साथ में ही paste करना है, वैसे तो आप इसे <head> और </head> के बिच कहीं पर भी पेस्ट कर सकते है लेकिन आपको कोई  Confusion न हो इसलिए आप शुरू में ही इसे paste कर दीजिये, और उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें.  उसके बाद आपको एडसेंस में वापिस आना है और इस कोड के साथ में निचे दो छोटे छोटे बॉक्स दिखाए गये हैं जिनमे से एक पहले ही सिलेक्टेड है और दूसरा अभी आपको सेलेक्ट करना है और फिर "Done" बटन पर क्लिक करना है, निचे फोटो देखें
 
How to Create Adsense Account In Hindi
 
अब आप की ब्लॉग में adsense के Ad Code Paste हो चुके है अब आपको करना कुछ नहीं है बस आपको थोडा इंतज़ार करना होगा एडसेंस की तरफ से आने वाले ईमेल का, अगर आपका adsense अकाउंट approve हो जाता है तो आप Ad Unit अपनी ब्लॉग पर लगा सकेंगे अन्यथा आपको अपनी ब्लॉग में और भी सुधार लाना होगा और दोबारा adsense के लिए अप्लाई करना होगा.
 
इसी के साथ हमारी आज की पोस्ट (Blogger Ke Liye Google AdSense Account Kaise Banaye In Hindi) भी समाप्त होती है मिलते है अगली पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताऊंगा की एडसेंस अकाउंट अप्प्रोव हो जाने के बाद अपनी ब्लॉग में विज्ञापन (Advertisement) कैसे लगाते है. अगर इस पोस्ट से जुडा या कोई अन्य सवाल आप मुझसे पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स है कृपया कमेंट करके अपना सवाल पूछिए और हमारी पोस्ट को शेयर और ब्लॉग की अगली पोस्टें ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूलें.
अगर आप कोई Guest Post इस ब्लॉग के लिए लिखकर अच्छी Backlink पाना चाहते है तो कृपया मुझे ईमेल करें मेरी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com.

Professional Blog Banane Se Pehle Padh Lijiye Is Ko

अच्छा ब्लॉग डिज़ाइन (Blog Design) करने से पहले याद रखें इन बातों को।
 
दोस्तो जब कोई ब्लॉगिंग में नया नया आता है तो वो कुछ गलतियां कर बैठता है जिसके फलस्वरुप उसे नुकसान झेलने पड़ते है। इन गलतियों में से एक यह भी है कि लोग अपनी ब्लॉग की Design करते समय सही तरीके से ध्यान नहीं देते और अपनी कमाई के सपने के साथ साथ अपने Visitors को भी खो देते है। और अंत में वो ब्लॉगिंग को छोड़ देते है और दोबारा नौकरी के लिये इधर उधर भटकते फिरते है। मगर मैं कुछ बातें आज आपके सामने रखुंगा जिनसे आपको मदद मिलेगी अपनी ब्लॉग को Best Blog बनाने में।
 
Read This Before Start Blog Designing
 
दोस्तो मैं ज्यादा शब्दों या Extra Description नहीं देता, इसलिये सिर्फ जरुरी बाते ही लिखुंगा। तो आइये शुरु करते हैं।
 
Read This Before Start Blog Designing:
(1) Attractive Blog Template: दोस्तो जैसा कि आप जानते है WordPress पर ब्लॉगिंग करने वालों को Paid Templates मिल जाते है जो अच्छे व Attractive होते है लेकिन ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग कर रहे दोस्त ज्यादातर Free Temples Use करते है लेकिन वो कुछ ज्यादा अच्छे और SEO & User Friendly नहीं रहते लेकिन इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आपका टैंम्पलेट अच्छा हो, फ्री में भी आपको बेहतर टैंम्पलेट मिल जायेगा इसके लिये आप Gooyabitemplate या themeforest.net की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
 
(2) Website Header: जिस वेबसाइट/Blog का हैडर अच्छा दिखता है उनकी तरफ युज़र Attention जरुर देते हैं तो कोशिश करें अच्छा हैडर डिजाइन करने की या किसी Designer को Hire कर लिजिये, इसकी सुविधा फ्रीलांसर (Freelancer) या Fivver की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 
(3) Colorful Buttons: सबको रंग पसंद होते है, अगर आप अपनी ब्लॉग में रंग बिरंगे बटन का उपयोग करेंगे तो विज़िटर काफी प्रभावित होंगे। ध्यान रहें उन रंगों का इस्तेमान न करें जो आर्टीकल पढ़ने वालों की आंखों को नुकसान/परेशान करें जैसे कि Black Background, Red & Pink & Blue Colored Text Etc.
 
(4) Avoid Widgets: जितना संम्भव हो Widgets का ज्यादा Use Avoid करें, कम से कम Widgets को अपनी ब्लॉग के Slidbar में लगायें। और widgets लगाने के बाद यह भी देखें कि क्या वो सभी Widgets User के काम के है या नहीं?
 
(5) Menu Bar: अपनी ब्लॉग को बेहतरिन तरिकों व रंगो से सजायें और जरुरी लिंक्स को मेनू बार में लगायें। लेकिन ज्यादा लिंक्स या बेकार लिंक्स को  Menu Bar में ना लगायें। हैं।High Quality Images/Videos: दोस्तो कई सारी वेबसाइट्स में आपने देखा होगा कि उनके होमपेज़ पर उनके काम से जुड़े कई विडियो या Images लगे होते है और उनकी Quality High होने के कारण हम उनपर क्लिक किये बिना नहीं रह पाते, इसी प्रकार एक ब्लॉगर की बात करें तो ब्लॉगर अपनी ब्लॉग के होमपेज़ पर विडियो लगा सकता है वो विडियो कैसी भी हो सकती है जैसे कि: यदि आपने Tutorial Video अपने Youtube Chennal पर डाल रखी है तो आप उसी विडियो को अपनी ब्लॉग के Homepage पर Embedded कर सकते है। अगर आप नियमित रुप से युट्युब पर विडियो अपलोड़ करते हैं तो आप हर रोज़ अपनी ब्लॉग पर लगी विडियो को भी बदल सकते हैं। और बात करें High Quality Images की तो आप अपनी ब्लॉग Postes में HD Pictures का प्रयोग कर सकते हैं। HD Photos Download करनी की एक वेबसाइट Pixabay है जिसमें लाखों Freestock Images मौजुद है यानि उन्हे आप अपनी ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
(6) Avoid Pop Up Ads/ Extra Ads: दोस्तो यह सबसे महत्वपुर्ण बात है। इसपर ज़रा ग़ौर करें, ज्यादा Pop-Up Advertisements आपके Readers को Irritate करती है और आपकी ब्लॉग पोस्ट या पेज़ पर ज्यादा Ads होना भी आपके विज़िटर पर कुछ ज्यादा अच्छा Impression नहीं डालते तो सही होगा कि कम Ads का प्रयोग करें। हां मानता हूं कि यह हमारी कमाई का जरिया है मगर विज़िटर खो देंगे तो यह एक सपना बनकर रह जायेगा। लेकिन अगर आपके पास अच्छा ज्ञान है तो आप Blog Post में एैसी जगह पर Ads लगायें जहां पर Reader Click करने के लिये बेताब हो जाये।
 
(7) Responsive Blog Design: यह भी काफी जरुरी मुद्दा है। आपकी ब्लॉग का डिज़ाइन Responsive होना चाहिए जिससे आपनी वेबसाइट Computer/Mobile/Tablet में अच्छी तरह से Fullscreen में Open हो पायेगी।
 
(8) Search Box: दोस्तों रिडर को मौका दिजिये मनचाहे Artical को पढ़ने का, उनके लिये search box लगायें अगर आपको डर है कि उनकी पसंद का आर्टीकल आपकी ब्लॉग में नहीं मिल सकता तो आप Google का Search Custom Box Adsense की मदद से लगायें जिससे आप कमाई भी कर पायेंगे और Search करने वालो को हर वो Artical मिल जायेगा जो वो पढ़ना चाहेंगे।
 
(9) Social Media Buttons: इससे रिडर आप तक पहूंच सकते है और Social Media Share Buttons भी जरुर लगाये ताकि लोग आपकी पोस्ट को शेअर कर सके। अगर वो शेअर करते हैं तो आपको सैंकडो विजिटर एक ही शेअर से मिल जाते है। आपकी ब्लॉग में सोशल मीडिया शेयरिंग बटन्स (Social Media Sharing Buttons) लगे होंगे तो आपकी ब्लॉग और अधिक यूजफुल और अच्छी दिखेगी इससे आपके रीडर्स की सोच पर गहरा असर पड़ता है.
 
(10) Avoid Marquee Text/Animatied Text: हमें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आपको इसका उपयोग जरुरी लगता है तो ही प्रयोग करें अन्यथा Marquee Text का कुछ ज्यादा काम नहीं होता ब्लॉगिंग में.
 
(11) Domain Name: अगर आप ब्लॉग्गिंग में नये हो और ब्लॉग को अच्छा और पोपुलर बनाना चाहते है तो मैं यही कहूँगा की आप ब्लॉग बनाने के साथ साथ ब्लॉग में अपनी डोमेन भी लगा लीजिये उसके बाद ही अपनी ब्लॉग में कंटेंट add करें वरना आप की ब्लॉग पुराने सबडोमेन से ही पोपुलर होने लग जाती है फिर new डोमेन add करने से आपके ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ता है इसके साथ ही आपकी ब्लॉग की रैंक भी कम होने लगती है यहाँ तक की 0 हो जाती है...
 
Last Words: थैंकस टु रीड। दोस्तो अगर आपको आर्टीकल अच्छा लगा तो शेअर, कॉमेंट, लाइक करना ना भुलें। लाइक और कमेंट करने के लिए पहले फेसबुक अकाउंट द्वारा Log In करना होगा यदि किसी प्रकार का सवाल मन में हैं तो निचे दिये गये Contact Forum का उपयोग करें। या मुझे ईमेल करें. सीखते रहिये ब्लॉग्गिंग और बढ़ते रहिये...

Android Mobile Se Best Website Kaise Banaye In Hindi

How to make/create website on android mobile phone (in Hindi): पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या क्या करना चाहिए, जिन तरीको से हम ब्लॉग से पैसा कमाते है उन्ही तरीको से हम वेबसाइट से भी पैसा कमा सकते है, हाँ वेबसाइट से कमाई करने के और भी एक्स्ट्रा तरीके होते है उनके बारे में मैं आपको अपनी नेक्स्ट पोस्ट में बताऊंगा.. अभी आपके मन में सवाल आ रहा होगा की वेबसाइट तो सुना था लेकिन ये ब्लॉग क्या है तो दोस्तों इसकी विस्तार से जानकारी देने के लिए मैं एक नई पोस्ट लिख दूंगा फ़िलहाल इतना बता सकता हूँ की वेबसाइट को बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की Java, PHP, JavaScript, HTML, C++, C, C# इत्यादि कंप्यूटर भाषाएँ सीखनी पडती है तभी आप एक वेबसाइट बना सकते है. लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए आपको इन भाषाओँ को सिखने की आवश्यकता नहीं पडती. आप बिना कोडिंग को ही एंडरॉइड़ मोबाइल में बेसाइट बना सकते है यह जानने के लिये पढ़ते रहिए इस पोस्ट को Android mobile phone se website keise banate hai.
 
ब्लॉग को ज्यादा अंतर नहीं होता जो अभी आप मेरी इस वेबसाइट को पढ़ रहे है वो दरअसल एक ब्लॉग है, जी हाँ दोस्तों ये एक ब्लॉग है इसमें फीचर कुछ वेबसाइट की तरह है क्युकी मैंने यह ब्लॉग अछे प्लेटफार्म पर बनाई है अधिकतर लोग Blogger.com और Wordpress.com पर ब्लॉग बनाते है. अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानते है तब आप वेबसाइट बनाइए या फिर मेरी सलाह है की आप ब्लॉग बनाएं, अगर आप ब्लॉग बना रहे है तो शुरुआत Blogger.com से करिये वहां पर साधारण सिस्टम है आप आसानी से समझ जायेंगे अगर आप को किसी प्रकार की मदद या टुटोरियल की जरूरत पड़े तो मेरी ये ब्लॉग है न इसको बनाने का उदेश्य ही लोगो को प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग सिखाना है आप अगर कोई सवाल पूछना चाहते है तो कृपया मुझे ईमेल करें मेरी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com मैं आपका गाइड हूँ मैं आपको ब्लॉग्गिंग में गाइड करूंगा. लेकिन अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते है और वो भी मोबाइल से तो चलिए उसी की जानकारी मैं आपको इस पोस्ट में दे देता हूँ मैं आपको कुछ वेबसाइट और मोबाइल एप्प्स (Mobile App) के नाम बताऊंगा जिनसे आप अपनी खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते है.
 
दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए कुछ जरूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है जो कुछ इस प्रकार से है:
  • Platform.
  • Computer.
  • Internet Connection.
  • Programming Knowledge.
  • Designing Knowledge.
  • Domain.
  • Hosting.
  • Content.
Platform: सबसे पहले आपको एक अच्छा प्लेटफार्म ढूँढना होगा जिसपर आप वेबसाइट बनाना शुरू कर सको मैं Recommend करूंगा की आप Wix.com या फिर Weebly.com पर वेबसाइट बनाना शुरू करें इनपर वेबसाइट बनाना काफी आसान है इसपर आप 90% वेबसाइट बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के ही बना सकते हैं. विक्स डॉट कोम पर आपको हजारों ऐसे फ्री Templates यानि थीम्स मिल जाएगी जो आपकी वेबसाइट को बहुत ही बढ़िया लुक देगी. आप इसपर वेबसाइट बनाने के लिए Online Website पर भी काम शुरू कर सकते हैं या फिर अपने एंड्राइड फ़ोन के लिए Wix का मोबाइल एप्प भी डाउनलोड कर सकते है.
 
Computer: वैसे तो ये एक मांग है इस प्लेटफार्म की वेबसाइट एडिटर अक्सर छोटे सिस्टम पर काम नहीं करते लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं भी है तो भी आप मोबाइल से ही वेबसाइट बनाना शुरू कर सकते है किसी भी समय मेरी हेल्प लेने के लिए आप मुझे फेसबुक पर मेसेज कर सकते है मेरी प्रोफाइल में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
 
Internet Connection: जैसा कि मैंने कहा की बड़े वेबसाइट एडिटर मोबाइल पर काम नहीं करते, करते है लेकिन धीरे (Slow) काम करते है, और अगर आपका इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा तो बेहतर है, अगर हो सके तो आप Wi-Fi का प्रयोग करें, क्युकी Wi-Fi बिना रुके हमे इन्टरनेट देता है.
 
Programming Language: दोस्तों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज दरअसल एक Coding Language होती है, सामन्य रूप से हम कोड लिख कर ही वेबसाइट को डिजाईन कर सकते है और कोड के द्वारा ही वेबसाइट में बहुत कुछ एड कर सकते है, इसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से हम अपनी वेबसाइट में लगी Links, Buttons आदि को कमांड देते है की उनपर क्लिक करने पर उन्हें क्या एक्शन लेना है. लेकिन खैर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं आती तो आप बिना प्रोग्रामिंग के ही शुरू करिये क्युकी आज के समय में तकनीक (Technology) इतना आगे बढ़ चुकी है की कई ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है इन्टरनेट पर जिनसे हम बिना कोडिंग के ही वेबसाइट क्रिएट (Website Create) कर सकते है.
 
Designing Knowledge: जब भी कोई हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर आता है तो उसकी नज़र हमारी वेबसाइट के डिजाईन पर चली ही जाती है अगर डिजाईन अच्छा लगे तो वो हमारी वेबसाइट पर अधिक से अधिक समय बिताता है, डिजाइनिंग से मेरा तात्पर्य है वेबसाइट का लुक और वेबसाइट की नेविगेशन सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम का मतलब होता है वेबसाइट में कुछ ऐसे बटन, प्लगइन, लिंक्स हो की यूजर को हमारी वेबसाइट चलाने में कोई दिक्कत न आये जैसे की कुछ भी ढूँढने के लिए सर्च बॉक्स हो, होमपेज पर जाने के लिए हैडर में लिंक हो. या शेयर करने के लिए शेयरिंग बटन लगे हो इत्यादि. तो आपको डिजाइनिंग की थोड़ी बहुत जानकारी होनी ही चाहिए.
 
Domain: डोमेन का साधारण सा अर्थ होता है किसी वेबसाइट का एड्रेस जैसे की www.imdishu.com, ये एक एक डोमेन है और .Com ये एक डोमेन एक्सटेंशन (Domain Extension) कहलाता है ये कई प्रकार का हो सकता है और अक्सर लोग इसे कंट्री (Country) के हिसाब से भी लेते है जैसे की India ke liye .In or USA के लिए .Us लेकिन कुछ लोग .com लेते है क्युकी वो एक बिज़नस के रूप में अपनी वेबसाइट पेश करते है और विभिन्न देशों में अपनी वेबसाइट के यूजर चाहते है, जब हम किसी वेबसाइट/प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाने की शुरुआत करेंगे तो वो हमे एक फ्री डोमेन देती है जिनमे उनकी डोमेन भी शामिल होती है जैसे की www.wixs.com/imdishu लेकिन ये हमारे लिए सही नहीं होती हमे अपनी डोमेन लेनी चाहिए, डोमेन लेने के बाद हमारी वेबसाइट का एड्रेस कुछ इस तरह का हो जाता है www.imdishu.com, इन्टरनेट पर डोमेन Rs.100-1000 रूपये में उपलब्ध होती है इनमे एक वेबसाइट है Godaddy.com आप गोडैडी से 99 रूपये में एक साल के लिए डोमेन ले सकते है फिर साल खत्म होने के बाद आपको अपनी डोमेन रेनेयू (Renew) करवानी पडती है अगर आप चाहें तो पहले ही डोमेन 4-5 साल के लिए ले सकते है इससे बार बार रिन्यू करवाने का झंझट ख़त्म हो जाता है.
 
Hosting: होस्टिंग एक तरह का डिजिटल घर होता है जिसमे आपकी वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है, इसे आप एक मेमोरी कार्ड मान के चल सकते है, जब हम किसी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाते है तो वो हमे सिर्फ 2-3 GB की स्टोरेज देती है जिसमे अधिक डाटा रख पाना मुश्किल होता है अगर आप होस्टिंग प्लान लेते है तो आपको आपके होस्टिंग प्लान के हिसाब से 40-50 या 500 GB तक की स्टोरेज आराम से मिल जाती है, जिसमे आप अपना सारा डाटा स्टोर करते है. इन्टरनेट पर होस्टिंग प्लान 3-4 हजार रूपये प्रति वर्ष (Per Year) मिल जाता है लेकिन डोमेन की तरह इसे भी Renew करवाना पड़ता है,
 
Content: अंतिम चीज़ है की आपके पास कंटेंट होना चाहिए यानी आपके पास कुछ डाटा होना चाहिए जो आप अपनी वेबसाइट में डाल सकते हैं ये किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे Text, MP3, Video, Movies, Photos इत्यादि. इसमें खास ये है की ये सारा कंटेंट आपका अपना होना चाहिए किसी दुसरे से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए, अगर आप कहीं से भी उठाकर कुछ कंटेंट अपनी वेबसाइट पर लगा देते है तो आपके उपर Copyright Claim किया जा सकता है उस कंटेंट के मालिक के द्वारा, और आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं, अगर आप अपने बिज़नस या पैशन को सफलता की शिखर तक पहुँचाना चाहते है तो मेरी सलाह है की आप अपना खुद का कंटेंट क्रिएट करें तभी आप सफलता पा सकते है.
 
तो उपर मैंने बताया कि वेबसाइट बनाने से पहले आप को किन किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी आशा यही करता हूँ कि आप वेबसाइट बनाने के लिए तयार हो चुके हैं, अब आप Wix.com का मोबाइल एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये या फिर Chrome Browser में इस वेबसाइट को ओपन कर लीजिये मैं हमेशा गूगल का क्रोम ब्राउज़र ही recommend करता हूँ क्युकी ये सभी प्रोग्रामिंग भाषाओँ को सपोर्ट भी करता है, उपर से ये एक बड़ी और trusted कंपनी द्वारा बनाया गया है.
How to create Website on Wix.com (In Hindi):
(1) सबसे पहले तो आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर "Sign Up" कर लीजिये उसके बाद अपनी प्रोफाइल में फोटो और बाकि जानकारी अछे से भर दीजिये ताकि आपका अकाउंट किसी भी हालत में बंद न हो,उसके बाद Log In कर लीजिये.
 
(2) उसके बाद आपके फ़ोन स्क्रीन में एक विंडो ओपन होगी जिसमे राईट साइड में टॉप पर दिख रहे + बटन पर आपको क्लिक करना है. निचे फोटो देखे
 
Android Mobile Se Best Website Kaise Banaye In Hindi
 
(2) उसके बाद आपकी फ़ोन स्क्रीन में अपने आप एक नई विंडो (New Window) ओपन होगी, जिसमे लिखा होगा " What kind of website do you want to create?" यानि इसमें पूछा जा रहा है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके निचे चुनने के लिए आप्शन भी दिए होंगे, निचे फोटो देखिये
 
Android Mobile Se Best Website Kaise Banaye In Hindi
 
(3) अब मान के चलते हैं कि आप "Online Store" बना रहे हैं तो आपको लिस्ट में दिखाई दे रहा "Online store" पर लिक करना है अगर आपकी चॉइस इस लिस्ट में नहीं है तो "Other" पर क्लिक करें. अब ऑनलाइन स्टोर पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे पूछा जायेगा की "CHOOSE HOW YOU WANT TO CREATE YOUR WEBSITE" यानि आप कैसे वेबसाइट को बनाना चाहते है निचे फोटो देखें
 
Android Mobile Se Best Website Kaise Banaye In Hindi
 
जैसा कि फोटो में भी दिखाया गया है इसमें हमारे पास दो आप्शन है पहला है "Let Wix ADI Create a Website For You" दोस्तों इसके निचे "Start" बटन है अगर आप इस बटन पर क्लिक करते है तो मतलब आपने इस आप्शन का चुनाव किया है, इस आप्शन का मतलब है की आपको कुछ सवालों के जवाब देने है और Wix ADI आपको खुद ही वेबसाइट बनाकर दे देगा वो भी सिर्फ चंद मिनटों में, अगर आप टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते तो आप इसी आप्शन का चुनाव करिए, दूसरा आप्शन है "Create Your Website with the Wix Editor" इसका मतलब है की ये प्लेटफार्म आपको कुछ डिजाईन देगा और आपक उसे Wix Editor में खुद ही एडिट करना पड़ेगा, ज़ाहिर सी बात है कि हर कोई इसका चुनाव करना चाहेगा तो चलिए मैं भी इसी आप्शन को चुन लेता हूँ,
 
स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिस में हमे कुछ "Themes For Website" दिखाए जायेंगे और आप को अपनी पसंद की थीम चुन लेनी है, वैसे तो विक्स डॉट कोम आपको सारे responsive template ही देता है लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ की Responsive theme का मतलब है कि आपकी वेबसाइट Computer/Mobile/Tablet में ओपन हो तो अछे से ओपन हो, ऐसा न हो की कंप्यूटर में अच्छी तरह से और फुल स्क्रीन में ओपन हो रही है और मोबाइल में बहुत ही छोटी या बहुत ही छोटी ओपन हो रही है इसीलिए हमे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जब भी थीम लेनी हो तो ये बात सबसे पहले ध्यान देने वाली है कि आपकी थेम responsive है, इसके साथ ही आपकी थीम SEO Friendly भी होनी चाहिए. Website/Blogging Career में "SEO" से बड़ा कुछ भी नहीं है मेरी नजर में, आपको इसके बारे में अधिक जानकारी दूंगा लेकिन अगली पोस्ट में क्युकी इसमें जानकारी दूंगा तो ये पोस्ट बहुत लम्बी हो जाएगी न आप पढ़ पाएंगे न मैं लिख सकूंगा इसलिए वेबसाइट के लास्ट में जाकर अपनी ईमेल आई डी से इस वेबसाइट के Notifications सब्सक्राइब के लीजिये ताकि अगली पोस्ट आपको ईमेल में मिल जाए.
 
तो अब तक आपने template चुन लिया है तो उसमे "Edit" बटन होगा आप क्लिक करें और नया पेज होगा जो विक्स का एडिटर है, हो सकता है कि आपके फ़ोन में ओपन न हो अगर ऐसा होता है तो आप निचे कमेंट में बताइए या मुझे ईमेल करें,
Android Mobile Se Best Website Kaise Banaye In Hindi
 
इसमें आपको बहुत सारे आप्शन दिख रहें है इन हर एक आप्शन के बारे में एक अलग अलग पोस्ट में लिखता रहूँगा, आप जुड़े रहिये फ़िलहाल आपकी स्क्रीन में जो टेक्स्ट या फोटोज दिखाई दे रहे है उनको Remove या change करके आप अपनी मनपसन्द का रख लीजिये अगली पोस्ट में मिलते है यहीं से आगे की पोस्ट शुरू होगी, Thank you for read (how to create website in android mobile phone in hindi)

Professional Blogging Ke Liye Wix.com Kyu Best Platform Hai ?

Top Reasons For Choosing Wix
Wix is a free, user-friendly, website building platform. We help our users to create amazing, professional looking sites, which can be updated and edited with the greatest of ease! Absolutely no technical skills are required and sites are 100% search engine friendly.
 
wix, wix.com, wix bloggers, professional blogging, blogging for money,
 
अपनी पिछली पोस्ट में भी मैंने विक्स डॉट कोम का ज़िक्र किया था पोस्ट का टाइटल था एंड्राइड मोबाइल में वेबसाइट कैसे बनाये (How to create website in android mobile) और आज हम विक्स डॉट कोम पर प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग (Professional Blogging) करने के कारणों की चर्चा करने वाले है, आज आपको इस पोस्ट में बताया जायेगा की प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए Wix.com क्यों सही है, दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है आप ब्लॉग्गिंग एस अ प्रोफेशन (Blogging As A Profession) कर रहे है. आप फुल टाइम ब्लॉगर है आपकी आमदनी का जरिया भी सिर्फ ब्लॉग्गिंग है और मैं जनता हूँ कि ब्लॉग्गिंग करके हम इतना पैसा कमा सकते हैं की अपनी हर जरूरत को पूरा कर सके यही कारण है मेरा आपको सिखाने का मैं चाहता हूँ कि आप भी घर बैठे बैठे लाखों रूपये अर्जित करें,
 
 
ब्लॉग्गिंग क्या है ? What is blogging [In Hindi]: कुछ लोगो को लिखना का शौक होता है कुछ लोगो को फोटोग्राफी का तो कुछ लोगो को विडियो बनाने का शौक होता है और जब कोई इन्सान इन्टरनेट के माध्यम से अपने शौक को पूरा करता है और लोगो तक अपनी ब्लॉग (a kind of book) पहुंचाता है तो उसको हम ब्लॉग्गिंग कह सकते है, जैसे कि मुझे इन्टरनेट की सही जानकारी है तो मैं एक webpage के माध्यम से आप तक अपनी जानकारी पहुंचा रहा हूँ तो इसे हम ब्लॉग्गिंग कह सकते है और मैं ब्लॉग्गिंग करने वाला हूँ तो आप मुझे ब्लॉगर (Blogger) कह सकते हैं, मैं प्रोफेशनल हूँ और हिंदी में ब्लॉग लिखता हूँ तो आप मुझे प्रोफेशनल हिंदी ब्लॉगर (Professional Hindi Blogger) भी कह सकते है. ब्लॉगर भी कई प्रकार के हो सकते है जैसे कि Youtube पर विडियो के जरिये ब्लॉग्गिंग करने वाले को हम Vlogger/Vblogger कहते है, अगर मेरी तरह ही कोई ब्लॉग बनाकर उसमे फैशन के बारे में लिखता है तो उसे हम फैशन ब्लॉगर कहते है,
 
तो चलिए ये बाते तो आप धीरे धीरे सीख जायेंगे लेकिन ब्लॉग्गिंग शुरु करने के लिए विक्स डॉट कोम सही क्यों है ? ब्लॉग्गिंग तो ब्लॉग्गिंग मगर प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए सही क्यों है इसकी जानकारी मैं आपको इस पोस्ट में दे रहा हूँ तो आप कृपया यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें और आज ही ब्लॉग बना दीजिये...
 
Professional Blogging Ke Liye Wix.com Kyu Best Hai ? 
(1) Anyone can do it: पहला कारण (Reason) मैं कहूँगा कि कोई भी कर सकता है, यानी विक्स ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर कोई भी आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकता है. इसमें इतना सिंपल सिस्टम है कि कोई भी नया ब्लॉगर इसमें अपनी ब्लॉग शुरू कर सकता है और अपनी ब्लॉग को मेन्टेन कर सकता हैं.
 
(2) Best templates for blog: हर कोई चाहता है कि उसकी ब्लॉग अच्छी और क्लीन (Clean) दिखे तो मैं अपने अनुभव के अनुसार कह सकता हूँ की विक्स में हजारो फ्री थीम्स है जो बिलकुल मुफ्त (Free) है और mobile friendly, SEO friendly, Responsive, Clean, fully customization, smooth होते हैं जो हमारे साथ साथ हमारे रीडर्स का दिल भी जीत लेते हैं,
 
(3) Wix is free: सामान्य हम जब भी प्रोग्रम्मर हायर (Programmer Hire) करते है तो वो हजारो रूपये चार्ज करता है सिर्फ एक वेबसाइट बनाने के लिए, विक्स में आप ब्लॉग से लेकर बड़ी वेबसाइट तक बना सकते है और वो भी बिलकुल फ्री में, लेकिन एक बात और बताना चाहता हूँ की शुरू में आपको प्रीमियम प्लान लेना होगा जिसके 3-4 हजार रूपये आपसे लिए जाते है ऐसा इसलिए होता हैं क्युकी इन्ही पैसो से आपको बहुत सारी चीज़ें दी जाती है जैसे की विक्स के बहुत सारे फीचर अनलॉक हो जाते है, ब्लॉग के लिए seo करने के लिए भी आपको अछे आप्शन दिए जाते हैं आपको फाइल्स स्टोर करने के लिए डिस्क स्पेस दिया जाता हैं. आप जब वर्डप्रेस पर भी ब्लॉग बनाते हैं तो उसमे भी आपको प्रीमियम प्लान लेना ही पड़ता है या होस्टिंग लेनी पडती है. यहाँ पर भी आपको उसी प्रकार एक बार थोड़े पैसे देकर प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी होती है उसके बाद आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू कर सकते है,
 
(4) Wix has something for everyone: दोस्तों विक्स के पास अपने प्लगइन है जिन्हें आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में लगा कर वेबसाइट को और भी अच्छा बना सकते हैं विक्स की इस प्लगइन मार्किट को हम विक्स मार्किट (Wix Market) भी कहते हैं. इस मार्किट से आप हजारो फ्री और पेड़ (Paid) एप्प्स लेकर अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल कर सकते हैं इस मार्किट में मिलने वाले एप्प्स का उदाहरण है - Newsletter subscription box, adsense ads, comment box, facebook like box.
 
(5) Getting started is easy: किसी भी कंपनी या ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के साथ शुरुआत अगर अच्छी हो तो फ्यूचर भी अच्छा ही होता है मैं मानता हूँ विक्स के शुरुआत करते ही आप लोग समझ जायेंगे की प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग की तरफ आपका ये कदम सबसे बढ़िया और भरोसेमंद कदम है, आपको एक बात और बताना चाहता हूँ कि आज से पहले किसी दुसरे हिंदी ब्लॉगर ने विक्स पर ब्लॉग्गिंग करना नही सिखाया लेकिन हमारी यह वेबसाइट आपको हर एक बात हिंदी में सिखाएगी और आप को एक अच्छा ब्लॉगर बनाएगी, बस आपको हमसे जुड़े रहना होगा ताकि आपको हमारी हर पोस्ट पढने के लिए मिलती रहे इसके लिए आप वेबसाइट के अंत में जानकर ईमेल द्वारा इस वेबसाइट के newsletters सब्सक्राइब कर सकते है.
 
(6) Wix Supports AdSense Ads: आप विक्स पर बनाई गयी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन (Advertisements) लगा सकते है इसके लिए एडसेंस भी मंजूरी देता है, अब आप अपनी ब्लॉग में विज्ञापन लगा कर ब्लॉग से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है.
 
(7) Wix Affiliate Marketing: विक्स डॉट कोम की अपनी एफिलिएट मार्केटिंग सेवा है जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते है आपको जल्दी ही एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी भी दूंगा, आपकी जानकारी के लिए बता उन की विक्स एफिलिएट में आप $100 Per Sale कमा सकते हैं, इसके साथ ही अगर आप मेहनत करें तो Rs.50,000 हर महीने एफिलिएट से कमा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें Panwerdishu@gmail.com
 

5 Best Smartphones Under 7,000 - Review In Hindi

आजकल के इस तकनीकी समय में तकनीक हर रोज कुछ नया रंग लेती है लेकिन जैसे जैसे हर रोज़ नये Gadgets Market में आ रहे है वैसे वैसे ही हर नये पुराने मोबाइल की कीमत कम होती जा रही है, ऐसा भी समय हुआ करता था कि जब हम स्मार्टफ़ोन (Smartphone) खरीदने बाज़ार जाया करते थे तो 10-15 हज़ार से कम कीमत वाला मोबाइल मिलना मुश्किल होता था लेकिन आज वो समय है की 1000 रूपये में भी बेस्ट स्मार्टफ़ोन मिल जायेगा, अब जिओ का फ़ोन ही देख लिए कीमत 1500 और इन्टरनेट 4G चलता है कभी ऐसा सोचा था क्या किसी ने ?
खैर कोई बात नहीं, आज हम बात करने वाले है 5 बेस्ट smartphones की जिनकी कीमत 7000 रूपये से कम है और उनको अमेज़न से खरीदने का लिंक भी आपको यहीं पर मिल जायेगा, तो चलिए शुरू करते है समीक्षा.
Five Best Smartphones Under 7000 - available on amazon.in: 
(1) Redmi 4 (Black, 16 GB) - Rs. 6,999

पहला मोबाइल है रेड मी 4 ब्लैक कलर में आपको मिल रहा है अमेज़न से और इसके फीचर हैं 16 GB Internal Storage है अगर आप चाहें तो इसी फ़ोन के को 64 GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते है लेकिन उसके बाद इसकी कीमत दस हज़ार हो जाती है तो ऐसा करने के लिए मैं नहीं कहूँगा, इसमें 5 Elements Lens के साथ 13MP Camera मिल रहा है जो एक डिजिटल कैमरा को भी मात देता है, अगर आप को फोटोग्राफी या फोटो एडिटिंग का शौक है तो आप कोई ऐसा मोबाइल फ़ोन ही खरीदें जिसमे कैमरा अच्छा हो, और वैसे भी आजकल फ़ोन ही ऐसे कैमरा के साथ आते हैं कि DSLR Camera भी हार मान ले,  दोस्तों इस फ़ोन को खरीदने के साथ आपको एक जिओ ऑफर (Jio Offer) भी मिल रहा है जिसके अनुसार आपको 30 GB का इन्टरनेट डाटा अनलिमिटेड टाइम के लिए मिल जाएगा, 4100mAH lithium-ion battery मिल  रही है जिसका टॉक टाइम 36 घंटे और stand by टाइम है 432 घंटे.  इस मोबाइल को खरीदने के लिए इस लिंक पर जाएँ - Buy Red Mi 4 From Amazon.
(2) Redmi Y1 Lite (Gold,16GB) - Rs.6999.

दोस्तों इस स्मार्टफ़ोन की बाज़ार में कुल कीमत है 8,000 मगर आपको ऑनलाइन खरीदने पर इसके साथ मिलता है 1000 का डिस्काउंट और भी सिर्फ अमेज़न पर, सेम टू सेम फीचर है 13MP Camera, 2GB Ram, 16GB Internal Storage, Android v7.1.2 Nougat operating system with 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 425 quad core processor, ये सारे फीचर आपको इस सस्ते मोबाइल में मिल रहे है और साथ में जिओ का Jio Football Offer: Get ₹2200 cashback instantly, Recharge with Rs198/299 Per month भी मिल रहा हैं, सिर्फ सात हजार में आपको इतनी सारी चीज़ें मिल रही है तो क्यों न खरीदें ? आप इस लिंक पर जाकर पहले चाहें तो इस फ़ोन के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं और यहीं से इसे खरीद भी सकते हैं - Buy Redmi Y1 Lite (Gold,16GB) From Amazon.in
(3) 10.or D (Beyond Black, 3 GB) - Rs. 5999

हमारा तीसरा मोबाइल है सबसे अलग सबसे हटकर, इसकी कीमत तो कम है ही है लेकिन साथ में आप इसके फीचर जानकर हैरान होने वाले है इसमें आपको मिल रहा है  13.2 MP Camera, 3GB RAM, 32GB internal memory expandable up to 128GB, 3500mAH lithium-polymer battery, और सबसे खास बात की इसमें आपको एंड्राइड का लेटेस्ट version Android v7.1.2 Nougat operating system मिल रहा है जो किसी दुसरे फ़ोन में ढूँढेंगे तो नहीं मिल सकेगा. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के मिल रहा है 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 425 MSM8917 quad core processor जो आपके फ़ोन की स्पीड को कम नहीं होने देगा और न ही फ़ोन को हैंग होने देगा, इतना अच्छा फ़ोन है इसमें इतना सोचना क्या जल्दी से आर्डर प्लेस करो और खुद ट्राय करिये, इसमें आपको जिओ के कुछ ऑफर्स भी मिल रहे है उनकी लिस्ट थोड़ी बड़ी है तो आप खुद ही अमेज़न पर जाकर पढ़ लीजिये ये रही इसकी लिंक - Buy 10.or D (Beyond Black, 3 GB) From Amazon.
(4) Infocus Vision 3 (Midnight Black, 18:9 FullVision Display) - Rs.6999

जितना स्मार्ट ये फ़ोन देखने में है ये उससे कहीं ज्यादा है इसमें आप को बेहतरीन फीचर मिलते है जो एक लैपटॉप में ही मिल सकते हैं, इसके फीचर कुछ इस प्रकार से है, -
  • 13MP + 5MP
  • 14.47 centimetres (5.7) capacitive touchscreen, HD+ full vision 18:9 display with 1440 x 720 pixels resolution and 82.4% body to screen ratio.
  • dual primary camera and 8MP front facing camera.
  • 4000mAh lithium ion battery with reverse charging.
  • Android v7.0 Nougat Smile UX operating system with 1.3GHz Quad core processor, Mali-T720 GPU, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 128GB and dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
  • Dualfie (Capture the two worlds with front and rear cameras), One-key split screen under full screen display.
  • 1-year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.
तो इसके फीचर आपने देख ही लिए होंगे, अब चलते हैं हमारे पांचवे स्मार्ट फ़ोन की तरफ देखते हैं वो किस प्रकार के features के साथ आ रहा हैं, मैं पांचवे फ़ोन में शामिल करना चाहता हूँ सैमसंग के मोबाइल को क्युकी कुछ लोगो ने मुझे कहा था कि सात हज़ार से कम कीमत में फ़ोन दिला दे, तो ये रहा
(5) Samsung On5 Pro (Gold) - Rs.6990

सैमसंग सबको पसंद है ज़ाहिर है आपको भी होगा, इसके फीचर भी अछे है और नया मॉडल है, इसमें आपको मिल रहा है
  • 8MP primary camera with auto mode, beauty face, continuous shot, interval shot, panorama mode and 5MP front facing camera with palm gesture selfie and 120 degree selfie mode
  • 12.7 centimeters (5-inch) TFT capacitive touchscreen with 720 x 1280 pixels HD display
  • Andorid v6.0 Marshmallow operating system with 1.3GHz Exynos quad core processor, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 128GB and dual SIM (micro+micro) dual-standby (4G+4G)
  • Removable Li-Ion 2600 mAh battery
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएँ और अमेज़न से खरीद लीजिये - Buy Samsung On5 Pro (Gold)

आज की हमारी पोस्ट ( Five best smartphones list under 7000 rupees) आपको कैसी लगी आप कमेंट करके जरुर बताएं और अगली पोस्ट में आप कोन से प्रोडक्ट का रिव्यु चाहते हैं ये भी हमे कमेंट में बताएं.

29/03/2018

Discover Early Morning Exercises For A Healthier You

Feel amazing and look amazing at the same time!

It’s a brand-new day so it’s time to rise and shine, ladies! Most of us wake up bleary-eyed and groggy but feeling great at the beginning of your day can do wonders for the rest of it. You’ll be more positive and more confident! A simple way to jazz yourself up is by exercising.
I know what you mean, exercising is tiring and unglamorous. But not anymore! Since wellness and body positivity are what many women are advocating for nowadays, the fashion industry has answered in kind.
It’s true that if we work out, we’ll still get a little worn out; but now we’ll look fashionably tired! Here are 5 easy morning exercises you could do and how you can still look stylish while doing them!

1. Stretch the stress away!
One trending form of exercise today is yoga. It may look simply but after a few poses, your muscles will be complaining! However, it will help you feel content and refreshed afterwards. Since you’ll be stretching most of the time, a great item to wear during a session is yoga pants.
Yoga pants are skin-tight and very flexible so you won’t have a hard time moving. Plus, it’s also a cute and comfy alternative to denim when going out. You can pair it up with any kind of top you want, sleeveless or cropped!


2. Wow in the waves!
A great way to get your whole body moving is by swimming laps for about 30 minutes each day. Your arms and legs will be hard at work, pulling and kicking; and your core would also be put to the test. It’s tiring, we know, but look on the bright side! You’d get to wear cute and sexy swimwear!
There are so many types of swimwear to choose from. A safe option would be to sport on a simple one-piece. But you can level it up by choosing to wear a saucy monokini. Another amazing choice would be a halter top bikini. You’ll have the support you need while still showing some skin!

3. Step up the sexy!
Running for 20 to 30 minutes each morning can help you stay fit and feel positive. Plus, think of all the beautiful scenes you’d go through! And running around your town is the perfect way to showcase your wonderful workout gear.
A simple sports bra and a pair of relaxed jogging pants is a nice combination. If you’re not up to showing too much skin, a cropped shirt is also a chic alternative. But if you live somewhere cooler, jackets will keep you warm! A windbreaker is a trending piece if you want to look great while running.


4. Bring in the beat!
If you’re a huge lover of music, then dancing a few songs each morning will prove highly enjoyable to you! Bust out your moves and bring out your great fashion sense. Pants, cropped tops, skirts, and dresses are great choices for dancing.
Think of how your beautiful long dresses can accentuate your moves, making you look sexy and therefore, feel confident! And if you’re thinking that dresses are too feminine for athleticism, there are new designs specially made for dancing and working out. Sweatshirt dresses are a great example of this!


Whatever exercise you can think of, we’re sure you’ll find amazing fashion pieces to wear for all your activities! And you don’t even have to stick to basic colors like black, white, and gray. They might be trending, but pastels and brights are amazing as well. You can even make your own statement by wearing patterned athletic wear like vintage retro and floral! At the end of the day, what’s important is that you feel and look amazing! So, let’s start exercising, ladies!

28/03/2018

वैश्वीकरण क्या होता है ? – What Is Globalization In Hindi

परिचय - Introduction To Globalization In Hindi
वैश्वीकरण (Globalization) एक ऐसी समस्या के रूप में सामने आ रही है जिसके कारण समाज में फायदे कम और नुक्सान ज्यादा हो रहे है, आर्थिक वैश्वीकरण ने दुनिया भर की संस्कृतियों के एकीकरण (Integration) पर गहरा प्रभाव डाला है, आज इस आर्टिकल में आप को वैश्वीकरण का इतिहास (History Of Globalization), वैश्वीकरण के प्रभाव (Effects Of Globalization), वैश्वीकरण के फायदे और नुकसान (Advantages Or Disadvantages OF Globalization In Hindi), आदि बताये जायेंगे, इस वेबसाइट पर आप ऐसे ही एजुकेशनल आर्टिकल्स पढ़ सकते है

 क्या है वैश्वीकरण? – (What Is Globalization In Hindi)
वैश्वीकरण का शाब्दिक अर्थ स्थानीय या क्षेत्रीय वस्तुओ या घटनाओ के विश्व स्तर पर रूपांतरण की प्रक्रिया है, इस शब्द को एक ऐसी प्रक्रिया का वर्णन करने के लिए किया जा सकता है जिस के द्वारा पुरे विश्व (world) को मिलकर एक समाज बनता है, तथा साथ मिलकर कार्य करते है. यह प्रक्रिया आर्थिक (Economic), सामाजिक (Social) , तकनिकी (Technology) व राजनितिक शक्तियों (Political Powers) का एक सयोंजन है. वैश्वीकरण का प्रयोग अधिकतर आर्थिक वैश्वीकरण (Economic Globalization) के सन्दर्भ में किया जाता है अर्थात व्यापार (Business), विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (Foreign direct investment), पूंजी प्रवाह (Capital Flow) और प्रद्योगिक के प्रसार (Spread Of Trades) के माध्यम से राष्ट्रिय अर्थव्यवस्था (National Economy) और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था (International Economy) का एकीकरण.

वैश्वीकरण (Vaishwikaran) से जुड़े अर्थशास्त्रियों के कुछ तर्क और परिभाषाएं – (Definitions of globalization In hindi):
  • टॉम जी. पामर (Tom G. Palmer) के अनुसार “ सीमाओं के पार विनिमय (Exchange) पर राज्य प्रतिबंधों ह्रास या विलोपन (Decrease or extinction of sanctions) और इसके परिणाम स्वरूप उत्पन्न हुआ उत्पादन और विनिमय का तीव्र एकीकृत और जटिल विश्व स्तरीय तंत्र”. ये अर्थशास्त्रियों के द्वारा दी गयी सामन्य परिभाषा है, अक्सर श्रम के विभाजन (Division of labor) के विश्व स्तरीय विस्तार के रूप में अधिक साधारण रूप से परिभाषित किया जाता है.
  • थोमस एल. फ्राइडमैन (Thomas L. Friedman) के अनुसार “दुनिया के सपाट होने के प्रभाव की जाँच करता है” और यह तर्क देता है की वैश्वीकृत व्यापार (globalized trade), आउटसोर्सिंग (Outsourcing), आपूर्ति के श्र्न्खलन (Supply chaining),  और राजनितिक बलों के दुनिया को बेहतर और बदतर दोनों दोनों रूपों में बदल दिया है.
  • नोअम चोमस्की के अनुसार “सैधांतिक रूप में विश्वीकरण शब्द का उप्योग, आर्थिक वैश्वीकरण के नव-उदार के रूप में वर्णन करने में किया जाता है.
  • “वैश्वीकरण” का अर्थ है आर्थिक प्रयोजनों के लिए राष्ट्रिय सीमाओं का विलोपन; अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (तुलनात्मक लाभ (Comparative advantage) द्वारा शासित, अंतर क्षेत्रीय व्यापार बन जाता है.

वैश्वीकरण का इतिहास (History of globalization In Hindi):                                         
इस शब्द “वैश्वीकरण” का उपयोग 1980 से लेकर अर्थशास्त्रियों द्वारा किया जाता है, हालांकि 1960 के दशक में भी इसका उपयोग सामजिक विज्ञान में किया जाता था, लेकिन के दशक के उतरार्ध और 1990 तक इसकी अवधारणा लोकप्रिय नहीं हो पाई. वैश्वीकरण की सबसे पुरानी सैधांतिक अवधारणाओं को उद्दमी से मंत्री बने अम्मेरिकी चार्ल्स तेज़ रसेल (Charles Taze Russell) द्वारा लिखा गया, जिन्होंने 1897 में शब्द “corporate giants” (कॉर्पोरेट दिग्गजों) की रचना की.
वैश्वीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जो मानव जनसँख्या (Human Population) और सभ्यता (Civilization) के विकास पर अपनी नज़र रखती है, वैश्वीकरण के रूप “रोमन साम्राज्य, पार्थियन (Parthian), हान राजवंश (Han Dynasty) के समय में भी पाया जाता है इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी थी,

लेखक के शब्द (Words Of Writer)
दोस्तों मैं हूँ आपका दोस्त और इस वेबसाइट का ओनर (Panwer Dishu), वैसे तो वैश्वीकरण का इतिहास भी काफी लम्बा और गहरा है मैं चाहता हूँ की आपको जरुर बताओं मगर इस पोस्ट में हम सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात करेंगे जो आपके पढने के योग्य है और आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए इसके पुरे इतिहास पर अगर आप जानकारी चाहते है तो कृपया मुझे ईमेल करके बताएं मैं इसके पुरे इतिहास पर एक नई पोस्ट लिखकर इसी वेबसाइट में प्रकाशित करूंगा. और भी अगर कोई समस्या या मांग हो किसी आर्टिकल की तो आप ईमेल के द्वारा बता सकते है मैं जल्द से जल्द ही आपको वो पोस्ट प्रोवाइड करवाता हूँ, मेरी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com. अगर आप को लगता है की यह वेबसाइट देश के बच्चों का भविष्य बना सकती है तो आप हमे Financially भी support कर सकते है आप INR 100-1000 कोई भी राशी हमे paytm के द्वारा डोनेट कर सकते है हमारा paytm नंबर है “9816429509” thank you.

वैश्वीकरण  के कुछ पहलु जो दुनिया को विभिन्न प्रकार से प्रभावित कर रहे है जैसे की:
  • आर्थिक (Economic) - माल (Goods) और पूंजी के विनिमय की स्वतंत्रता के आधार पर एक वैश्विक साझा बाजार की.
  • राजनितिक (Political) – राजनैतिक वैश्वीकरण विश्व सरकार का एक ऐसा गठन है जो दो या दो से अधिक राष्टों के बिच संबध का नियमन करता है और सामजिक और आर्थिक वैश्वीकरण के द्वारा उत्पन्न होने वाले अधिकारों की गारंटी देता है. इसका अच्छा खासा फायदा और आनंद संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) ने उठाया उठाया है ऐसा इसकी प्रबल और संपन्न अर्थवयवस्था के कारण है.
  • सूचनात्मक – इस प्रक्रिया में तार्किक रूप से फाइबर ऑप्टिक (Fiber Optic), टेलीफोन, इन्टरनेट(Internet), सटेलाईट (satellite), कंप्यूटर आदि के आगमन से अर्थव्यवस्था और जीवन के रहन-सहन में काफी बदलाव आये.
  • सांस्कृतिक – इससे पार-सास्कृतिक सम्पर्को की वृद्धि; चेतना (Consciousness) की नयी श्रेणियो का अवतरण और पहचान आदि शामिल है, इससे लोगो के मन में विदेशी भाषा के प्रति प्रेम, उपभोग, रहना- खाना पीना आदि के लिए अच्छा उत्पन्न हुयी.

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने आज www.imdishu.com पर वैश्वीकरण के बारे में पढ़ा, अभी इस आर्टिकल में और भी बहुत सी चीज़ें छोड़ दी गयी है, हम वो सब कुछ एक नई पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे ईमेल पर पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के “Newsletters” को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

Interested for our works and services?
Get more of our update !