Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

17/02/2018

एंड्राइड मोबाइल से WiFi करें हैक बस दो मिनट में - how to hack wifi password on android phone in hindi

Android Mobile Se Wi-Fi Hack Keise Karte Hai In Hindi – 100% Working Trick;
Note: This trick is just for educational purpose only.

हेल्लो रीडर्स मेरा नाम है दिनेश और आप पढ़ रहे है www.imdishu.com जो हर रोज़ हिंदी में नये आर्टिकल प्रकाशित करती है, आज हम बात करने वाले है की किसी wifi को अपने एंड्राइड मोबाइल से किसे हैक कर सकते है, जी हां आप आसानी से अपने मोबाइल से किसी के wifi को हैक कर सकते है इसके लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी इसी एप्लीकेशन की जानकारी मैं आप की पोस्ट में देने वाला हूँ और आपको बताऊंगा की किसे आप wifi hack कर सकते है.

how to hack wifi password on android phone in hindi,how to hack wifi password on android phone in hindi, wifi hack kaise kare without root, wifi password todne ka software, wifi password maloom karna, wifi kaise connect karte hai, wifi ka password change karne ka tarika, wifi ka password kaise pata kare video, wifi ka password kaise hack kare without root,WPSPIN Se Kisi Ka Bhi WiFi Password Hack Kaise Kare , Wifi Password Hack Kaise Kare (By Phone), wifi ka password kaise pata kare,Wifi ka passwor hack kaise kre,Wifi Password Kaise Jane android Phone Me, Wifi Hack Kaise Kare Without Root, Computer और Mobile में Wifi का Password कैसे पता करे?,

सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के लिए इस application software को यहाँ पर click करके download कर लीजिये, और इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें. इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें.

Requirements for hack wifi from android mobile phone


(1)    Android Mobile.
(2)    WPS WPA Tester App.
(3)    Wifi Network For Hack.

Note: अगर आपने अपने एंड्राइड फ़ोन को रूट किया है तो ठीक है, ये ट्रिक आपके फ़ोन पर १००%  अछे से काम करेगी लेकिन अगर आपका फ़ोन root नहीं भी है तो भी ये ट्रिक काम करेगी.

How to hack wifi in hindi – step by step
(१)आपने अभी जो एप्प डाउनलोड किया है उसे ओपन करें.

(२) अब एप्प ओपन होगा और उपर राईट साइड में रिफ्रेश बटन आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें, इसपर क्लिक करने के बाद आपके आस पास जितने भी wifi नेटवर्क होंगे वो सब एक लिस्ट में आपके फ़ोन पर दिखना शुरू हो जायेंगे.



(३) उस लिस्ट में सभी wifi names के साथ आगे एक लाल या फिर हरे रंग का लॉक आइकॉन होगा, जिस wifi का आइकॉन हरे रंग में है उसपर क्लिक करें, आपको लॉक आइकॉन पर click करना है.

(४) अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे उस wifi की जानकारी होगी,उसमे Connect Automatic Pinलिखा होगा, आप उस पर लिक करें.

(५) अब पॉप अप में आपको दो आप्शन दिखेंगे, पहला Rootऔर दूसरा  No Root. अगर आपने अपने फ़ोन को root किया है तो root पर क्लिक करें अन्यथा नो root पर क्लिक करें. (Tip: आप किसी अछे एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करके अपने फ़ोन को root कर लेंगे तो आप आसानी से कुछ भी हैक कर सकते है)

(६) अब आपका फ़ोन आटोमेटिक उस wifi से कनेक्ट हो जायेगा. लेकिन अगर आपका फ़ोन wifi से connect नहीं हुआ तो अपने फ़ोन को रुट करिये तभी आप इस ट्रिक के features का मज़ा १००% ले सकेंगे. आप किसी के वाई फाई का password देख भी सकते है लेकिन उसके लिए भी आपका मोबाइल रूट होना जरुरी है तो सबसे पहले अपने फ़ोन को रुट करें.


How to hack wifi from mobile phone ( In Hindi ): 
थैंक्स टू रीड :  दोस्तों आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट (How to hack wifi from android mobile phone) से संतुष्ट हो, अगर आप को किसी परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो कृप्या कमेंट करके बताएं, अपने सवाल भी कमेंट करके पूछिए या हमे ईमेल करें हमारी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com मैं आपके ईमेल का इंतज़ार करूंगा. अगर आप कोई ट्रिक का टुटोरिअल लिखवाना चाहते है तो कमेंट करे, हम आपको जरुर आपके पसंद का Hacking Tutorial लिखकर लायेगे.

इस ट्रिक से सम्बंधित हमारी वीडियो -

Note: this article is for educational purpose only. 

Keywords: How to hack wifi, wifi ko hack kaise karte hai, wifi hack kare, hacking sikhe, hacking kaise karte hai, wifi ko hack karna hai.
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !