Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

15/02/2018

22 साल की ब्लॉगर, इंस्टाग्राम से कमाती है लाखों रुपए - successful fashion blogger denial burnstine

22 साल की एक ब्लॉगर जो आज की तारीख में कमा रही है 10 लाख Per instagram post. जी हाँ, सुनने में थोडा अजीब लगेगा लेकिन यह एक सची कहानी है डेनिअल बर्नस्टीन को अपने instagram अकाउंट में सिर्फ एक पोस्ट करने के लिए दस लाख की कीमत ले रही है और इस मुकाम को पहुँचने के लिए डेनिअल को काफी सारी मेहनत से गुजरना पड़ा था और आज उसे सफलता इतनी हद्द तक मिल चुकी है की उसे बस अपने instagram पे लोगो की प्रमोशन करनी है और उसके बदले में अच्छी कमाई करनी है. फैशन ब्लोग्गेर्स का तो सपना ही यही होता है की उसके पास अच्छी ऑडियंस आये जहाँ पे एफिलिएट मार्केटिंग का सही फायदा लिया जाये इससे दो फायदे होते है एक तो यह की वो एक सफल ब्लॉगर का ख़िताब पा लेते है और दुसरा यह की लोगो को इससे बहुत मदद मिलती है अछे प्रोडक्ट खरीदने के लिए.
 इन्टरनेट पे बहुत सारे फैशन ब्लोग्गेर्स है सभी पूरी मेहनत से काम में लगे हुए है लेकिन जरूरी नहीं की सभी सफल हो कईयों के सपने टूट भी जाते है और सपने टूटने से वो लोग भी टूट कर बैठ जाते है और अपने सपने पर काम करन बंद कर देते है, अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप सफल हो ही नहीं सकते हाँ मेहनत आपको कई सालों तक भी करनी पड़ सकती है ये किस्मत और जिन्दगी इम्तिहान लेती हो और जो इस इम्तिहान में निकला है उसी ने दुनिया पर राज किया है, रातों रात कोई भी सफलता की कहानी नहीं बनी आज तक जो बनी हो उसके पीछे कई रातें होती है मेहनत की,. अगर आप भी एक फैशन ब्लॉगर है तो और सफलता पाना चाहते है तो ये कहानी आपको जरुर पढनी चाहिए इससे आप सीखेंगे की आज डेनिअल ने जो मेहनत करके पाया है वो हर कोई पा सकता है बस हिम्मत और जज्बा चाहिए आगे बढ़ने के लिए, आप को टूट जाने के बाद भी उठना है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए उनपे काम करना होगा जब भी आप असफलता पाने के बाद उदास बैठो तो याद करना इस बात को ‘’ अगर हट जायेंगे तो बिखर जायेंगे और डट जायेंगे तो निखर जायेंगे’’ उसके बाद फैंसला आपके हाथो में होगा की क्या करना है. तो आएये अब डेनिअल की कहानी पर भी गौर करते है.
success stories in india hindi,successful businessman stories in hindi, how to become a successful businessman in hindi, top businessman success story, success man story in hindi, successful businessman stories in hindi pdf, famous businessman story in hindi, real success story in hindi, indian entrepreneurs biographies,

successful fashion blogger denial burnstine

डेनियल बर्नस्टीन 'वी वोर वॉट' के नाम से इंस्टाग्राम पर एक फैशन ब्लॉग चलाती हैं। डेनियल हर हफ्ते अपनी कोई भी एक साधारण सी तस्वीर पोस्ट करती हैं और उसमें पहने गए कपड़ो और जूतों, गहनो सभी के बारे में जानकारी भी देती हैं। 


इसके अलावा उस पोस्ट में कपड़े की ब्रॉन्ड का भी जिक्र होता है। लाखों लोग 'वी वोर वॉट' को फॉलो करते है। पर साधारण सी एक पोस्ट से कैसे बर्नस्टीन इतना कमा लेती हैं

तो इसका पीछे का राज हम आपको बताते हैं। डेनियल उस पोस्ट में पहने गए कपड़ो और जूतों की वजह से इतना कमाती हैं। 
डेनियल के फॉलोअर ये बात जान नहीं पाते पर उस तस्वीर में पहने गए सभी कपडे़ और जूते किसी ना किसी ब्रॉन्‍ड (Brand) के होते है। जिसको पहनने के लिए ब्रॉन्‍ड उसे हर एक पोस्ट का लाखों रुपए देती है। 

उस एक पोस्ट के लिए सभी बड़े ब्रॉन्‍ड ऊंची से ऊंची कीमत लगाने को तैयार रहते हैं। 22 साल की ये लड़की एक पोस्ट से इतना कमा लेती है कि अच्छी खासी सेविंग कर लेती है। 

फैशन ब्रॉड्स आजकल अपने प्रोडक्टस को लोगों तक पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर ये तरीका अपना रहा है। हार्पर बाजार हर साल इस तरह की पोस्ट पर एक बिलियन तक खर्च करता है। 

हार्पर बाजार का कहना है कि अगर आपके पास हजार की संख्या में फॉलोअर हैं तो आप 500 से 5000 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर ये आंकड़ा 6 मिलियन के ऊपर का है तो आप 20,000 से 100,000 डॉलर तक मात्र एक पोस्ट करके आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप अपने मेक मनी ऑनलाइन के तरीके पढना चाहते है तो यहाँ लिक करेंll


Words from author: दोस्तों इंसान गोरा हो या काला जिन्दगी का इम्तिहान सबको देना पड़ता है, ये इम्तिहान ही आपको उपर उठता है आपको मंजिल तक का रास्ता दिखता है, अगर आप इस इम्तिहान को सिर्फ और सिर्फ एक इम्तिहान समझकर टालने की कोशिश करेंगे तो आप जहाँ है वहीँ के वहीँ रह जायेंगे लोग आपसे आगे निकलेंगे जब इम्तिहान का समय ख़त्म हो जायेगा तो उस टाइम आप इम्तिहान देने के लिए पछतायेंगे मगर ये याद रखना दूसरा मौका सिर्फ कहानियां ही देती है जिंदगी नहीं, ये समझकर हर दिन शुरू कीजिये की ये आपका इम्तिहान है और हर रोज़ अपने सपनों के लिए काम करिए अपने सपनों को पूरा करने की हर वो कोशिश किजीये जो आप कर सकते है, मेरा विश्वास है आप भी एक दिन अपनी मंजिल को उस तरह से पा लेंगे जिस तरह से बिल गेट्स ने अपने सपने पुरे किये, मार्क ज़ुकरबुर्ग ने अपनी मंजिल को दिन रात मेहनत करके सिर्फ ४१ दिन में पूरा किया, जिस तरह धीरू भाई अम्बानी आज सपको दिलो दिमाग में जिन्दा है आप भी एक दिन कुछ कर गुजरेंगे भरोसा रखिये खुद पर और अपनी मेहनत पर अपने विश्वास को कायम रखिये. थैंक यू 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !