Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

17/06/2017

बोहेमिया के फैंन्स ने मिलने की गुज़ारिश

जय भारत | दिशु पंवर
आजकल बोहेमिया के फेन्स से इंटरनेट पर धमाल मचा कर रखा है जहां भी देखो जिस वेबसाइट या शोशल वेबसाइट पर देखो हर जगह पर बोहेमिया का क्रेज़ छाया हुआ है बोहेमिया सबके दिलों में बसते है , यहां तक की बात यहां तक आ गयी है कि बोहेमिया के फेन्स की भी अब दुनिया दिवानी हुई जा रही है.
Bohemia on www.imdishu.com , Bohemia all songs
Bohemia

कुछ लोग बोहेमिया को ही अपना भगवान मानते है और कुछ के लिये बोहेमिया खु़दा से भी बढकर है लोग किसी भी हालत में बोहेमिया के गाने सुनना नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि बोहेमिया के गानों में सच्चाई छुपी है , बोहेमिया के हर गाने में बोहेमिया की अपनी कहानी छुपी है, यही एक वजह है बोहेमिया के लिये सबके दिलों में जगह होने की.

तो चलिये आपको बताते है कि आखिर बात क्या है , आखिर क्यों हम इस बारे में यह पोस्ट लिख रहे है.
दरअस्ल हमें दो महीनों से बोहेमिया के फेन्स के ई-मेल पर ई-मेल आ रहे है और फैन्स का कहना है कि
 " हमें बस कैसे भी एक बार बोहेमिया से मिला दो हम उनसे मिलने के लिये कुछ भी कर सकते है, चाहे हमें मार डालना पर एक बार बस एक बार हमें बोहेमिया से मिला दो "

तो अब हम उन्हे यह कैसे बताते कि हम इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर सकते ? तो इसलिये हम ने यह फैंसला किया है कि हम एक पोस्ट पब्लिश करेंगे जिसे आप बोहेमिया तक पहुंचाएगे और बोहेमिया अपने फैंन्स को एक मौका दें उनसे मिलने का. तो आप बोहेमिया तक यह बात पहुंचायेंगे न ?

हाल ही में बोहेमिया का एक गाना रिलिज़ हुआ था "Zamana Jali" यह गाना इतना फेमस हुआ कि Punjabi Singer "Rafftar And Badshah को भी बोहेमिया को संदेश भेजकर यह कहना पड़ा कि यह अब तक का सबसे अच्छा गाना था जो हमारे दिल को छु गया. जब यह बात बोहेमिया के फैंन्स तक पहुंची तो सभी फैंन्स खुश हो गये थे क्योंकि उन्होने देख लिया था कि कुछ समय पहले जो बोहेमिया को नहीं मानते थे अब वह लोग भी बोहेमिया को मानने लगे है. और सच तो यह है कि बोहेमिया की बातें सबके दिलों को छु जाती है और जीने कि एक अलग राह दिखती है एक एैसा रास्ता जो सबसे अलग सबसे बेहतर है. कुछ दिन पहले " Car Nachadi" गाना भी रिलिज़ हो ग़या है जो बोहेमिया और Gippy Grewal ने मिलकर गाया है अब कि बार भी बोहेमिया और Gippy को चाहने वालों नें इंटरनेट पर धमाल मचाया है इस बात बोहेमिया के फैन्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बोहेमिया को कितना चाहते है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि वो बोहेमिया क लिये किसी से भी लड़ने के लिये तैयार हो जाते है , पर बोहेमिया ने भी अपने फैन्स का काफी ध्यान रखा है उन्होने हमेशा अपने फैन्स के लिये समय समय पर अच्छे गाने लाये है और कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया , कुछ लोग उन्हे अपने शहर में शो के लिये बुलाते रहते है और बोहेमिया जल्दी ही उनकी बातों पर ध्यान देते है और चल पड़ते है अपने फैन्स कि ख्वाहिशें पुरी करने उनके शहर.

बोहेमिया के फैन्स ख़ुद पर गर्व करते है क्योंकि वो बोहेमिया के फैन है आज तक एैसा कोई पंजाबी रैपर नहीं आया जिसके एैसे फैन्स हो , बहुत से रैपर एैसे है जो खुद को बोहेमिया के साथ क्मपेअर करते है तो इसी बात पर बोहेमिया के फैन्स हमेशा भड़क जाते है कि बाकी रैप्पर जितनी चाहे कोशिश कर ले पर बोहेमिया के जैसे कभी नहीं बन पायेंगे , तो दोस्तो हम जल्द आपके लिये नयी पोस्ट लिख कर लायेंगे तब तक आप करें इसे शेअर , और बोहेमिया तक पहुंचायें ताकि बोहेमिया जान सके कि उनके फैन्स उनसे मिलना चाहते है और कृपया उन्हे एक मौका दें.

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पर पेज़ लाइक करें : #Imdishu




कृपया कॉमेंट में अपने बारे में बताएं और ई-मेल से अपनी कहानी या बात बतायें : Panwerdishu@gmail.com , admin@imdishu.com
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !