Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

17/11/2017

हिमाचल में स्नोफॉल का मौसम , जल्दी बनाएं घुमने का प्लान

हैल्लो रिडर्स, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं (Dr. Panwer Dishu) ख़ुद हिमाचल से हूं और हिमाचल खुबसुरती की एैसी मिसाल है जहां घुमने के लिये लाखों की संख्या में हर साल लोग आते हैं और खासकर जब मौसम सर्दी का हो और Snowfall हो रहा हो तो लोग स्नोफॉल देखने के लिये दुर दुर से यहां पर आते हैं और हिमाचल में घुमने का सही मौसम सर्दी ही माना जाता है इसके पिछे बहुत सारे कारण है।
Weather of himachal

तो दोस्तो अगर आप भारत के किसी भी शहर या राज्य के निवासी है और हिमाचल में घुमने की सोच रहे है लेकिन इस बात से कन्फयुज़ है कि स्नोफॉल कब होगा तो अब इस बात की चिंता न करें क्योंकि हिमाचल में ठंड काफी हद तक बढ़ चुकी है और आज बारिश भी हुई। यानि अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पडेगा आप एक महीने के अंदर ही यहां आ सकते हैं क्योंकि उसके बाद फरवरी या मार्च तक स्नोफॉल होता रहेगा।

दोस्तो यहां पर  Snowfall शुरु होने की कोई Fix Date नहीं होती लेकिन जल्द ही अब नवंबर या दिसंबर से शुरु हो सकता है।

तो आज से ही पैकिंग करना शुरु कर दिजिये, स्वैटर और जुराबे लाना मत भुलना क्योंकि ठंड बहुत है। आपकी यात्रा मंगलमय हो। अगर आप Personally मुझसे फेसबुक पर चैटिंग करके कोई सवाल पुछना चाहते हैं तो आप मेरे फेसबुक आईडी (Panwer Dishu) पर रिक्वेसट भेज सकते है।  Happy Journey 

हमसे जुड़े रहने के लिये हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें व हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें। इस वेबसाइच पर और भी लेख है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे। 



इस पोस्ट की लिंक शेअर जरुर करें ताकि आपके दोस्तो को भी जानकारी मिल सके, लिंक शेअर करने के लिये उपर एड्रैस बार से लिंक कॉपी करें और भेजें अपने मित्रों को।
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !