Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

08/07/2017

अनुप आर्यन जैसे लोग रचते है इतिहास

Posted By @PanwerDishu

नमस्कार हिन्दवासियों । आज आपसे एक नया मेहमान मिलना चाहता है जिसे देख कर आप बेहद खुश होंगे जिसकी आवाज़ सुनकर आप को बहुत अच्छा महसुस होगा , जी दोस्तो हम बात कर रहे है एक एैसे गायक की जिसका किसी को कुछ पता नहीं है लेकिन फिर भी अपनी जिंदगी का हीरो है वो। आज हम आपको उन की विडियो भी दिखाएंगे और अंदाज़ा लगा लेना कि वो अपनी जिंदगी को कितनी खुशी से जीते है , यह तो बहुत अच्छी बात है कि अनुप अपनी जिंदगी को खुश होकर जीते हैं और इतना खुश होकर जीते हैं कि आप भी उनसे खुश होकर जीना सीख लेंगे दोस्तो व्यस्त हो तो काम थोड़ी देर के लिये काम छोड़ दिजिये बस एक कॉफी का कप लिजिये और आराम से बैठ कर अनुप आर्यन के गाने सुनिये जो आपकी सभी परेशानियों को भुला देंगे। और आप थोड़ी देर के लिये ही सही मगर खुश हो जायेंगे विडियोस देखने से पहले आइए अनुप के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

आर्यन अनुप (Aryan Anup)
अनुप आर्यन चंपारन , बिहार के रहने वाले हैं , औऱ बचपन से ही संगीत में रुची रखते थे वैसे करने के लिये तो बहुत से काम थे लेकिन अनुप ने संगीत को चुना क्योंकि संगीत में उनकी बहुत रुची थी और अनुप का मानना है कि यदि जिस काम में रुची हो तो हम उसी काम पर मेहनत करके सफलता पा सकते है जो इंसान अपनी रुची के विरुद्ध किसी दुसरे काम को करता है उसे सफलता पाने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों और परेशानियों से जुझना पड़ता है। और आपको बताना चाहुंगा कि अनुप चंपारन के रहने वाले है जहां से आजादी की शुरुआत हुई थी। यह सोभाग्य की बात है कि अनुप जैसे कलाकारों से हमारी बातचित हुई और उनके बारे में लिखने का सोभाग्य प्राप्त हुआ।

जन्म व शिक्षा ( Birth And Education)
अनुप आर्यन 13 जुलाई 1999 में हुआ था और बचपन से ही संगीत में इतनी रुची रही कि परिजनो ने भी मान लिया कि अब अनुप को संगीतकार ही बनाएंगे , और अनुप के माता (मीना देवी) पिता ( रत्न हल्दार ) ने भी अनुप को संगीत सीखने में बहुत मदद की , एंव उन्हे लक्षय तक पहुचने के लिये शिक्षित किया। अनुप ने अपनी स्कुली पढ़ाई School - khrist raja high school bettiah ,west champaran से सन् 2015 में पुरी की , एंव इसके बाद अनुप ने Maharani janki kunwar college ,west champaran bettiah जॉइन कर लिया था और अभी 2017 में कॉलेज भी पुरा कर लिया है।

संगीत की दुनिया में शुरुआत 
सन् 2011 में अपने स्कुल से ही संगीत की शुरुआत की थी अनुप ने संगीत में भी मेहनत की मगर पढ़ाई के चलते अनुप अपने संगीत पर ज्यादा ध्यान नही दे पाये सन् 2011 के बाद अनुप दिल्ली चले गये और वहां तानसेन म्युजिक इंस्टिट्युट से संगीत की शिक्षा लेनी शुरु कर दी। अनुप में जो संगीत सिखने का जज्बा है वो उनके अध्यापक दिपक शाह जी की बदौलत है उन्होंने अनुप को संगीत सिखने के लिये अधिक प्रोत्साहन दिया और अनुप के अंदर एक नयी उम्मीद जगायी , अनुप तह ए दिल से शुक्र गुज़ार है दिपक शाह जी के जिन्होंने उन्हे एक नयी मंजिल का पता बताया। आय एम दिशु (Imdishu) टीम का हमेशा यही प्रयत्न रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उम्मीद मिले व उन्हे एक नयी राह दिखाई जाये तो इस बार हमारा काम दिपक शाह जी ने कर दिया , और बाकि अनुप का परिचय देश से करवाना हमारा काम था जो हमने भी बख़ुबी किया है धन्यवाद दिपक शाह जी एंव हम अनुप के माता पिता को भी धन्यवाद देतें है कि उन्होंने अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिये हौंसला दिया।

अनुप का संदेश (Massage)
अनुप ने अपने सभी मित्रों के लिये एक संदेश दिया है कि " कोई भी काम करने के लिये मेहनत और लगन की जरुरत पड़ती है बस जिस कला क्षेत्र में आपकी रुची है उस पर काम करेंगे तो एक दिन सफलता जरुर मिलेगी । अनुप ने जो भी कहा सही कहा और मेरा भी यही मानना है , हां रातों रात किसी को सफलता नहीं मिलती बस थोड़ा समय लगता है।

विडियोस : 













यदि आप आर्यन की सभी विडियोस देखना चाहते हैं तो उनके युट्युब चैनल पर देखें आर्यन का युट्युब चैनल सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें  - Aryan Anup Official  अनुप से फेसबुक पर जुड़ने के लिये उनकी प्रोफाइल पर जायें - Anup Roy


Anup Aryan ki story imdishu.com par

दोस्तो आपको Anup Aryan की Videos कैसी लगी ? हमें कॉमेंट द्वारा जरुर बताना या हमे ई-मेल द्वारा भी बता सकते हैं Panwerdishu@gmail.com , हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें , निचे बॉक्स में लाइक बटन दबाकर 


मित्रों आप दिन भर में न जाने क्या क्या शेअर कर देते हैं तो आज एक शेअर अनुप के लिये भी करिये जिससे अनुप की कुछ मदद हो सके आपकी वजह से , आइए मिलकर अनुप का साथ देते हैं।

दोस्तो अगर आपके पास कोई कहानी , जोक , शायरी , आर्टीकल आदि है जिसे आप हमारे साथ शेअर करना चाहते है तो कृपया ई-मेल कर सकते हैं यह वटसएप करें -+9816429509.  आप हमें कोई विडियो , फोटो , गाना भी भेज सकते है हम आपकी सामग्री को www.imdishu.com पर आपके फोटो और नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। 

यह भी पढिये :
1. जैसमिन - अनकही कहानी Jasmine Chandla The Untold Story - Supergirl Of Himachal.
2. हिमाचल के 22 वर्षीय युवक ने बनायी शोशल मिडिया वेबसाइट - Sociork.
3. वसुधा ठाकुर - हिमाचल की शान.
4. गर्व है हमें अमित भड़ाना के भारतीय होने पर [Amit Bhadana].
5. पांच लोग जिन्हे शोशल मीडीया ने बनाया स्टार.
6. बाबा जी (Baba Ji) गाने से मशहुर हुए हंसराज रघुवंशी.
7. महाकाल बाबा - शायरी कॉलेक्शन
4 comments:
Write Comments
  1. Best singer and my good friend love you so much bro

    ReplyDelete
  2. Best singer and my good friend love you so much bro

    ReplyDelete
  3. Thanks for this thank u sooo much

    ReplyDelete

Interested for our works and services?
Get more of our update !