Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

12/07/2017

पहाड़ी भाषा में बनी सबसे फनी विडीयोस - Very Funny Himachali Vines Videos

हैल्लो , शुभ प्रभात दोस्तो। आज आपका दिन अच्छा बिते इसलिये आज हम आप के लिये कुछ विडियो लेकर आये है जिनमे पहाड़ी भाषा (हिमाचली) में कॉमेडी की गयी है। इन विडियो का मकस्द लोगों को हंसाना है तो क्यों न इन्हे देखकर अपनी सारी परेशानियों को भुला लिया जाये। यह सभी विडियो युट्युब से ली गयी है। और इन्हे ज्यादा से ज्यादा शेअर करें ताकि हिमाचली भाषा पुरे भारत में पहुंचे , कुछ राज्य एैसे है जहां पर हिन्दी बोलते है मगर लोगो को हिमाचली भाषा भी पसंद है तो ये खासकर उन लोगों के लिये है जो हिमाचल से बाहर रह रहें है और हिमाचली भाषा सुनना चाहते हैं , तो चलिये शुरुआत करते हैं 


यह विडियो आपको बतायेगी की जब कोई हिमाचली मम्मी रिलांयस कस्टमर केअर में कॉल करती है तो क्या कहती है। आपको जरुर अच्छी लगेगी विडियो। 





यह विडियो इस लिये बनाई गयी है ताकि लोगों को पता चल सके की इंजीनियरिंग के बाद क्या होता है। 😀



इस विडियो में हिमाचल को सभी राज्यों से अलग बताया गया है , इसमें कुछ चिज़ें आप एैसी देखेंगे जो सिर्फ हिमाचल में ही हो सकती है। 😀




यह भी इंजीनियरिंग से संबधित फनी विडियो है जो पहाड़ी भाषा में हैं आशा करते हैं इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को ये पसंद आयेगी।



दोस्तो आप को यह पोस्ट अच्छी लगी ?  हम आपके लिये हर रोज़ युं ही कुछ नया लाते रहेंगे , हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें ताकि भविष्य में सभी अपडेट्स आपको मिलते रहे। 
यदि आप हमें कोई विडियो , कहानी , गाना , शायरी , जोक्स आदि भेजना चाहते हैं तो हमारी ई-मेल आईडी पर भेजें , हम आप के लेख या विडियो को अपनी वेबसाइट www.imdishu.com पर प्रकाशित करेंगे। हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया अधिक से अधिक शेअर करें ताकि हमारी हिमाचली भाषा पुरे भारतवर्ष में फैले और इसका प्रचार हो। हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से हिन्दी और हिमाचली भाषा और संस्कृतियों को सभी लोगों तक पहुंचा रहे है यदि आप हमारे साथ है तो फेसबुक पर #Imdishu  लिखकर जरुर शेअर करें , अगर आप हमसे कोई सवाल पुछना चाहते हैं तो #AskImdishu के साथ अपना सवाल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं हम आपके सवाल का उत्तर जरुर देगें , धन्यवाद। जय हिमाचल। जय भारत। 

हिमाचली लोगों के लिये कुछ चुनिंदा आर्टीकल - 
1. जैसमिन - अनकही कहानी Jasmine Chandla The Untold Story.
2. हिमाचल के 22 वर्षीय युवक ने बनायी शोशल मिडिया वेबसाइट - Sociork.
3. हिमाचल के सभी बलौगर्स की लिस्ट व जानकारी - All HP Bloggers List.
4. पहाड़ी लड़कों के बेहतरिन होने के 10 कारण - Uttrakhandi and Himachali.
5. धोबण - दर्द भरी दास्तान सुनाती कविता.
6. मोहित चौहान - जीवन परिचय अपने अंदाज़ में - Mohit Chouhan.
7. अजकला रे मुंडू - हिमाचली कविता.
8. हिमाचली जोक्स - Himachali Jokes & Funny.
9. अतुल राजटा | हिमाचल के सुपरस्टार.
10. प्रीत पाल भट्ट जैसे सींगर है मांगल की धरोहर.
11. How to contact with Hansraj raghuwanshi [ Himachali Singer ].
12. Himachal Ke Bare Me Kuch Mazedar Baaten - हिमाचल के बारे में कुछ मज़ेदार बातें
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !