Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

29/03/2017

Himachal Ke Bare Me Kuch Mazedar Baaten - हिमाचल के बारे में कुछ मज़ेदार बातें

हैलो दोस्तो
आज हम बात करने वाले हैं अपने हिमाचल की, जहां पर सब हिमाचलियों की जान बसती है , और जो पुरी दुनीया की सबसे खुबसुरत और खतरनाक जगह हैं , यहां पर इतनी खुबसुरत वादियां हैं कि यहां पे आने वाले Touristers का वापस लौट के जाने का मन नहीं करता , और यहां पर पहाडियां इतनी उंची और डरावनी है की लोग इन्हें देखकर डर जाते पर यहां की खुशहाल ज़िंदगी और वातावरण सबको इतना मोहित कर देता है कि मानों यह जन्नत हो , सच भी तो है यहां पे बसी हर एक पहाडी और वादी अपनी एक कहानी कहती है , यहां पर हरे - भरे पेड़ो के साथ चिड़ियों की चहचाहने की आवाज़ें , और दुर गांव में बज रही हल्की आवाज़ में हिमाचली नाट्टी ( Natti - Himachali Traditional Music ) हर किसी पे प्यार भरा जादू सा कर देती है और गानें की आवाजो़ं पर नाचने के लिए मजबुर कर देती हैं , सच तो यह है कि हमें अपने हिमाचल से प्यार है और हिमाचली होने पर गर्व है , हिमाचल पर एक खुबसुरत और सच्ची बात है कि :

हिमाचल जैसी वादियां कहां मग़र पहाड़ियां ड़रा देती हैं ,
भाई - भाई जैसा प्यार कहां मग़र भाभीयां लडा़ देती है .

आपको पता होना चाहिए कि मैं भी हिमाचल ( Bilaspur ) से हुं , आज मैं आपको हिमाचल के Culture / Tradition से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहा हुं . अगर आप हिमाचल से हो तो शायद आपको भी यह बीतें पता हों .

1 ) हिमाचल की जनसंख्या 6,864,602 हैं 2011 की जनगणना के अनुसार ! 
2) हिमाचल की Official वेबसाइट himachal.nic.in है ! 
3) हिमाचल को पुर्णराज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला था ! 
4) हिमाचल में ज्यादातर लोग पहाड़ी भाषा ही बोलते है !
5) हिमाचल को देव भुमि भी कहा जाता है ! 
6) हिमाचल में सेब सबसे पहले कोटगढ़ में उगाया गया था !
7) हिमाचल के वर्तमान मुख्यमंञी वीरभद्र सिंह हैं !
8) हिमाचल मे सबसे बड़ा नगर शिमला है जोकि हिमाचल की राजधानी भी है !
9) हिमाचल का क्षेत्रफल 55,673 कि.मी.(21,495 वर्ग मील) है !
10 ) हिमाचल में 83.78% लोग पढ़े लिखे है !
11) हिमाचल के प्रसि्द्ध गायक कुलदीप शर्मा Natti King के नाम से जाने जाते है !
12) हिमाचल में कुल 12 जिले हैं !
13) हिमाचल भारत का उत्तर - पश्चमी राज्य है ! 
14) हिमाचल का शाब्दिक अर्थ " बर्फिले पहाड़ों का प्रदेश है " 
15) सन् 1857 तक हिमाचल भी पंजाब का हिस्सा था 
हिमाचल का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव अस्तित्व का अपना इतिहास है। 
17)  हिमाचल मे पांच नदियां बहती हैं चिनाब , रावी , ब्यास , सतलुज , यमुना !
18 ) हिमाचल के 69% लोग कृषि करते है !
19) हिमाचल के 16,807 गांव पर्वतीय श्रृखलाओं और घाटियों के ढलानों पर फैले हुए हैं !
20) हिमाचल मे लगभग 13,000 ही हैंडपंप हैं !
21)  हिमाचल में सबसे खुबसुरत जगह शिमला , चंबा घाटी , डलहौजी , धर्मशाला , कुफरी , मनाली , किन्नौर , कुल्लू है !
22) हिमाचल में मुख्यत: कांगडी ,मंडयाली , पहाडी़, हिन्दी , पंजाबी , बोली जाती है !
23) वर्तमान समय में हिमाचल में रेडियो, टेलिविजन, दूरभाष, तार, फैक्स, डाक, ई-मेल, इंटरनेट आदि सुविधाएं उपलब्ध है। 
24) 1914 में शिमला में भारत देश का प्रथम स्वचालित दूरभाष केंद्र स्थापित किया गया था।
25)  5 नवंबर, 1983 को लाहुल-स्पीति के हिक्किम में दुनिया का सर्वाधिक ऊंचाई वाला  खोला Post Ofiice खोला गया था।
26) Himachal के ज्यादातर लोग पशु (भेड़ बकरियां ) चराते है , इसलिये नहीं की वो गरीब है बल्की इसलिये क्योंकि उन्हे जानवरों से भी प्यार है!
Pahadi , pahadi culture , Himachali culture , pahadi music , pahari log , himachal ke babbe , shiv Ji ka ilaka , love himachal

Himachal Me :
कुल पंचायतें : 3243
कुल तहसिलें : 75
उप तहसिले : 34
कुल जिले : 12



तो दोस्तो कैसी लगी यह जानकारी ? Comments में जरुर बताना ! और Daily Newsletter पाने के लिए Email ID से हमारी वेबसाइट को Subscribe करना न भुलें !

जय हिमाचल 
धन्यवाद
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !