Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

28/03/2018

Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare


Introducing AdSense Auto ads
आज हम बात करने जा रहे है adsense auto ads की जो की google adsense में अभी हाल ही में ने फीचर आया है, लोग इस का काफी फायदा ले रहे है और आपको भी लेना चाहिये अगर आप अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़ लेनी चाहिए ताकि आप समझ सके की ऑटो ऐड्स के क्या फायदे है ( adsense auto ads ke kya kya fayde hai) और इसका प्रयोग कैसे करना है ये भी मैं आज की पोस्ट में बताऊंगा.



गूगल एडसेंस ऑटो एड्स क्या है ? ( what is google adsense auto ads in hindi)
इस फीचर से पहले हम विभिन्न प्रकार की एड यूनिट बनाकर लगनी पडती थी, इस फीचर ने सब बदला है अब बस एक ही कोड ब्लॉग पेज में सबमिट करना है और वो कोड खुद अलग अलग प्रकार के एड आपकी ब्लॉग में show करता रहेगा, हमारी ब्लॉग पर भी ऐसे एड यूनिट को काफी दिन पहले लगा दिया था आप देख सकते है किसी भी पेज पर. इस नये फीचर को हम google adsense automatically smarter ads भी कह सकते है क्युकी ये खुद ही आपके ब्लॉग पर ad serve करता है,दोस्तों इस से आपकी इनकम में भी काफी बदलाव आएगा ऐसा मुझे लगता है.

अब आईये जानते है की इन एड्स को ब्लॉग पर कैसे लगाए,

एडसेंस ऑटो एड्स ब्लॉग पर कैसे लगाये (how to set up/apply adsene auto ads on blog in hindi)
सबसे पहले आप अपने एडसेंस अकाउंट में लोग इन कर लीजिये फिर My Ads पर क्लिक करें, और वहीँ निचे साथ में ऑटो एड्स का आप्शन आएगा उसपर क्लिक करें. आप निचे स्क्रीन शॉट देख सकते है और उसी प्रोसेस को साथ साथ कर भी सकते है.
Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare, Auto Ads Kya Hai Google Adsense Auto Ad Setup Kaise Kare In Hindi


अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस खुल चूका होगा जो निचे फोटो में है और अब "New URL Group" पर क्लिक करें, जैसा की निचे की निचे फोटो में दिखाया है,  


AdSense Auto Ads Kya Hai Aur Kaise Use Kare Puri Jankari Hindi , Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare



जब आप New URL Group पर क्लिक करते है तो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज ओपन होगा निचे फोटो देखें, 
Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare,  Auto Ads Kya Hai, Google AdSense Me Auto Ads Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare, Auto Ads Use Kaise Kare, Adsense Auto Ads Use Karne Ke Fayde (Benefits), Google Auto Ads Use Karne Ka Tarika, Website or Blog Me AdSense Auto Ads Use Karne Ki Step By Step Puri Jankari Hindi Me.

उपर फोटो में जो पेज दिख रहा है दरअसल उसमे आपको बताया जा रहा है की आप अपनी वेबसाइट चुनिए जिसपर आप  Adsense Auto Ads लगाना चाहते है, तो मैंने अपनी वेबसाइट के साथ ही एक लाल रंग का छोटा सा बॉक्स लगा कर हाईलाइट भी किया है जब हम इस छोटे बॉक्स को Tick करते है तो हमारी वेबसाइट सेलेक्ट हो जाती है आप अपनी वेबसाइट चुन लीजिये जिसपर आप एड लगाना चाहते है, और अगर आपको आपकी वेबसाइट का URL इस पेज पर नहीं दिख रहा है तो उपर फोटो में देखिये मैंने एक और रेड कलर का बॉक्स लगाकर हाईलाइट किया है "Add URL" आप्शन को, अगर आप नया वेबसाइट एड्रेस ऐड करना चाहते है तो "Add URL" पर क्लिक करें. वेबसाइट चुन लेने के बाद स्क्रीन को थोडा स्क्रॉल करके उपर ले जाईये निचे फूटर के साथ ही एक आप्शन होगी "NEXT" की तो आपको उसपर क्लिक करना होगा.

 Auto Ads Kya Hai, Google AdSense Me Auto Ads Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare, Auto Ads Use Kaise Kare, Adsense Auto Ads Use Karne Ke Fayde (Benefits), Google Auto Ads Use Karne Ka Tarika, Website or Blog Me AdSense Auto Ads Use Karne Ki Step By Step Puri Jankari Hindi Me.



"Next" पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को एड यूनिट चुनने है, दोस्तों ये एड यूनिट है जो आपकी ब्लॉग पर अपने आप दिखेंगे आपको दुसरे एड यूनिट लगाने की जरूरत नहीं होगी ये खुद बदल बदल कर एड यूनिट लगा देगी, तो वही एड यूनिट यहाँ पर चुनिए जो आप ब्लॉग पर दिखाना चाहते है, मैं सलाह दूंगा की आप फ़िलहाल सभी Ad Unit चुन लीजये और सब चुन लेने के बाद फिर से स्क्रीन को स्क्रॉल करें और निचे लास्ट में "Next" का आप्शन है आपको उसपर क्लिक करना है 



अब "Next" बटन क्लिक करने के बाद आपके पास एक और पेज खुलेगा जो यहाँ निचे दिखाया गया है.
Auto Ads Kya Hai, Google AdSense Me Auto Ads Kya Hai Aur Iska Istemal Kaise Kare, Auto Ads Use Kaise Kare, Adsense Auto Ads Use Karne Ke Fayde (Benefits), Google Auto Ads Use Karne Ka Tarika, Website or Blog Me AdSense Auto Ads Use Karne Ki Step By Step Puri Jankari Hindi Me., Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare

ऐसा पेज आपकी स्क्रीन पर खुला होगा इसमें आपको बस सिर्फ "URL Group Name" लिखना है, यहाँ पर आप कुछ भी लिख सकते है आप जैसे नार्मल Ad Unit के नाम लिखते है वैसे ही इसका भी कोई भी नाम अपनी मर्जी से रख लीजिये, फिर उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें जो स्क्रीन में लास्ट में दिख रहा होगा. इसपर क्लिक करने के बाद आप वहीँ पुराने पेज पर redirect हो जायेंगे जहाँ से आपने ऑटो ऐड्स बनाने की शुरू आत की थी, निचे फोटो देखें. 
Google Adsense Auto Ads Kya Hai Aur Auto Ads Set Kaise Kare


अब आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है और जैसा की इस कोड के उपर एक Guideline Notice दिया है उसके मुताबिक आपको ये कोड अपनी ब्लॉग template के <Head> और </Head> के बिच में paste करना है और सेव करना है. तो चलिए ये भी करके बता देता हूँ, सबसे पहले आप ब्लॉगर पर जाकर "Themes" का आप्शन चुन लिए जो आपके ब्लॉगर के डैशबोर्ड में दिख जायेगा आपको. और फिर "Edit Template" पर आपको क्लिक करना है. और आप इंटर हो जायेंगे अपने ब्लॉग के HTML Editor में, फिर आपको CTRL+F दबाकर <Head> ये कोड सर्च करना है क्युकी नोर्मल्ली जब हम कोई कोड ढूँढने की कोशिश करते है तो हम नही ढून्ढ पाते इसीलिए हम सर्च की मदद लेते है आप चाहे तो खुद भी ढून्ढ सकते है. अब निचे निचे फोटो में देखिये मैंने अपना "AdSense Auto Ad Code" <Head> के आगे paste कर दिया है. 
Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare


देखिये फोटो में मैंने एड कोड लगा दिया है अब सिम्पली आपको "Save Theme" पर क्लिक करना है और कुछ समय में ही आपकी ब्लॉग पर ऑटो विज्ञापन (Google AdSense Auto Advertisements) दिखने शुरू हो जायेंगे, समय समय पर ये खुद बदल जाती है आपको बदलने की जरूरत नहीं होगी, अपने सवाल मुझे ईमेल पर पूछ सकते है मेरी ईमेल आई डी है panwerdishu@gmail.com मुझे आपके ईमेल का इंतजार रहेगा.



#AdsenseAutoAds #Adsense #GoogleAdSense #Blogger #AutoAds #

Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare


No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !