Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

22/03/2018

बीमा क्या है और इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान होते है ? What is insurance policy In Hindi


                   बीमा क्या है और इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान होते है ? What is insurance policy and advantages and disadvantages of insurance.

अगर आप बीमा (Insurance) करवाने की सोच रहे है तो ये जानकारी पढ़ लेना आपके लिए जरुरी है, इसमें आप को बताया जायेगा की what is insurance and benefits of insurance.
इसको हम अगर आसान भाषा में समझना चाहें तो Insurance का अर्थ होता है – एक ऐसी व्यवस्था जिसमें कोई भी एक बीमा कंपनी(Insurance Company) आपके किसी भी प्रकार का नुक्सान, बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु में आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देता हो।

Sponsored Links : 
(1) www.Stylingfusion.com
(2) Everyonedreamdestination.com




वैसे तो Insurance मदद करता है हर दुखद घटना के बाद पर यह हर किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। आज के इस भीड़ भाड़ वाले जीवन में कब क्या हो जाया किसे पता है। ऐसे में अगर आपने अपने मूल्यवान चीजों का Insurance सही तरीके से किया है तो यह आपके लिए एक Backup Help के जैसे काम करता है। कैसे? हम आपको इसके विषय में आगे बताएँगे। आज आपको बीमा और बीमे से होने वाले फायदों और नुकसानों के बारे में बताऊंगा आशा करता हूँ की आपको इससे कुछ सिखने के लिए मिलेगा, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो कृपया फेसबुक पर शेयर जरुर करे.
benefits of insurance in hindi, types of insurance in hindi, insurance kya hai, what is general insurance in hindi, insurance history in hindi, lic hindi project, lic policy status in hindi, www.lic india.com in hindi

Types Of Insurance In Hindi:
#1. जीवन बीमा (Life Insurance In Hindi): आपको किसी लाइफ इन्सुरांस कंपनी में कुछ निद्रष्ट राशी जमा करवानी होती है इसमें अगर किसी कारण आपकी मृत्यु हो जाती है तो इन्सुरांस कंपनी आपको नियमो के मुताबिक पैसे देती है, ज्यादातर लोग ये पालिसी अपने परिवार की मदद के लिए लेते है, अगर आप भी अपने परिवार को कुछ देकर जाना चाहते है तो आप भी बीमा करवा लें इसके फायदे निचे दिए है.
benefits of Life Insurance : 
LIC's New Bima Bachat is a participating non-linked savings cum protection plan, where premium is paid in lump sum at the outset of the policy. It is a money-back plan which provides financial protection against death during the policy term with the provision of payment of survival benefits at specified durations during the policy term. In addition, on maturity, the single premium shall be returned along with Loyalty Addition, if any. This plan also takes care of liquidity needs through its loan facility.

1. BENEFITS:
a) Death benefit: 
On death during the first five policy years: Sum Assured.
On death after completion of five policy years: Sum Assured along with Loyalty Addition, if any.

b)Survival Benefits: 
Payable as given below in case of Life Assured surviving to the end of the specified durations:
For policy term 9 years: 15% of the Sum Assured at the end of each of 3rd & 6th policy year
For policy term 12 years: 15% of the Sum Assured at the end of each of 3rd, 6th & 9th policy year
For policy term 15 years: 15% of the Sum Assured at the end of each of 3rd, 6th, 9th & 12th policy year

c) Maturity Benefit:
Payment of Single Premium (excluding taxes and extra premium, if any) along with Loyalty Addition, if any, in case of Life Assured surviving to the end of the policy term.

d) Loyalty Addition:
Depending upon the Corporation's experience the policies shall be participate in the profits and shall be eligible for Loyalty Addition. The Loyalty Addition, if any, is payable on death after completion of five policy years and on policyholder surviving to maturity, at such rate and on such terms as may be declared by the Corporation.
#2. दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance Hindi):
ये पालिसी भी आपको लाइफ इन्सुरांस की तरह ही फायदेमंद होती है अगर कभी दुर्भाग्य से आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो आपके सरे इलाज का खर्च आपकी इन्सुरांस कंपनी देती है, भाग्य और समय का पता नहीं चलता कब किस मोड़ पर क्या हो जाये ये जिंदगी है बस इसको जीना है तो हर पल जीओ, अब हर बार इलाज के लिए खर्च नही मिल पता सबको सब लोग धीरू भाई अम्बानी नहीं है इसलिए सही होगा की हम अपना पर्सनल एक्सीडेंट बीमा भी जरुर करवाये.
#3  वाहन बीमा योजना (VEHICLE INSURANCE HINDI)
अगर आपके पास अपनी कार, मोटर साइकिल या कोई अन्य वाहन है तो वाहन बीमा योजना या Vehicle Insurance आपके लिए जरूरी है। इस प्रकार की Insurance Policy आपके गाड़ी के दुर्घटना या चोरी हो जाने पर मददगार साबित होते हैं।

#5 घर का बीमा या गृह बीमा (HOME INSURANCE HINDI) RENTERS INSURANCE

घर का बीमा या Home Insurance में जो Insurance किया जाता है उसमें आपके घर के Building का सामान और Structure के अनुसार Policy बनायीं जाती है। इसमें Insurance Company घर का या घर के सामान दोनों चीज के Damage होने पर खर्च वहन करती है।





#6 फसल बीमा (CROP INSURANCE HINDI) OR FARMER INSURANCE

अगर आप एक किसान हैं तो प्रति वर्ष आपको अपने फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए। मौसम का क्या भरोसा है बारिश हो भी सकती है नहीं भी। किन्तु अगर आपने अपने फसल का बीमा करवाएंगे तो आप बिना कोई चिंता खेती कर सकते हैं।
ये बीमा हर किसान को करवा लेना चाहिए क्युकी किसान की फसल अगर बर्बाद हो जाये तो उसके पास दूसरा कोई चारा नहीं होता है अपना घर चलाने का, इसलिए सही कंपनी और सही प्लान लेकर फसल बीमा करवा लें, यही कोई व्यक्ति इसके प्लान्स के बारे में या अन्य जानकारी पूछना चाहता है तो कृपया मुझे ईमेल करें मेरी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com, या आप मुझे फेसबुक पर भी massage कर सकते है मेरी फेसबुक प्रोफाइल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 अन्य प्रकार के बीमा (OTHER TYPE INSURANCE PLAN)

  • Pet Insurance पालतू जानवरों का बीमा
  • Political Risk Insurance राजनितिक जोखिम बीमा
  • Marriage Insurance विवाह के लिए बीमा
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !