Facebook Ka Data Safe Kaise Rakhe ?
फेसबुक के डाटा को सुरक्षित कैसे रखा जाए ? How to keep safe facebook data in
hindi:
कुछ दिनों से इन्टरनेट और अखबारों में आपने
फेसबुक हैकिंग (Facebook Hacking) से जुडी बहुत सी खबरें सुनी और पढ़ी होगी, आजकल
फेसबुक का इतना बुरा समय चल रहा है कि फेसबुक यूजर अपने अपने अकाउंट डिलीट करते जा
रहे हैं क्युकी सबको लगता है कि फेसबुक अब सुरक्षित (Safe) नहीं हैं, लेकिन अगर आप तो इन्टरनेट को सही से समझ सको तो आपको लगेगा की
फेसबुक तो कभी सुरक्षित थी ही नहीं तो अब क्या होगी, खैर डरने की कोई जरूरत नहीं
है आपको इन्टरनेट पर अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता
है आज उन्ही बातों को इस पोस्ट के जरिये आप तक जा रहा है, इससे पहले कि आप निचे
पढ़े मैं आपको बता दूँ कि कुछ ही दिन में मोज़िला फायरफॉक्स (Mozila Firefox Browser) अपने ब्राउज़र के लिए एक ऐसी एक्सटेंशन लांच करने वाला है जिससे आप अपना फेसबुक का सारा डाटा सुरक्षित रख सकेंगे,
Facebook Ka Data Safe Kaise Rakhe ?
(1) Stop Playing Games On FB: जी हाँ ये सबसे बड़ा कारण बन रहा है आपके फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hack) होने का, काफी सालो से फेसबुक पर कुछ ऐसी गेम्स चल रही हैं
जिनमे Log In करने के बाद आपको कुछ मजेदार रिजल्ट्स दिखाए
जाते है आप समझ चुके होंगे मैं किन गेम्स की बात कर रहा हूँ, वो गेम्स आपकी फेसबुक
प्रोफाइल को अनालिस करके ही आपको रिजल्ट दिखाती है, और बुरी बात ये है कि आपकी
फेसबुक प्रोफाइल का सारा डाटा उन गेम्स वेबसाइट के मालिको के पास स्टोर हो जाता है
जिससे वे कभी भी आपकी प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं कभी भी आपकी प्रोफाइल का
डाटा किसी और को बेच सकते हैं यहाँ तक की अगर आपकी प्रोफाइल में कुछ अवैध डाटा
मिलने पर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है आप जानते है इंसान पैसो के लिए किस
हद्द तक जा सकता है,
(2)
Use Data Safe
Extensions For Your Browser: अगर आप कंप्यूटर में फेसबुक इस्तेमाल करते है
तो आपने अपने इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए अच्छा सा एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते है जो
आपके फेसबुक की जानकारी को सुरक्षित रखे लेकिन जल्दीबाजी में कोई गलत एक्सटेंशन भी
डाउनलोड न करें क्युकी इन्टरनेट पर कुछ भी सुरक्षित और विश्वसनीय नहीं है. अगर आप
मोज़िला ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे है तो कुछ दिन इंतज़ार करें मोज़िला अपने यूजर्स के
लिए एक अच्छा एक्सटेंशन लाने वाला है जिसका नाम होगा “Facebook Container extension” आप इसे लॉन्च होते ही डाउनलोड करके
इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपने मित्रों की भी सुरक्षा चाहते हैं तो कृपया अपने
दोस्तों और परिवार वालो को भी इसकी जानकारी दीजिये या इस पोस्ट की लिंक शेयर करिये
ताकि लोगो में जागरूकता आये अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन किसी बड़ी समस्या का
सामना करना पड़ सकता है. जिस तरह से Cambridge Analytica scandal हुआ उस तरह से और ना ही हो तो बेहतर है
फेसबुक लोगो की जानकारियो का गलत इस्तेमाल कर रही है.
(3)
Don’t Use Auto Follower App/Auto Liker App: कुछ लोग फेसबुक पर ज्यादा लाइक्स और फोल्लोवर पाने के लिए 3rd Party Auto Liker Apps
and Auto Follower Apps का प्रयोग करते हैं जो बहुत बिलकुल भी सुरक्षित
नहीं होता, मेरी सलाह है की आप इन एप्प्स का उपयोग ना करें और ना ही फेसबुक पर
अनजान लोगो को ऐड करें.
तो आपको उपर बताये गये तरीको को अपनाना होगा और कुछ सावधानिया
बरतनी होगी तभी आप अपने फेसबुक अकाउंट डाटा को सुरक्षित (facebook data safe) रख पाएंगे.