Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

01/07/2017

अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार - Abraham Lincoln Golden Quotes In Hindi



Abraham Lincoln Quotes In Hindi : नमस्कार मित्रों मैं आपका दोस्त आपका स्वागत करता हुं आय एम दिशु डॉट कॉम पर आज आपके लिये अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार लेकर के आया हुं , वैसे तो अब्राहम लिंकन किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन फिर भी बता दुं कि लिंकन अमेरिका के 16.वें राष्ट्रपति थे और वह वाकई में एक महान् राष्ट्रपति रहे अमरिका के , और उन्होने अपना नेतृत्व सही ढंग से भी निभाया आज दुनिया अब्राहम लिंकन जैसे महान लोगो को याद करती है मगर वह सभी लौट कर नहीं आ सकते , बस उन्हे याद किया जा सकता है तो चलिये आज उनके कुछ अनमोल विचार पढ़ कर कुछ सीखते है अपने जीवन को एक नयी राह देते हैं.

A.Lincoln quotes in hindi

1. एक सच्चा मित्र वही है जिसके शत्रु वही लोग है जो आपके शत्रु हैं.

2. औरत ही एकमात्र एैसी प्राणी है जिसे मैं जानता हुं कि यह मुझे चोट नहीं पहुंचायेगी लेकिन फिर भी ड़रता हुं.

 3. प्रजातंत्र लोगो की , लोगो के द्वारा , और लोगो के लिये बनाई गयी सरकार है.

 4. अगर कुत्ते की पुंछ को पैर कहे तो कुत्ते के कितने पैर हुए ? चार ? नहीं , पुंछ को पैर कहने से पुंछ पैर नहीं बन जाती. 


5. मैं जो भी हुं या जो भी होने वाला हुं उसका श्रेय मेरी मां को जाता है #Abraham_Lincoln

6. हमेशा याद रखिये कि आपका सफल होने का संकल्प , किसी दुसरे संकल्प से ज्यादा महत्वपुर्ण (Important)होता है.

7. दुश्मनो को दोस्त बना कर मैं उन्हे खत्म कर रहा हुं और यही मेरी जीत है.

8. यदि शांति चाहते हो तो लोकप्रियता (Popularity) से बचो.

9. सामान्य दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते है यही वजह है कि भगवान सामान्य लोगो का निर्माण करता है.
10. किसी पेड़ को काटने के लिये आप मुझे 6 घंटे दिजिये , मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में लगाउंगा.

11. यदि आप अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें तो फिर कभी भी उनका भरोसा नहीं जीत पायेंगे.

12.ज्यादातर लोग सिर्फ उतना ही खुश रह पाते है जितना वह अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.

13. यह बात मायने नहीं रखती कि आपके जीवन के कितने अंतिम साल बाकि बचे है , लेकिन यह मायने रखता है कि उन सालो में कितना जीवन बाकि बचा है. - Abraham Lincoln

14. जब मैं अच्छा काम करता हुं तब मैं अच्छा महसुस करता हुं , जब मैं बुरा काम करता हुं तब मैं बुरा महसुस करता हुं, यही मेरा धर्म है.

15. कोई भी इतना काबिल नहीं है कि किसी की इच्छा के विरुद्ध उस पर हुकुमत कर सके.

16. दुश्मन को खत्म करने का आसान तरिका है उसे अपना दोस्त बना लो और उसको जड़ से खत्म कर डालो.

17. कुछ करने की इच्छा रखने वाले मनुष्य के लिये इस संसार में कुछ भी असंभव नहीं है.

18. जो चिज़ मैं जानना चाहता हुं वह पुस्तकों में है और वह व्यक्ति मेरा परम मित्र होगा जो मुझे एैसी किताब दे दे जो मैंने पढ़ी न हो.

19. मैं यह नहीं सोचता कि मेरा इश्वर मेरी तरफ है या नहीं लेकिन मेरा इश्वर की तरफ होना आवश्यक है , ईश्वर हमेशा सही होता है.

20. जो लोग दुसरे लोगो मे बुराई ढुंढते रहते हैं उन्हे अच्छे से अच्छे इंसान में भी बुराई मिल ही जाती है.

 तो दोसतो कैसा लगा आपको यह लेख Abraham Lincoln Me 20 Anmol Vichar" कृपया हमें कॉमेंट और ई-मेल से जरुर बताएं. और अपने मित्रों से शेअर करना न भुलें. अपने ई-मेल इन्बॉक्स में ही हमारी सभी पोस्टें पढ़ेने के लिये सब्सक्राइब करें और फेसबुक पर हमसे जुड़े रहने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें.
Our Facebook Page - Fb.imdishu
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !