नमस्कार, मेरा नाम दिनेश है और www.imdishu.com, इस वेबसाइट का निर्माण
मैं कुछ उद्देश्यों के को मध्य नज़र रखके
कर रहा हूँ, इस वेबसाइट का निर्माण २०१७ में किया गया इस वेबसाइट को बनाने के पिछे
कई कारण है और वही कारण आपको इस पेज पर पढने को मिलेंगे, मैं अपने बारे में कुछ
जानकारी यहाँ नहीं लिखने वाला मैं बस आपको कुछ जरुरी बातें इस पेज पर बताऊंगा जो
आपको जाननी चाहिए, इन्टरनेट पर हजारों वेबसाइटों को देखने के बाद एक ही ख्याल मेरे मन में आया और वो ये था की आजकल ज्ञान बस और कुछ नहीं सिर्फ पैसा
कमाने के लिए एक जरिया बन चूका है, लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है आजकल दौर ही
कुछ ऐसा है की पैसा ही सबकी जरूरत बन चूका है. मैं इस वेबसाइट का निर्माण पैसे के
लिए नहीं बल्कि लोगो को जानकारी और सिखाने के लिए कर रहा हूँ, मगर मैं बड़ी बड़ी
कम्पनीज के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करूंगा ये सिर्फ एजुकेशनल पर्पज के लिए कर
रहा हूँ मैं, मैं विज्ञापन जरुर लगाऊंगा और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जितने भी
साधन उपलब्ध है उन सबका इस्तेमाल भी करूंगा, क्युकी मुझमे सिखने की इच्छा है मैं
इन सबसे पैसा नही कमाऊंगा बल्कि इनसे सीखूंगा की ऑनलाइन पैसे किसे कमाए जाते है और
बिज़नस कैसे करते है और फिर अपने रीडर्स को
भी इसी वेबसाइट पर आर्टिकल्स लिखकर बताऊंगा ताकि उन्हें इससे मदद मिल सके.
मैं हर रोज़ महान लोगों की कहानियां
पढ़ता रहता हूँ उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहता
हूँ मैं अपने मन और इच्छाओं को सबसे पहले काबू करना सीख गया हूँ और मैं अपने दिल
में एक अच्छाई लेकर जीवन की राह पर चलना चाहता हूँ, लोगो के लिए कुछ करना चाहता
हूँ मैं कोई बड़ा आदमी नहीं हूँ जो सबको आर्थिक रुप से मदद कर पाऊं लेकिन मेरे पास
एक अच्छा तकनीकी ज्ञान है जिसे मैं लोगो से शेयर करके सबकी मदद कर सकता हूँ, हमारे
पास जो होगा अगर हम उसको सबसे बाटेंगे तो बढ़ता ही है कम नहीं होता. तो अब ज्यादा
नहीं सुनाऊंगा बस सीधे बात पर आते हैं मैं आप को बताना चाहता हूँ की ये वेबसाइट
क्या प्रकाशित करती है.
(1) Google AdSense Full Help – हम प्रतिदिन Imdishu.com पर नये आर्टिकल लिखते है विषय बहुत है और लेखक मैं अकेला
हूँ तो मैं लगातार एक ही टॉपिक पर नहीं लिख पाता, आर्टिकल तो हर रोज़ पब्लिश करता
हूँ लेकिन आज एडसेंस पर लेख लिखा तो कल शायरी परसों मेक मनी ऑनलाइन के तरीके आदि
ऐसे मैं हर रोज़ नई पोस्ट लाता हूँ मेरी इस वेबसाइट पर एडसेंस से सम्बन्धिक ज्यादा
से ज्यादा जानकारी प्रकाशित की जा चुकी है इसपर अभी भी काम हो रहा है एक दिन ये
काम पूरा होगा और आपके हर सवाल का जवाब यहीं मिलेगा, लेकिन जब मैंने लिखना शुरू
किया था तो मैंने सबसे पहले एडसेंस से जुड़े उन सवालों पर पोस्ट्स लिखी थी जिनका
जवाब इन्टरनेट पर मौजूद नहीं थे आशा करता
हूँ इससे लोगों के मदद मिली होगी.
(2) Make Money Online – आजकल सबकुछ ऑनलाइन ही हो रहा है और
इन्टरनेट से कमाना ये ऑनलाइन का सबसे पहला काम है यहाँ से पैसे कमाने के हजारों
तरीके है उन्ही तरीको को मैं अपनी वेबसाइट पर हर रोज़ या हफ्ते में 3-4 बार लिखता
हूँ, खास बात ये है की मैंने सबकुछ हिंदी में लिखा है जिससे हमारे भारत में हर
क्षेत्र में रहने वाले लोग आसानी से पढ़ सकते है और इन्टरनेट से पैसे कमाना शुरू कर
सकते है अगर आपने अभी तक हमारी वेबसाइट पर मेक मनी ऑनलाइन के तरीके नहीं पढ़े है तो
यहाँ Click करके पढ़ लीजिये. इससे
आपको बहुत आसानी होगी इन्टरनेट से पैसा कमाने में, मैंने यहाँ हर स्किल (Skill) के अनुसार तरीके बताये
है जैसे की अगर आप टीचिंग कर सकते है तो आप को इसके तरीके और वेबसाइटों की लिस्ट
हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी इसी प्रकार आप में कोई भी टैलेंट हो आपको उसके अनुसार
यहाँ कई तरीके मिल जायेंगे.
(3) Online Educational Posts – जी हाँ, मैंने देखा है की आजकल के छात्र किताब पढने से
ज्यादा इन्टरनेट पर सवालों के जवाब ढूँढना चाहते है लेकिन कई सवालों के जवाब हिंदी
में नहीं मिल पाते तो उनहे निराशा मिलती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, मैं दो या तीन
दिन में एक ऐसा आर्टिकल जरुर लिखता हूँ जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के
काम का हो. एजुकेशन पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(4) Hindi Shayari / Anmol Vachan – शायरी और अनमोल वचन भी एक ऐसी चीज है जो इन्सान को अपनी अंदर छुपी कमजोरियों
से लड़ने की ताकत देती है, कई बार जब हम अपने सपने को पूरा करने के लिए उसपे काम कर
रहे होते है तो असफलता मिलने से हम बिलकुल निराश और हताश हो जाते है बस ऐसे समय पर
आप हिम्मत न हारो इसी बात को मध्य नजर रखते हुए मैंने इस टॉपिक को भी अपनी वेबसाइट
पर जोड़ा है मैं पूरी उम्मीद रखता हूँ कि आप सभी मेरी आशा को निराशा में नहीं
बदलेंगे और मेरी आशा यही है की आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार उसपे काम
करते रहिये और एक दिन कुछ कर के दिखा दीजिये.
(5) Learn Blogging – इस केटेगरी को मैंने
इसलिए अपनी इस वेबसाइट पर जोड़ा क्युकी इन्टरनेट की दुनिया में ये सबसे ज्यादा
एहमियत रखता है लोग ब्लॉग्गिंग करना चाहते लेकिन किसे शुरुआत और ब्लॉग को मेन्टेन
रखे रखना है इसकी कुछ जानकारी नहीं मिल पाती मगर मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा की
आपकी हर समस्या का समाधान यहाँ मिल जाए और आप ब्लॉग्गिंग न छोड़ें, यहाँ पर मैं Wordpress और Blogger इन दोनों प्लेटफार्म
की जानकारी ही शेयर करता हूँ, दरअसल लोग इन्ही को ज्यादा इस्तेमाल करते है अगर कोई
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहता है तो वो वर्डप्रेस प्रयोग करता है और पर्सनल
ब्लॉग बनाना चाहे तो ब्लॉगर का प्रयोग करते है और इसके लिए चाहिए होती है मदद
क्युकी बिना मदद से आप ब्लॉग को बिलकुल नहीं चला पाएंगे इसमें हर रोज सिखने के लिए
समय निकलना पड़ता है फिर ब्लॉग्गिंग शुरू होती है और फिर आपके ब्लॉग्गिंग का
इम्तिहान और फिर उसके बाद ही आप सफलता या असफलता तक पहुँच पाते है. लर्न
ब्लॉग्गिंग के लिए यहाँ क्लिक करें.
(6) Computer And Mobiles Tips – इसमें मैं आपको टिप्स के साथ साथ ट्रिक्स भी
बताता रहता हूँ जिनका प्रयोग करके आप हर रोज़ कुछ नया सीख सकते है. मैंने कई सारे
मोबाइल या कंप्यूटर टुटोरिअल भी शेयर किये है जिनसे आपको कंप्यूटर इस्तेमाल करने
में कोई समस्या नहीं आएगी. Computer And
Mobile Tips पेज पर जाने के लिए यहां पर क्लिककरें.
(7) SEO – दोस्तों वेसे तो ये ब्लॉग्गिंग
में ही आ जाता है मगर मैंने इसके लिए अलग से केटेगरी बनाई है ताकि आपको SEO से
सम्बंधित हर पोस्ट आसानी से मिल जाये, हर ब्लॉगर को seo की बहुत जरूरत होती है
इसके बारे में जितनी जानकारी हो उतना ही बेहतर आपकी ब्लॉग चलेगी और उतने ही ज्यादा
विजिटर ब्लॉग पर आयेंगे, SEO Learning पेज पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
दोस्तों, अगर आप सभी इस वेबसाइट पर भविष्य में प्रकाशित
होने वाली हर पोस्ट अपने इनबॉक्स में पढना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को
सब्सक्राइब (Subscribe) करें और हर पोस्ट का अपडेट फेसबुक पर पाने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारा पेज
लाइक करें. अधिक जानकारी के लिए मुझे ईमेल करें मेरी ईमेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com
very good..
ReplyDeleteNone of the reasons sound true and are not enough even if.
ReplyDelete