Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

19/06/2017

ताश के पत्तों से एैसे जाने अपना भविष्य - हिन्दी में

ताश के 52 पत्तों से कैसे जाने अपना भविष्य ? यह सब मैं आपको आज बताने वाला हुं , जरा ध्यान से पढियेगा.
ताश के पत्ते तो आपने देखे ही होंगे या बेशक खेले भी होगे , ताश में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्की और भी बहुत कुछ होता है और इससे अपना भविष्य भी बड़ी आसानी से देख सकते है , दोस्तो आपको बता दुं की ताश के 52 पत्ते होते है और हर एक पत्ते की कोई न कोई गेम होती है हर पत्ते का अपना एक खेल होता है और अपनी एक अहमियत होती है बहुत जल्द आपके लिये ताश के सारे खेल लेकर आउंगा तब तक आप यह पोस्ट पढे. तो चलिये शुरु करते है अपना भविष्य जानना |


सबसे पहले सभी पत्तो को फैंट लें और सभी पत्तों को उल्टा करके नीचे रख दें अब अपने इश्वर का स्मरण करें , अब अपने मन में कोई सवाल रखे , और ताश का कोई एक पत्ता उठा ले और इस पत्ते में आपका जवाब छुपा है तो क्या बतायेगा वह पत्ता यह भी पढ ले :  लाल रंग मतलब - पान और ईंट का पत्ता , काले रंग का मतलब - हुकुम और चिड़ी का पत्ता.

1. यदि लाल रंग का इक्का आता है तो मतलब यह हुआ कि आपका कार्य जल्द ही होने वाला है.
2. यदि काले रंग का इक्का आया तो समझ लेना कि कार्य हो जायेगा लेकिन समय लगेगा.
3. यदि काले रंग की दुक्की आती है तो कार्य में सफलता पाने के लिये अधिक परिश्रम करना पडेगा.
4. काले रंग की तिक्की आती है तो सफल होने का प्रमाण है लेकिन मेहनत करनी होगी.
5. लाल रंग की चौकी (4) आने का मतलब है कि आप सफल होंगे और लाभ मिलेगा.
6. (5) आना मतलब कार्य में बाधाएं आ सकती है.
7. (6) आना मतलब जल्द सफलता मिलेगी.
8. (7) आना मतलब आपका कार्य अधुरा रह जायेगा.
9. (8) आया तो कार्य में किसी का साथ जरुर लें तब आपको सफलता मिलेगी.
10. चिड़ी (9) आना मतलब एक बार में कार्य नहीं होने वाला, आपको असफलता मिल सकती है.
11. यदि कोई (10) नंबर वाला पत्ता आये तो समझ लेना कि आपका कार्य आसानी से होने वाला है क्योंकि यह नंबर शुभ माना जाता है.
12. अब यदि J यादि (11) आये तो यह कार्य कठिन होगा लेकिन असंभव नहीं , यह पत्ता गुलाम है
13. यदि ताश का K यानी राजा आये तो आपका कार्य आसाना से होगा , यह पत्ता सभी पत्तो का बादशाह होता है.


तो अब आप समझ गयें होगें कि ताश के पत्तों से अपने सवाल का जवाब कैसे पाया जा सकता है और अपना भविष्य कैसे देखा जा सकता है , इस खेल से आप देख सकते है कि आपका कार्य कैसा होने वाला है और आप उस कार्य को बेहतर करने की कोशिश करें यदि पत्ता गलत संकेत दे. क्योंकि आप अपना भविष्य देख सकते है तो बदल भी सकते है आप सफलता हासिल कर सकते है लेकिन आपको जरुरत है हौंसले की , हिम्मत कभी न हारना.
 यदि आपके मन में कोई प्रशन है तो बेझिझक हमसे पुछे panwerdishu@gmail.com , अन्यथा कॉमेंट करें.
आप हमारा फेसबुक पेज़ लाईक करके हमसे जुड़ सकते है और हर रोज़ कुछ नया सीख सकते है यह एक अभियान है , इंडिया को हर रोज़ कुछ न कुछ सीखाने का , यदि आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते है तो अपनी हर फेसबुक या twitter Post में #Imdishu जरुर लिखें. और गर्व महसुस करें | जय भारत | जय हिमाचल |
Facebook/imdishu
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !