Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

03/02/2018

Amar Ujala Company की पुरी जानकारी In Hindi

अमर उजाला (Amar Ujala) एक भारतीय समाचार पत्र है जिसे सन् 1948 में दिल्ली के एक शहर आगरा (Agra) से शुरु किया गया था। समाचार पत्र पढ़ने वालों में से 70% लोग अमर उजाला पढ़ते है, क्योंकि अमर उजाला हर रोज 16-18 पन्नो का अखबार प्रतिदिन प्रकाशित करता है जिसमे विशेष तौर पर Career, Lifestyle, Crime, Entertainment व Woman के बारे में खबरें छापी जाती है।

Amar Ujala Newspaper Company के बारे में कुछ जानने योग्य बातें। -
(1) अमर उजाला के Managing Director श्री राजुल महेश्वरी जी हैं, जो इस अखबार को और भी आगे ले जाना चाहतें है।
(2) अमर उजाला को हिन्दी में प्रकाशित किया जाता है।
(3) आप अब अमर उजाला को अपने फोन पर Website/Application पर भी आराम से पढ़ सकते हैं।
(4) अमर उजाला हर रोज़ 2,938,173 Copies प्रकाशित करती है।
(5) इनका Headquarter- Amar Ujala, C-21, Sector-59, Noida-201301 में है। 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !