Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

06/07/2017

धोबण - दर्द भरी दास्तान सुनाती कविता

युं तो हिमाचल बेहद ख़ुबसुरत है लेकिन इसमें दबी कुछ कहानियां इतनी ही दर्दनाक है हिमाचल का एक प्रसिद्ध गीत "धोबन" जो आज हम आपको सुना रहे है शायद इसे सुनकर आपका भी दिल नम हो जाये व हिमाचल की संस्कृती से अधिक लगाव हो जाये ।


काला घगरा सियाई के, ओ धोबण पाणीये जो चल्ली है मैं तेरी सो. णा
मत जांदी धोबणे तू मेरिये ओथु राजेयाँ डा डेरा है मैं तेरी सो.
धोबणे घड़ा सिरे चुकया धोबण पानीये जो गयी है मैं तेरी सो.
पहलिया पोडिया उत्तरी, राजे गिट्टूये दी मारी है मैं तेरी सो.
दूजिया पोडिया उत्तरी ओ राजें बांह फड लई है मैं तेरी सो
छड़ी देयां राजेंया बाईं जो, ओ मेरी जात कमीनी है मैं तेरी सो.
जाती दा मैं क्या करना ओ तेरी सूरत बड़ी सोणी है मैं तेरी सो.
आगे आगे राजा चल्या पीछे धोबणी दा डोला है मैं तेरी सो.
खबर करो महलां रानिया तेरी सोतन भी आई है मैं तेरी सो.
आई है ता ओणा दे मैं भी बसणा दी है मैं तेरी सो
अपु बैठी रानी पलगें धोबण पन्दी पर बिठाई है मैं तेरी सो.
कालियां पिन्नियां बणाइयां बिच जहर मिलाया है मैं तेरी सो.
खाई लेयां धोबणे तू पिन्नियां' बाजी प्योकियाँ ते आई है मैं तेरी सो.
पहली पीनी खायी है धोबणी ओ धोबण मूंदे मुन्हे पयी है मैं तेरी सो.
दूजी पिन्नी खायी है धोबणी, धोबण मरी मुक्की गयी है मैं तेरी सो.
चन्नणे दी सेज बनाई के धोबण नदिया रड़ाई है मैं तेरी सो.
आगे धोभी कपडेयां धोम्दा' पासे सेज रूडदी आई है मैं तेरी सो.
सेज गुआडी करी दिखया मेरी धोबन रूडदी आई है मैं तेरी सो.
सोनी सूरत वालिये कजो जान गुआई है मैं तेरी सो।

कविता साभारKavitaKosh
इस बेहद सुंदर संग्रह के लिये हम कविता कोश का तह ए दिल से शुक्रिया अदा करते है।

न जाने कितनी ही एैसी हिमाचली कविताएं जिनके हर शब्द अपनी कहानियां बयान करते हैं दफन है , लेकिन आय एम दिशु टीम का सदा यही प्रयास रहा है कि हिमाचली संस्कृति को सबके सामने लाया जाये व सभी को हिमाचली साहित्य से मिलवाया जाये , जाने किसने यह कविता लिखी होगी वर्तमान में तो कई लोग इसे अपनी रचना बताते है मगर यह कविता किसी और का ही जिक्र करती है जो अपना नाम दुनिया से छुपाना चाहता था मगर कहानी नहीं । तो चलिये हम आगे भी युं ही आपको नयी नयी बातें बताते रहेंगे और आपको युं ही हिमाचली संस्कृतियों से मिलवाते रहेंगे। हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें।

No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !