Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

22/01/2018

Win 10,000 By Photo Contest On Dainik Bhaskar App

#DainikBhaskarNews 

नमस्कार दोस्तो आज आपके लिये एक अच्छी जानकारी लेकर आ रहा हूं आशा करता हूं आपको पसंद आये। दोस्तो हम सभी को फोटोग्राफी पसंद होती है लेकिन कुछ बड़ा करने के लिये मौके कम मिलते है। लेकिन आपको एक मौका दैनिक भासकर न्युज़ एप्प दे रहा है इसमे आप कोई भी फोटो कोटेंस्ट के लिये प्रयोग कर सकते है और ज्यादा वोटिंग आने पर आप को इनाम के तौर पर 10,000 भी देनिक भास्कर टिम की तरफ से दिये जायेंगे।
Popular photo contest , selfie contest, photographers carrier, how to make money online easy, win money, paise kmaye

दोस्तो पैसे तो आते और जाते रहते है मगर यहां आपकी जीत मायने रखती है अगर आप कौंन्टेस्ट मे जीतते तो आप को मान सम्मान भी मिलेगा जो आप का हौंसला बढायेगा। अगर अपनी बात करुं तो मैंने भी पार्टीसिपेट किया है इस कौंन्टेस्ट मे मैं यहां पर लिंक दे रहा हूं कृपया एक वोट मुझे भी दिजिये क्या पता मेरी कोशिश भी कामयाब हो।
Vote Me

दोस्तो समय अपनी रफतार से चल रहा है मेरे कहने का मतलब है कि यह कौन्टेस्ट 21 जनवरी से 28 जनवरी तक ही चलेगा और उसके बाद ये मौका हाथ से निकल जाने वाला है, मैं चाहता हूं कि आप अभी ही जॉइन करें क्योंकि अभी वोट भी तो लाने पडेंगे तभी आप जीत सकते है। आजकल शोशल मिडिया पर लोग 24×7 एक्टिव रहते है आप फेसबुक या वटसएप पर लिंक शेअर कर सकते है वोट पाने के लिये। तो आज के लिये बस इतना ही। फिर मिलेंगे एक नयी पोस्ट, नयी जानकारी के साथ।

मुझे वोट देना और मेरे फोटो की लिंक शेअर करना मत भुलना। Bye Bye Love You All, Have A Good Time...
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !