Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

01/08/2017

हिन्दी सुविचार : Hindi Suvichar

Posted By : #PanwerDishu

 हिन्दी सुविचार मैसेज़ जो आप में सकारात्मकता का प्रवाह करेगी , अगर यह सुविचार अच्छे लगे तो दोस्तो तो भी भेजना और निचे कॉमेंट करके भी बताना।


Suvichar - 1
💝🌹 आज का सुविचार 🌹
 "सुलझा" हुआ "मनुष्य" वह है,
जो अपने "निर्णय" स्वयं करता है,
और
उन "निर्णयो" के "परिणाम" के लिए किसी "दूसरे" को "दोष" नही देता..!!!

                 अर्थात्
🍃 एक बार शिष्य ने गुरू से पुछा 🍃
            अगर "किस्मत"
    पहेले ही "लिखी" जा चुकी है तो,
      "कोशिश" कर के क्या मिलेगा?

        🍃 गुरु ने कहा 🍃
क्या पता "किस्मत" में लिखा हो की,
    "कोशिश" करने से ही मिलेगा!
अर्थात् सदैव "कार्य" के प्रति लगन रखिये।


Suvichar - 2 
✍✍✍✍
"किसी" "की" "मजबूरियाँ" "पे" "ना" "हँसिये"...
"कोई" "मजबूरियाँ" "ख़रीद" "कर" "नहीं" "लाता",
"डरिये" वक्त "की" "मार" "से"...
"बूरा" वक्त "किसी" "को" "बताकर" "नहीं" "आता"!!



Hindi Suvichar : 3
✍✍✍✍
सदा उनके कर्जदार रहिये , जो आपके लिये...
 कभी खुद का वक्त नहीं देखते।।


Suvichar : 4 
✍✍✍✍
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है...
जब वक्त बदल जाए और यार ना बदले।।

Suvichar : 5 

⭐⭐TRUE 5 LINES⭐⭐

1. कभी उसको सॉरी मत बोलना, जो आपको पसंद करता हो।

2. कभी उसको बाय मत बोलना, जिसे आपकी ज़रुरत हो ।

3. कभी उस पर शक मत करना, जिसे आप पर खुद से ज्यादा भरोसा हो ।

4. कभी उसे मत भूलाना, जो आपको हमेशा याद रखता हो ।

5. कभी उसको मत रुलाना, जो आपको देखकर खुद रो पड़ा हो ।।

Suvichar : 6

चुनौतिया ही जिंदगी को
    रोमांचक बनाती है
  और इसी से आपके ज़िन्दगी का
  महत्त्व निर्माण होता है !
 बुराई का कद कितना भी ऊँचा हो
  सत्य से छोटा ही होता है।।

        Suvichar : 7 
Suvichar in Hindi

दिल की हर आरजू हर किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न कोई ख़ुशी अधूरी हो.

Suvichar Images in Hindi

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों मीठी लगने लगे, तब समाज लीजिये की जीना आ गया.


Hindi Suvichar Wallpapers

खामोश रहने का अपना ही मज़ा है,
नींव के पत्थर कभी बोल नहीं करते.

Hindi Suvichar on Life

क्रोध एक ऐसा तेजाब है जो जिस चीज़ पे डाला जाता है उससे,
ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमे वो रखा है.

Images of Hindi Suvichar

हम ख़ुशी के विषय में सोचेंगे तो हम खुश रहेंगे,
हम दुःख के विषय में सोचेंगे तो हम दुखी रहेंगे.

Suvichar in Hindi

जिसे समय का सदुपयोग करने की कला आ गई,
उसने सफलता के रहस्य को समज लिया है.


Hindi Suvichar Wallpapers

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

Best Hindi Suvichar SMS
“सिर्फ और सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत ही आपको अच्छी किस्मत दे सकती है.” –HARRY GOLDEN

“जब मै सफल लोगो से मिला तो उन्हें प्रश्न किये की वे अपनी सफलता में किसे शामिल करना चाहते है ? जवाब था – कठिन महेनत और अच्छे लोग.” -KIANA TOM
“साधारण और असाधारण में अंतर सिर्फ थोड़े सी ज्यादा मेहनत का है.” – JIMMY JOHNSON
“व्यायामशाला में आपके द्वारा किये गये अंतिम 3-4 प्रयासों पर ही आपके मासपेशीयो की ताकत निर्भर करती है. उस समय होने वाली तकलीफ ही आपको भविष्य में विजेता बना सकती है. लेकिन बहोत से लोगो को दर्द सहने की आदत नही होती और इसी वजह से वे पीछे रह जाते है.” – ARNOLD SCHWARZENEGGER
“कोई भी मुझे मेरी आज्ञा के बिना दुखी नही कर सकता.” – MAHATMA GANDHI SUVICHAR
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !