Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

08/11/2017

फेसबुक पर IMDISHU को लाइक करके योगदान दें।

Posted By : Panwer Dishu

Hi everyone! जब से मैंने यह ब्लॉग (www.imdishu.com) बनाई है तब से लोग मुझे पहचानने लगे है, फेसबुक पर फॉलो करके अपने सवाल पुछने या इस ब्लॉग के प्रति अपनी राय देने लगे है। और यहां तक कि लोग मुझे Personally Contact करके या मेरे फोन नंबर पर मैसेज़ करके भी अपने सवाल पुछते है जिससे मुझे अपनी सफलता का एहसास होने लगता है। लेकिन कुछ लोग अभी भी यह नहीं जानते कि फेसबुक पर हमारा एक Official Page है जिसे लाइक करके आप हमसे जुड़े रह सकते हैं। और हमसे जुड़े रहने या हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करने के भी कुछ फायदे आपको मिलते है जैसे कि :

1. मुझसे सीधा संपर्क होना।
2. मैसेज़ के द्वारा अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर पाना।
3. अपने फोटो, विडियो, गाने, शायरी, लिरिक्स या अन्य फाइल को www.imdishu.com पर प्रकाशित करवाने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ के द्वारा हमें भेज पायेंगे।
4. अपनी ब्लॉग, विडियो, युट्युब चैनल, आदि की प्रमोशन के लिये हमसे संम्पर्क कर पाना।
5. हमारी हर नयी पोस्ट की लिंक को हम अपने पेज़ पर डालते है जिससे अब आप हमारी कोई भी पोस्ट मिस नहीं कर पायेंगे।

तो दोस्तो अब तो आप समझ चुके होंगे की हमसे जुडकर आपकी बहुत समस्याओं का हल आसानी से हो जाता है। तो जल्दी करें हमने निचे अपने फेसबुक पेज़ का लिंक और Pop Up Like Box लगाया है जिससे आप हमारे फेसबुक पेज़ को यहीं पर क्लिक करके आसानी से लाइक कर सकते है। धन्यवाद।

No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !