Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

22/04/2017

Top 50+ Anmol Vachan In Hindi

Hindi Suvichar / Anmol Vachan That Will Motivate You , All Are Written By Imdishu , Share All 
              
                   Death And Time 
1) किसी की मजबुरी पर मत हंसना ऐ दोस्त.
कोई मजबुरियां खरीद कर नहीं लाता .

बुरे वक्त की मार से डरिये ,
मौत और बुरा वक्त किसी को बताकर नहीं आते.

                  Be Carefully 
2) इस तरह न कमाइए की पाप हो जावे ,
इस तरह खर्च न किजिए कि कर्ज हो जावे ,
इस तरह न खाइए की मर्ज हो जावे ,
एैसी वाणी न बोलिए की कलेश हो जावे ,
एैसी चाल न चलिए कि देर हो जावे ,
एैसी बातें न सोचिये कि चिंता हो जावे .

                 Faith In God 
3) एै बंदे विश्वास रखना उस मालिक पे ,
जो कंण कंण में बसा है
मंजिल आपको चलने नहीं देगी और वो आपको रुकने नहीं देगा .

       Don't Think You're Everything
4) मत करना अभिमान खुद पर एै इन्सान
तेरे और मेरे जैसे कितने आये और गये
पर खुदा ने सबको मिट्टी से बनाया और फिर उसी मिट्टी में मिला दिया .

    Watches Never Shows Your Time 
5) घड़ी पे निर्भर मत रहिये
घडी़ टिक टिक कहती रहती है
पर न खुद टिकती है न दुसरों को चिकने देती है .

        Believe In Lord 
6) विश्वास रख बंदे
जिसने पेट दिया है वह तुझे भुखा भी मरने नहीं दे सकता .

             Be human
7) अक्सर महान बनने की चाहत लोगो को जानवर बना देती है .

             Just Do It Now !
8) किसी भी कार्य को कल पर मत छोडिये
क्या पता अगले ही पल में क्या हो जाये .

               Alive In Heart 
9) कौन जानता है कंहा से आए है कहां जायेगें
आए है तो सबके दिलों में जगह बनाकर जायेंगें.

            Life Status
10) पतझड़ भी हिस्सा है जि़ंदगी का ,
जंगलो में पत्ते टुटते है और और जिंदगी में रिशते .

             Don't Believe Too Much
11) हद से ज्यादा यकीन करना हमें हद से ज्यादा रुलाता भी है .
और हद से ज्यादा हंसना भी हमे हद से ज्यादा सताता है .
   
               SUCCESS 
12) सफलता की पहली सिढ़ी है इच्छा करना .

                    Leave Your Desires 
13) इच्छाओं का पुरा न होना हमें हमेशा रुलाता है , इच्छाएं कम करके देखिये , उदासी अपने आप कम हो जायेगी .

                       Make Change In Yourself
14) जो बदलाव आप लोगो में देखना चाहते है वह पहले खुद में करिएे .

15) जो कुछ तुम आज कर सकते हो उसे आज ही करो ,
कल पर छोडोगे तो मौका और कामयाबी हाथ से निकल जायेगी.

   Love Poor !Give Home to Homeless !
16) लोग उस समाधी पर चादर चढाते रहे और बाहर एक गरीब ठंड से मर गया .

17) जिस दिन आपने बडा सोचना शुरु कर दिया उस दिन बड़े लोग आप के बारे में सोचना शुरु कर देंगे .

18) दुनिया के लिये आप सिर्फ एक व्यक्ति हो पर परिवार के लिये आप पुरी दुनिया है , अपना ख्याल रखना दोस्त .

19) सब्र एक एैसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती ,
न किसी के कदमों में ,
न किसी की नज़रों में .

20) सिर्फ मैं ही अपनी किस्मत बदल सकता हुं ,
कोई दुसरा मेरे लिये यह काम नहीं कर सकता .

21) हमारी सबसे बड़ी कमजो़री मुसिबतों मे हार मानना होती है ,
और सबसे बडी ताकत एक बार फिर से प्रयत्न करने में .

22) वह कदम हमेशा अस्भंव ही लगता है जो मंजिल के दरवाजे पर होता है .


23) हर नया दिन एक नयी सोच और उंचाई के साथ आता है .

24)  अगर आप सफलता के सपने देख सकते है तो उन्हे पुरा भी कर सकते है .

25) अपनी नज़रें सितारों पर और कदम ज़मीन पर रखिये .

26) शुरुआत वहां से करो जहां पर आप हो ,
इस्तेमाल उस चिज़ को करो जो आपकी अपनी है ,
और करो वही जो आप कर सकते है .
All quotes by panwer dishu , anmol vani, anmol wachan , Hindi shayri


27) अगर आप पिछले कल गिरे थे तो कोई बात नहीं आज भी मौका है उठने का .

28) अपना रास्ता खुद ही चुनिये क्युंकि आपको 
आपसे बेहतर और कोइ नही जानता .

29) भीड़ हमेशा उसी रास्ते पर चलती है जो उनको आसान लगता है , 
पर यह जरुरी तो नहीं कि जिस रास्ते पर भीड़ चलती हो वही रास्ता सही हो .

30 ) सफलता हमारा Introduction दुनिया से करवाती है ,
और असफलता दुनिया का सही Introduction हमसे करवाती है .

31) महानता हर बार जितने में नहीं बल्कि दुसरो की खुशी के लिये हारने में भी है .

32) जिसके पास डॉकटर की डिग्री है वो डॉकटर का ही काम कर सकता है , जिसके पास इंजिनियर की डिग्री है वह इंजिनियर का ही काम कर सकता है , पर जिसके पास कोइ डिग्री नहीं है वह कुछ भी कर सकता है .

33) दुनिया का सबसे अछा दिमाग क्लास रुम के आखिरी बैंच पर ही मिलता है .

34) हर चिज़ खुबसुरत है पर उसे हर कोई नहीं देख पाता .

35) मै भगवान पर विश्वास कम ही करता हुं पर मै
नास्तिक नहीं हुं मुझे अपने काम में विश्वास है .
All quotes by panwer dishu , quotes by imdishu ,Hindi anmol vachan , motivated quotes

36) पाप से नफरत करो पापी से नहीं .

37)  एै जिंदगी तेरे जज़्बे को सलाम है
पता है कि मंजिल मौत है
फिर भी चल रही है .

38) हे प्रभु ,
न मैने कभी तझे देखा
न कभी मुलाकात हुई
फिर एैसा क्या रिश्ता है
कि दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है .


39) खुशियां नहीं मिलती मांगने से
मंजिल नहीं मिलती कभी रुक जाने से ,
भरोसा रख खुद पर और भगवान पर
क्योंकि सब कुछ मिलता है वक़्त आने पर .

40) जो लोग दुसरो को खुश रखते है
खुशियां सबसे पहले उनके पास ही आती है .

41) क्युों ड़रते हो जीवन में दुख होने से
जीवन तो शुरु ही हुआ था रोने से .

42) आप जिस तरह इस दुनिया को देखते है
दुनिया आपको वैसी ही दिखती है .

43) मच्छली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर कभी जंगल में राज नहीं कर सकता .

44)  वो तैरते तैरते डुब जाते है जिन्हे खुद पर गुमान होता है ,
और वो डुबते डुबते भी तैर जाते है जिन पर भोलनाथ मेहरबान होता है .

Recommended Posts For You : 

1. Donald Trumph के अनमोल विचार - हिन्दी में

2. 41Motivational Inspirational Quotes In Hindi - Golden Words.

3.गर्व है हमें अमित भड़ाना के भारतीय होने पर [Amit Bhadana].

4.महाकाल बाबा - शायरी
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !