Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

24/07/2017

हंसराज रघुवंशी का नया गाना : New Song By Hansraj Raghuwanshi : हंसराज रघुवंशी

Posted By : #PanwerDishu

बाबा जी गाने की सफलता के बाद हंसराज ने अपना नया गाना गाया था अम्मा जी । जो लोगों को काफी पसंद आया था। लोगों को हंसराज का म्युज़िक बेहद पसंद है। लेकिन दुर दराज के क्षेत्रों में हंसराज को बाबा जी के नाम से जाना जाता है। क्योंकि बाबा जी गाना ही हंसराज का पहला गाना था। और इसी गाने ने हंसराज रघुवंशी को लोकप्रिय बना दिया।

तो नया गाना क्या होगा ? यही तो आज हम बताने वाले है कि हंसराज का नया गाना हाल ही में रिलीज़ हुआ है शायद आपने अभी तक नहीं सुना। तो आप की जानकारी के लिये बता दें कि 23 मई 2017 को हंसराज रघुवंशी का नया गाना Shimla Girl - Shimle Ri Choriye रिलीज़ हुआ हैं।

वैसे तो यह गाना काफी लोगों ने देखा और पसंद भी किया है लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र एैसे है जहां के लोगों तक यह विडियो नहीं पहुंच पायी है आज हमारा यही प्रयास है कि यह विडियो समस्त हिमाचलियों तक पहुंचे।

इस विडियो को शेअर करके सभी तक पहुंचाने का काम आपका है अगर आपका कोई दोस्त हिमाचल से बाहर रह रहा है तो उन्हे यह विडियो जरुर भेजें ताकि उन्हें हिमाचल की संस्कृती का एहसास होता रहे। लेकिन अगर शेअर करने की बात करें तो हिमाचल में खासकर यह बात देखी गयी है कि लोग किसी के लिये कुछ शेअर नहीं करते , अगर दिल्ली या मुम्बई जैसे शहरों को देखा जाये तो मात्र एक दिन में ही विडियो पुरी दुनिया में वायरल हो जाती है। इसका कारण एकता है। हमें भी एकता की ही जरुरत है जब तक हिमाचली  लोगों में एकता नहीं होगी तब तक प्रदेश की उन्नती नहीं हो सकती।

आप अगर इस विडियो को शेअर करना चाहते है तो उपर एड्रैस बार से इस पोस्ट की लिंक भी शेअर कर सकते हैं या डायरेक्ट विडियो शेअर करने के लिये यह लिंक कॉपी करके शेअर करें। https://youtu.be/_F1BM6jz40M 

Song : Shimla Girl
Singer : Hansraj Raghuwanshi 
Label : JB Music

हंसराज के गाने Shimla Girl को देखने के लिये यहां क्लिक करें

Article Tags : Hansraj Raghuwanshi 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !