Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

07/02/2018

Moz.com की सफलता की कहानी।

The Success Story Of Moz.com 
यह Orion Group के द्वारा बनाई गयी एक वेबसाइट है जिसपर लाखों विज़िटर महीने में आते हैं। दोस्तो आपको बता दूं कि इस वेबसाइट की Alexa Rank:
Globle Rank - 2363,
United States - 1640 है ये रैंक मैंने अभी 2018 की बताई है। India में इसकी रैंक 767 है। रैंक से आप आइडिया लगा सकते हैं कि ये वेबसाइट कितनी सफल है। और आने वाले समय में ये वेबसाइट कभी हार नहीं सकती। ये वेबसाइट Google AdSense से पैसा कमा रही है जैसे सभी वेबसाइटें कमा रही है। दरअस्ल बात November 2014 की है जब पहली बार इस वेबसाइट ने एक महीने में $13,490.50 की कमाई की थी। उस महीने में ये वेबसाइट सही मायने मे सफल हुई थी। क्योंकि जो वेबसाइट एक महीने में $13,490.50 कमा रही है तो ज़री सोच कर देखिए कि उस महीने इनकी वेबसाइट पर विज़िटर कितने आये होंगे, उस महीने इनकी वेबसाइट पर 553,577 Visitors आये थे, अगर नवंबर 2014 में पांच लाख विज़िटर आये थे तो चार साल बाद यानि आज 2018 में कितने आते होंगे ? सोचने वाली बात है।
Grow your traffic and draw customers to your busine

नवंम्बर 2014 में जो Ad Size ये वेबसाइट प्रयोग कर रही थी वो कुछ इस प्रकार है। 

(1) 460×60 - यह Advertisement इन्होने पेज़ में बिच में लगाई थी, जिससे इनकी सबसे ज्यादा अर्निंग हुई थी।
(2) 728×90 - ये Leaderboard Ad हर पेज़ के सबसे अंत में लगाई थी।
(3) 160×600 - ये Ad इन्होंने पेज़ के सबसे उपर लगाई थी जिसपर सबसे ज्यादा CTR (Click Through Rate) प्राप्त हुई थी। इनके सभी कार्यकर्तीओं नें इस विज्ञापन की तारीफ की थी, अगर आप लोग भी वेबसाइट के ओनर है तो ये विज्ञापन साइज़ आपके लिये भी फायदेमंद साबित होगा।

ये वेबसाइट सिर्फ एडसैंस तक सिमित नहीं है, इन्होंने Google Affiliate Network, PepperJam, LinkShare, Commission Junction, Skimlinks & Amazon Associates से भी कमाई की और जो कमाई Affiliated Links से की वो एडसैंस से कहीं ज्यादा थी। क्योंकि इन्होने Banners के साथ साथ Link Ads/Text Ads भी अपनी Website पर लगाया था।

दोस्तो आप लोग भी इतनी कमाई कर सकते आपको जरुरत है तो थोड़ा समय, धैर्य और स्मार्ट वर्क करने की और एैडसेंस के साथ साथ और भी नये तरिके अपनाने की। अगर आपको इससे कुछ जानकारी मिली हो तो कृपया कॉमेंट में जरुर बताएं, थैंक यू।

Tag : AdSense Success Stories In Hindi
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !