imdishu

social counter

About Imdishu

हैलो दोस्तो मेरा नाम Dishu है और मैं इस Blog का Founder And CEO हुं , आपके लिए बहुत सारी Useful Information इस वेबसाइट पर मिलेगी अगर पसंद आए तो Follow और Subscribe करें हमारी वेबसाइट को , Thank You मेरे बारे मे और भी जानने के लिए Click करें ..

Like Us On Facebook

Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Blog Archive

Comment

Outdoor


vertical posts

latest tweets

business

ad space

vehicles

Featured Posts

our facebook page

about us

Slide show

health

recent posts

recent posts

social counter

advertisement

random posts

advertisement

Category 1

Headlines

Theme images by centauria. Powered by Blogger.

Search This Blog

business

Popular Posts

30/06/2017

GST क्या है ? और इसके फायदे - पुरी जानकारी हिन्दी में


GST - Goods And Services Tax जी हां जी एस टी का यही मतलब है और आपको यह जानकारी बहुत ही मदद करने वाली है ज़िंदगी में , क्योंकि आपको हर च़िज की जानकारी होनी जरुरी है , वैसे सच बताउं तो " सीख किताबों से नहीं जीवन जीने से मिलती है " आप ने ज़िंदगी भर किताबें पढ़ ली और अंत में क्या मिला ? कुछ नहीं , यदि आपने अपने जीवन से नहीं सीखा तो आपने कुछ भी नहीं सीखा , दोस्तो ज़िंदगी बहुत छोटी है लेकिन मज़ेदार इसे हम बना सकते है , एक बात का हमेशा ख्याल रखें कि कभी भी सीखना न छोड़े , जब भी कुछ नया सीखने को मिले बस सारा ध्यान वहीं पर लगा दो. आज हम आपको GST के बारे में बताने वाले है और इसके कुछ फा़यदे भी आपको बतायेंगे जहां तक मैं जानता हुं हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में जी एस टी बहुत ही सामान्य शब्द है और यह काफी अहमियत रखता है हमारी ज़िंदगी में तो आइए शुरु करते हैं इसके बारे में जानना ।

What is GST ( Goods And Services Tax ) India.

GST kya hai in Hindi , all about GST in india

सबसे पहले तो बता दुं कि जी एस टी जो है वह एक अप्रत्यक्ष कर ( Indirect Tax) है और यह 160+ देशों में पहले से ही लागु है लेकिन 1 जुलाई 2017 से यह भारत देश में भी लागु होने वाला है.

Meaning Of Goods And Services In Hindi : 
Goods का अर्थ है माल , या कोई वस्तु. माल में वह वस्तुएं आती है जिन्हे हम उपयोग कर सकते है छु सकते है खरीद या बेच सकते है. उदाहरण
List Of Goods :
1. किताब
2. कोई मॉबाइल
3. खीने पीने की कोई चिज़
4. गाड़ी
5. घर
6.कम्प्युटर
7. साईकल
8. फर्नीचर इत्यादि

What is services in Hindi ?
Services का मतलब सेवा होता है , यानि हम कहीं से या किसी से कोई सेवा लेते है और उसके बदले में उसे पैसा देते है. उदाहरण
Example Of Goods :
1. हम ने एअरटेल की सिम कार्ड की सेवा ले रखी है और हम इसके लिये एअरटेल कंपनी को पैसा देते है.और उस पैसे के साथ थोड़ा सा कर या टैक्स भी देते है.

2. किसी दुकान में जायें तो बील के साथ वह आपसे उचित कर भी लेगा.
जब कोई कंपनी का मालिक हमें माल बेचता है तो वह हमसे टैक्स या कर वसुल करता है , और फिर उसे भी सरकार को टैक्स देना पड़ता है तो वह सरकार के खाते में जमा करता है.


What Is Indirect Tax In Hindi ? 
 यहां पर दो प्रकार के टैक्स है एक प्रत्यक्ष ( Direct ) और दुसरा अप्रत्यक्ष ( Indirect ). प्रत्यक्ष कर का यह उदाहरण है कि ' एक नौकरी करने वाला व्यक्ति सरकार को इनक्म टैक्स देता है और वह भी निर्धारित समय पर निर्धारित राशि.

जब हम लोग किसी दुकान में जाकर कोई सामान खरीदते है तो हम उस पर उसकी किमत देखते है और MRP Rate पढ़कर दुकानदार को पैसा दे देते है लेकिन आपने शायद MRP के साथ में Inclusive All Taxes नहीं पढ़ा होगा , इसका मतलब होता है कि सामान की किमत तो कम है पर उसमें सरकार को जो टैक्स देना था वह भी जोड़ लिया गया है और भी बाकी जो भी कोई टैक्स देना था वह भी जोड़ लिया गया है तब जाके अंत में MRP Price लिखा गया. अब शायद आप सभी समझ गये होंगे कि GST Kya Hai ? यदि मन में कोई प्रश्न बाकि रह गया हो तो हमें ई-मेल या कॉमेट करके पुछ सकते है , हमारी जी-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com तो चलिये अब बारी है जी एस टी के बारे में कुछ महत्वपुर्ण जानकारी हासिल करने की तो निचे पढे़ं ।

Some Important Things About GST :
जैसा कि मैने बताया अब भारत में भी जी एस टी लागु हो रहा है तो यह अप्रत्यक्ष कर संरचना ( Indirect Tax Structure ) में सुधार लाने के लिये बहुत ही अच्छा कदम माना जा रहा है हां शायद इससे भारत को काफि फायदा होगा और हम सब का काम है सरकार का समर्थन करना. जी एस टी एक तरह का उपभोग आधारित कर है जिसका कर वह देश या राज्य वसुल करता है जहां वह वस्तु बिकती है न कि बनाई जाती है, यानि जो वस्तु भारत किसी दुसरे देश से आयात करेगा उसका कर भारत सरकार ही वसुल करगी कोई दुसरा देश नहीं इसका फायदा यह होगा कि सारा पैसा भारत देश में ही रहेगा और हमारा देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा । जी एस टी के अन्तर्गत सभी प्रकार की अलग अलग वस्तुओं पर अलग अलग जी एस टी दर (Rate) लागु की गयी है कुछ इस प्रकार से है.

GST Rates On Goods And Services :
0%
5%
12%
18%
28%
इस प्रकार से जी एस टी दर लगायी जायेगी और वैभव यानी Luxury चीज़ों पर 28% होगी.

यह कर होगें गायब :
जी एस टी के आने से सभी वस्तुओं पर जी एस टी लागु होगी अब अधिकतर अप्रत्यक्ष करों को कर संरचना से हटाया जायेगा जी एस टी के लागु हो जाने पर राष्ट्रीय स्तर और केंद्रय स्तर पर करों (Taxes) की सुची.

State Level Tax (GST).
1. VAT
2. Entry Tax & Octroi Tax
3. Entertainment Tax
4. Tax On Gambling , Betting , Lottery Etc
5. Central Sales Etc

Center Level Taxes List (GST) 
1. Service Tax
2. Central Excise Duty Tax
3. Additional Duty Of Custom

भारत में टैक्स वसुली का हक केंद्रिय सरकार और राज्य सरकार दोनो को हैं तो जी एस टी को तीन भागो में बांटा गया है.
1. State GST
2.Central GST
3. Integrated GST
तो अब आइये जानते है GST के फायदे जो भारत के नागरिकों को होने वाले है और मेरो ख्याल से यह सभी फायदे आपको पता होने चाहिए भारत में जी एस टी लागु होने से निम्नलिखित लाभ होंगे :

1. Easy To Do Business ( व्यापार करने के लिये आसानी ) : जी एस टी लागु हो जाने से भारत में सभी अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो जायेंगे जिससे Businessmans या उद्योगपतियो को न तो तरह तरह के कर देने पड़ेंगे और न कर विवरणी का सामना करना पड़ेगा. अब सभी व्यवसायी लोग एक ही अप्रत्यक्ष कर GST Registration लेकर करेंगे जिससे अब उन्हे एक ही कर विवरणी GSTR जमा करनी होगी.

2. कर पर कर व्यवस्था की समाप्ति होगी : अब उत्पात कर ( Excise Tax ) और सेवा कर ( Service Tax ) भारत केंद्रिय सरकार के द्वारा ही वसुल किया जायेगा। और [ VAT Tax ] And [ Sales Tax ] को भारत राज्य सरकार वसुल करेगी , जिसकी वजह से केंद्रिय सरकार को दिये जाने वाले कर का क्रैडिट , राज्य सरकार को दिये जाने वाले करों पर , और राज्य सरकार को दिये जाने वाले कर का क्रेडिट , केंद्रिय सरकार को दिये जाने वाले करों पर नहीं मिल पाता जिस कारण आम आदमी को कर के उपर कर देने पड़ते है और मुसिबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब एैसा नहीं होगा अब सभी लोगो को कर पर कर देने की दिक्कत से राहत मिलेगी और जो लोग हमेशा सरकार के दबाव से कर पर कर देते रहते थे अब वह सभी चैन की सांस ले सकेंगे.

3. अब होगी कर के बोझ में कमी : अप्रत्यक्ष कर संरचना ( Indirect Tax Structure ) में अब बदलाव होने के कारण सभी वस्तुओं और सेवाओं के मुल्य में कटोती होगी जिससे सभी चिजो़ के दाम सस्ते होंगे और गरीब लोग चैन से जी सकेंगे. हमें बस यही बदलाव चाहिए था भारत में कि मंहगाई कम हो और गरीब दो वक्त की रोटी खा सके और वर्तमान में यह कार्य संभव हो चुका है.

4. अब नहीं हो पायेगी कर की चोरी : जी एस टी के अनुसार अब कर में चोरी नहीं हो पायेगी और सभी विक्रेताओं को कर चुकाना होगा जिससे वह भविष्य में भी लाभ ले सकेंग.

5. अब सरकार के आय कर में बढौती होगी : पहले कर में काफी घोटाले होते थे और कर की चोरी की जाती थी जिससे भारत सरकार को होनि का सामना करना पड़ता था लेकिन जी एस टी के लागु होने से अब भारत सरकार के आय कर में वृद्धि होगी जिससे देश भर को लाभ होगा और देश उन्नति करेगा.
|जय भारत | जय भारत सरकार | 

आय एम दिशु एक भारतीय वेबसाइट है और हम भारत देश की उन्नति का सपना देखते है जिसे आप सभी को साकार करना होगा , आ़ एम दिशु वेबसाइट से जुडे रहने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें : 
www.facebook.com/imdishu1

29/06/2017

वसुधा ठाकुर - हिमाचल की शान

वसुधा ठाकुर - एक सोफ्टवेअर इंजिनियर - एक कलाकार 
 आय एम दिशु | पंवर दिशु
 हैलो हिमाचल , आज यह पोस्ट मैं सिर्फ हिमाचल के लिये लिख रहा हुं क्योंकि यह मेरे लिये गौरव की बात है कि मैं इस लायक बना , और शुक्र है भगवान का की मैं हिमाचल में पैदा हुआ और मुझे इस जन्नत में जगह मिली. तो हम आज बात करने वाले है एक लड़की की , हां एक लड़की जो हिमाचल से है और एक सॉफ्टवेअर इंजिनियर है चलो यह तो अच्छी बात है कि हमारे हिमाचल की कोई बेटी है जो टेक्नोलॉजी में विश्वास रखती है और सच कहुं तो मैंने हिमाचल में बहुत कम लड़कियां देखी हैं जो सॉफ्टवेअर इंजिनियर है तो अब तो आप जान ही गये होगें कि मैं क्या बताना चाहता हुं , लेकिन अभी भी आपके मन में यह सवाल होगा कि इसमे खास बात क्या है सॉफ्टवेअर इंजिनियर तो सभी बन सकते है , लेकिन आपको बता दुं कि वसुधा एक कलाकार भी है वसुधा को संगीत का काफी शौंक है , तो चलिये अब थोडा़ जान लेते है वसुधा के बारे में , और उनकी आवाज़ भी आपको सुनाएंगे.

वसुधा ठाकुर
Vashudha thakur himachal ki shan

 वसुधा हमीरपुर , हिमाचल की रहने वाली एक आम लड़की है और TCS कंम्पनी में सॉफ्टवेअर डेवलपर है और साथ ही एक अच्छी गायिका भी है.

जन्म और शिक्षा
वसुधा का जन्म 12 जुन 1993 को हिमाचल के हमीरपुर जिले में हुआ वसुधा नें संत लोंगोवाल इंस्टीट्युट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी से बी.टैक (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की है और अब भारत की सबसे अच्छी सॉफ्टवेअर कंपनी TCS में एक सॉफ्टवेअर डेवलपर का काम कर रही है.

संगीत की दुनिया में कैसे हुई शुरुआत 
 वसुधा को बचपन से ही संगीत का शौंक रहा , और बचपन में टेप रिकॉर्डर में अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके अपना शौक पुरा करती थी लेकिन उन्होंने अपनी आवाज़ किसी को सुनाने की हिम्मत नहीं की , मगर एक दिन वसुधा ने अपनी एक विड़ियो बनाई जिसमें वसुधा ने एक गाना गाया और फ़ेसबुक पर अपलोड़ कर दिया शायद यह शुरुआत थी अब वह सब को अपनी आवाज़ सुनाना चाहती थी क्योंकि वसुधा ने पहले कभी अपना गाना किसी को नहीं सुनाया था , अब कुछ ही दिनों में विड़ियो पर 2K+ Views हो चुके थे और इस से वसुधा का हौंसला भी बढा़. साथ ही वसुधा के अंदर एक उम्मीद जागी थी और उन्हे विश्वास हो गया था कि उनके दोस्तो को उनकी आवाज़ काफी पसंद आयी धीरे धीरे वसुधा के फैन पेज़ पर लाइक / फॉलोवर बढ़ते गये सब कुछ धीरे धीरे ही होता है

यदि आपने www.imdishu.com पर सभी पोस्टें पढी है तो आपको याद होगा मैंने पहले भी यह बात बताई थी कि सफलता की कहानिया रातो रात नहीं बनती , बस थाड़ा सा समय थोड़ा सा इंतजार और थोड़ी सी मेहनत लगती है. पहले वसुधा के बारे में BeingPahari.com पर भी लिखा गया था वहीं से मुझे वसुधा की कहानी पता चली और जैसा कि आप सभी जानते है कि मुझे हमेशा ही एैसे शक्श की तलाश रहती है जिसमें कोई खासियत हो और सबसे जरुरी कि वह हिमाचली हो , क्योंकि मैं भी हिमाचली हुं और हिमाचली होने पर गर्व करता हुं मेरा मक्सद उन लोगो की आवाज़ देश भर में पहुंचाना है जो इसके लायक होते है तो मैं वसुधा को शभकामनायें देता हुं उन्होने बहुत अच्छा काम किया फ़ेसबुक पर अपनी विडियो अपलोड़ करके अपनी आवाज़ सब दोस्तो तक पहुंचाकर और गुज़ारिश करता हुं कि भविष्य में भी अपनी आवाज़ हिमाचल को सभी सभी तक पहुंचाती रहें हम आपके साथ है. मेरे कई सारे बलौगर दोस्त आपके साथ है. मेरे ख्याल से वसुधा को म्युजि़क कभी नही छोड़ना चाहिए , आप उन्हे संदेश भेजकर जरुर यह बात बतायें, वसुधा का फेसबुक पेज़ लाइक करें और उन्हे संदेश भेजकर अपनी राय दें :
www.facebook.com/vashudhaBlossom



तो दोस्तो आज हमने आपको मिलवाया हिमाचल की एक और शान से जिनके हिमाचली होने पर आपको गर्व होना चाहिए , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेअर करें ताकि वसुधा का टैलेंट किसी से न छुपे , Thank You Keep Visiting Us - www.imdishu.com.
Imdishu.com से जुड़े रहने के लिये हमारा फेसबुक फैन पेज़ लाइक करें और हमें अपनी कहानी ई-मेल द्वारा भेजे Panwerdishu@gmail.com

रुह के सच्चे रिशते - हिन्दी कहानी #TrueLoveStories

नमस्कार दोस्तो । आज मैं दिशु पंवर आपके सामने एक बार फिर से हाज़िर हुं और आज हम किसी प्रोफेशनल टॉपिक पर बात नहीं करने वाले , क्योंकि आज का टॉपिक है "प्यार" , आज मैं आपके लिये एक छोटी से कहानी लेकर आया हुं जिसे मुझे मेरी एक पाठक नेहा शर्मा ने भेजा है दोस्तो कहानी जैसी भी हो समझ वही सकता है जिसपर बीती हो और प्यार करने वाले हमेशा प्यार करते रहते है मगर किस्मत उन्हे जुदा कर देती है वैसे आजकल कहां मिलते है सच्चा प्यार करने वाले , सब दिखावा करते है और अपनो को धोखा दे देते है यह बात सही है कि सच्चा प्यार उस इन्सान को कभी नहीं मिलता जिसे सच्चे प्यार की कदर हो यह कहानी भी कुछ एसी ही है इसमे भी दो प्रेमियों ने सच्चे प्यार की एक मिसाल कायम की है हम उन्हे मिला तो नहीं सकते लेकिन उनके प्यार से कुछ सीख जरुर सकते है तो दोस्तो आशा करता हुं आपको यह कहानी पसंद आये और यह कहानी आपके दिल को छु जाये , कृपया कॉमेंट में बताना न भुलें कि आपको कहानी कैसी लगी.
Rooh Ke Rishtey - Hindi Love Story
The True relationships of souls , love souls relationship story hindi
♥♥ Love Is Like Air , You Can't Touch It But You Can Feel It. ♥♥

एक बार एक आदमी ने बहुत ही सुंदर लड़की से शादी की , और अपनी जिंदगी उस लड़के के साथ - साथ गुज़ारने लगा , वह उसे बहुत प्यार करता था मगर हुआ ये कि कुछ दिन बाद लड़की को चर्मरोग हो जाता है, और उसकी सुंदरता बदल कर कुरुपता में बदलने लगी.
फिर लड़का भी परेशान सा था और बस में सफर कर रहा था और बस का एक्सीडेंट हो जाता है और लड़के की आंखों की रोशनी चली जाती है, दोनो की जिंदगी में बहुत तकलिफें और परेशानियां आ गयी थी मगर उन्होंने एक दुसरे को प्यार करना नहीं छोड़ा.

लड़की की बदसुरती दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही थी और लड़के के न देख पाने की वजह से दोनो के प्यार में कमी भी होने लगी था. मगर किस्मत सबको आज़माती है लड़की रोग की वजह से मर गयी इस दुख को लड़का नहीं सह पाता और उसने शहर छोड़ने का फैंसला कर लिया. उसके मित्र नें उसे रोकते हुए कहा कि दोस्त तुम अंधे हो चुके हो और तुम्हे सहारा देने वाली तुम्हारी पत्नी अब नहीं रही है तो तुम एक नयी और अनजान जगह पर कैसे चल फिर सकोगे ?
लड़के ने कहा कि मैं तो अंधा होने का नाटक कर रहा था क्योंकि मेरी पत्नी को अगर यह पता चल जाता की मैं उसकी कुरुपता देख सकता हुं तो उसे बहुत दुख होता और मन ही मन में खुद को कोसती रहती लेकिन मैं उसे यह दुख नहीं देना चाहता था क्योंकि मेरी पत्नी पहले से ही दुख में थी मैं उसे हमेशा ही खुश देखना चाहता हुं उसके जीते जी भी और मरने के बाद भी , यह कहकर लड़का शहर छोड़ कर कहीं दुर चला जाता है और कभी वापिस नहीं आता , उस लड़के ने दिन रात मेहनत की और एक एैसा अस्पताल बनवाया जहां पर अंधे और चर्मरोगियों का इलाज मुफ्त में होने लगा बस अब लड़का खुश था और अपनी पत्नी की यादों के सहारे जिंदगी गुजा़रने लगा.

शिक्षा / Moral : कभी कभी हमें अंधे होने का नाटक भी करना पड़ता है यही सबके खुश रहने का तरिका है.
हमे कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि उसका साथ देना चाहिए और बिते समय को कभी न भुलो.

शादी के बाद पति पत्नी की रिशता रुह से रुह का होना चाहिए.
Note : यह कहानी एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है. 

निवेदन - यदि आपको यह कहानी पसंद आयी हो तो कृपया अपने दोस्तो से शेअर करना न भुलें ताकि सभी समझ पाये सच्चे प्यार को और इस जहान से नफरत मिटती रहे , बहुत जल्दी हम आपके लिये एक नयी प्यार की कहानी लायेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट पर और कहानियी भी पढ़ते रहिये , 
यदि आप में या आपके किसी दोस्त में कोई टैंलेट छुपा है तो कृपया हमें बतायें हम आपके टैलेंट को देश भर में पहुचाने की कोशिश करेंगे , यदि आप www.imdishu.com पर कोई कहानी पोस्ट करना चाहते है तो हमें अपनी कहानी हमारी ई-मेल आईडी पर भेजें Panwerdishu@gmail.com.

यह पोस्ट भी पढें : 
1. The Success Story Of Imdishu
2. मेरा बलौगिंग का सफर - My Blogging Journey
3. विडंबना: पर्स जो चोरी हो गया था और एक ही आदमी द्वारा वापस आ गया था। hindi Love story.

26/06/2017

41Motivational Inspirational Quotes In Hindi - Golden Words

Top 50+ Motivational Hindi Quotes :
Free Hindi anmol vachan wachan vani wani

आज दोस्तो हम बात करने वाले है कि सफलता कैसे हासिल करें ? सफलता कई प्रकार की हो सकती है और यह जानना भी जरुरी है कि आप किस कार्य में सफलता पाना चाहते है. लेकिन चलिये कोई बात नहीं आज हम बता रहे है कि अपनी लाइफ में सफलता कैसे हासिल करें , दोस्तो यदि आप अभी स्कुल या College Student है तब आपके लिये यह सबसे अच्छा समय है इस बारे में सोचने का और कोई रास्ता निकालने का , आप को अभी से अपने भविष्य की चिंता करनी होगी ताकि भविष्य में आपका भविष्य आपकी चिंता करने लगे , आपको वैसे चिंता करने की जरुरत नहीं है पर आपको जरुरत है तैयारी करने की , जी हां आपको तैयारी करनी है भविष्य में आने वाली कठिनाईओं से लड़ने की और उसके बाद जीत कर सफल होने की तो इसी जीत को पाने के लिये आपको सोच बदलनी होगी और सोच बदलने के लिये Motivate होना होगा तो पढिये Hindi Motivational Quotes.

 दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर रोज़ आप लोगो के लिये कुछ नया लाते है जिससे आप कुछ सिखते है या मनोरंजन करते है तो आज हम आपके लिये हिन्दी शायरी या जिंदगी को बदलने वाली शायरी लाये है जिसे पढकर शायद कल से आप कुछ अलग तरिके से सोचना शुरु कर देंगे आशा करुगा कि आपको यह लेख पसंद आये , यदि आप हमे कोई शायरी या कहानी या कुछ अन्य भेजना चाहते है तो panwerdishu@gmail.com पर भेजें. हम आप की कहानी या शायरी अपनी वेबसाइट पर लगायेंगे.
Inspiration Quotes Hindi :
1) जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे और सारे जहान ने उत्सव मनाया था ,
अपनी जिंदगी को कुछ इस तरह से जीओ की सारी दुनिया रोये और तुम उत्सव मनाते हुए जाओ.
#Life Hindi Quotes.

2) जब तक आप अपनी परेशानियों की वजह दुसरों को मानोगे,
तब तक आपकी परेशानियां खत्म नहीं हो सकती.
#Do Not Blame On Others.

3) भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो सीधा हो,
यदि सफल होना है तो उस रास्ते पर चलो जो तुम्हे डराता है और मुश्किल है , क्योंकि जो इंसान मुसिबतो से लड़ता है वह निश्चत ही सफल होता है.#Choose Your Own Way.

4) मुश्किल कुछ भी नहीं , हम वो सब कुछ कर सकते है जो हम सोच सकते है , और हम वो सब सोच सकते है जो आजतक हमने नहीं सोचा. #Nothing Is Impossible.

5) बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि आपको वापिस लौटने पर भी उतनी ही दुरी तय करनी पडे़गी जितनी दुरी तय करके आप अपनी मंजि़ल तक पहुंच सकते है So Never Give Up And Keep Moving On.

6) सपने देखते रहीये , जिस दिन आपने सपने देखना छोड़ दिया समझो सफलता का रास्ता छोड़ दिया.
#Dream Big.

7) इज्जत बनाने में बीस साल लगते है और गंवाने में बीस सैकंड , यदि आप इस बात को ध्यान में रखेंगे तो आप एक अलग तरह से सोच पायेंगे. #Think

8) यदि आपके पास धन है और आप उससे किसी की मदद करते है तो यह धन अनमोल है , लोकिन यदि आपके धन से बस दुसरों को पीड़ा मिलती है तो आपका धन नर्क के समान है.

9) उस व्यक्ति ने जीते जी ही स्वर्ग पा लिया जिसने कभी किसी वस्तु का मोह नहीं किया और अपनी इच्छाओं को त्याग दिया.

10) जैसा आप सोचेंगे , आप बन जायेंगे.

11) गुस्सा होना आपकी मुर्खता का सबुत है.

12) सदा खुश रहो लेकिन संतुष्ट नहीं.

13) यह मायने नहीं रखता कि आप दुनिया में कैसे आये है , लेकिन मायने तो यह रखता है कि आप कैसे जीयेंगे.

14) यदि मैं एक दिन मर भी जाऊं तो मैं ख़ुशी से मर जाऊँगा क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी अच्छे से जीने की कोशिश की। मेरे खेल ने मुझे ऐसा कहने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है।

15) दुश्मन को मित्र बना के उन्हे नष्ट किया जा सकता है.

16) "आज" भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है , जिसे आप समझ नहीं सकते , अपने आज में जीओ.

17) मुझे वह धर्म पसंद है जो समानता , मानवता , और भाईचारा सीखाये , लड़ना या हिंसा नहीं.

18) संकट में हर छोटी चीज़ बड़ी लगती है ,इसलिये सभी चिज़ों से प्रेम करो.

17) तीन चीज़ें जो कभी छुप नहीं सकती : चांद , सुरज , सच.

18) एक अच्छा आदमी किसी से नफरत नहीं करता.

19) जिस इन्सान के पास सपने नहीं है उसके पास उड़ने के लिये पंख नहीं है.

20) हंसता सही मायने में वही है जो दुसरो को हंसाना का जिगर रखता हो.

21) सपने और अपने नसीब वालों को ही मिलते हैं अगर अपने है तो सपने है. #ImdishuQuotes

22). हार और जीत के बीच एक अजीब सी खुशी होती है और यही मेरी मजिल है. #ImdishuQuotes

23) मैं हर रोज़ कुछ नया सीखने की कोशिश करता हुं , आज नहीं तो कल मैं वो इंसान बन जाऊंगा जो सब कुछ जानता हो और कहीं भी हारना न पड़े. #imdishuQuotes

24) जिंदगी और नशे में ज्यादा फर्क नहीं होता है जिसे इनकी आदत हो जाये उन्हे यह तब दुखः देते है जब इनका अंत निकट हो. #ImdishuQuotes

25) कुछ पाने की चाहत रखने वाले सब कुछ पा लेते है. #ImdishuQuotes

26) सफलता की कहानियां रातो-रात नहीं बनती , मेरी भी एक कहानी बनेगी और वो जरुर बनेगी. #ImdishuQuotes

27) मैंने अपनी जिंदगी बदलने के लिये अपनी किस्मत को बदला है और यह सबसे अच्छा बदला है. #ImdishuQuotes

28) मेरी जीत और तेरी हार यह खुदा ने सबसे पहले तय की थी. क्योंकि मैं उस खेल का खिलाड़ी हुं जिस खेल में तुम खिलौने हो. #ImdishuQuotes

29) मैंने हमेशा ही न ज्यादा न कम पाने की कोशिश की है यही वजह है कि आज मैंने काफी कुछ पाया है. #ImdishuQuotes

30) मैं आगे हुं और आगे ही रहुंगा लेकिन किसी को गिराकर हरगिज़ आगे न जाऊंगा. लेकिन इसके बावजुद भी मैं हमेशा सबसे आगे ही रहुंगा और यह मेरा वादा है. #ImdishuQuotes

31) मुश्किल होता है 5 से 50 फैन्स बनाने , और 50 से 50,000 Fans बनाने , लेकिन इससे भी मुश्किल होता है एक दिन इन सभी को खो देना. #ImdishuQuotes

32) मैं सबके दिलों में रहता हुं इसकी वजह मेरी सादगी और इमानदारी ही है मुसिबतों से डरकर मैं किसी को बुरा बोलकर खुद को बुरा क्यों बनाउं ? #ImdishuQuotes

 33. बदलाव
"आपको खुद में वह परिवर्तन करना चाहिए जिसे आप दुनिया में देखना चाहते हैं।"
"मनुष्य के रूप में, हमारी महानता दुनिया को रीमेक करने में सक्षम नहीं है - यह परमाणु युग है - जैसा कि हम खुद को रीमेक करने में सक्षम हैं।"

34. नियंत्रण
"कोई भी मेरी अनुमति के बिना मुझे चोट नहीं पहुचा सकता।"

35. क्षमाशीलता
"कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते। क्षमा ताकतवर की विशेषता है।"
"आंख की आंख पूरी दुनिया अंधा कर रही है।"

36. कार्रवाई
"अभ्यास का एक औंस बहुत अधिक उपदेश है

37. वर्तमान क्षण
"मैं भविष्य की भविष्यवाणी नहीं करना चाहता हूं मैं वर्तमान की देखभाल करने के लिए चिंतित हूं। भगवान ने मुझे क्षण के बाद कोई नियंत्रण नहीं दिया है। "

38. हर कोई मानव है
"मैं किसी अन्य साथी नश्वर की तरह गलती करने के लिए एक सरल व्यक्ति बनने का दावा करता हूं

हालांकि, मेरे पास मेरी नम्रता है कि मेरी गलतियां कबूल करें और मेरे कदमों को वापस करें। "
"किसी के खुद के ज्ञान के बारे में भी यकीन नहीं करना मूर्खता है यह याद दिलाया जाना ताकतवर है कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और बुद्धिमान गलती कर सकता है। "

39. जारी रहें
"पहले वे आप की उपेक्षा करते हैं, तो वे आप पर हंसते हैं, फिर वे आपसे लड़ते हैं, तो आप जीत जाते हैं।"


40. भलाई
"मैं केवल पुरुषों के अच्छे गुणों को ही देखता हूं मैं निर्दोष नहीं हूं, मैं दूसरों की गलतियों की जांच के लिए नहीं मानूंगा। "
"मैं एक बार मतलब मांसपेशियों पर नेतृत्व मानता हूं; लेकिन आज इसका मतलब लोगों के साथ मिलना है। "

41. सत्य
"खुशी तब होती है जब आप क्या सोचते हैं, आप क्या कहते हैं, और आप क्या करते हैं सद्भाव में हैं।"
"हमेशा सोचा और शब्द और काम की पूर्ण सद्भाव पर उद्देश्य अपने विचारों को शुद्ध करने के लिए हमेशा उद्देश्य रखें और सब कुछ अच्छी तरह से होगा। "

42. विकास
"निरंतर विकास जीवन का कानून है, और एक आदमी है जो लगातार अपने कुत्ते को बनाए रखने की कोशिश करता है ताकि वह खुद को एक गलत स्थिति में प्रदर्शित हो सके।"


Recommended Posts For You : 

1. 50+ अनमोल वचन - हिन्दी में.

2. गर्व है हमे अमित भड़ना के भारतीय होने पर.

3. एक एैसी सफलता की कहानी जिससे आप अभी तक होंगे अनजान - www.imdishu.com के बारे में पढ़े - यहां क्लिक करके.

4. महाकाल बाबा - शायरी कॉलेक्शन.

5. प्रीत पाल भट्ट जैसे सींगर है मांगल की धरोहर.

6. Donald Trumph के अनमोल विचार - हिन्दी में

25/06/2017

अपना AdSense Account कैसे Approve करवाये एक दिन मे ? जानिये हिन्दी में

नमस्कार मित्रों , मैं आपका मित्र एक बार फिर से हाज़िर हुं आप की मदद करने के लिये , मैं आज आप के लिये एक खास जानकारी लेकर आया हुं आज आपको एैडसेंस एप्ररुव करने लिये कुछ अच्छी जानकारी देने वाला हुं क्योंकि जो जानकारी मै आज आपको बताउंगा वो शायद ही किसी बलौगर ने एक पोस्ट में बताई होगी , मैं आज आपको वो सब चीज़े बताउंगा जो एैडसेंस एप्ररुव करने के काम आयेगी मैं 100% ग्रांरटी से यह बात कह सकता हुं कि आपका एैडसेंस अप्ररुव हो जायेगा और यह मैं लिखकर भी दे सकता हुं पर उसके लिये निम्न कही गयी बातों को अपनाना होगा.

यह बात कई बलौगर बता देते हैं लेकिन एक पोस्ट में नहीं बताते , इसलिये मैं आज आप की हेल्प करने के लिये आया हुं तो उम्मीद करुगां कि आपका एैडसेंस अकाउंट एप्ररुव हो जाये और आप जल्द ही एैडसेंस से कमाई कर पायें , लेकिन जानकारी देने से पहले मैं बता देना चाहता हुं कि मैंने कभी एैडसेंस से कमाने की नहीं सोची थी , मेरे पास और भी कई तरिके थे लेकिन कुछ दोस्तो के कहने पर मैने एैडसेंस के लिये एप्लाई किया और अब एैडसेंस से कमाई शुरु कर दी है , वैसे एैडसेंस से कमाई के मेरे दो मकस्द थे एक तो यह था कि एैडसेंस से मेरी कमाई बढ़ जायेगी , और दुसरा यह था कि एैडसेंस की जानकारी लेकर मैं आपकी मदद कर पाउंगा और आपको कमाने में मदद कर पाउंगा , तो चलिये शुरु करते है यह जानना कि दो दिन के अंदर ही अपना एैडसेंस अकाउंट कैसे अप्ररुव करवाये.

Follow These Steps For Approve Your AdSense Account In Few Hours : 
AdSense account keise approve Karen in Hindi puri jankari

1) Write Good And High Quality Content.
2) Make Your Blog SEO Friendly.
3) Do Not Use Copyright Content.
4) User Friendly Blog Design.
5) Add Important Pages On Your Blog.
6) Don't Apply Any Ads On Blog Page Or Post.
7) Choose Language For Your Blog.
8) Don't Add Many Photos&Videos On Blog Posts.
9) Apply For AdSense From Your Root Domain.

Explanation :

1) Write Good And High  Content In Your Blog Posts : जी दोस्तो यह सबसे ज्यादा जरुरी और फायदेमंद है यदि आप अपनी एक पोस्ट में 500-600 से ज्यादा शब्द लिखेंगे तो आपके Readers को भी पोस्ट पढने में आनदं आयेगा और उन्हे ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपकी पोस्ट में मिल जायेगी , साथ ही लोग एैसी बलौग्स को पंसद करते है जो अधिक से अधिक लिखते है , आप को 600 शब्द तो लिखने ही होंगे और हाई क्वालिटी कॉटेंट बनाने के लिये उसमे High CPC Keywords Add करें ,और लंम्बी पोस्ट लिखने का यह भी फायदा होता है कि इसमें आप AdSense Ads ज्यादा लगा सकते है और कमाई बढ़ा सकते है तो भविष्य में पछताने से अच्छा है कि आप आज से ही तैयार रहो.

2) Make Your Blog SEO Friendly : अपनी बलौग को SEO Friendly नहीं बनायेंगे तो Visitors कहां से आयेंगे ? आपकी बलौग ही शो नहीं होगी गुगल मे यदि आपकी बलौग का SEO सही से न हुआ हो , आप बलौग को SEO Friendly बनाने को लिये Google Meta Tag भी Add कर सकते है बलौग Template में , आप Online भी Meta Tag बना सकते है गुगल में सर्च करें.

आप अपनी सभी बलौग Posts में High Search Volume Keywords लिखकर भी बलौग को सर्च में ला सकते है , और अपनी रैंक बढा कर गुगल की नज़र में अहमियत पा सकते है.

3) Do Not Use Copyright Material In Your Blog :  अपनी बलौग में कभी भी कहीं से कॉपी करके न डाले क्योंकि यह आदत आपको खतरे मे भी डाल सकती है , कॉपी करने वाले का एैडसेंस अकाउंट कभी भी Approve नहीं होता, न पैसे कमा सकता है , आप कॉपी करके खुद पर खतरा मोल लेते है यह गलत बात है किसी की मेहनत को नष्ट मत करो खुद अपने आप आर्टिकल लिखो और पब्लिश करो तभी आप इमानदारी से कमा सकेंगे वरना किसी न किसी दिन एैडसेंस आप का अकाउंट बंद कर देगा और आप कभी पैसे नहीं कमा पाओगे , कई लोग गुगल से Phots Download करके अपनी बलौग में लगाते है जिससे वह कॉपिराइट हो गया ध्यान रहे कि आप को एैसा नहीं करना है आप Free Stock Images देने वाली वेबसाइटों से फोटो डाउनलोड़ करके बलौग में युज़ कर सकते है यह बिल्कुल भी कॉपिराइट नहीं होगा.

4) User Friendly Blog Design : आप किसी की बलौग या वेबसाइट ओपन करते है तो आसानी से उस वेबसाइट कुछ भी ढुंढ लेते है यही तो है User Friendly , यदि विज़िटर आपकी बलौग पर आये और उसे पता न चले कि कहां पर क्या है और बलौग किस बारे में है ? पोस्ट या पेज़स किस बारे में है तो आप की बलौगिंग का कोई फायदा नहीं है आप कुछ नहीं कर सकते लाइफ में , लेकिन कोशिश तो कर सकते है न , तो अब अपनी बलौग को अच्छा डिज़ाइन दो , अच्छी थीम लगाओ , अच्छी नेविगेशन दो, बलौग को Full User Friendly बनाओ. यह बात मत भुलना कि एैडसेंस आप की बलौग के डिजाइन को भी देखता है तभी एक्शन लेता है.

5) Add Important Pages On Your Blog : बलौग में About us , Contact us. Declaimer , Comments Policy , Privacy Policy जैसे पेज़ नहीं होंगे तो युज़र को आप के बारे में और बलौग के बारे में जानने में कठिनाई होगी  तो अभी अपनी बलौग में इन पेज़स लगाओ तभी आपकी बलौग युज़र फ्रैंडली बनेगी और विज़िटर को समझ आयेगा की आपकी बलौग को कैसे युज़ करना है , और आप कौन है ? आप से संपर्क केसे करना है ? आप की बलौग में कॉमेंट करने के लिये आपने क्या नियम बनाये है ? आप कैसे विज़िटर की जानकारी रखते है ? इत्यादि

6) Don't Apply Any Ads Or Codes On Your Blog : AdSense के लिये Apply करने से पहले यह बात ध्यान में रखें कि आपने अपनी बलौग में किसी दुसरे Ad Network के Ads नहीं लगाये है यदि लगाये भी है तो उन्हे Remove करके ही एैडसेंस के लिये आवेदन करें. यदि आपने किसी दुसरे एड नेटवर्क के Ads/Banners लगा रखे हो और फिर एैडसेंस के लिये आवेदन करते है तो आपका एैडसेंस अकाउंट डिसअप्ररुव हो जायेगा. और आप पैसा नहीं कमा सकेंगे.

7) Choose Language For Your Blog : अाप बलौग बना रहे है तो कोई भाषा तो आपने सोची ही होगी जिससे आप लिखेंगे , आप इंगलिश जानते है तो इंगलिश में भी बलौगिंग कर सकते है और ज्यादा कमा सकते है , यदि आप हिन्दी में बलौगिंग करना चाहते है तो यह भी अच्छी भाषा है और एैडसेंस इसे भी Allow करता है ध्यान रहे कि किसी एैसी भाषा में बलौगिंग न करे जिसे एैडसेंस Support न करता हो , यदि हम अपनी बात करे तो हमने imdishu.com पर तीन भाषाओं में लिखा है English + Hindi + Hinglish. और हमारा एैडसेंस अकाउंट एपरुव हो चुका है तो मतलब यह हुआ कि आप अनेक भाषाओं का प्रयोग कर सकते है बलौग में. 

8) Don't Add Many Photos & Videos On Your Blog Posts : यह बात समझने लायक है कई लोग सोचते है कि वो बलौग में अधिक फोटो लगाकर बलौग ही बदल देंगे लेकिन यह सोचना बेकार है क्योंकि यदि आप बलौग पोस्ट में 10-15 Photos Or Video Use करेंगे तो आपका एैडसेंस बिल्कुल भी एपरुव नहीं होगा , यदि आप चाहते है कि आपका AdSense Account Approve हो जाये तो एक पोस्ट में लगभग 3-4 से अधिक Photos न लगायें. 

9) Apply For AdSense From Root Domain : यदि आप ने डोमेन ले ली है तो .com domain से ही Apply करें , .blogspot.com से Apply न करें.
यदि आप अपने एैडसेंस अकाउंट में अपनी बलौग का Address Change नहीं कर पा रहें तो नया अकाउंट बनाए दुसरे ई-मेल से , तभी आपका अकाउंट एपरुव होगा जब आप अपनी रुट डोमेन से एप्लाई करेंगे जैसे : मैने डोमेन ली है www.imdishu.com तो मुझे एप्लाई करना है www.imdishu.com से , यदि मैं https://imdishu.blogspot.com से आवेदन करुगा तो मेरा अकाउंट एपरुव नहीं हो पायेगा. यदि आप .blogspot.com domain से एप्लाई कर रहे है तो जल्दी से नया अकाउंट बनाएं जिसमें रुट डोमेन बलौग एडरेस दिया हो , उसी से आवेदन करे तो कल ही आप का अकाउंट एपरुव हो जायेगा. यदि आपके मन में यह सवाल है कि डोमेन एज महीने आवश्यक है या नहीं तो मेरा जवाब है नहीं , क्योंकि मैंने कई एैसे बलौग्स का एैडसेंस एपरुव करवाया है जिनकी डोमेन एेज़ 3-4 महीने ही थी.

तो दोस्तो यह जानकारी कैसी लगी ? क्या इससे आपका एैडसेंस एपरुव हुआ ? यदि हां तो हमें जरुर बतायें और हमारा फेसबुक पेज़ लाईक जरुर करे , यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक हमसे पुछें panwerdishu@gmail.com या आप कॉमेंट भी कर सकते है.

कैसे पता करें कि आपका एैडसेंस अकाउंट अप्ररुव होने के लिये तैयार हो चुका है या नहीं

www.imdishu.com का एैडसेंस एपरुवल ई-मेल - हमे यह ई-मेल तब मिला था जब हमारा एैडसेंस अकांउट एपरुव हो गया था. निचे Screen shots देखें :



Imdishu ka AdSense account approve ho gaya panwerdishu@gmail.com

Imdishu AdSense approve email

Thank you for read this article : you must like these recommended posts : 




20/06/2017

ताश के चार पत्ते करते है आपकी जिंदगी बयान - ताश का खेल

आज हम बता रहें है कि ताश के पत्तों से किसी कि भी पुरी जिंदगी कैसे बयान करें , और यह एक बड़ी आसान और मज़ेदार खेल है जिसके बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए , मैं आज जिस खेल के बारे में बता रहुँ वो दरअस्ल ज्योतिष विद्या है , मेरा मतलब जो ज्योतिष ताश के पतों से आपका भुत , वर्तमान , भविष्य बयान करते है मैं आपको बताने वाला हुं कि वो किस आधार पर यह सब कहते है और उन्हे कैसे यह सब पता चलता है, तो आज मैं जो भी बताउंगा उसे आप पढने के साथ साथ कर भी सकते है.
ताश के बावन (52) पत्ते और उनमें एक जोकर कुछ इस तरह से है जैसे एक साल में 52 हफ्ते , और चार साल में एक लौंद (leap) वर्ष , सबसे पहले आप तेरह पत्ते ले लें जैसे इक्का दुक्का तिक्का चौका पंजा छ्क्का सत्ता नहला दहला गलाम (J) बेग़म (Q) और बादशाह (K).
इनमें पत्ते सभी तरह के होंगे जैसे ईंट के , पान के , चिड़िया के , हुकुम के. अब अपने दोस्तो को चार पत्तो निकालने को कहें , और उन चारों को एक साथ नहीं उठाना बल्की पहले एक पहला पत्ता उठाना फिर उसे एक तरफ रख देना फिर दुसरा उठाकर उसके साथ में रखना , लेकिन यह याद रखना कि कौन सा पत्ता पहले नंबर पर उठाया था और कौन सा दुसरे पर कौन सा तीसरे पर और कौन सा चौथे पर , फिर आप पहला पत्ता उठाकर उनकी कहानी सुनाना शुरु कर सकते है और वह कहाना किस प्रकार से होगी यह आपको जानना आवश्यक है उसके लिये पहले जान ले कि कौन सा पत्ता क्या कहता है - 

ताश के पत्तों के चार प्रकार है - (Four Types Of Cards)
Taash ke 52 patto me 52 khel

ताश में चार प्रकार के पत्ते होते है उनमें सबसे पहला पत्ता है पान का , जिसमें दिल जैसी आकृती बनी होती है , और फिर आता है हुकुम का पत्ता जो काले रंग में होता है यह दोनो पत्ते एक दुसरे का विरोध करते है , एक लाल और दुसरा काला पान वाला पत्ता यह हमेशा अपने विरोधी हुकुम से जुझने के लिये इस्तेमाल किये जाते है , पान वाला यानि लाल पान , इसके अंदर प्यार , भावना होती है और काले पान के अंदर कड़कपन , नफरत होती है साथ ही यह पत्ता प्यार को बिल्कुल नहीं मानता , इसमें केवल हुकुम और आदेश को मानने की भावना होती है यदि मारने का हुकुम दिया जाये तो इसे मारना ही पडेगा यदि छोड़ने का हुकुम दिया तो छोड़ना ही पड़ेगा. 

ठीक उसी प्रकार ईंट और चिड़ी के पत्ते के बिच का संबध होता है जैसे ईंट से भवन , मकान , भौतिक सुख का निर्माण किया जा सकता है और ईंट को मिट्टी को जलाकर बनाया जाता है तो ईंट वाली मिट्टी में कुछ उगाया नहीं जा सकता , उसका सिर्फ मकान या हवेली बनायी जा सकती है ईंट को मज़बुत और लाल रंग देने के लिये ईंट को उंचे तापमान में जलती भट्टी में रखा जाता है इसिलिये ईंट में न तो पानी या रस होता है और न कोई सोचने समझने के शक्ति , ईंट की विरोधी होती है चिड़िया , चिड़ी में सोचने की शक्ति भी है और समझने की भी साथ ही यह किसी को भी वेवकुफ बवा सकती है , हमेशा गाते , गुनगुनाते हुए उड़ती है लेकिन यह मर्यादा से बाहर नहीं जा सकती , इसके साथ साथ कोई भी पत्ता हो वह अपनी मर्यादा से बाहर नही जा सकता.

ताश के राजा /बादशाह (King Of Cards) -
ताश में चार बादशाह होते है हर बादशाह अलग मिज़ाज का होता है अलग रंग का होता है , जैसे ईंट , हुकुम , चिड़ी , पान. 
पान का बादशाह खुश मिज़ाज या दिलदार होता है वह हमेशा अपनी धुन मे रहता है , उसके अंदर न बेईमानी है न कठोरता , वह अपनी प्रजा के बारे में दिल से सोचता है वह दिल से ही बात करता है हमेशा , लोग इसे दिल से पसंद करते है और इज्जद करते है यदि इस पत्ते को कोई चुन ले तो उसे हमेशा सफलता मिलती है और हमेशा खुशी से ज़िंदगी निकलती है तो इस खेल में भविष्य जानने के लिये चार पत्ते उठाये या चुने जाते है पहला पत्ता धर्म की जानकारी देता है , दुसरा पत्ता कामों की जानकारी देता है , तिसरा पत्ता संबधों की राय देता है , चौथा पत्ता आपकी इच्छा और चाहत बताता है यानि भविष्य में क्या फल मिलेगा.

अगर आपके दोस्त ने पहला पत्ता पान का बादशाह उठाया है तो उसका जीवन एक खुश-मिज़ाज बादशाह की तरह व्यतित होगा , कुछ लोग हमेशा फायदा लेने के लिये आपसे रिश्ता बनाये रखेंगे कुछ लोग दिल से आपको मानकार आपसे संबध बनाये रखेंगे.
यदि आपने यह पत्ता चुना तो आप जातते तो रहेंगे हमेशा लेकिन हार मिलेगी तो किसी एैसे आदमी से जो हुकुम के पत्ते के समान होगा , और यह एैसे लोग होते है तो सबकी खुशीयों में शामिल हो जाते है.

यदि आपके दोस्त ने हुकुम का बादशाह पहला पत्ता चुना था तो उसका जीवन हमेशा कर्मो , धर्मो , कृतव्य , मोह आदि में गुजरेगा , वह हमेशा हर जगह अपना सिक्का चलाने की कोशिश करता रहता है ,वह सदा दिमाग से काम करता है और कोई जीये या मरे इसे कोई परवाह नहीं होती , इसे जिस भी रास्ते में अधिक लाभ की संभावना दिखेगी उसी रास्ते चल पड़ेगा , दोस्ती भी अपने स्वार्थ के लिये ही करेगा.
यदि एैसे आदमी को किसी शमशान में भी अपनी जरुरत की चिज़ दिख जाये तो उसे लेने का भी हौंसला रखता है.अक्सर इस प्रकार के लोग माफिया जगत में होते है जो हमेशा बुरा ही करते रहते है और अपना फायदा ढुंडते रहते है.

यदि पहला पत्ता ईंट का आता हो तो चुनने वाला व्यक्ति कला से काफि प्रेम रखने वाला होगा और इसी से सफलता होगी और कला के लिये ही वह जाना जायेगा. उसकी पहचान - वह पहले कमज़ोर था लेकिन दुनिया नाम की जलती भट्टी ने उसे मज़बुत बनाया और इच्छित लोगो की इच्छा को पुरा करने लायक बनाया, उसके पास न प्यार होगा न साचने समझने की शक्ति , एैसा आदमी जिसके पास भी होगा उसे यह अच्छा फल देगा और जो संभल कर रहते है उन्हे अच्छा फल देगा , वह कुछ लेने के लिये किसी को घायल या अपंग भी कर सकता है और लोग इसे पायेंगे क्योंकि इससे उन्हे फायदा होगा यदि एैसे लोग भारी संख्या में जुड़ जाये या इकठ्ठे हो जाये तो बहुत मज़बुत दिवार बना देते है या संगठन. एैसे लोग अपने वास्तविक रुप को कभी नहीं भुलते चाहे आप यह करोड़पति क्यों न बन जाये. 

अब यदि पहला पत्ता चिड़ी का बादशाह आया तो वह बेहद चालाक मनुष्य होगा यह बड़ा मजाकिया किस्म का इन्सान है और मजाक मजाक में ही किसी की जान भी ले सकता है उसके साथ हमेशा चालाक लोग ही रहते है जो अपने स्वार्थ के लियो किसी को भी हानि पहंचा सकते है.  इन्हे गाने बजाने का शौक है हमेशा मुर्खता करते है , यह हमेशा मनोरंजन के लिये खेलकुद का सहारा लेते है , एैसे लोग जहां भी जाते है अपनी चालाकी से किसी को भी फंसा कर अपना मित्र बना लेते है और अगर जरुरत पड़ने पर इन्हे भीख भी मांगनी पड़ जाये तो मांग लेते है , अगर उस पर किसी ने एहसान भी किया हो तो यह काम निकलने के बाद भुल जाता है.

यदि पहला पत्ता बेग़म का आये (Q) - 
तो वह इंसान औरतो को अधिक महत्व देने वाला होगा और उसके दिल में औरतो के लिये प्रेम होगा यह हमेशा स्त्रीओ को चाहने वाले होते है और हमेशा उनकी तरफ आकृषित होते है.

तो यह खेल आपको कैसा लगा , हमें कॉमेंट द्वारा बतायें ,यह सिर्फ एक खेल नहीं है क्योंकि यह पत्ते आपकी हकीकत बयान करते है और बड़े बड़े ज्योतिष भी इन्ही बातों को ध्यान में रखकर आपका भविष्य ताश के पत्तो से बताते है हमसे जुड़ने के लिये हमारा पेज़ लाईक व शेअर करें : 


यदि आपके पास किसी प्रकार का कोई खेल है जिसके बारे में आप लोगो को बताना चाहते हैं व हमसे साझा करना चाहते है तो हमसे संम्पर्क करें 

19/06/2017

ताश के पत्तों से एैसे जाने अपना भविष्य - हिन्दी में

ताश के 52 पत्तों से कैसे जाने अपना भविष्य ? यह सब मैं आपको आज बताने वाला हुं , जरा ध्यान से पढियेगा.
ताश के पत्ते तो आपने देखे ही होंगे या बेशक खेले भी होगे , ताश में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्की और भी बहुत कुछ होता है और इससे अपना भविष्य भी बड़ी आसानी से देख सकते है , दोस्तो आपको बता दुं की ताश के 52 पत्ते होते है और हर एक पत्ते की कोई न कोई गेम होती है हर पत्ते का अपना एक खेल होता है और अपनी एक अहमियत होती है बहुत जल्द आपके लिये ताश के सारे खेल लेकर आउंगा तब तक आप यह पोस्ट पढे. तो चलिये शुरु करते है अपना भविष्य जानना |


सबसे पहले सभी पत्तो को फैंट लें और सभी पत्तों को उल्टा करके नीचे रख दें अब अपने इश्वर का स्मरण करें , अब अपने मन में कोई सवाल रखे , और ताश का कोई एक पत्ता उठा ले और इस पत्ते में आपका जवाब छुपा है तो क्या बतायेगा वह पत्ता यह भी पढ ले :  लाल रंग मतलब - पान और ईंट का पत्ता , काले रंग का मतलब - हुकुम और चिड़ी का पत्ता.

1. यदि लाल रंग का इक्का आता है तो मतलब यह हुआ कि आपका कार्य जल्द ही होने वाला है.
2. यदि काले रंग का इक्का आया तो समझ लेना कि कार्य हो जायेगा लेकिन समय लगेगा.
3. यदि काले रंग की दुक्की आती है तो कार्य में सफलता पाने के लिये अधिक परिश्रम करना पडेगा.
4. काले रंग की तिक्की आती है तो सफल होने का प्रमाण है लेकिन मेहनत करनी होगी.
5. लाल रंग की चौकी (4) आने का मतलब है कि आप सफल होंगे और लाभ मिलेगा.
6. (5) आना मतलब कार्य में बाधाएं आ सकती है.
7. (6) आना मतलब जल्द सफलता मिलेगी.
8. (7) आना मतलब आपका कार्य अधुरा रह जायेगा.
9. (8) आया तो कार्य में किसी का साथ जरुर लें तब आपको सफलता मिलेगी.
10. चिड़ी (9) आना मतलब एक बार में कार्य नहीं होने वाला, आपको असफलता मिल सकती है.
11. यदि कोई (10) नंबर वाला पत्ता आये तो समझ लेना कि आपका कार्य आसानी से होने वाला है क्योंकि यह नंबर शुभ माना जाता है.
12. अब यदि J यादि (11) आये तो यह कार्य कठिन होगा लेकिन असंभव नहीं , यह पत्ता गुलाम है
13. यदि ताश का K यानी राजा आये तो आपका कार्य आसाना से होगा , यह पत्ता सभी पत्तो का बादशाह होता है.


तो अब आप समझ गयें होगें कि ताश के पत्तों से अपने सवाल का जवाब कैसे पाया जा सकता है और अपना भविष्य कैसे देखा जा सकता है , इस खेल से आप देख सकते है कि आपका कार्य कैसा होने वाला है और आप उस कार्य को बेहतर करने की कोशिश करें यदि पत्ता गलत संकेत दे. क्योंकि आप अपना भविष्य देख सकते है तो बदल भी सकते है आप सफलता हासिल कर सकते है लेकिन आपको जरुरत है हौंसले की , हिम्मत कभी न हारना.
 यदि आपके मन में कोई प्रशन है तो बेझिझक हमसे पुछे panwerdishu@gmail.com , अन्यथा कॉमेंट करें.
आप हमारा फेसबुक पेज़ लाईक करके हमसे जुड़ सकते है और हर रोज़ कुछ नया सीख सकते है यह एक अभियान है , इंडिया को हर रोज़ कुछ न कुछ सीखाने का , यदि आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते है तो अपनी हर फेसबुक या twitter Post में #Imdishu जरुर लिखें. और गर्व महसुस करें | जय भारत | जय हिमाचल |
Facebook/imdishu

18/06/2017

चाणक्य निति | हिन्दी में जरुर पढे सफलता के लिये

नमस्कार मित्रों आज आपके लिये महान चाणक्य के कुछ अनमोल विचार लेकर आया हुं आशा करता हुं आपको जरुर पसंद आए , और इससे आपको सीखने को मिलेगा. क्योंकि यह चाणक्य के कुछ अनमोल नितियां है जो आपको जीने की एक नयी राह देगी और कभी धोखा नहीं खाने देगी.
Chankya ke anmol vichar in hindi

चाणक्य निति -
1) एैसी जगह बिल्कुल भी निवास न करें जहां यह पांच चिज़ें न हो :
1.एक अच्छा राजा.
2.एक नदी.
3.एक पंडित (जो वेदों और शास्त्रों को जानता हो).
4.एक चिकित्सक (Doctor).
5.एक धनवान आदमी.

2) भविष्य में आने वाली मुसिबतों (आपदाओं) के लिये पहले से ही धन एकत्रित करके रखे, एैसा न सोचें कि एक धनवाल के लिये मुसिबत कहां से आयेगी , क्योंकि जब धन खत्म होने लगता है तो वह तेजी से खत्म होने लगता है.

3) दुष्ट पत्नी , मुर्ख नौकर , झुठे मित्र के साथ निवास करना साक्षात मृत्यु के साथ निवास करने समान होता है.

4) एक पंडित भी मुसिबत में आ सकता है यदि वह किसी मुर्ख आदमी को उपदेश दे.

5) इन चारों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए :
1.राज घराने के लोगो पर.
2.किसी भोली दिखने वाली औरत पर.
3.लम्बे नाखुन या सींग वाले पशुओं पर.
4.गहरी नदी पर.

6) असत्य कहना , मुर्खता करना , लालच करना , छल करना , अपवित्रता , और निर्दयता करना यह सभी निर्गुण औरतों में अवश्य होते है.

7) एैसे लोगों से उचित दुरी बनाये रखें जो आपके सामने मिठी बातें करते है पंरतु आपकी पीठ पिछे आपके खिलाफ बोलते है क्योंकि एैसे लोग उस विष के घड़े के समान होते है जिस की उपरी सतह दुध से भरी होती है.

8) मन में सोचे हुए कार्य की योजना को किसी के सामने न कहें बल्कि उसे मनन करके सफल बनाये.

9) मुर्खता दुखः देती है , जवानी भी दुखः देती है लेकिन इससे ज्यादा दुखः किसी के घर जाकर उसका एहसान लेना देती हैं.

10) हर पर्वत पर माणिक्य नहीं पाये जाते , न ही हर हाथी के सिर पर मणी होते है , इसी प्रकार सज्जन पुरुष भी सभी जगहों पर नहीं पाये जाते और न चंदन के वृक्ष हर वन में मिल सकते है.

11) नदी किनारे वाले वृक्ष , दुसरे के घर में निवास करने वाला स्त्री , एंव मुर्ख मंत्रीयो वाला राजा , यह सभी निश्चय ही खत्म हो जाते है.

12) एक सांप और दुर्जन व्यक्ति में अंतर होता है कि सांप खुद पर आपत्ति आने पर ही आपको डंक मारेगा , लेकिन दुर्जन मनुष्य आपको कदम कदम पर डसेगा.

13) अपने साथ हमेशा अच्छे कुल के लोग रखने चाहिए क्योंकि यह न आंरम्भ में न बीच में न अंत में आप का साथ छोड़ते है.

14) जब प्रलय आता है तो समुद्र भी अपनी मर्यादा लांघ कर तबाही मचाता है लेकिन सज्जन पुरुष किसी भी आपत्ति में अपनी मर्यादा नहीं भुलते.

15) आलसी मनुष्य का न वर्तमान होता है न ही भविष्य.

16) दसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो , खुद के अनुभव से सीखने लगेंगे तो उम्र कम पड़ जायेगी.

17) इन्सान अपने गुण और व्यक्तित्व से ऊपर उठता है , उंची गद्दी पर बैठने से नहीं.

18) शेरों से सीखो हमेशा , हर कार्य को जोरदार और मेहनत से करना.

19) बुद्धिमान व्यक्ति का कोई शत्रु नहीं हो सकता क्योंकि वह अपनी बुद्धि के ज़ोर पर सभी को अपना मित्र बना सकता है.

20) जब भय आपकी तरफ आने की कोशिश करे तो उस पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर दो.

21) व्यक्ति अपने कर्मों से महान् बनता है , जाति और जन्म से नहीं.

22) शिक्षा इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती है क्योंकि जिस इंसान में शिक्षा होती है वह हर जगह सम्मान पाता है और शिक्षा सुंदरता को भा पराजित कर देती है.

23) हर एक की मित्रता के पिछे कोई न कोई स्वार्थ छुपा होता है कोई बिना स्वार्थ के मित्रता नहीं करता यह एक कटू सत्य है.

24) इंसान का अति इमानदार होना असंभव है क्योंकि जो पेड़ अधिक सीधा होता है लक्कडहारा उसी पेड़ को पहले काटता है एंव हमें आवश्यक्ता से अधिक इमानदार नहीं बनना चाहिए.

25) उन लोगो से कभी मित्रता नहीं करनी चाहिए जो कुल के अधिक धनवान अथवा निर्धन हो क्योंकि एैसी मित्रता हमेशा ही दुखदायी होती है.

26) यदि आप कोई कार्य शुरु कर रहे है तो असफलता से डरकर रुकिये मत क्योंकि जो लोग असफलता से बिना ड़रे कार्य करते है भविष्य में वही लोग सफल होकर इतिहास रचते हैं.

27) सर्प ज़हरीला न होने पर भी उसे ज़हरीला दिखना चाहिए तभी लोग उससे डरकर उचित दुरी बनाये रखेंगे अन्यथा उसे मरियल सा समझ कर पैरों तले कुचल देंगे , ठीक इसी प्रकार मनुष्य को भी आवश्यकता से अधिक सीधा नहीं दिखना चाहिए.

28) इस धरती पर तीन रत्न है :
1.अनाज.
2. जल
3. मधुर वचन.
मुर्ख लोग इन तीन रत्नों को पत्थर समझ कर ठोकर मारते है और अपने लिये नर्क का प्रबंध करते है.

29) इश्वर किसी पत्थर की मुर्ति में नहीं हो सकते , इश्वर तो आपके मन में है और उनका मंदिर आपकी आत्मा , इसिलिये अपनी आत्मा को शुद्ध रखो.

30) जिस प्रकार गाय का बछडा हज़ारों गायो के बीच में अपनी माता को पहचानकर उसके पिछे जाता हे उसी प्रकार आपके कर्म आपको पहचाकर आपके पिछे चले आते है और आपको उन कर्मो के आधार पर उनका फल दिया जाता है.


क्या इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला ? यदि हां तो हमें कॉमेंट द्वारा जरुर बताएं और जल्द ही हम आपके लिये नया लेख लायेंगे जो आप को सफलता तक पहुंचायेगा.
हमें ई-मेल द्वारा अपनी बात बताएं - Panwerdishu@gmail.com , admin@imdishu.com

17/06/2017

बोहेमिया के फैंन्स ने मिलने की गुज़ारिश

जय भारत | दिशु पंवर
आजकल बोहेमिया के फेन्स से इंटरनेट पर धमाल मचा कर रखा है जहां भी देखो जिस वेबसाइट या शोशल वेबसाइट पर देखो हर जगह पर बोहेमिया का क्रेज़ छाया हुआ है बोहेमिया सबके दिलों में बसते है , यहां तक की बात यहां तक आ गयी है कि बोहेमिया के फेन्स की भी अब दुनिया दिवानी हुई जा रही है.
Bohemia on www.imdishu.com , Bohemia all songs
Bohemia

कुछ लोग बोहेमिया को ही अपना भगवान मानते है और कुछ के लिये बोहेमिया खु़दा से भी बढकर है लोग किसी भी हालत में बोहेमिया के गाने सुनना नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि बोहेमिया के गानों में सच्चाई छुपी है , बोहेमिया के हर गाने में बोहेमिया की अपनी कहानी छुपी है, यही एक वजह है बोहेमिया के लिये सबके दिलों में जगह होने की.

तो चलिये आपको बताते है कि आखिर बात क्या है , आखिर क्यों हम इस बारे में यह पोस्ट लिख रहे है.
दरअस्ल हमें दो महीनों से बोहेमिया के फेन्स के ई-मेल पर ई-मेल आ रहे है और फैन्स का कहना है कि
 " हमें बस कैसे भी एक बार बोहेमिया से मिला दो हम उनसे मिलने के लिये कुछ भी कर सकते है, चाहे हमें मार डालना पर एक बार बस एक बार हमें बोहेमिया से मिला दो "

तो अब हम उन्हे यह कैसे बताते कि हम इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर सकते ? तो इसलिये हम ने यह फैंसला किया है कि हम एक पोस्ट पब्लिश करेंगे जिसे आप बोहेमिया तक पहुंचाएगे और बोहेमिया अपने फैंन्स को एक मौका दें उनसे मिलने का. तो आप बोहेमिया तक यह बात पहुंचायेंगे न ?

हाल ही में बोहेमिया का एक गाना रिलिज़ हुआ था "Zamana Jali" यह गाना इतना फेमस हुआ कि Punjabi Singer "Rafftar And Badshah को भी बोहेमिया को संदेश भेजकर यह कहना पड़ा कि यह अब तक का सबसे अच्छा गाना था जो हमारे दिल को छु गया. जब यह बात बोहेमिया के फैंन्स तक पहुंची तो सभी फैंन्स खुश हो गये थे क्योंकि उन्होने देख लिया था कि कुछ समय पहले जो बोहेमिया को नहीं मानते थे अब वह लोग भी बोहेमिया को मानने लगे है. और सच तो यह है कि बोहेमिया की बातें सबके दिलों को छु जाती है और जीने कि एक अलग राह दिखती है एक एैसा रास्ता जो सबसे अलग सबसे बेहतर है. कुछ दिन पहले " Car Nachadi" गाना भी रिलिज़ हो ग़या है जो बोहेमिया और Gippy Grewal ने मिलकर गाया है अब कि बार भी बोहेमिया और Gippy को चाहने वालों नें इंटरनेट पर धमाल मचाया है इस बात बोहेमिया के फैन्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बोहेमिया को कितना चाहते है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि वो बोहेमिया क लिये किसी से भी लड़ने के लिये तैयार हो जाते है , पर बोहेमिया ने भी अपने फैन्स का काफी ध्यान रखा है उन्होने हमेशा अपने फैन्स के लिये समय समय पर अच्छे गाने लाये है और कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया , कुछ लोग उन्हे अपने शहर में शो के लिये बुलाते रहते है और बोहेमिया जल्दी ही उनकी बातों पर ध्यान देते है और चल पड़ते है अपने फैन्स कि ख्वाहिशें पुरी करने उनके शहर.

बोहेमिया के फैन्स ख़ुद पर गर्व करते है क्योंकि वो बोहेमिया के फैन है आज तक एैसा कोई पंजाबी रैपर नहीं आया जिसके एैसे फैन्स हो , बहुत से रैपर एैसे है जो खुद को बोहेमिया के साथ क्मपेअर करते है तो इसी बात पर बोहेमिया के फैन्स हमेशा भड़क जाते है कि बाकी रैप्पर जितनी चाहे कोशिश कर ले पर बोहेमिया के जैसे कभी नहीं बन पायेंगे , तो दोस्तो हम जल्द आपके लिये नयी पोस्ट लिख कर लायेंगे तब तक आप करें इसे शेअर , और बोहेमिया तक पहुंचायें ताकि बोहेमिया जान सके कि उनके फैन्स उनसे मिलना चाहते है और कृपया उन्हे एक मौका दें.

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पर पेज़ लाइक करें : #Imdishu




कृपया कॉमेंट में अपने बारे में बताएं और ई-मेल से अपनी कहानी या बात बतायें : Panwerdishu@gmail.com , admin@imdishu.com

15/06/2017

अतुल राजटा | हिमाचल के सुपरस्टार

जय हिमाचल | दिशु पंवर

आज जिस शक्स की हम बात करने वाले है उनका नाम है अतुल राजटा , अतुल Kotkhai , Upper Shimla के रहने वाले है और उनका जन्म 16 दिसंबर 1991 में हुआ और बचपन से ही संगीत में रुची रखते थे और एक सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे और समय समय के साथ सब कुछ बदलता है दोस्तो एैसे ही अतुल भी बदल गये और अतुल की किस्मत भी , और अतुल बन गये एक पॉपुलर सिंगर लोग उनकी आवाज़ के दिवाने होते गये और अतुल नये नये गाने गाते गये , और उन्होने Bhole Ishra , Dil Ki Guzarish , Lobhiye , Chein Chein, Lal Chidiye , Daaru Pio Nachane जैसे कई खुबसुरत और हिट गाने गाये है तो चलिये शुरुआत करते है अतुल के बारे में थोडा जानने की.

अतुल राजटा :
Atul Rajta Singer Kotkhai Himachal news

अतुल हिमाचली गायक है जिनके गाने लगभग पुरे हिमाचल में सुने जाते है अतुल ने बहुत सारे शो भी किये जिनकी वजह से अतुल को अधिक पहचान मिलने लगी , अगर आज की बात करें तो अतुल हिमाचल और उत्तराखंड़ जैसे राज्यों में काफी मशहुर हैं , और सभी को उनके गाने पसंद है बेशक आपको भी होंगे , होंगे क्यों नहीं भला अतुल इतना अच्छा जो गाते है तो आज हम आपको उनकी आवाज़ भी सुनाने वाले है यानि आज हम आपको मिलवाने वाले है हिमाचल की एक और शान से , जिन्होंने कोटखाई के साथ साथ सारे हिमाचल का नाम रौशन किया है , आपको बता दें कि अतुल ने कई बड़े गायकों के साथ भी काम किया था जैसे मशहुर कलाकार सुरेन्द्र नेगी जी. शायद आपने यह बात जरुर अतुल के गानों में देखी होगी कि अतुल अपने गानों के जादु से अपने दर्शकों को नाचने पर मजबुर कर देते हैं और उनके दिलों में हमेशा के लिये बस जाते है लेकिन अगर आपने उनकी आवाज़ नहीं सुनी तो लो हम सुना देते हैं निचे विडियो देखें :


Non Stop DJ Beats By Atul Rajta.


Dil Ki Guzarish By Atul Rajta

Maha Maiye By Atul Rajta


Saiya By Atul Rajta 


अब तो आपने अतुल की आवाज़ सुन ही ली ? तो अब आप कहेंगे कि ये गाने हमने पहले भी सुने हुए है और हम इन गानो को बेहद पसंद भी करते है लेकिन सिंगर का नाम नहीं जानते थे , तो यही तो हमारा प्रयास रहता है आपको उन लोगो से मिलवाना जिनसे आप मिलना चाहते है तो निचे कॉमेंट बॉक्स है कॉमेंट करके हमें बताएं कि आपको अतुल की आवाज़/गाने कैसे लगे, अगर आप अतुल तक अपना संदेश पहुचाना चाहते है तो कॉमेंट में अपना संदेश लिखें. 
अतुल से फेसबुक पर जुड़ने के लिये उनका फेसबुक पेज़ लाइक करें और उन्हें फॉलो करें : 


Fb@AtulRajta

तो कैसी लगी आपको हमारे हिमाचल की नयी आवाज़ ? हमे भी तो बताइए हमें ई-मेल करें या फेसबुक पेज़ द्वारा हमसे जुडें :
Admin@imdishu.com
FB@Panwer Dishu
FbPage@Imdishu



#Atul_Rajta | #Panwer_Dishu


निवेदन : आय एम दिशु (Imdishu) वेबसाइट लोगोें के टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाती है यदि आपके आस पास कोई एैसा टैलेंट है जिसे आप दुनिया के सामने लाना चाहते है हम से संम्पर्क करें Panwerdishu@gmail.com , admin@imdishu.com के माध्यम से , हम आपका टैलेंट दुनिया भर तक पहुंचानें की कोशिश करेंगे , और यह वेबसाइट - AdSense , Online Marketing, SEO , Blogging , Make Money Online , Stories , Shayri जैसी सेवाएं भी आपको देती है आप यहां सब कुछ पढ सकते है और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है. गर्व से कहो हम हिमाचली है | हमें गर्व है अपने भारतीय होने पर | हमें गर्व है कि भारत हमारा है |

13/06/2017

Mobile Phone Se Free Logo Kaise Banaye 2 Minute Me (Logo design free in Hindi


Sabse Acha Logo Kaise Banaye Hindi Me Poori Jankari in hindi

Hello friends aaj main aapko post me batane wala hu ki aap mobile phone me free logo keise bana sakte hai apni blog me liye ya website ke liye sath aap inko apni blog posts me bhi use kar sakte hai jaisi example ke liye aap meri blog posts ko dekh sakte hai , main aaj aapko ek app ke baare me btane ja rha hu jo Android mobile me install kiya ja sakta hai or usme aap kisi bhi type ki logo bana sakte hai , aise kai log hote hai jinhe apni blog ke liye logo chahiye hoti hai , blog posts ke liye free stock photos chahiye hote hai ,par nahi milte lekin Jo gift main aaj aapke liye laaya hu usme aap sab kuch bana sakte ho kisi bhi size ke photos or aapko isme size likhne ki jarurt nahi hoti isme sab options hai photo me dekhiye. To is app ka naam hai Logopit Plus+. Download Here
Free Logo Kaise Banaye ? How To Create Logo For Website (Blog) Online .

Features of Logopit plus App :
1) No Need Of Size : isme aapko size likhne ki jarurt nhi pdti kyuki isme already sabhi tarh ke fotos banane ke liye options hai To isme aap kya kya or keise keise photos bana sakte hai :
1) Logo
2) Facebook Cover 
3) Twitter Cover 
4) YouTube Cover 
5) YouTube Thumbnail
6) Google+ Cover 
7) LinkedIn Cover 
8) Twitch Cover 
9) Twitter Post 
10) Facebook Post 
11) Facebook App Image 
12) Facebook Ad image 
13) Instagram Post 
14) Tumbler Graphics 
15) Pinterest Pin 
16) Twitch Video Photo
17) LinkedIn Banner 
18) A4 Paper (72 DPI)
19) A4 Paper (200 DPI)
20) Latter (72+200 DPI)
21) Presentation
22) Infographic
23) Device Wallpaper 
24) Desktop Wallpaper 

To dekha aapne is app me aap keise keise photo bana sakte ho ? Ab size ki tension to gyi yani ab agr aap YouTube ke liye cover pic banana chahte hai to bus YouTube cover pe click Karen or edit Karen an baat aati hai ki logo's , icons kahan se laayen ,

Free Icons :  to Icons ki bhi tension khatm kyuki isme free 1000+ icons diye gaye hai jinhe Aap use kar sakte hai or sath hi coloured icons Jo premium hai unhe bhi le sakte hai but unke liye aapko pay karna hota hai.

Text Customization - Isme text ko Achi tarh se customize kiya ja sakta hai aap isme 3D Logos bhi bana sakte hai or text ko upr niche idhr udhr kahin bhi ghuma sakte hai yani is me full text customization ka option hai aap text ka colour change karne ke sath sath unme background bhi select kar sakte hai Jo is me bilkul free diye hote hai , aap text ko double colour bhi de sakte hai ya shadow jaise options bhi isme diye gye hai.

Add Picture & Add Picture Crop - isme aap ko do options milenge jinko aap click krke koi dusra photo bhi add kar sakte hai , agar aap add picture pe click karte hai to gallary open hogi or aap image select kar paayenge , but crop nahi kar paayenge lekin agar aap add picture crop pe click karte hai to aap image ko select karne ke sath sath use crop bhi kar sakenge.
Or apni logo me pic add kar ke use ek nya look de sakenge.

Free Background Images - Isme aap ko free me 20+ background images milti hai jihne aap apni logo me add kar sakte hai lekin agar aap white background ya any colour me bhi logo banate hai to bhi achi logo bnti hai , lekin background images add karne se logo attractive ban jati hai but ye karna jaruri nhi hai lekin agr aap blog posts ke liye photo bante hai to har photo me ek naya colour ya nya background image lagaye isse better effect padta hai visitors pe.

More options : Isme undo/redo jaise options bhi hai jaise PicsArt me hote hai + layers + select all + save + save as + save as JPEG+ save as PNG jaise features bhi diye hai jiska istemal karke aap image ko keise bhi save kar sakte hai or use kar sakte hai , sath hi direct share ka option bhi hai aap image ko bina save kiye hi share bhi kar sakte hai.

To is post me aapne Jana ki blog or websites ke liye logo , icons kahan se layen to dosto agar post achi lagi ho to subscribe karna mat bhulna or dosto ko bhi is blog ke baare me batayen. Or comments me apne swal jarur puchna.

12/06/2017

YouTube के लिये कॉपीराइट फ्री Videos कहां से Download करें - In Hindi

YouTube Ke Liye Achi Videos Or Without Copyright Videos Kahan Se Laayen ? 
YouTube ke liye copyright free videos kahan se le ya Download kre

इस सवाल का जवाब हम इस पोस्ट में देने वाले है आशा करता हुं कि आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने के लिये मिलेगा और आप पोस्ट की मदद से कुछ कर सकेंगे.
दोस्तो हर YouTuber का सपना होता है YouTube Videos से Earning करना , आप भी युट्युब पर वीडियोस बनाकर डालते है तो ज़ाहिर सी बात है कि आप भी पैसा ही कमाना चाहते होंगे युट्युब से और मेरा भी एक युट्युब चैनल है जिसमें मैने काफी सारी Videos Upload की है तो मैं भी चाहता हुं कि मुझे भी Earning हो , और मेरी मेहनत का फल मुझे मिले. काफी लोग एैसे होते है जो Non-Copyright Videos ढुंढते रहते है पर नहीं मिलती पर दोस्तो जो जानकारी मैं आज इस पोस्ट में देना चाहता हुं उसके बाद आप Google में यह सर्च करना छोड़ देगें कि Non-Copyright Videos कहां मिलेगी और Copyright Free Videos Kahan We Download Karen YouTube Ke Liye. Free Stock Videos For Youtube क्योंकि मैं नहीं चाहता की मेरी दी गयी जानकारी की वजह से किसी का सपना टुट जाये और YouTube से Earning न कर पाये तो मैं आपको युट्युब के लिये विडियोस बनाना सिखाने वाला हुं और वो भी एैसी विडीयोस जो Yuotube पर viral हो जाये.

पर सबसे पहले आपको विडीयो बनाने के लिये Topic ढुंढना होगा यानी आप किस चीज़ पर वीडीयो बनायेंगें ?
जैसे : Comedy , Mobile Tutorial Videos , Computer Problem Solution Tutorial Videos , Acting , Short Videos , Short Massage Videos , Regional Videos , etc

1) For Mobile Related Informations - तो चलिये मैं मान के चलता हुं कि आपने चुना है कि आप लोगो को अपनी Vedios में बताने वाले है Mobiles संबधी समस्याओ का हल. इस टॉपिक पर आप लाखों विडीयोस बना सकते है और फेमस हो सकते है पहले आप को बता देता हुं की आप फेमस कैसे होंगे , और लाखो कैसे कमायेंगे , तो सबसे पहले आपको चाहिए एक युट्युब चैनल जिसका नाम इस टॉपिक से संबधित हो पर Ytube पर एैसे कई चैनल मिल जायेंगे तो आपको नया और Unique YouTube Channel Name खोजना है जो आपके Content से Related भी हो , जैसे : Mob Solutions , Mob Prob Solutions , Dishu's Mobile Solutions ,My Solutions For Mobiles , etc
और अपनी सभी युट्युब चैनल का सही SEO करें ताकी विडियोस सर्च में आ सके युट्युब विडीयोस का सही SEO करने की जानकारी के लियो यह पोस्ट पढे
तो यह सब मैंने इसलिये बताया क्योकि इन दो कामो को करने से आपकी विडियो Search में दिखने लगेगी और आपके Views बढने लगेंगे और आप धीरे धीरे फेमस होने लगेंगे क्योंकि सब कुछ होने में समय लगता है आप एकदम से फेमस नहीं हो सकते , आपके Loyal Fans हमेशा Organic Search Results से ही आते है.
तो आईये अब जानते है कि Mobile Solutions से Related Videos कैसे बनाये , तो यह बहुत आसान सा काम है आप अपने मॉबाइल की Screen Record कर सकते है और उन Recorded Videos को अपलोड़ करके पैसा कमा सकते है और Screen Record करना बेहद आसान काम है तो चलिये इसके बारे में भी Details में बताता हुं.

Note : यदि आप Computer या Laptop युज़ करते है तो यह बहुत अच्छी बात है इनमे भी आप Screen Recor कर सकते है और इनकी Screen Rcording High Resolution में होती है जो दर्शकों को काफी अच्छी लगती है.

वैसे तो Screen Record करने के लिये Play Store पर बहुत सारी Application मिल जायेगी पर मेरे हिसाब से DU Screen Recorder ही इस्तेमाल करना चाहिए या कोई दुसरा भी कर सकते है.

इसके बाद क्या करें : 
1) Record Screen : आप स्कीन में वो सब रिकॉड करें जो आप अपने दर्शकों को बताना चाहते है. मान लें कि अब आपने विडियो रिकॉड कर ली है, तो अब आपको उस विडीयो को Edit करना होगा इसके लिये आप Viva Video Editor का प्रयोग कर सकते है जो एक पॉपुलर Video Editor Software है Android के लिये.
इसमें आप कोई गाना Add मत करना , अब यहां अपनी Audio Add कर सकते है अगर चाहे तो , या आप Subtitles Add करें जिससे लोग समझ जायेंगें की आप क्या बता रहे है विडीयो में , और अगर आप न Subtitles Add करना चाहते न Audio तो YouTube से ही Music Add कर सकते है जो Copyright Free होता है यानी आप उसे अपनी वीडीयो पर लगा सकते है और कोई प्राब्लम भी नहीं होगी.

तो अब विडीयो तैयार है आप इसे अपलोड़ करें और कुछ 5-7 Videos और भी Record करके चैनल पर डाले ताकी लोगो की मदद हो सके और आपके Subscribers बढ सके.

ध्यान रहें : आपको अपनी Videoz Informative ही बनानी होगी तभी लोग आपके चैनल को Subscribe करेंगे और साथ ही शेअर और कॉमेंटस भी करेंगे.

2) For Own Made Videos : आप खुद की विडीयो बनाकर डोलेंगे तो लोग आपको पहचान सकेंगे , और आपके फैन बनेगें न कि आपकी दी हुई Information की , इनमें आप कुछ भी कर सकते है जैसे Funny Vine बनाना , Dance , Singing , Dialogues बोलना , Political Topic आजकल बहुत पॉपुलर होते है अगर आप राजनिति से जुडी कोई विडीयो बनायेंगे तो हजारो कॉमेंटस व शेअर आपकी विडीयो को मिलेंगे क्योंकि आजकल हर कोई नेताओ की बेइज्ती करने में लगा रहता है और उनपे Jokes बनाते रहते है वैेसे हमारे देश के नेता, अभिनेता जैसे भी हो हमें उनकी इज्जत करनी चाहि.

तो हम बात कर रहे थे कि खुद विडीयो बनायें तो उनमें क्या Add करें ' तो आप कहीं घुमने जाते है तो जाते जाते Video Record करके YouTube पर डाल सकते हो साथ में कोई Popular Hip Hop Song भी डाल सकते हो पर सिर्फ युट्युब से. मतलब आपको Viewers को Attract करना है पर Copyright से नहीं , अपनी बनाई Videoz से.


आप फनी विडीयो बनाकर भी अपलोड़ कर सकते है और आजकल Funny Videos सबसे ज्यादा देखी जाती है , आप अमित भड़ाना का उदाहरण ले सकते है , अमित ने बडी तेज़ी से सफलता हासिल की ठीक उसी तरह आप भी कर सकते है ! 

आपको और भी Suggestions बताउंगा पर अभी के लिये बस इतना ही , हमारी बलौग को Subscribe करना न भुलें. और कॉमेंट द्वारा अपने सवाल पुछे.

YouTube Videos का फुल SEO करके सर्च रिजल्ट में कैसे लाये [In Hindi]

नमस्कार दोस्तो मैं आपका मित्र फिर से फाज़िर हुं आपकी मदद करने के लिये , क्या आप YouTube पर Videos Upload करते है ? क्या आप YouTube पर ट्रैफिक पाना चाहते है ? क्या आप अपनी Videos को Google Search Results में Top पर लाना चाहते है ? बिल्कुल यह हो सकता है और यह बडा़ आसान सा काम है , जिस तरह मैं अपनी बलौग पोस्टस को सर्च रिजल्ट में सबसे उपर लाने के लिये SEO (Search Engine Optimizatin) करता हुं वैसे ही आपको भी अपनी YouTube Videos Ka SEO Karna होगा , जी हां अगर आपके मन में यह सवाल है कि क्या YouTube Videos का भी सर्च इंजन अॉप्टीमाइजेशन किया जा सकता है तो मेरा जवाब है हां क्यों नही. पर उसके लिये निचे बताई गयी बातों को पढना जरुरी है तो ध्यान से पढें. पर उससे पहले मैं आपको कुछ जरुरी बाते बताना चाहता हुं कि युट्युब Facebook के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हाल ही में एक मेगज़ीन में यह खबर छपी भी की फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerburge नें यह फैंसला किया है कि अब लोग फेसबुक पर अच्छे से विडियो अपलोड़ कर पायेंगे , साथ में Video Name , Description , Tags जैसे Options भी दिये जायेंगे जिससे लोग युट्युब की जगह फेसबुक पर ही विडियो सर्च करके देख पायेंगे , और यह हो भी चुका है अब मैंने कुछ दिन पहले फेसबुक पर विडियो अपलोड़ की तो मैंने यह सब खुद देखा और अब आप फेसबुक पर भी पैसे कमा सकते है , लेकिन मेरे हिसाब से युट्युब ही अच्छी जगह है जहां विडियो अपलोड़ करके दुनिया तक पहुंचा सकते है ओर यही रहनी चाहिये , और इस दौर में आपकी युट्युब विडियोस सर्च इंजन में शो नहीं हो पायेगी लेकिन अगर आप SEO सही ढंग से करते है तो बेशक आप अपनी विडियोस को टॉप पर ला सकते है और उसके लिये पढे ये तरिके :
How To Optimize And Grow Rank Of YouTube Videos On Google : 
Video seo of YouTube , ytube video , ytube ki video ko google search me keise late hai

To Chaliye Ab Niche Padhte Hai Ki , "YouTube Video Ko Google Me Top Pe Keise Laye" , YouTube Videos Ko SEO Me Liye Optimize Keise Karen , YouTube Videos Ka Sahi SEO(Search Engine Optimization ) Keise Karen , YouTube Video K Search Rank Keise Badhayen.

1) Best Youtube Video Keyword Research : यह सबसे जरुरी और पहला काम होता है YouTube SEO के लिये , आप को विडियो अपलोड़ करने से पहले उसके लिये सही और High CPC Paying Keywords ढुंडने होंगे , मैं आपको एक उदाहरण दे कर यह समझा देता हुं चलिये.

मान लो कि आपने एक विडियो बनायी और विडियो है कि बलौग पोस्ट कैसे लिखते हैं
तो अब सबसे पहले आप http://tools.seochat.com/tools/suggest-tools पर जायें और इसमें दिये Search Box में How To Write Blog Post लिखें और सर्च बटन दबायें , फिर आपके फोन की सक्रीन में आपको बहुत से Keyword Suggestions दिख जायेंगें साथ ही उनकी CPC Rate भी दिख जायेगी , तो अब आपको लिस्ट में उस किवर्ड को ढुंडना है जिसकी Search Volume और CPC सबसे ज्यादा हो , तो इससे आपको दो फायदे हो जायेंगे कि आप की विडियो सर्च रैंक भी बढ़ जायेगी और आपकी YouTube Earning भी ज्यादा हो जायेगी.
आप दो या तीन एैसे Keywords को चुन लें और किसी नोटपेड़ या कॉपी पर लिख लें ताकि भुलें न , अब आगे क्या करना है चलिये जानते हैं :

1) Rename Your Video File And Start Uploading On YouTube : अब आपको अपनी जो विडीयो है उसे Rename करना है  कुछ लोग एैसी गलती करते है कि विडीयो को अपलोड़ करने से पहले उसे Rename नहीं करते और Video को सर्च में नहीं ला पाते जैसे कि मान लो मेरी विडीयो जो मैने Capture की थी या बनायी थी उसका नाम Vid420.Mp4 था और मैं इसे अपलोड कर दुंगा युट्युब पर और गुगल में सर्च करने लग जाउंगा How To Write Blog Post तो ये विडियो कहां से शो होगी क्योंकि युट्युब पर पहले से ही इस टॉपिक पर हजारों विडियोस होगी.

तो सबसे पहले विडियो फाइल को Rename करें और Video File का नाम उन High Search Volume + High CPC Keywords से लें जो आपने लिखकर रखे हैं और अब युट्युब पर इसे अपलोड़ करने की Process शुरु करें.

2) Rename Your YouTube Video Title : अब आप ने विडियो को File Manager में Rename कर लिया है और अब बारी है YouTube Title की तो यहां पर भी आप वही Keywords या कोई दुसरा जो इस विडियो से मिलता जुलता हो और High Search Volume वाला हो यानी जिसे लाखो लोगो ने सर्च किया हो , उसे लिखें

3) Good Description : यहां पर आप लोग और जो नये Youtubers होते है वह मात खा जाते है यानी आप अच्छी Description नहीं लिखते , कुछ लोग Short Description का इस्तेमाल करते है यानी 2-4 लाइने या शब्द लिखकर विडियो को अपलोड़ कर देते है जिससे उनकी विडियो सर्च में नहीं आती और अच्छे Views नहीं मिलते , तो यहां पर आप उन Keywords की लिस्ट से छांटे गये शब्दों का प्रयोग करें और तीन चार बार युज़ करें और बडी और लम्बी Description लिखें Maximum 100-150 Words में . जैसे :
Hello Bloggers Today I'm Sharing Some Info In My Video About How To Write Blog Post , And this is a very comman question in newbie bloggers , they leave blogging because the don't know how to write a best blog post , but today I'm giving you video tutorial of how to write a good blog post.

मेरे ख्याल से कुछ एैसी Description अच्छी रहेगी ? जिसमें लोगों को विडीयो तक पहुंचाने की क्षमता होगी और आपके YouTube Views + Earning Grow करेगी.

4) Use Related Video Tags : अब Tags वाले बॉक्स मे विडीयो टेग लिखने है , जिस तरह फेसबुक पर होता है हम एक विडियो देखते है तो उसके निचे कई सारी Related Videos Show हो जाती है जिससे हम उन्हे भी देख ही लेते है , इसी तरह आप भी Related Videos में अपनी विडीयो Add कर सकते है तो Tags Box में आप पांच से छः शब्द लिखें और हर शब्द के बाद कोमा लगाये जैसे -
Blogging , Blog Posts , Blog Posts Tutorials , Blog Post Tips , Blog Etc

5) Change Your YouTube Video Thumbnail : 
अब यह आपका लास्ट स्टेप है इसके बाद आपकी विडीयो सर्च में सबसे उपर दिखने लगेगी , तो Video Thumbnail यानी विडियो देखने से पहले जो Photo Show होता है वह कुछ इस तरह का होना चाहिए :

1) HD
2) Attractive
3) Colourful
4) Responsive
5) High Resolution
6) Edited
7) Informative

शायद आप समझ गये होगें कि मैं क्या कहना चाह रहा हुं , आप की Video की Thumbnail HD यानी Clear दिखने वाली होनी चाहिए जिससे लोगो को महसुस हो जाये कि विडियो भी HD है और आजकल सभी लोग HD Videos देखना पसंद करते है , साथ ही वह अच्छे Color में भी होनी चाहिए और बड़े आकार में भी , साथ ही आप उस Photo को Edit करके उसमें कुछ बातें लिखकर उसे Informative बनाये जिससे Viewers Impress होंगे और आपकी विडियो देखेंग. तो दोस्तो अब तक तो आप समझ गये होंगे की YouTube Video Ka Sahi Tarh Se SEO Karke Search Rank Me Top Per Keise Lana Hai.

अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेअर भी करें और दोस्तो को बतायें और हमारी बलौग से ई-मेल द्वारा Updates पाने के लिये Subscribe करें.
आप हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ भी लाइक कर सकते है और अपने सवाल कॉमेंटस में पुछ सकते है 

ब्लॉग - ब्लॉग्गिंग - क्या होती है और ब्लॉगर कोन होता है -

बलौग क्या है ? 
बलौगिंग क्या है ? 
बलौगर कौन होता है ? 
बलौगिंग से क्या क्या फायदे होते है ? 

Blog kya hai ? , blogging kya hai , blogger koun hota hai ? , blog kise kehte hai , blogger ka kya matlab hota hai hai , blogging ka matlab what is blogging in Hindi , what is blogger , who is blogger in Hindi , benefits of blogging in Hindi , how to do blogging in hindu

इन सभी सवालों के जवाब आप को इस पोस्ट में मिलने वाले है. लेकिन उस से पहले आप को बता देना चाहता हुं कि अगर आप बलौग का Example देखना चाहते है तो हमारी बलौग www.imdishu.com देख सकते है यह भी एक बलौग है , और एक बात जो आपको पता होनी चाहिए वह है बलौग से पैसा कमाना , जी हां आप बलौग से पैसा तो कमा सकते है लेकिन यह इतना आसान भी नहीं हैं उसके लिये आपको मेहनत करनी होगी , और अगर कडी मेहनत करेंगे तो महीने में 2 से 3 लाख आसानी से कमा सकेंगें पर यह पैसा देगा कौन शायद यह सवाल आपके मन में होगा तो इसका भी जवाब दे ही देता हुं तो दोस्तो आपको इतना पैसा देगी AdSense Company जो Google की ही Company हैं हां यह भरोसेमंद भी है और सीधे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर देती है तो चलिये पहले जान लेते हैं कि बलौगिंग के बारे में.

बलौग क्या है ? 
बलौग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसे हम बिना CSS , HTML , JAVA , PHP जैसी भाषा का प्रयोग किये बिना बना सकते हैं. और वेबसाइट की तरह डीज़ाइन कर सकते है साथ ही हम इसमें Photo , Video , PDF , Music , Text जैसी Files भी डाल सकते हैं.

Explanation-शायद सबसे पहले आपके मन में यह सवाल भी होगा की बलौग कहां बनाये और कैसे बनायें ? सही कहा न मैंने ? तो आइये जानते है कि बलौग को कहां और कैसे बना सकते है , दोस्तो इंटरनेट नें काफी तेज़ी से प्रगति की है जिससे हमें काफी सारा फायदा हुआ है , तो हम किसी भी वेबसाइट पर बलौग बना सकते है जैसे www.blogger.com , www.WordPress.com , www.tumbler.com Etc एैसी ही बहुत सारी वेबसाइटे है पर उनके बारे में किसी और दिन जानेगें क्योंकि अभी यह जानना जरुरी नहीं है.
तो अभी सबसे पहले आपको जरुरत है www.blogger.com के बारे में जानने की क्योंकि Newbie बलौगर इसी का प्रयोग करते हैं , तो बलौगर पर आप फ्री में अपनी एक नहीं दो नहीं बल्कि हजारों बलौग्स बना सके है , बलौग बनाना तो बडा़ आसान है पहले www.blogger.com पर जाओ फिर Create New Blog पर Click करो अब जो बलौग बनाना चाहते है उसका नाम डालो जैसे www.imdishu.com बनाना चाहते है तो imdishu लिखो और अब Template यानी Theme Choose करो जो आप रखना चाहते है इसे आप बाद में भी Change कर सकते है ,  लेकिन जरुरी बात तो यह है कि जब आप बलौग बनायेंगें तो आपकी बलौग का Address कुछ इस तरह का होगा https://imdishu.blogspot.com तो शायद यह आपको अच्छा न लगे क्योंकि यह किसी को भी अच्छा नहीं लगता सभी चाहते है कि उनकी बलौग वेबसाइट की तरह दिखे और प्रोफेशनल लगे जैसे www.imdishu.com , हां यह अच्छी है Attractive भी है साथ ही .com भी है जिसका मतलब है Commercial.

अब आपके मन में यह सवाल आया कि बलौग Address को https://imdishu.blogspot.com से www.imdishu.com में कैसे बदलना है ? तो यह तो बहत ही आसान सा काम है इसके लिये आपको एक चीज़ चाहिए जिसका नाम है Domain. यह कोई खाने की चीज़ मत समझना यह अदृश्य/Invisible चीज़ होती है तो डोमेन को देख लें .com इसे कहते है डोमेन पर इसे लेना कहां से है ??अब तो यह सवाल आया होगा ? तो इसे आप कहीं से भी ले सकते है जैसे www.godaddy.com , www.bigrock.com. पर मैं आप को Godaddy ही Recommend करुंगा क्योंकि मैने भी यहीं से डोमेन ली थी , तो डोमेन लेने के लिये आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे यही कुछ 25-30 लाख 😁😁 अरे नहीं यार इतना नहीं आप डोमेन सिर्फ Rs.99 में ले सकते है पर सिर्फ Godaddy से क्योंकि यह Godaddy का Offer है. पर मुझे Rs.900 Pay करने पड़े थे. क्योंकि मैं नया था इस काम में ,तो सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा लिजिये फिर मॉबाइल से पेमेंट कर दे अधिक जानकारी के लिये मुझे ई-मेल करें Enderdavid420@gmail.com पर मैं आपकी मदद करुंगा आपकी डोमेन लेने में.
डोमेन लेने के बाद आप इसे अपनी बलौग में लगा सकते है बलौगर में सैटिंग्स में जाये और Add Third Party URL पर click करें यहीं से आप डोमेन Add कर सकेंगें. अब आपकी बलौग तैयार है पर इसमें आपको Content भी Add करना है जैसे की Posts , Widgets , Pages Etc ध्यान दें की बलौग में ये पेज़ जरुर बनाये About Us , Disclaimer , Contacts Us , Privacy Policy.
इससे अधिक भी बना सकते है जैसे All Posts , Comment Policy Etc , Pages बनाने के लिये www.blogger.com पर जाये और Pages पर क्लिक करें अब New Page पर क्लिक करें , अब टॉप पर एक बॉक्स होगा जिसमें Page Title लिखना है इसमे आप About Us लिख दें फिर निचें अपने बारे में और बलौग के बारे में लिखें और Publish कर दें.
पर याद रहे कि आपको दो चार लाइने नहीं लिखना आपको बहुत कुछ लिखना पडे़गा यही तो मेहनत है और क्या मेहनत होगी भला इसमें ? तो बलौग पोस्ट या पेज में 600-700 शब्द जरुर लिखें. वरना बाद में प्रॉब्लम आती है जब आप AdSense के लिये Apply करते है. तो चलिये बता ही देता हुं की यह माजरा क्या है तो पहले अपनी बलौग में 30-40 Post लिखें , और जरुरी पेज़ जो मैने बताये उन्हे Add करें और अब आप AdSense के लिये अप्लाइ करें तो Apply करने के लिये https://google.com/AdSense पर जाये वहां Sign Up करें यानी अपना Account बनाये और Submit पर क्लिक करें अब Apply हो गया दोस्तो अब AdSense Experts आपकी AdSense Application देखेंगे , और आपको Disapprove कर देंगे क्योंकि इतनी जल्दी आपसे कुछ नहीं होने वाला पहले जो बताया उसे करें चलिये सिम्पल शब्दों में बता देता हुं कि एेडसेंस आपको कैसे Approve करेगा : 

1) High Quality Content - यह जरुरी है आप अच्छी Posts लिखें और फेसबुक पर भी शेअर करें ताकि Visitors आपकी बलौग पर आ सके , अच्छी पोस्ट में 1-2 Images जरुर लगाये क्योंकी 1 Photo 2000 शब्दों के बराबर होती है. और Photos Google से Download करके अपनी बलौग में Add मत कर देना क्योंकि यह Copyright हो जायेगा , तो Copyright से बचने के लिये www.pixabay.com जैसी Websites से फोटो डाउनलोड़ करे और उन Photos को किसी Photo Editor जैसे PicsArt में Edit करे और फिर Upload करें इससे कोई परेशानी नहीं आयेगी.

2) 600-700 Daily Visitors - आपकी बलौग को पढने वाले Visitors कहलाते है , जैसे कि अभी आप मेरे Visitor है , तो गुगल वेबमास्टर में अपना अकाउंट बनाये और आपकी बलौग गुगल में आनी शुरु हो जायेगी जिससे आप की बलौग पर लोग आ सकेंगे , जो लोग गुगल , Bing , Yahoo जैसे Search Engine से आते है उन्हे Organic Traffic कहते है और ये Visitors बहुत जरुरी होते है हमें सफल बनने के लिये , हम पैसे देकर भी ट्रैफिक खरीद सकते है पर इससे आपको बहुत नुकसान होता है तो इसके बारे में जानने से कोई फायदा नहीं हैं. यदि आप अच्छा कंटेट लिखते है तो धीरे धीरे आपका ट्रैफिक बढ़ने लगता है और एक दिन एैसा आयेगा कि आपका Per Day Traffic दो - तीन करोड़ आया करेगा , बड़ा सोचो हमेशा.

3) Blog Design - अब आप अच्छा Template Use करें और उसे Edit करके अच्छे से अपनी बलौग में लगाये.क्योंकि यदि आपका बलौग डिज़ाइन अच्छा नहीं होगा तो विजि़टर नहीं समझे सकेंगे कि आपकी बलौग को किस तरह इस्तेमाल करना है और जो पोस्ट वो ढ़ुढ रहे है वो किस पेज़ पर मिलेगी । तो ध्यान दें कि आपका बलौग डिजा़इन आसान और सरल हो. जिससे किसी को आपकी बलौग इस्तेमाल करने में परेशानी न आये.

4) Domain Age - वैसे आपकी डोमेन 4-5 महीने पुरानी होनी चाहिये यानी आज आपने डोमेन खरीदी तो 5 महीने बाद एेडसेंस के लिये एप्लाई करना लेकन अगर आपने Blog Posts अच्छे से लिखी है यानी अधिक से अधिक शब्दों में , जरुरी पेज एड किये है ,
तो अब आप समझ गये होगे कि बलोग क्या है ? तो आइये अब जाने है कि

बलौगिंग क्या है ?
अब बात आती है कि बलौगिंग क्या है ? तो इसका जवाब अब अब आसानी से समझ सकते है कि आप ने बलौग बनायी है और हर रोज़ उसमे कुछ न कुछ Add करते है यानी आप उस बलौग के मालिक है और आप उसे चला रहे है तो आप बलौगिंग कर रहे है.

बलौगर कौन होता है ? 
बलौगर वह इन्सान होता है जो किसी बलौग का मालिक /Owner होता है और जो उसमें Content Add करता है और नयी नयी Posts लिखकर शेअर करता है उसे बलौगर कहते है , जैसे www.imdishu.com को मैं संभालता हुं और इसे मैने ही डीजाइन भी किया और Regularly New Blog Posts भी Add करता रहता हुं तो आप मुझे बलौगर कह सकते है और मैं बलौगिंग करता हुं.

भारत के प्रथम हिन्दी बलौगर (India's First Hindi Blogger) :
अलोक कुमार (Alok Kumar) - जी हां भारत के पहले हिन्दी बलौगर थे अलोक कुमार जी जिन्होंने पहली हिन्दी बलौग बनाई थी , अलोक कुमार एक सॉफ्टवेअर इंजीनियर है और उन्होंने पहली बलौग नौ दो ग्यारह (9-2-11) सन् 2003 , 21 अप्रैल को शुरु किया था वही पहली भारतीय हिन्दी बलौग थी , जिसके बाद हिन्दी बलौग्स का बनना शुरु हो गया , उनकी एक और बलौग थी एग्रीगेटर चिट्टीजगत डॉट इन लेकिन यह बलौग किसी कारण वश बंद हो चुकी है. उनकी बलौग का नयी पता है देवनागरी डॉट नेट आप जरुर देखे.
अलोक जी ने शुक्रवार , नवंबर 28 , 2003 के बाद 9-2-11.blogspot.in पर कोई पोस्ट नहीं लिखी उन्होंनो उसी दिन के बाद इस बलौग को अलविदा कहा था इस बारे में उन्होने एक पोस्ट भी लिखी थी जो 9-2-11 पर पहले नंबर पर है उसकी लिंक नहीं है क्योंकि उन्हे उस समय पोस्ट का पता नहीं था. अलोक जी के बारे में यहां जाने.

बलौगिंग के क्या क्या फायदे है ? (Benifits Of Blogging) :
1) आप लोकप्रिय बन जाते है (Popularity) - पहला फायदा तो यही होता है कि आप फेमस हो जाते है दुर दुर तक लोग आपको पहचानने लगते है , क्योंकि आप उनको अपनी बलौग के द्वारा जानकारी देते है और उन्हे सीखाते है , तो याद रखें की अच्छी और नयी जानकारी लोगो को दें ताकि लोग आपको पसंद करें और आपकी इज्जत करे.
अगर आप अपनी बलौग मैं Viral Content लिखेंगे जो सब को पसंद आये तो यकिन मानो कुछ ही महीनों में आप स्टार बन सकते है यह तो आम बात है क्योंकि हजा़रो लोग एैसे होते हो जिनके लाखो Followers And Likes होते है और यह उनका मेहनत का फल होता है दोस्तो आप भी कर सकते है बस मेहनत पर ध्यान दें और जल्दबाज़ी न करें अगर आपने जल्दबाज़ी की तो आप अपना बलौगिंग का करियर खो देंगें.

आप बलौग से पैसा कमा सकते है (You Can Earn Money From Blog- आप बलौगिंग से पैसा कमा सकते है अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो कम कमा सकेंगे अगर मेहनत करेंगे तो लाखो भी कमा सकेंगे , यह बात आपकी मेहनत पर निर्भर करती है कि आप कितनी मेहनत से कार्य करते है और कितने दिमाग से काम करते है दोस्तो काम दो तरह से करते है Hard Work And Smart Work , तो इनमे से Smart Work चुनें यानि दिमाग से काम करे.

आप खुद के बॉस होते है (Own Boss) - बलौगिंग में आप खुद के बॉस होते है कोई आपको आदेश नहीं देता आप जो चाहे कर सकते है आपके काम के बीच में बोलने वाला कोई नहीं होता पर इस आजादी मे यह मत भुल जाना की आप प्राफेशनल बलौगिंग करने जा रहे है लाखो लोग उन बातो को पढेंगे जो आप लिखेंगे तो कभी गलत न लिखे जिससे लोग भड़क उठ़े और आपको बलौग ही Delete करनी पडे़. अगर आप कुछ गलत करते है या किसी दुसरी बलौग से कुछ Copy करके अपनी बलौग में लिखते है जहां से आपने कॉपी किया होगा उस बलौग का Owner DMCA में आपकी Complaint करेगा और आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते है.

You Can Work AnyWhere AnyTime - बलौगिंग में आप जहां चाहे वहां काम कर सकते है जिस समय चाहे उस समय काम कर सकते है, आपका मॉबाइल या कमप्युटर ही आपका साधन है और घर ही ऑफिस है , अाप चाहे तो सड़क पर चसते चलते भी काम कर सकते है या कहीं भी जहां आप चाहे और आप जब चाहे तब काम करें जरुरी नहीं है कि आप को Monday to Saturday काम करना होगा और रविवार की छुट्टी , यहां पर एैसा कोई कानुन नहीं है आप अपनी मर्जी के गुलाम है लोकिन मैं कहना चाहता हुं कि हर रोज एक पोस्ट जरुर पब्लिश करें यह SEO के लिये भी अच्छा होगा और Visitors भी Impress होंगे.

तो दोस्तो कैसी लगी यह पोस्ट हमें Comments में बताना न भुले और अपने सवाल भी पुछें , हमारी हर पोस्ट ई-मेल पर पाना के लिये Subscribe करें - Subscribe Us.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिये हमे फोलो करे और पेज़ लाइक करें : 
 हमारा पेज़ लाइक करें :
 

Recommended Posts For You :
1. अपना AdSense Account कैसे Approve करवाये एक दिन मे ? जानिये हिन्दी में.
2. 10 मिनट में बलौग कैसे शुरु करें पुरी जानकारी - On WordPress.
3. एक बलौगर के लिये जरुरी होते है यह Apps - Pro Bloggers.
4. Blogger me custom domain keise add karte hai or 2 minutes me active.
5. SEO क्या है ? पुरी जानकारी

Interested for our works and services?
Get more of our update !