Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

11/02/2018

हिन्दी ब्लॉगिंग पर बनी एक शॉर्टफिल्म जरुर देखें - Best Hindi Shortfilm Based On Hindi Blogging/Blogger

Hindi Shortfilm on blogging: 

इंटरनेट पर लाखों ब्लॉग्स मौजुद है और हर ब्लॉग और उसके संस्थापक के पिछे कई कहानियां जुड़ी होती है जैसे - असफलता, दुख: - दर्द, प्यार, सपने, परिवार, इत्यादि। मगर उन में से कुछ ही ब्लॉगर्स एैसे होते है जो तमाम मुशकिलों व परेशानियों से लड़कर आगे बढते हैं और दुनियां को दिखा देते हैं कि हम भी तुमसे कम नहीं है। एैसी एक कहानी पर आधारित है यह शॉर्टफिल्म (Shortfilm) जिससे मुख्य किरदार निभाया है अविनाश मिश्रा जी ने, इनके जीवन की यह पहली शॉर्टफिल्म है जिसमें इन्हे बतौर एक्टर काम करने का मौका मिला, इन्होंने पहले कभी किसी फिल्म या शॉर्टफिल्म में काम नहीं किया था। इनकी यह फिल्म 15 मई 2016 को प्रकाशित की गयी थी, लेकिन इस विडियो को देखने वाले ज्यादातर ब्लॉगर्स(Bloggers) ही है क्योंकि बाकि लोग जानते ही नहीं कि ब्लॉगिंग जैसी भी कोई चिज़ होती है। उनको नही पता होता कि वो रोज़ाना अपने कमप्युटर में कई ब्लॉग्स पढते रहते है लेकिन वेबसाइट समझ कर। फिलाहाल वेबसाइट और ब्लॉग (Blog) में क्या अंतर होता है ये हम यह पर बात नहीं करेंगे, इसके लिये फिर कभी पोस्ट लिख लेंगे। आज तो मौका है इस शॉर्टफिल्म को देखने का जो भरी है बहुत सारी प्रेरणाओं से। आशा करता हूं कि मेरी तरह आपको भी यह शॉर्टफिल्म पसंद आये। यदि पसंद आये तो मित्रों के साथ साझा करना न भुलें। पहले विडियो देख लेते है और उसके निचे हम इसमें दिखाये गये पात्रों की भी थोड़ी जानकारी लेगें। 

Hindi ShortFilm On Hindi Bloggers: 





Name - The Blogger.
Cast- Avinash Mishra, Yash Soni, Harshil Bhatt, Jigar Goswami & Shivam Bhatt
Directed By - Shivam Bhatt. 
Associate Director - Uttkarsh Parmar
Assistant Director - Manan Raval
D.O.P - Vedang Raval
Editor - Nisarg Patel 

By Blackman Production

Cast : 
(1) अविनाश मिश्रा ( Avinash Mishra) - अविनाश का जन्म स्थान कोटा, राज्यस्थान है जन्म 13 अगस्त 1981 को हुआ। The Blogger Shortfilm से पहले एक और शॉर्टफिल्म में काम कर चुके है, जिसका नाम "Chicken" है और सन् 2010 में प्रकाशित की गयी थी। इन्हे लिखने का बहुत ज्यादा शौंक है, 8 जुन 2009 में इन्होंने रीना मिश्रा (Rina Mishra) से शादी करके घर बसा लिया। 


(2) शिवम भट्ट ( Shivam Bhatt) - शिवम पहले भी कई सारी Short Movies में काम कर चुके है जैसे कि Karsandas Pay and Use, Days Of Tafree, Exist, आदि। इन्हे खास तौर पर Karsandas Pay And Use फिल्म के लिये जाना जाता है जो 19 मई 2017 को रिलिज़ हुई थी। दरअस्ल ये कोई शोर्ट फिल्म नहीं है ये एक 137 mins की पुरी फिल्म है जिसका Box Office Budget INR 10,000,000 के आस पास रहा। 

Last Words From Author: 
दोस्तो खुद भी देखिए और दोस्तो से भी लिंक शेअर किजिये ताकि सभी जान सके कि ब्लॉगिंग आखिर है क्या चिज़ और इस शॉर्टफिल्म से प्रेरणा ले सके।  Hindi Shortfilm on blogging for bloggers
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !