Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

05/07/2017

अजकला रे मुंडू - हिमाचली कविता

जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में हिन्दी भाषा के प्रचार में एक पोस्ट लिखी थी , इसी प्रकार आज हम हिमाचली भाषा में एक कविता लेकर आएं है जो मुस्कान की लिखी हुई है। आशा करता हूं आपको कविता बहुत अच्छी लगे एंव अपने हिमाचल की भाषा और भारतवर्ष की मां (हिंन्दी भाषा ) का प्रचार करने में आप हमारा समर्थन करेंगे यदि आप हमसे अपने विचार बांटना चाहते हैं तो हमारी जी-मेल आईडी Panwerdishu@gmail.com पर हमें अपना संदेश भेजें , दोस्तो आप सभी जानते हैं मैं विदेशी भाषा व वस्तुओं का कट्टर विरोधी हूं एैसा इसलिये क्योंकि इन सभी ने हमारे देश वासियों को अपनी संस्कृती भुला दी एंव अपनी एकता को नष्ट कर दिया है , इसलिये हम स्वदेशी बनने के लिये अपने देश का प्रचार करने निकले है न जाने कहां थमेगा ये सफल , कहां थमेंगे हम , प्रतिदिन लोग हमसे जुड़ रहे हैं और कारवां बनता जा रहा है अब इतिहास बनाने की बारी है बस हमें आपका साथ चाहिए। यदि आप हमारे साथ है तो अपनी फेसबुक व टवीटर जैसी शोशल प्रोफाइलों में #Imdishu लिख लें ताकि सभी जान सके कि आप हिन्दी भाषा के प्रेमी है व हमारे साथ है जय हिमाचल । जय भारत । तो आइए कविता पढ़ लेते हैं माफी चाहता हूं मैं हर बात बात पर भाषण शुरु कर देता हूं लेकिन देश से लगन ही कुछ इस तरह की लगी है की दिल रोके नहीं रुकता।

हिमाचली कविता - 
Himachali cute boys , himachali ke chore , HP boys joke , pahadi kavita


आजकल सतयुग मुकीगरा 
कलयुग हुण चली पड़ा ।
आजकला रे मुंडू बड़े बणदे नवाब
पींदे बीड़िया कने सिग्रेट शराब 
अजकला रे मुंडू बड़े बनिरे हीरो
पढ़दे लिखदे कुछ नी पेपरां च नंबर लैंदे जीरो ।
आजकला रे मुंडू जेबा पाइ रखदे मोबाइल 
देखते कुड़िया ते मारी देंदे स्माइल ।
अजकला रे मुंडू बजारा लाई फिरदे सैंट 
कुड़िया रे खातर करदे लड़ाई।
कने कुड़िया जांदियां इना जो छित्तर लाई।
अजकला रे मुंडू कना पांदे बालू
शक्ला देखी ता हुंदे कालू ।
अजकला रे मुंडू पाई रखते फ्रैंडशिप बैंड
मतलब पुछिये ता बोलदे तू मेरी गर्लफ्रैंड़ ।
अजकला रे मुंडू बड़े बणदे नवाब 
पींदे बीड़िया कने सुल्फा शराब
देखो लोको अजकला रे मुंडूआ रे हाल ।

दोस्तो कैसी लगी यह कविता आपको हमें निचे कॉमेट करके जरुर बताइगा या आप हमसे फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं यदि आपके पास कोई हिन्दी कहानी , जोक्स , शायरी , या फिर कोई हिमाचली लेख हो जिसे आप हमारे साथ बांटना चाहते है  तो हमें Panwerdishu@gmail.com पर जरुर भेजें या हमें फेसबुक पर संदेश भेजकर बताए।

दोस्तो यह वेबसाइट (आय एम दिशु ) आपके लिये रोजाना नयी पोस्ट लिखती है आप हर रोज़ इसपर कुछ नया पढ़ सकते है व सीख सकते हैं , हम ने यह संकल्प लिया है कि हम हिंन्दी व हिमाचली भाषा का प्रचार करके देश दुनिया तक पहुंचाएंगे आइए इसमें आप भी भाग लेकर हमारा समर्थन करें #Imdishu 

यह भी पढ़े :
1. हिमाचली जोक्स 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !