Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

29/06/2017

रुह के सच्चे रिशते - हिन्दी कहानी #TrueLoveStories

नमस्कार दोस्तो । आज मैं दिशु पंवर आपके सामने एक बार फिर से हाज़िर हुं और आज हम किसी प्रोफेशनल टॉपिक पर बात नहीं करने वाले , क्योंकि आज का टॉपिक है "प्यार" , आज मैं आपके लिये एक छोटी से कहानी लेकर आया हुं जिसे मुझे मेरी एक पाठक नेहा शर्मा ने भेजा है दोस्तो कहानी जैसी भी हो समझ वही सकता है जिसपर बीती हो और प्यार करने वाले हमेशा प्यार करते रहते है मगर किस्मत उन्हे जुदा कर देती है वैसे आजकल कहां मिलते है सच्चा प्यार करने वाले , सब दिखावा करते है और अपनो को धोखा दे देते है यह बात सही है कि सच्चा प्यार उस इन्सान को कभी नहीं मिलता जिसे सच्चे प्यार की कदर हो यह कहानी भी कुछ एसी ही है इसमे भी दो प्रेमियों ने सच्चे प्यार की एक मिसाल कायम की है हम उन्हे मिला तो नहीं सकते लेकिन उनके प्यार से कुछ सीख जरुर सकते है तो दोस्तो आशा करता हुं आपको यह कहानी पसंद आये और यह कहानी आपके दिल को छु जाये , कृपया कॉमेंट में बताना न भुलें कि आपको कहानी कैसी लगी.
Rooh Ke Rishtey - Hindi Love Story
The True relationships of souls , love souls relationship story hindi
♥♥ Love Is Like Air , You Can't Touch It But You Can Feel It. ♥♥

एक बार एक आदमी ने बहुत ही सुंदर लड़की से शादी की , और अपनी जिंदगी उस लड़के के साथ - साथ गुज़ारने लगा , वह उसे बहुत प्यार करता था मगर हुआ ये कि कुछ दिन बाद लड़की को चर्मरोग हो जाता है, और उसकी सुंदरता बदल कर कुरुपता में बदलने लगी.
फिर लड़का भी परेशान सा था और बस में सफर कर रहा था और बस का एक्सीडेंट हो जाता है और लड़के की आंखों की रोशनी चली जाती है, दोनो की जिंदगी में बहुत तकलिफें और परेशानियां आ गयी थी मगर उन्होंने एक दुसरे को प्यार करना नहीं छोड़ा.

लड़की की बदसुरती दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही थी और लड़के के न देख पाने की वजह से दोनो के प्यार में कमी भी होने लगी था. मगर किस्मत सबको आज़माती है लड़की रोग की वजह से मर गयी इस दुख को लड़का नहीं सह पाता और उसने शहर छोड़ने का फैंसला कर लिया. उसके मित्र नें उसे रोकते हुए कहा कि दोस्त तुम अंधे हो चुके हो और तुम्हे सहारा देने वाली तुम्हारी पत्नी अब नहीं रही है तो तुम एक नयी और अनजान जगह पर कैसे चल फिर सकोगे ?
लड़के ने कहा कि मैं तो अंधा होने का नाटक कर रहा था क्योंकि मेरी पत्नी को अगर यह पता चल जाता की मैं उसकी कुरुपता देख सकता हुं तो उसे बहुत दुख होता और मन ही मन में खुद को कोसती रहती लेकिन मैं उसे यह दुख नहीं देना चाहता था क्योंकि मेरी पत्नी पहले से ही दुख में थी मैं उसे हमेशा ही खुश देखना चाहता हुं उसके जीते जी भी और मरने के बाद भी , यह कहकर लड़का शहर छोड़ कर कहीं दुर चला जाता है और कभी वापिस नहीं आता , उस लड़के ने दिन रात मेहनत की और एक एैसा अस्पताल बनवाया जहां पर अंधे और चर्मरोगियों का इलाज मुफ्त में होने लगा बस अब लड़का खुश था और अपनी पत्नी की यादों के सहारे जिंदगी गुजा़रने लगा.

शिक्षा / Moral : कभी कभी हमें अंधे होने का नाटक भी करना पड़ता है यही सबके खुश रहने का तरिका है.
हमे कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि उसका साथ देना चाहिए और बिते समय को कभी न भुलो.

शादी के बाद पति पत्नी की रिशता रुह से रुह का होना चाहिए.
Note : यह कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. 

निवेदन - यदि आपको यह कहानी पसंद आयी हो तो कृपया अपने दोस्तो से शेअर करना न भुलें ताकि सभी समझ पाये सच्चे प्यार को और इस जहान से नफरत मिटती रहे , बहुत जल्दी हम आपके लिये एक नयी प्यार की कहानी लायेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट पर और कहानियी भी पढ़ते रहिये , 
यदि आप में या आपके किसी दोस्त में कोई टैंलेट छुपा है तो कृपया हमें बतायें हम आपके टैलेंट को देश भर में पहुचाने की कोशिश करेंगे , यदि आप www.imdishu.com पर कोई कहानी पोस्ट करना चाहते है तो हमें अपनी कहानी हमारी ई-मेल आईडी पर भेजें Panwerdishu@gmail.com.

यह पोस्ट भी पढें : 
1. The Success Story Of Imdishu
2. मेरा बलौगिंग का सफर - My Blogging Journey
3. विडंबना: पर्स जो चोरी हो गया था और एक ही आदमी द्वारा वापस आ गया था। hindi Love story.
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !