Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

15/07/2017

Delhi's Top Bloggers List : दिल्ली के टॉप ब्लॉग्स की सुची

नमस्कार , मैं दिशु पंवर  स्वागत करता हूं दिल्ली के ब्लॉगर्स का जो यह पोस्ट पढ़ रहे है , बिल्कुल मैं जानता हूं कि आप एक ब्लॉगर (Blogger) है और दिल्ली के रहने वाले है वरना एैसे क्यों आप इस पोस्ट को पढ़ते ? सही कहा ना ? तो आज मैं आप लोगों को दिल्ली के सभी ब्लॉगर्स की लिस्ट देने वाला हूं इनमें टॉप कौन कौन सी है यह मैं नहीं बता सकता , क्योंकि यह सिर्फ लोगों को जानकारी प्राप्त करने में सहायता के लिये है ताकि लोगों को पता चल सके कि कौन कौन सी ब्लॉग्स दिल्ली से है और उन ब्लॉग्स में क्या प्रकाशित किया जाता है.?

List Of Delhi's Hindi And English Bloggers.
Woman Wearing Black and Orange Leather Jacket
1. ABRITION - यह ब्लॉग नयी दिल्ली के अविनाश सक्सेना ने सन् 2011 में बनाई थी जब वो सिर्फ 15 साल के थे , लेकिन मैं मानता हूं कि ब्लॉगिंग में उम्र मायने नहीं रखती। इन्होने वाकई में अच्छी ब्लॉग बनाई है अविनाश ने अपनी ब्लॉग में Gedgets , Reviews , Lifestyle , Tech आदि के बारे में लिखा है। आप अविनाश से संम्पर्क भी कर सकते हैं।

2. TechnoBuzz.net - यह ब्लॉग नयी दिल्ली के राजेश कुमार नें सन् 2006 दिसंम्बर में बनाई थी , इस ब्लॉग में राजेश ने Technology से संबधित सभी जानकारियां दी है , इस ब्लॉग में काफी अच्छा ट्रैफिक भी आता है और हज़ारों फैन्स भी है। आप इनकी ब्लॉग पढ़ सकते हैं। और राजेश से संम्पर्क करने के लिये इनके Contact Us पेज़ पर जा सकते हैं।

3. GuidingTech.com - यह ब्लॉग दिल्ली के अभिजीत मुखर्जी ने बनाई है इसमें इन्होने टैक्नोलॉजी संबधी जानकारियां दी है , आप इनकी ब्लॉग विज़िट कर सकते हैं और ढेर सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

4. ShoutMeLoud - इस ब्लॉग को तो सभी जानते हैं यह टॉप ब्लॉग्स में हमेशा शामिल रहती है , और यह ब्लॉग दिल्ली के हर्ष अग्रवाल जी ने बनाई है। इसमें टैक्नोलॉजी संबधी सभी जानकारियां हिन्दी व इंगलिश में मौजुद है।

5. DesiTraveler - इस ब्लॉग के निर्माता का नाम पता नहीं चल सका और यह भी दिल्ली की ही ब्लॉग है और ट्रैवलिंग से संबधित जानकारियां देते हैं।

6. TheIndianBeauty - यह ब्लॉग दिल्ली की रहने वाली रित्तु ने बनाई है और यह एक बढ़िया ब्लॉग है लोकिन शायद लड़कियों के लिये ही , मुझे तो कुछ समझ नहीं आया इसमें 😊 , दरअस्ल इस ब्लॉग में Make-Up , Fashion , Skin Care , Heath आदि के बारे में प्रकाशित किया जाता है। आप जरुर पढ़िये।

7. TipsAndBeauty - यह ब्लॉग Niesha जी नें बनाई है जो दिल्ली की रहने वाली है। और नाम से ही पता चलता है कि ब्लॉग में क्या होगा , यह ब्लॉग बिल्कुल TheIndianBeauty की तरह है इसमें भी हैल्थ केअर की जानकारियां प्रकाशित की जाती है।

8. www.igyaan.in - यह ब्लॉग भरत नागपाल नें बनाई है और यह भी Technology Blog है। आप विज़िट करके देख सकते हैं और लोगों से शेअर करना मत भुलें।

9. GamingCentralIndia - यह ब्लॉग श्रे मिश्रा (Shrey Mishra) ने बनाई है , और यह एक Games Blog है जिसमें खेलों की जानकारियां दी जाती है। अगर आपको गेम्स में रुची है तो यह ब्लॉग जरुर देखें।

10. ListOfFreeware.com - यह ब्लॉग दिल्ली के रमेश नें बनाई है यह ब्लॉग उन लोगों के लिये है जो कमप्युटर रखते हैं और Computer Softwares की जानकारी चाहते हैं इसमें यह सब कुछ है और यह समुह में काम करते हैं इनके और इनके मित्रों की और भी ब्लॉग्स है जैसे ILoveFreeSoftwere , Windows8Freeweres इत्यादि।

11. www.techPluto.com - यह ब्लॉग प्रशांत शर्मा जी ने सन् 2008 में बनाई थी और इस ब्लॉग में Computer Software , Computer Hardware , Apps आदि की जानकारियां देते हैं और यह टीम में काम करते हैं इनकी टीम में 8 लोग काम करते हैं।

12. HoboGobo.com :- यह एक ट्रैवल ब्लॉग है जिसमें भारत के सभी राज्यों , इंटनेशनल विज़िटिंग प्लेस्ज Reviews है जहां आप किसी भी जगह जाने से पहले वहां के बारे में पढ़ सकते हैं और अपनी यात्रा को और भी मज़ेदार बना सकते हैं।

इसी प्रकार दिल्ली से और भी Tech Blogs है जिनकी लिस्ट निचे हैं -
1. TechGyd.
2. PhoneBunch.
3. AndroidPure.
4. DigitalVidya.
5. The Hacker News.
6. Gedget Gallery.
7. saltandsandals.
8. Blogging And SEO Tips.
9. Learn Blogging And SEO A2ZTutorial.in.
10. SEOTEchyWorld- SEO and Technology Tips.
11. Tips and tutorials for php programmers
12. Technokarak.com.
13. www.vineetgupta.net.
14. Kyakyukaise.com.
15. www.shaanhaider.com.
16. digipassion.com
17. www.bloggerhowtoseotips.com.
18. Curiousblogger.com.
19. www.tech2blog.com
20. www.alldigitrends.net
21. prowell-tech.com.
22. www.inthow.com
23. www.gadgetguide4u.com
24. bloggersclan.com
25. www.techbeamers.com.
26. www.simplypaisa.com
27. www.f5therefresh.com.



List Of Health Blogs From Delhi - + Beauty And Care Blogs - 

1. FindHealthTips.com.
2. Shopping Escapades - Makeup, Beauty and Lifestyle Blog.
3. Akanksha Redhu - A Fashion & Lifestyle Blog.
4. Beauty And Lifestyle Blog.
5. www.thestyletune.com.
6. www.bbeautilicious.com
7. Be A Bride Everyday - Indian Beauty, Makeup and Fashion Blog.
8. www.glamngloss.net.
9. www.socialtahelka.com
10. makeupandbeauty.com
11. www.fashionandbeautyblogger.com.
12. freshfacebeauty.in.
13. Goodhealthall.com
14. Healthnbodytips.com

-: Other Blogs From Delhi :-
1. Car Blog India.
2. RushLane.com.
3. The Indian Economist.
4.www.nomadicfoot.com.
5. erubescentecstasy.com.
6. Ansaluniversity.edu.in/blog.
7. Travellingslacker.com.
8. www.apotpourriofvestiges.com.
9. www.himbuds.com.
10. vashishthakapoor.com.
11. www.intellectdigest.in.
12. ज्ञान दर्पण.
13. www.headsupfortails.com/blog.
14. www.letuspublish.com.
15. www.anmolrawat.com.
16. हिन्दी सोच.
17. christinepemberton.me.
18. www.respectwomen.co.in
19. www.kiransawhney.com.
20. moderngypsy.in.
21. www.peachesandblush.com.
22. Thoughtsbygeethica.com.
23. www.reviewcenter.in.
24. www.tanvii.com.
25. www.sushmitamalakar.com
26. www.reviewandwriteup.com.
27. shivanigarg.co.
28. www.achhiadvice.com.

जिन लोगों की ब्लॉग्स के नाम यहां पर लिखे गये है मैं उन सभी से गुज़ारिश करता हूं कि कृपया इस पोस्ट की लिंक को अपनी अपनी ब्लॉग्स में प्रकाशित करिये ताकि लोगों को यह लिस्ट ढुंढने में आसानी हो सके। आप इस पोस्ट की लिंक को अपनी किसी पोस्ट के बिच में में लगा सकते हैं।
तो दोस्तो कैसी लगी यह पोस्ट ? जिसमें मैने आपको Delhi Bloggers List दी , आशा करता हूं कि सभी लोगों की ब्लॉग्स यहां पर लिखी गयी हो लेकिन यदि कोई दिल्ली से है और उनकी ब्लॉग का नाम यहां लिस्ट में नहीं है तो कृपया कॉमेंट द्वारा बताएं अथवा हमें ई-मेल करें हमारी ईमेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com. हम आपके संदेश का इंतज़ार करेंगे । आप हमारा फेसबुक पेज़ लाईक करके हमसे जुड़ सकते है। लाईक बटन दबाएं -



यह भी पढ़े :
1. हिमाचल के सभी ब्लॉगर्स की लिस्ट व जानकारी
6 comments:
Write Comments
  1. http://hobogobo.com travel blog

    ReplyDelete
  2. Thanks dear.... We added your traval blog in our list...

    ReplyDelete
  3. Thanks dear.... We added your traval blog in our list...

    ReplyDelete
  4. Amazing listing, thanks for sharing,

    ReplyDelete
  5. Very informative and interesting article. We have found the best digital marketing agency india
    .

    ReplyDelete

Interested for our works and services?
Get more of our update !