Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

22/07/2017

ब्लॉग को सफल बनाने के तरिके -Viral ब्लॉग पोस्ट लिखकर

Posted By : #PanwerDishu

माफ किजिये , मैं ने पिछले कुछ दिनों से आप के लिये ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं की। दरअस्ल मैंने कुछ और ही टॉपिक पर लिखना शुरु कर दिया था हां आप तो जानते ही है मेरा स्वभाव , मैं हर रोज़ नयी चिज़ों पर ध्यान देने लग जाता हूं। लेकिन कोई बात नहीं आज आपके लिये दिलचस्प पोस्ट लेकर आया हूं जिसे पढ़कर आपको जरुर अच्छा महसुस होगा।

आज आपको बताउंगा कि बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिखकर कैसे ब्लॉग को सफल बनाएं , और ब्लॉग से ज्यादा कमाई कैसे करें। जैसा कि आप सभी ब्लॉगर्स जानते हैं कि ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमाने के लिये वायरल ब्लॉग पोस्ट लिखनी पड़ती है जिससे आप के विज़िटर बढ़ते हैं और कमाई भी।

अच्छी ब्लॉग पोस्ट में कौन कौन से गुण होने चाहिए : 

1. Long : आप की ब्लॉग पोस्ट अधिक से अधिक शब्दों में होनी चाहिए जिससे आपके पाठकों को पढने के लिये ज्यादा मिलता है और इससे एैडसैंस को भी कोई शिकायत नहीं होती , लम्बी ब्लॉग पोस्ट लिखने से SEO के लिये भी फायदा है , आपकी पोस्ट टॉप पर दिखने लगती है यानि आपकी रैंक बढती है। कुछ लोग थोड़ा सा लिखकर ही थकावट महसुस करते हैं और बस आधी लिखी पोस्ट को ही प्रकाशित कर देते हैं जिसके कारण पाठकों पर गलत प्रभाव पड़ता है।

2. Simple Language : आप की पोस्ट में भाषा बिल्कुल साफ सुथरी और सरल होनी आवश्यक है जिससे लोगों को पढ़ने में व समझने में आसानी होती हैं। कुछ लोग अपनी ही भाषा में लगे रहते हैं और पढ़ने वाले को कुछ समझ नहीं आता। पोस्ट के बीच में बार बार अंग्रेजी शब्द लिखना भी ठीक नहीं है। आप जरुरक के अनुसान लिखिये। जैसे : मेरा नाम दिशु पंवर (Dishu Panwer) है। यह SEO के लिये भी बेहतर है और पढने के लिये भी।

3. Extra Colours and space : कुछ लोग अपनी पोस्ट के ज्यादा शब्दों को रंग कर हरा भरा कर देते हैं जिससे पाठकों को पढने में दिक्कत होती है और वो आपकी ब्लॉग को छोड़कर भाग जाते हैं। और यह तो होना ही है क्योकि ज्यादा लाइट और रंग से हमारी आंखों में दर्द होने लगती है जिससे हम सोना ही पसंद करते हैं। अगर कोई अच्छी पोस्ट होगी तो हम दिलचस्पी लेकर पढ़ते हैं और ज्यादा समय ब्लॉग पर व्यतित करते हैं जिसकी वजह से हमारी Bouce Rate कम होती है। और यकिन मानिये बांउन्स रेट कम नहीं हुई तो कुछ दिन में ही एैडसैंस आपको चेतावनी देना शुरु कर देगा। क्योंकि अगर आपके पास पाठक , रैंक , बांउन्स रेट , अलैक्सा रैंक , हाई क्वालिटी पोस्ट ईत्यादि ना हो तो एैडसैंस आपका अकाउंट बंद ही करेगा।

Truth/Reality : कुछ ब्लॉगर्स युं ही रैंक व पाठक पाने के लिये झुठ लिख देते हैं जिसके कारण उन्हे एक दिन के लिये अच्छे विज़िटर्स की संख्या देखने के लिये मिलती है मगर उसके बाद नहीं। आप की पोस्ट में सच्चाई होनी चाहिए , अगर आपकी पोस्ट में सच्चाई होगी तभी लोग उसे शेअर करना पसंद करेंगे।

Attraction : आपकी हर पोस्ट में आकर्षण होना चाहिए जो लोगों को आपकी तरफ खिंचे , यह आकर्षण आपकी पोस्ट की पहली पंक्ति से ही शुरु हो जाता है। अगर आपने पहली लाइन आकर्षण करने वाली लिखी है तभी लोग पोस्ट को पुरा पढेंगे। अब सोचना आपको है कि क्या लिखें एैसा । लेकिन सच बताउं तो एक ब्लॉगर का सबसे पहला गुण यही होना चाहिए कि लिखते समय वो सोचे ना। क्योंकि अच्छे ब्लॉगर के पास हमेशा कुछ ना कुछ लिखने के लिये होता है।
लिखते रहो जैसे मानो ये पोस्ट कभी खत्म ही ना हो। रुकना कभी मत , जिस दिन आप रुके सोच लेना आपकी सफलता भी आराम करने के लिये रुकी है वो आयेगी जरुर लेकिन थोड़ा आराम करके , खाना पीना खाके। अगर जल्दि सफलता पानी है तो सफलता को हासिल करने की चाहत जगाओ। दिमाग से नहीं दिल से सोच कर लिखो । जो बात दिल से निकलती है वो दिल को छु जाती है।


No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !