Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Pages

Powered by Blogger.

Pages

18/02/2018

यहाँ से खरीदिये सामान और पाएं 80% का डिस्काउंट - 1000 के प्रोडक्ट 200 में

हैल्लो नमस्कार दोस्तो, मैं हूं आपको दोस्त दिनेश और आज आपके लिये कोई ट्रिक नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपींग करने का अच्छा ज़रिया लेकर आया हूं जहां पर आप बहुत ही कम किमत में अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। जी हां ये मेरा अपना Online Store है जहां पर आप हर प्रोडक्ट पर 50% से 70% का Discount पा सकते हैं। और इतना ही नहीं इसके साथ आप को मैं Gift Card Coupon भी देता हूं जिससे आप हर प्रोडक्ट से extra discount ले सकते है। इसको एक उदारण से समझना सही होगा दोस्तो चलिये मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण दे कर समझाता हूं।


मान लिजिये आप मेरे ऑनलाइन स्टोर से White Color Sleeveless T-Shirt खरीद रहे हैं जिसकी किमत 599 रुपये है लेकिन इसमेें सिर्फ आपको 20% Discount मिल रहा है यानि यहां से खरीदने पर आपको ये टी-शर्ट मिलेगी 479 रुपये में, ये 500 रुपये से कम किमत का प्रोडक्ट है तो मैं इसपर आपको 100 रूपये का डिस्काउंट दे सकता हूँ यानी अब इसकी जो कीमत है वो हो गयी 379 रूपये तो यहाँ से शॉपिंग करके आपको यही फायदा होगा और ये बात याद रखें की मेरे स्टोर से आप अगर ज्यादा कीमत का प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको उसपर डिस्काउंट कूपन भी ज्यादा ही मिलेगा। 

यहाँ से शोप्पिंग करने के बाद आपका प्रोडक्ट आपके पास दो से तीन दिन में पहुँच जायेगा और अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे सम्पर्क करें, आपको डिस्काउंट तो अभी मिल जाएगा जब आप स्टोर से कुछ आर्डर प्लेस करेंगे लेकिन इसके साथ आप मुझसे कूपन भी लेना चाहते हो तो मुझे ईमेल करके बताएं मैं आपको उसी टाइम एक बेहतरीन कूपन दे दूंगा जिससे आप अच्छा डिस्काउंट पा सकते है. मेरी ईमेल आई डी है panwerdishu@gmail.com 

मेरे स्टोर पर सिर्फ डीकॉउन्ट ही नहीं दोस्तों इसके साथ साथ आपको हर तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे हर तरह के जुते, कपड़े , और हर डिज़ाइन में और कई तरह के प्रिंट के साथ. 

यह है लिंक - Go To My Store


No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !