Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

01/06/2017

गर्व है हमें अमित भड़ाना के भारतीय होने पर [Amit Bhadana]

Amit Bhadana , intro to Amit Bhadana , amit Bhadana the comady king
Amit Bhadana

हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है उस शक्स की जिन्हे आप लोग बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं और जो कॉमेडी के बादशाह है जी हां आज हम बात करने वाले है अमित भड़ाना की जिन्होने अपनी मेहनत से अपनी कामयाबी को हासिल किया युं तो आपने लाखों कहानियां सुनी होगी सफलता की पर एैसी कहानी कभी नहीं सुनी होगी क्योंकि अमित की बात ही अलग है शोशल मिडिया में 24×7 उनकी चर्चा होती रहती है,
शायद आप ने अमित की बहुत सारी विडियो देखी होगी और हंसे भी जरुर होगें पर क्या आप जानते है कि अमित ने अपना यह सफर कैसे शुरु किया ? कैसे उन्होने यह सफलता हासिल की ? शायद आप नहीं जानके होंगे तो आइए हम आप को बताते है कि अमित भड़ाना ने यह सफलता कैसे हासिल की और कैसे उन्होने यह सफर शुरु किया।

दिल्ली हो या गुजरात हर जगह पे अमित भडाना का नाम चलता है उनकी मजाकिया हरकतों पे सभी मरते हैं. सभी उनकी Funny Videos देखते है और शेअर करते है अमित दिल्ली के रहने वाले है और बचपन से सबको बात बात पर हंसा देते थे यानि बचपन से ही अमित हंसमुख स्वभाव के थे
वह अपने स्कुल में भी क्लास में सबको हंसाते रहते थे हमारे या आपके साथ भी एैसे कई मित्र पढे होंगे जो इस तरह के होंगे जो सबको क्लास में हंसाकर खुश करते है हां मेरा भी एक एैसा ही मित्र था आप भी याद करो आप का भी होगा कोई एैसा दोस्त, दोस्तो एैसे दोस्त नसीबवालो को मिलते है जो हमें बुरे वक्त में भी हंसा दिया करते है।  एैसे लोग आराम से स्टार बन सकते है बस इनको जरुरत होती है तो थोडे से साहस और साथ की जैसे की अमित के दोस्तो नें अमित का साथ दिया.

और उनके स्टार बनने के की कहानी उस दिन से शुरु हुइ जब उन्होने पहली बार फेसबुक पर अपनी एक फनी वीड़ियो रिकॉड़ करके शेअर की, और अमित और उसके दोस्त यह देखकर हैरान हो गये की उस विडीयो को हजारों लोगो ने देखा और शेअर भी किया इससे अमित के फेन्स बनने शुरु हो गये थे पर अमित ने तो अपनी यह पहली विडीयो तो टाइमपास के लिये डाली थी उनका स्टार बनने का कोई इरादा नही था लेकिन अब यह विडियो अमित के दोस्तो नें भी देख ही ली थी
अमित के दोस्तो को भी उनके टैलेंट का पता चल चुका था तो अमित के दोस्तों अमित को और भी विडीयो रिकॉड करके अपलोड़ करने को कहा लेकिन अमित ने कहा कि मैने तो यह विडियो बस युं ही अपलोड कर दी थी पर अमित के दोस्त नहीं माने और दोस्तो के जो़र देने पर अमित ने हां कर दी और नयी नयी विडीयो रिकॉड करनी शुरु कर दी. और अपलोड करते है उन्होने काफी सारी विडीयो युट्युब और फेसबुक पर अपलोड कर दी ।

अब देखते ही देखते अमित को चाहने वाले लाखों हो गये. अब अमित के फेसबुक पेज़ पर 450K+ Likes है.
और फेसबुक प्रोफाइल पर 500K Followers हैं,
अमित के फेेंन लिस्ट देखकर कोई भी कह देगा कि अमित का यह टैलेंट उन्हे और आगे ले जायेगा और सुपरस्टार बनायेगा और यह होना भी चाहिए क्योंकि अमित इस सफलता के हकदार है. Imdishu Team अमित भडाना को उनकी सफलता के लिये शुभकामनाएं देती है. आप भविष्य में भी लोगों को युं ही हंसाते रहें और खुद भी हंसते रहें.

अमित के फेसबुक प्रोफाइल पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर है अमित किसी सुपरस्टार से कम नहीं है और गणना के हिसाब से एक दिन में 10K लोग उनको फॉलो कर रहे है दिन प्रति दिन उनके फेन्स की संख्या भी बढती ही जा रही है.

और युट्युब पर भी आपको कुछ एैसा ही देखने को मिलेगा बल्कि इससे कुछ ज्यादा ही , जी हां युट्युब पर लाखो Views है अमित की विडीयो पर।
अमित की जितनी तारिफ की जाए कम है, उनकी हर विडीयो में 200K से ज्यादा ही Views है आप खुद देख सकते है निचे दिये फोटो में , और अंदाजा़ लगा सकते हैं कि लोगो को अमित कितने पसंद है.
Amit Bhadana's Videos Has Upto 625K Views. 

अमित की विडीयो Heights Of Showoff YouTube And Facebook पर 4Th Trend पर है और अमित इसे No.1 पर लाना चाहते है उम्मीद है उनके Fans उनका साथ देगें और जल्द ही #1 Trend पर आए. 



दोस्तो अब आप देखिये अमित की फनी विडियोस पसंद आये तो पोस्ट के लास्ट में शेअर बटन भी होगा आप जरुर शेअर करें 
अमित की कुछ विडीयो :
1) Bhai , Ye Address Kahan Padega ?
Cast : Amit Bhadana

3) Exams Be Like , Preparation Be Like 
Cast : Amit Bhadana


4) Amit Bhadana Biography - Success Story

Cast : Amit Bhadana


5) Heights Of Showoff 
Cast : Amit Bhadana 

6) Types Of Brothers 
Cast : Amit Bhadana


7) Types Of Boys In Gym
 Cast : Amit Bhadana

दोस्तो अगर आप को अमित की ये सभी विडीयो अच्छी लगी हो तो शेअर करें और निचे दिये गये कॉमेंट बॉक्स के जरिये अपनी संदेश दें.  अगर हम अपनी बात करें तो हम खुद अमित जी के फैन है. 
आप YouTube पर अमित की सेंकडों विडीयो देख सकते है 
अमित का युट्युब चैनल सब्सक्राइब करें : 

अमित से जुड़े फेसबुक पर : 
             
Amit Bhadana का फेसबुक पेज़ लाइक करें : 

अमित के जैसे टैलेंट से भरे लोगों से हम आपको मिलवाते रहेंगे हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें :



इस पोस्ट को फेसबुक पर शेअर जरुर करें : 


Amit Bhadana के एक फैन ने गाया गाना अमित को किया डेडिकेट आप भी सुने :

Note : अगर आप या आपके किसी दोस्त में कोई टैलेंट है जिसे छिपा हुआ नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों तक पहुंचना चाहिए तो हमें मैसेज़ करें हम आपका टैलेंट www.imdishu.com पर दिखाएंगे , और आप को आपकी पहचान दिलवायेंगें हमारी ई-मेल आइडी है enderdavid420@gmail.com
और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेअर करें अब शोशल मिडीया पर इंडिया छाना चाहिए कोई दुसरा देश नहीं.
देखते है भारत देश से आपको कितना प्यार है.
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !