Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

18/02/2018

लड़कियों के लिए बेहद सुन्दर Red Dresses ख़रीदे ऑनलाइन सबसे सस्ती कीमत में - buy Red cute dress for girls

Buy Dresses from Imdishu Fashion store
आजकल फैशन का ज़माना है, आज आपको कुछ ऐसे ही कपड़ो की लिस्ट दे रहा हूँ फैशनेबल के साथ साथ बहुत खूबसूरत और प्यारे भी है. पिछले कल मुझे मेरी फेसबुक आई डी पर एक लड़की का मैसेज आया था उनकी चॉइस थी कोई अच्छी सी ड्रेस उन्हें suggest करूँ और उसके साथ अच्छा डिस्काउंट भी दूँ क्युकी कुछ लोग तो अफ़्फोर्ड कर पाते है मगर ज्यादातर लोग अच्छे कपड़े खरीदने के लिए ज्यादा अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने आपके लिए अच्छे कपड़ों की लिस्ट बनाई है और साथ में आपको प्रोमो कोड भी दिया जायेगा जिससे आप और भी डिस्काउंट ले सकेंगे।

तो लिस्ट सामने है और यह यही दो प्रोमो कोड जिनका उसे करके आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकेंगे, मैंने एक लिस्ट में आपको तीन कोड दे रहा हूँ पहले वाले को आप तब इस्तेमाल कर सकेंगे जब आपके द्वारा ख़रीदे जाने वाली ड्रेस या कोई दूसरा प्रोडक्ट की कीमत 500 रूपये से अधिक होगी ऐसे ही दूसरे कूपन  के लिए प्रोडक्ट की कीमत 1000 रूपये होनी चाहिए या इससे ज्यादा, तीसरा कोड तब ही इस्तेमाल करें जब आपका प्रोडक्ट 1500 रूपये से ऊपर का ही होगा।

(1) 1guiad53dhc - डिस्काउंट Rs. 75 
(2) 1alsv654bgg - डिस्काउंट Rs. 150 
(3) 190pg9jpc00 - डिस्काउंट Rs. 200 

अगर आप मेरे स्टोर से ही शॉपिंग करते रहेंगे तो आपको डिस्काउंट अधिक दिया जायेगा। अब देख लीजिये अच्छी सी ड्रेस। आप लिंक पर क्लिक करें और उसके फोटो देख सकते है और वहीँ से Buy Now बटन पर क्लिक करके आर्डर भी प्लेस कर सकते है. 

(1) Ruffle Cascade Dress - Red -  कीमत - Rs.1680 
(2) Red High Neck Shift Dress with belt. कीमत - Rs. 650 
(3) Cherry Red V-Neck Flared Maxi - कीमत - Rs. 1229 
(4) Red Embroidered Midi Dress - कीमत Rs. 2330 
(5) Red Pleated Evening Dress कीमत - Rs. 909
(6) Scarlett: The Backless Maxi Dress - कीमत - Rs.599
(7) Rusty Red Bell Sleeved Dress

तो आपको कैसी लगी ड्रेसेस मुझे ईमेल करके बताना ना भूलें, अगर आपने अभी आर्डर प्लेस कर दिया है और दो या तीन दिन में आपकी ड्रेस आपके पास होगी, अगर बाद में ड्रेस आपको अच्छी न लगे तो आप फ्री इसको वापिस भी कर सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिए मुझे मेरी फेसबुक आई डी पर मैसेज करें या ईमेल करें मेरी ईमेल आई डी है panwerdishu@gmail.com 
No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !