Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

04/07/2017

वेब डिज़ाइनर कैसे बनें ? - How To Become Web Designer In Hindi

नमस्कार मित्रों मैं आपका दोस्त हाजि़र हुं आपकी मदद के लिये आज मैं आपको बताउंगा कि वेब डिज़ाइनर क्या है (Web Designer Kya Hai ) और वेब डिज़ाइनर कैसे बने ( Web Designer Keise Bane ) तो ज़ाहिर सी बात है आप पोस्ट पढ़ रहे है तो आप वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं और आगे बढकर इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो चलिये आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे अपने वेब डिज़ाइनिंग के करियर में जायें और इसके लिये कौन कौन सी योग्यताओं की जरुरत पड़ती है।

वेब डिज़ाइनर क्या है ? 
वेब डिज़ाइनर वेब पेज़ डिज़ाइन करता है और यह आईटी (IT) का ही एक हिस्सा है मगर यह एक मज़ेदार काम है जिसमे आप अपनी कला के हिसाब से वेब पेज़ को नया रुप देते हैं यह एक रचनात्मक कार्य है जिसे हर कोई करना चाहता है.

वेब डिज़ाइनर कितने प्रकार के होते है ( How Many Kinds Of Web Designers In Hindi ) 
WD दो प्रकार के होते है -
1. Front And Web Design : इसके लिये आपको Photoshop , HTML , CSS , JavaScript आदि सीखना महत्वपुर्ण होता है.
2. Back And Web Design : इसके लिये आपको PHP , ASP , JSP और NET जैसी प्रोग्रैंमिंग भाषाओं को सीखना पड़ता है.

एक वेब डिज़ाइनर में कौन कौन से गुण होने चाहिए : 
1. अच्छी विडियो एडिट ( Video Editing) की जानकारी होनी चाहिए.
2. अच्छी फोटो एडिटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए.
3. लोगो को आसानी से हैंडल करवे वाला या समझने वाला होना चाहिए.
4. अच्छे Graphics , Logos , PNG आदि बनाने की जानकारी होनी चाहिए.
5. कंप्युटर का सही ज्ञान होना चाहिए.
6. वेब डिज़ाइनिंग में रुची होनी चाहिए.

वेब डिज़ाइनिंग के कोर्स के लिये कौन सी योग्यता आवश्यक है : 
वेब डिज़ाइनिंग के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने के लिये आपको अंग्रेजी का आना बेहत जुरुरी है क्योंकि आज तक कोई भी प्रोग्रैमिंग भाषा हिंन्दी में नहीं बनी तो आपको अंग्रेजी में ही सीखनी पड़ेगी , लोकिन जरुरी नहीं की आपको Fluent English आनी चाहिए. एंव 12 वीं कक्षा में आपके प्राप्ताअंक 50 प्रतिशत से अधिक होने चाहिए. लेकिन यदि आप विडियो एडिटर बनना चाहते है तो 10 वीं कक्षा के बाद भी आपको कहीं पर दाखिला मिल सकता है.

वेब डिज़ाइनिंग करने के लिये कौन कौन से कोर्स होते है उनकी लिस्ट : 
1. Advance Certification In Web Design And Interactive Multimedia.
2. Diploma In Graphic And Design.
3. Diploma And Certificate Course In Web Design And Web Production.
4. Diploma In Advance Level.
5. Web Designing In Web Production.

वेब डिज़ाइनिंग सीखने के लिये अच्छी Institutes List : 
1. Indira Gandhi  Open University मैदान गढ़ी , नयी दिल्ली में.
2. दिल्ली रोज़गार समिति.
3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया , In New Delhi
4. National Institute Of Design अहमदाबाद में।

वेब डिज़ाइनर हर महीने कितना कमा सकता है ? 
दोस्तो अभी से आपको एैसा नहीं सोचना होगा वरना यह कठीन कार्य है और इसे आप नहीं सीख पायेंगे हां यदि आप रुची के साथ सीखना शुरु करेंगे तो जल्दी सीख पायेंगे और जहां तक बात है वेतन की तो एक वेब डिज़ाइनर हर महीने 1-2 लाख रुपये आसानी से कमा लेता है. मगर यह आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है कि आप कितने काबिल है.

Tip For New Bie Web Designers - सबसे पहले तो आपको रंगों (Colors) का और उनके जोड़ का ज्ञान होना चाहिए व आपको इसमें इतनी रुची लेनी चाहिए कि यही सब कुछ है , आप को दुनिया को एक वेब डिज़ाइनर की नज़र से देखना पड़ेगा , और हौंसला रखिए आप जरुर बन सकते है वेब डिज़ाइनर और यह आसान भी नहीं मगर नामुमकिन भी नहीं है. तो आज से ही मेहनत शुरु करें और जो विद्यार्थी अभी 12th कक्षा में पढ़ रहें है उनके लिये भी यही समय है ध्यान देने का कोशिश करिये की 70% से ज्यादा अंक प्राप्त करों परिक्षा में यदि न भी हो तो भी कोई बात नहीं दोस्तो मगर हिंम्मत मत हारना यदि बदकिस्मति से आपको 50 प्रतिशत से कम अंक भी आते हैं तो भी आप कहीं पर जाकर पता कर लें और आराम से बैठ कर बात करें अपने दाखिले के लिये विनति करें क्योंकि आपको सफल होने के लिये विनम्र भी बनना पड़ेगा. #जिनके अपने सपने पुरे नहीं होते न , वो दुसरों के सपने पुरे किया करते हैं 😊 जहां मेरी मदद की जरुरत पड़े बस ई-मेल कर देना Panwerdishu@gmail.com

यह भी पढ़े - वेब डेवलपर बनने के लिये क्या करें- हिन्दी में
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !