Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

21/02/2018

खरीदिये यह cool T-Shirt सिर्फ 499 रूपये में -

नमस्कार आज का बेस्ट ऑफर है Grey half-sleev T-shirt, जो आपको बेहद पसंद आने वाली है. दोस्तों हम हर रोज शॉपिंग नहीं कर सकते लेकिन जब भी शॉपिंग करते है तो कुछ अच्छा तो खरीद सकते है न, अगर मैं अपनी बात कहूं तो मैं अपने इस ऑनलाइन स्टोर से बार बार प्रोडक्ट खरीदता रहता हूँ क्युकी यहाँ पर मुझे अच्छी quality  products मिलते हैं और सस्ते से सस्ते और साथ में डिस्काउंट के साथ, व दो तीन दिन में मेरा आर्डर मेरे हाथों में होता हैl  इस स्टोर चलाने का मेरा मकसद है की लोगो को अच्छा सामन सस्ते में मिल सके और ओरिजनल प्रोडक्ट ख़रीदे जाए.


यह कूल टीशर्ट आपको मात्र Rs.499 बाज़ार में इसकी कीमत 899 रूपये है लेकिन आप इसे मेरे स्टोर से 53% डिस्काउंट यानी 499 पर खरीद सकते है, मैं आपको 100 रूपये का डिस्काउंट दे सकता था अगर यह टीशर्ट 500 रूपये से ज्यादा कीमत की होती, लेकिन कोई बात नहीं अगर आप हमारे स्टोर से एक बार शॉपिंग करते है तो अगले आर्डर पर आपको दस प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाता है. 

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज की ये बेस्ट डील पसंद आयी होगी तो जल्दी से अपना आर्डर प्लेस कर दीजिये क्युकी बहुत ही जल्दी यह टीशर्ट आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाएगी फिर आप इसे किसी भी हालत में नहीं खरीद सकते, थैंक यू इस टीशर्ट को  खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 


यह भी पढ़े - 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !