Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

06/08/2017

रक्षाबंधन शायरी - Best Poetry On RakshaBandhan

Posted By : #PanwerDishu

-;- Best Hindi Quotes On Rakshabandhan -;-


कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।
बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥
छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने
वाली..
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए

Happy Rakhi Shayari For Brother  -:- 
Kaamyabi tumhare kadam chume, Khushiyan tumhare charo aur ho, Par bhagwan se itni prarthana karne k liye Tum mujhe kuch toh commission do..! To my extremely lovable (but kanjus) brother… Just kidding as always...

Happy Raksha Bandhan Shayari For Sister
  Ye Lamha Kuch Khaas Hain, Behan Ke Hathon Mein Bhai Ka Haath H, O Behna Tere Liye Mere Pass Kuch Khas H, Tere Sukoon Ki Khatir Meri Behna, Tera Bhai Humesha Tere Sath Hain....


सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार. महफिल हो या तन्हाई…….. हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई.

चंदन का टीका रेशम का धागा; सावन की सुगंध बारिश की फुहार; भाई की उम्मीद बहना का प्यार; मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।

Best Shayri On Rakhi 2017-18
 रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है 
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है 

भाई की कलाई पर राखी बांधती है 
बहना स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना 

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है 
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है 

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है 
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

 रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है 
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
रोली का तिलक, मधु की मिठास अक्षत और रक्षा सूत्र लिए साथ
हृदय से अर्पित करती हूँ आपको राखी की मंगल कामनाएँ

S’weet
‘I’nnocent‘S’imple‘T’ouchingand‘E’motional‘R’elationship.This Defines the ‘BANDHAN’ with Our Sister.Happy Raksha Bandhan 🙂

 भाई-बहन का अनूठा रिश्ता है ये जिसमें, अनुज हो या अग्रज… बड़ा हो या छोटा हर भाई-बहन इस अद्वितीय, अटूट, अहम रिश्ते में प्यार से बंधा है. रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

 No Matter The Distance Between Us
My Rakhi Will Always Reach On Time
To Be Tied On The Wrist Of My Loving Brother
With The Heart Warming Wishes Of Joy And
Happiness To Illuminate Ur Life..
Happy Raksha Bandhan..


Sisters is probably the most competitive relationship within the family, but once sisters are grown, it becomes the strongest relationship.” – Margaret Meed




“A sister can be seen as someone who is both ourselves and very much not ourselves – a special kind of double.” – Toni Morrison


जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं

Behna ne bhaai ki kalaai se..
Pyaar baandha hai
Pyaar ke do taar se..
Sansaar baandha hai,
Resham ki dori se..
Sansaar baandha hai
Happy Raksha Bandhan…

सावन की रिमझिम फुहार के बीच
पुष्पों में नई आभा निखरती है
भाई-बहन की मीठी तकरार के बीच
प्यार की खुशियाँ खनक उठती है.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

Today Is Rakhsha Bandan
And U R Not Here By My Side.
But We R Close in Each Other’s thought
And My Love Will Always Be with U.

मन में उल्लास और उमंग हो
हाथ में थाली, रोली रक्षा सूत्र संग हो
भाई-बहन के प्यार का ये बंधन आजीवन हमारे संग हो
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

देखो इस राखी की ताकत को……..
जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता है
वो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे

प्यारी सी कविता इस रक्षाबंधन के लिये : 

~~भैया मेरे~~प्यारे-प्यारे भैया मेरे…
सबसे अच्छे भैया मेरे…
तुम हो मेरे रखवाले…
मुझसे ये राखी बन्धवाले…
तेरी रक्षा मैं करुगी..
मेरी रक्षा तुम करना..

तेरे साथ मैं चलूँगी..
मेरे साथ तुम चलना…
राखी का ये बंधन प्यारा..
इस बंधन को बांधे रखना..
टूटे ना रिश्तो का धागा…
मजबूत अपने इरादे रखना…
जब मैं तुमसे रूठ जाऊं..
तो तुम मुझे मनाना..
जब-जब मैं रोऊँ..
तुम मुझे हंसाना..मेरे भैया दूर ना जाना..
मुझसे तुम राखी बंधवाना..
प्यारे प्यारे भैया मेरे …
सबसे अच्छे भैया मेरे…. 

Search : pyar ka bandhan shayari , raksha bandhan shayari wallpaper , best quotes on raksha bandhan in hindi , raksha bandhan shayari for sister, raksha bandhan shayari for brother in hindi, nice quotes on raksha bandhan in hindi, raksha bandhan ki shayari

No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !