Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

09/02/2018

Empower.com से पैसे कैसे कमाते है जानिये। - how to make money online from empower

How to make money with empower.com in hindi -

हैल्लो रिडर्स, आज मैं आपको Empower से पैसे कमाने के बारे मे बताने वाला हूं, कुछ समय पहले मैं Empower Citizen बना था, और मुझे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था लेकिन आज इतना सा अनुभव तो आ ही गया है कि पोस्ट लिखकर दुसरो को बता सकूं।

Empower क्या है ?

How to make money with empower.com in hindi -

 

empower एक online website है जो photos like, comments पर पैसे देती है, आप इस वेबसाइट का ऑफिशियल App भी डाउनलोड़ कर सकते है। और पैसा कमाना शुरु कर सकते है। दरअस्ल इस वेबसाइट पर लेवल के हिसाब से अर्निंग होती है जैसे जैसे आप Next Levels में जाते है वैसे ही आपकी अर्निंग भी बढ़ती चली जाती है।
पहले लेवल में, जो कि सबसे आसान लेवल है। इसमें आपकी अर्निंग एक महीने में ही $1,000 हो जाती है। Join Now 

Empower.com में और क्या क्या Features है ?

अगले लेवल पर और भी मज़ेदार होता है जैसे कि Double Earning, पहले लेवल में आपको हर रोज़ ऑनलाइन आकर Coins Collect करने होते है, जो Tasks के हिसाब से होते है। इसमे Lucky Spin का भी ऑप्शन है जो सबसे मज़ेदार है। EMPOWER से की गयी अर्निंग को आप Rupees में Convert करके Paypal Account में Transfer कर सकते है। यकिन मानिये ये सबसे आसान और बेहतर तरीका है Online Make Money का। Empower अपने हर एक Citizen के लिये Successful Coach भी देता है जिससे आप कोई भी प्रशन पुछ कर अपने सवालों के जवाब पा सकते है।

Empower का Interface बिल्कुल फेसबुक की तरह है आपको लगेगा जैसे फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हो। लेकिन इसमे आपको अपने जान पहचान वाले कम ही मिलेंगे क्योंकि ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। लेकिन आप उन्हे Invite कर सकते है और अगर कोई आपकी Invitation Link से जॉइन करता है तो आपको $30-$50 की अर्निंग होती है। और आपको अपने दोस्त भी मिल जाते है जिनके साथ आप empower पर चैटिंग भी कर सकते है। और उनकी मदद से अधिक Earning भी कर सकते है।

Last Words From Editor: तो कैसी लगी पोस्ट ? जैसा कि आप जानते है हम हर रोज़ नये तरिके बताते है आपको जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, अगर मन में किसी प्रकार का कोई प्रशन हो तो कॉमेंट करके पुछ सकते है। अगर आप अपनी Skills के अनुसार ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे है तो कॉमेंट करके हमें बताएं हम आपको अच्छी Websites Recommend करेंगे। धन्यवाद #www.imdishu.com
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !