31/07/2017
High Paying Keywords List : 2017
Google AdSense High Paying Keywords List For Hindi And English Bloggers :
Grow your ad click rate with these keywords - हैल्लो दोस्तो आज आपके लिये Top Trending Keyword लेकर आया हूं , जिनसे आप अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। आप इनका प्रयोग अपनो पोस्टों में करके CPC Grow कर सकते हैं , और बेहतर अनुभव पा सकते हैं। मैं आपको हजा़रों किवर्ड निचे दे रहा हूं अलग अलग सीरिज़ के कीवर्ड कोमा के साथ है आप देख सकते हैं मैंने हर कीवर्ड के साथ कोमा लगाया है एैसा इसलिये क्योंकि ये एक ही सीरिज़ के कीवर्ड है। इन शब्दों को पढ़कर आप इनपर पोस्ट लिखेंगे तो आपकी पोस्ट वायरल हो सकती है जो हर एक ब्लॉगर चाहता है। तो चलिये पढ़ते हैं लिस्ट को।
High CPC Paying Keywords List :
1. Jeep , India , Fiat Automobiles.
2. Income Tax Department.
3. Disha Patani
4. Ae Dil Hai Mushkil
5. Airlift
6. Aadhar
7. PAN ( Permanent Account Number )
8. New Delhi
9. Pokemon Go
10. India, Fiat Chrysler Automobiles
11. Indian National Congress, Bharatiya Janata Party, Opposition, Randeep Surjewala
12. Bindu Madhavi, Oviya, Kamal Haasan
13. Game of Thrones - Season 7, Daenerys Targaryen, Jon Snow, Cersei Lannister, World of A Song of Ice and Fire, Jaime Lannister.
14. IAAF World Championships in Athletics, London, International Association of Athletics Federations, Jessica Ennis, Usain Bolt.
15. Sahara India Pariwar, Insurance Regulatory and Development Authority, ICICI Prudential Life Insurance, India, ICICI Bank, Subrata Roy.
16. Gujarat, Banaskantha district, Vijay Rupani, Ahmed Patel, Indian National Congress, Member of the Legislative Assembly, Rahul Gandhi, Rajya Sabha, Sonia Gandhi.
17. Google Earth, Game of Thrones, World of A Song of Ice and Fire.
18. Raksha Bandhan, India
19. Google , Chandigarh
20. Kamal Haasan, Bigg Boss Tamil, Gayathri Raghuram, Bollywood 100 Crore Club, Puthiya Tamilagam, K. Krishnasamy
21. Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Bengaluru
22. Imdishu , Panwer dishu , trends , how to be stylish boy , AdSense Earning , how to earn money online , online blogging , blogs , Indian blogs , high earning blog , amit agrawal , India's first top blog , how to be blogger. Supportmeindia , hindimehelp , shoutmeloud
23. Dota 2, Valve Corporation, The International
24. Department of Technical Education, Kerala
25. Ramnagar, India, Abhishek Rawat
26. Indian politicians , political blog , modi Ji , how to contact with Narender modi Ji.
27. Google trends , what peoples are searching on google , Adrian Beltre
28. Donald Trump, Hillary Clinton, Prince,
29. Usain Bolt
30. Kevin Durant
31 David Bowie
29. Usain Bolt
30. Kevin Durant
31 David Bowie
तो दोस्तो ये थे "Google AdSense High Paying Keywords Aapki Blog Post Me Lagakar Earning Badhane Ke Liye" I hope आपको ये पसंद आयी होगी। कॉमेंट करना बिल्कुल भी ना भुलें और किसी भी तरह के प्रश्न पुछने के लिये हमे ई-मेल कर सकते हैं हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com और हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें।
30/07/2017
Google Play Services को पांच अरब लोगों ने किया डाउनलोड़ - एक बड़ी उपलब्धी : Google Play Services passes five billion downloads
Posted By : #PanwerDishu
पांच अरब एक बड़ी संख्या है। यदि आप धरती पर शीर्ष 10 सबसे अधिक आबादी वाले देशों की आबादी को जोड़ते हैं, तो आपको उस नंबर से कम मिलता है। प्लेस्टेशन 2 का सबसे अच्छा-बिकने वाला खेल सांत्वना, केवल 5 अरब के 3.2% को कवर करने के लिए पर्याप्त इकाइयों को बेच दिया। Google Play सेवाएं अब प्ले स्टोर पर पाँच अरब डाउनलोड पार कर चुकी हैं, ऐसा करने के लिए पहला ऐप बन गया है।
यदि आप प्ले स्टोर के काम से परिचित नहीं हैं, तो यह नोट करना महत्वपूर्ण है कि प्ले सेवाओं ने मैन्युअल रूप से मैन्युअल रूप से डाउनलोड नहीं किया है, जो कई बार जब कोई किसी Android डिवाइस को अपने Google खाते में लॉग करता है, तो Google Play पूर्व-स्थापित ऐप्स को डाउनलोड के रूप में चिह्नित करता है हकीकत में, इसका मतलब है कि इंस्टॉल किए गए प्ले सेवाओं के साथ पांच अरब से अधिक डिवाइस किसी बिंदु पर उपयोग किए गए थे।
Google I / O पर किए गए दावों के साथ यह रेखाएं, जहां कंपनी ने कहा कि दो अरब सक्रिय एंड्रॉइड डिवाइस थे। यह स्पष्ट नहीं है कि Google का दावा केवल प्ले सेवाओं के साथ ही उपकरणों की गिनती कर रहा है, क्योंकि Google के सॉफ़्टवेयर (विशेषकर चीन जैसे देशों में) के बिना कई और फोन और टैबलेट हैं। विभिन्न देशों से विभिन्न संख्याओं में इसे डाउनलोड़ किया गया है , यह सबसे पहला एप है जिसपर इतने अधिक डाउनलोड़ हो पाये है आप खुद प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हैं।
प्ले स्टोर पर जायें
यदि आप इस बारे मे कुछ कहना चाहते हैं तो कृपया निचे कॉमेंट करके कहें या हमें ई-मेल करें ़।
पांच अरब एक बड़ी संख्या है। यदि आप धरती पर शीर्ष 10 सबसे अधिक आबादी वाले देशों की आबादी को जोड़ते हैं, तो आपको उस नंबर से कम मिलता है। प्लेस्टेशन 2 का सबसे अच्छा-बिकने वाला खेल सांत्वना, केवल 5 अरब के 3.2% को कवर करने के लिए पर्याप्त इकाइयों को बेच दिया। Google Play सेवाएं अब प्ले स्टोर पर पाँच अरब डाउनलोड पार कर चुकी हैं, ऐसा करने के लिए पहला ऐप बन गया है।
यदि आप प्ले स्टोर के काम से परिचित नहीं हैं, तो यह नोट करना महत्वपूर्ण है कि प्ले सेवाओं ने मैन्युअल रूप से मैन्युअल रूप से डाउनलोड नहीं किया है, जो कई बार जब कोई किसी Android डिवाइस को अपने Google खाते में लॉग करता है, तो Google Play पूर्व-स्थापित ऐप्स को डाउनलोड के रूप में चिह्नित करता है हकीकत में, इसका मतलब है कि इंस्टॉल किए गए प्ले सेवाओं के साथ पांच अरब से अधिक डिवाइस किसी बिंदु पर उपयोग किए गए थे।
Google I / O पर किए गए दावों के साथ यह रेखाएं, जहां कंपनी ने कहा कि दो अरब सक्रिय एंड्रॉइड डिवाइस थे। यह स्पष्ट नहीं है कि Google का दावा केवल प्ले सेवाओं के साथ ही उपकरणों की गिनती कर रहा है, क्योंकि Google के सॉफ़्टवेयर (विशेषकर चीन जैसे देशों में) के बिना कई और फोन और टैबलेट हैं। विभिन्न देशों से विभिन्न संख्याओं में इसे डाउनलोड़ किया गया है , यह सबसे पहला एप है जिसपर इतने अधिक डाउनलोड़ हो पाये है आप खुद प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हैं।
प्ले स्टोर पर जायें
यदि आप इस बारे मे कुछ कहना चाहते हैं तो कृपया निचे कॉमेंट करके कहें या हमें ई-मेल करें ़।
Zip File को एंडरॉइड पर करें Extract बस दो मिनेट में : How To Extract Zip File On Android Mobile
Posted By : #PanwerDishu
हैल्लो रीडर्स , क्या आप नहीं जानते कि किसी Zip File को अपने मोबाइल में Extract कैसे करते हैं ? तो चलिये मैं आज आपको इसकी जानकारी दूंगा , फिर आप Zip Files , Folders में बंद फाइलों का उपयोग भी आसानी से कर सकेंगे।
सबसे पहले थोड़ी जानकारी ले लिजिये कि आखिर फाइलों को ज़िप करके लॉक क्यों किया जाता है।
- जब कोई डेवलपर , एडिटर , या किसी फाइल का निर्माता (Inventor) अपनी फाइल को इंटरनेट पर अपलोड़ करता है तो फाइल में वायरस , क्रप्ट होने से बचाव के लिये उस फाइल को Zip File में बदल कर अपलोड़ किया जाता है। ताकि उनकी फाइल सुरक्षित रह सके।
इसके बाद जब कोई युज़र उस फाइल को सर्वर से डाउनलोड़ करता है तो उसे उस फाइल को सुरक्षित फोल्डर से बाहर निकालना पड़ता है इसी प्रक्रिया को Extract कहा जाता है। इस फोल्डर में कुछ भी बंद करके अपलोड़ किया जा सकता है जैसे - Blog Template , Photos , Music Files , Videos , Documents.
यानि आप बड़ी से बड़ी फाइलों के संग्रह को भी एक ही फोल्डर में सुरक्षित बंद करके अपलोड़ कर सकते हैं। तो चलिये जानकारी लेते हैं कि आख़िर कैसे हम ज़िप फाइल को एक्सट्रैक्ट ( Extract) कर सकते हैं ताकि उन फाइलों का प्रयोग कर सके और मैं सिर्फ यही बताउंगा कि मोबाइल में File Extract कैसे करते हैं। अगर आप कम्पयुटर की जानकारी चाहते हैं तो मुझे ई-मेल कर सकते हैं मैं उस पर भी पोस्ट लखुंगा।
एंडरॉइड मोबाइल में किसी भी फाइल को एक्सट्रैक्ट कैसे करें - How To Extract Zip File On Android Mobile Phone In Hindi -
Step : 1
सबसे पहले आपको प्ले-स्टोर (Google Play Store ) से एक एप (App) डाउनलोड़ करनी होगी। जिसका नाम है ZArchiver. आप किसी अन्य एप का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि प्ले स्टोर पर एैसी लाखों एप्स उपलब्ध है जिनपर आप फाइल को Extract कर सकते हैं। लेकिन यह एप अच्छा है आप इसे ही डाउनलोड़ करें , आप यहां पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड़ कर सकते हैं।
Step : 2
अब इस एप को अपने एंडरॉइड फ़ोन में इन्सटॉल कर लें , और ओपन कर लें। अब आप के फोन की स्क्रीन पर इसका होमपेज़ दिखेगा जिसमें आपकी सभी फाइलें होंगी।
Step : 3
अब आप अपने फोन के उस फोल्डर को यहां पर खोजें जिसमें ज़िप फाइल है , और उस फोल्डर पर क्लिक करके उसे ओपन करें और अब उस फाइल पर क्लिक करें।
Step : 4
अब एक पॉप अप खुलेगा जिसमें कई अॉप्शन दिये होंगे। अब दुसरे नंबर पर दिये गये अॉप्शन " Extract Here " पर क्लिक करें। बस थोड़ी सी प्रोसेसिंग होगी और आपकी फाइल Extract हो गयी। अब अाप इस में बंद फाइलों का उपयोग कर सकेंगे।
Step : 5
अगर आपको ज्ञात नहीं हो रहा कि फाइल एक्सट्रैक्ट होकर किस फोल्डर में जमा हुई , तो चिंता करने की जरुरत नहीं है आप दोबारा एक्सट्रैक्ट करिये , अब की बार चौथे नंबर पर दिये ऑप्शन को सलेक्ट करें " Extract " अब आप वह फोल्डर चुनें जिसमें आप इसकी एक्सट्रैक्ट होने वाली फाइलों को स्टोर करना चाहते हैं। एक्सट्रैक्ट होने के बाद आप उस फोल्डर मे जाकर उस फोल्डर को खोलें और इसमें आपकी सारी फाइलें दिखने लगेगी।
सुचना : अगर आप अपनी फाइलों को ज़िप फाइल में बंद करके सुरक्षित किसी को भेजना या रखना चाहते हैं तो फाइल पर क्लिक करके , 6 वां ऑप्शन " Compress To *.Zip " को चुनें अब आपकी फाइल ज़िप फोल्डर में बंद हो जायेगी आप इस फोल्डर में पासवर्ड भी लगा सकते हैं और फिर जब कोई युज़र इस फाइल को डाउनलोड़ करेगा तो उसे यह पासवर्ड डालना होगा तभी वो इस फाइल को एक्सट्रैक्ट कर पायेंगे। अगर आप Zip Format के अलावा भी किसी फ़ॉरमेट की फाइल को एक्सट्रैक्ट करना चाहते हैं तो इसी एप में आसनी से कर सकते हैं।
अगर आप को फाइल एक्सट्रैक्ट ( File Extract) करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया हमें सुचना दें , हम इसमें आपकी सहायता करेंगे। आप हमें सुचित करने के लिये निचे कॉमेंट भी कर सकते हैं या हमें ई-मेल भी भेज सकते हैं हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com आयएमदिशु टीम से जुड़े रहने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करना ना भुलें।
अनुरोध : प्रिय पाठकों , यदि आपके पास कोई लेख , शायरी , जोक्स , विडियो , म्युजिक , फोटो , कहानी , कविता आदि है जिसे आप हमसे शेअर करना चाहते हैं और आयएमदिशु डॉट कॉम पर अपनी पहचान पाना चाहते हैं तो कृपया हमें ई-मेल पर अपना लेख भेजिये। हम आपके फोटो के साथ आपका लेख प्रकाशित करेंगे। और अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो हम आपको डू-फॉलो लिंक भी देंगे ताकि लोग आपकी वेबसाइट पर भी जा सके।
हैल्लो रीडर्स , क्या आप नहीं जानते कि किसी Zip File को अपने मोबाइल में Extract कैसे करते हैं ? तो चलिये मैं आज आपको इसकी जानकारी दूंगा , फिर आप Zip Files , Folders में बंद फाइलों का उपयोग भी आसानी से कर सकेंगे।
सबसे पहले थोड़ी जानकारी ले लिजिये कि आखिर फाइलों को ज़िप करके लॉक क्यों किया जाता है।
- जब कोई डेवलपर , एडिटर , या किसी फाइल का निर्माता (Inventor) अपनी फाइल को इंटरनेट पर अपलोड़ करता है तो फाइल में वायरस , क्रप्ट होने से बचाव के लिये उस फाइल को Zip File में बदल कर अपलोड़ किया जाता है। ताकि उनकी फाइल सुरक्षित रह सके।
इसके बाद जब कोई युज़र उस फाइल को सर्वर से डाउनलोड़ करता है तो उसे उस फाइल को सुरक्षित फोल्डर से बाहर निकालना पड़ता है इसी प्रक्रिया को Extract कहा जाता है। इस फोल्डर में कुछ भी बंद करके अपलोड़ किया जा सकता है जैसे - Blog Template , Photos , Music Files , Videos , Documents.
यानि आप बड़ी से बड़ी फाइलों के संग्रह को भी एक ही फोल्डर में सुरक्षित बंद करके अपलोड़ कर सकते हैं। तो चलिये जानकारी लेते हैं कि आख़िर कैसे हम ज़िप फाइल को एक्सट्रैक्ट ( Extract) कर सकते हैं ताकि उन फाइलों का प्रयोग कर सके और मैं सिर्फ यही बताउंगा कि मोबाइल में File Extract कैसे करते हैं। अगर आप कम्पयुटर की जानकारी चाहते हैं तो मुझे ई-मेल कर सकते हैं मैं उस पर भी पोस्ट लखुंगा।
एंडरॉइड मोबाइल में किसी भी फाइल को एक्सट्रैक्ट कैसे करें - How To Extract Zip File On Android Mobile Phone In Hindi -
Step : 1
सबसे पहले आपको प्ले-स्टोर (Google Play Store ) से एक एप (App) डाउनलोड़ करनी होगी। जिसका नाम है ZArchiver. आप किसी अन्य एप का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि प्ले स्टोर पर एैसी लाखों एप्स उपलब्ध है जिनपर आप फाइल को Extract कर सकते हैं। लेकिन यह एप अच्छा है आप इसे ही डाउनलोड़ करें , आप यहां पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड़ कर सकते हैं।
Step : 2
अब इस एप को अपने एंडरॉइड फ़ोन में इन्सटॉल कर लें , और ओपन कर लें। अब आप के फोन की स्क्रीन पर इसका होमपेज़ दिखेगा जिसमें आपकी सभी फाइलें होंगी।
Step : 3
अब आप अपने फोन के उस फोल्डर को यहां पर खोजें जिसमें ज़िप फाइल है , और उस फोल्डर पर क्लिक करके उसे ओपन करें और अब उस फाइल पर क्लिक करें।
Step : 4
अब एक पॉप अप खुलेगा जिसमें कई अॉप्शन दिये होंगे। अब दुसरे नंबर पर दिये गये अॉप्शन " Extract Here " पर क्लिक करें। बस थोड़ी सी प्रोसेसिंग होगी और आपकी फाइल Extract हो गयी। अब अाप इस में बंद फाइलों का उपयोग कर सकेंगे।
Step : 5
अगर आपको ज्ञात नहीं हो रहा कि फाइल एक्सट्रैक्ट होकर किस फोल्डर में जमा हुई , तो चिंता करने की जरुरत नहीं है आप दोबारा एक्सट्रैक्ट करिये , अब की बार चौथे नंबर पर दिये ऑप्शन को सलेक्ट करें " Extract " अब आप वह फोल्डर चुनें जिसमें आप इसकी एक्सट्रैक्ट होने वाली फाइलों को स्टोर करना चाहते हैं। एक्सट्रैक्ट होने के बाद आप उस फोल्डर मे जाकर उस फोल्डर को खोलें और इसमें आपकी सारी फाइलें दिखने लगेगी।
सुचना : अगर आप अपनी फाइलों को ज़िप फाइल में बंद करके सुरक्षित किसी को भेजना या रखना चाहते हैं तो फाइल पर क्लिक करके , 6 वां ऑप्शन " Compress To *.Zip " को चुनें अब आपकी फाइल ज़िप फोल्डर में बंद हो जायेगी आप इस फोल्डर में पासवर्ड भी लगा सकते हैं और फिर जब कोई युज़र इस फाइल को डाउनलोड़ करेगा तो उसे यह पासवर्ड डालना होगा तभी वो इस फाइल को एक्सट्रैक्ट कर पायेंगे। अगर आप Zip Format के अलावा भी किसी फ़ॉरमेट की फाइल को एक्सट्रैक्ट करना चाहते हैं तो इसी एप में आसनी से कर सकते हैं।
अगर आप को फाइल एक्सट्रैक्ट ( File Extract) करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो कृपया हमें सुचना दें , हम इसमें आपकी सहायता करेंगे। आप हमें सुचित करने के लिये निचे कॉमेंट भी कर सकते हैं या हमें ई-मेल भी भेज सकते हैं हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com आयएमदिशु टीम से जुड़े रहने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करना ना भुलें।
अनुरोध : प्रिय पाठकों , यदि आपके पास कोई लेख , शायरी , जोक्स , विडियो , म्युजिक , फोटो , कहानी , कविता आदि है जिसे आप हमसे शेअर करना चाहते हैं और आयएमदिशु डॉट कॉम पर अपनी पहचान पाना चाहते हैं तो कृपया हमें ई-मेल पर अपना लेख भेजिये। हम आपके फोटो के साथ आपका लेख प्रकाशित करेंगे। और अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो हम आपको डू-फॉलो लिंक भी देंगे ताकि लोग आपकी वेबसाइट पर भी जा सके।
एअरटेल से बैलैंस कैसे भेजे दुसरी सिम कार्ड पर ? - How to Transfer Mobile Balance In Airtel
Posted By : #PanwerDishu
नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि " Airtel Sim Se Balance Transfer Keise Karte Hai "। तो सबसे पहले बता देता हुं कि ये बहुत ही आसान सा काम है बस दो मिनेट में आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। ये सिर्फ एअरटेल के लिये बता रहा हूं मैं आप इस ट्रिक का इस्तेमाल किसी अन्य सिम कार्ड से पैसे भेजने के लिये नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप किसी दुसरी सिम से पैसे भेजने की जानकारी चाहते हैं तो कृपया मुझे ई-मेल करके पुछ सकते हैं मैं आप को इन्सटेट रिप्लाइ करुंगा। तो , दोस्तो एअरटेल सिम से किसी दुसरी एअरटेल सिम को पैसे भेजने के लिये आपकी सिम कार्ड में बैलेंस होना चाहिए तभी आप भेज पायेंगे। और कम से कम rs.17 होने चाहिए। अगर आपके फ़ोन में 17 रुपये हैं तो सिर्फ 5 रुपये भेजे जा सकते हैं , अगर आपके पास 17 से कम बैलेंस है तो आप कुछ भी नहीं भेज पायेंगे। तो चलिये जान लेते हैं इस आसान ट्रिक को।
इन स्टेप्स को फ़ोलो करें :
Step : 1
सबसे पहले आप अपना बैलेंस चैक कर लें , बैलेंस चैक करने के बाद यह निर्धारित कर लें कि आप कितनी राशि भेजना चाहते हैं। मैं 50 रुपये मान के चल कहा हूं।
Step : 2
अब आपको एक नंबर डायल करना है , नंबर डायल करने के लिये अपने फ़ोन के डा़लर में जायें और *141# लिखकर Call बटन दबायें।
Step : 3
अब कॉल के बाद एक पॉप अप मैसेज़ आयेगा , इस में OK पर दबाकर बंद कर लें , अब फिर से एक पॉप अप मेनू दिखेगा। जिसमें 9 ऑप्शन दिये होंगे , उनमे से सबसे पहला ऑप्शन यानि " Share Talk time " चुनिये , ध्यान रहे ये ऊपर निचे बदलते रहते हैं आप शेअर टॉकटाइम पढ़कर ही चुने। चनने के लिये दिख रहे Reply Box में 1 लिख कर Send बटन पर क्लिक करें।
Step : 4
अब फिर से पॉप अप आयेगा जिसमें आप को नंबर या राशि चुननी होगी। आप को अगर नंबर लिखने के लिये आता है तो यहां उस नंबर को लिखिये जिसपर आप बैलेंस भेजना चाहते हैं। अगर राशि चुनने के लिये आता है तो अगर राशि में 50 लिखें और सैंड कर दें।
Step : 5
अब राशि और नंबर भर लेने के बाद एक नया पॉप अप मेनू आयेगा जिसमें Verification करनी होगी , कि आप की भुगतान राशि में कर जोड़ लिया है , क्या आप इस राशि को भेजना चाहते हैं ? तो अब कनफर्म करने के लिये 1 दबाकर भेज दें।
Step : 6
Done! हो गया आप का बैलेंस ट्रांसफर अब अगर दोबारा भेजना चाहते है तो भी भेज सकते है लेकिन एक दिन में तीन से ज्यादा बार बैलेंस ट्रांस्फर नहीं किया जा सकता।
तो दोस्तों कैसी लगी ट्रिक..? कॉमेंट करके जरुर बतायें! और अपने सवाल व समस्याएं कॉमेंट में लिखिये।
सुचना : यदि आप हमें कोई लेख भेजना चाहते है , अपने YouTube Channel की Promotion करवाना चाहते है, है अपने टैलेंट के बारे में इस वेबसाइट में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो जल्दी संम्पर्क करें। 2017 के अंत तक यह सेवा फ्री है , लेकिन 2018 में आप को कुछ भी प्रकाशित करवाने के लिये निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। याद रहे : अपना लेख सब्मिट करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 है।
नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि " Airtel Sim Se Balance Transfer Keise Karte Hai "। तो सबसे पहले बता देता हुं कि ये बहुत ही आसान सा काम है बस दो मिनेट में आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। ये सिर्फ एअरटेल के लिये बता रहा हूं मैं आप इस ट्रिक का इस्तेमाल किसी अन्य सिम कार्ड से पैसे भेजने के लिये नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप किसी दुसरी सिम से पैसे भेजने की जानकारी चाहते हैं तो कृपया मुझे ई-मेल करके पुछ सकते हैं मैं आप को इन्सटेट रिप्लाइ करुंगा। तो , दोस्तो एअरटेल सिम से किसी दुसरी एअरटेल सिम को पैसे भेजने के लिये आपकी सिम कार्ड में बैलेंस होना चाहिए तभी आप भेज पायेंगे। और कम से कम rs.17 होने चाहिए। अगर आपके फ़ोन में 17 रुपये हैं तो सिर्फ 5 रुपये भेजे जा सकते हैं , अगर आपके पास 17 से कम बैलेंस है तो आप कुछ भी नहीं भेज पायेंगे। तो चलिये जान लेते हैं इस आसान ट्रिक को।
इन स्टेप्स को फ़ोलो करें :
Step : 1
सबसे पहले आप अपना बैलेंस चैक कर लें , बैलेंस चैक करने के बाद यह निर्धारित कर लें कि आप कितनी राशि भेजना चाहते हैं। मैं 50 रुपये मान के चल कहा हूं।
Step : 2
अब आपको एक नंबर डायल करना है , नंबर डायल करने के लिये अपने फ़ोन के डा़लर में जायें और *141# लिखकर Call बटन दबायें।
Step : 3
अब कॉल के बाद एक पॉप अप मैसेज़ आयेगा , इस में OK पर दबाकर बंद कर लें , अब फिर से एक पॉप अप मेनू दिखेगा। जिसमें 9 ऑप्शन दिये होंगे , उनमे से सबसे पहला ऑप्शन यानि " Share Talk time " चुनिये , ध्यान रहे ये ऊपर निचे बदलते रहते हैं आप शेअर टॉकटाइम पढ़कर ही चुने। चनने के लिये दिख रहे Reply Box में 1 लिख कर Send बटन पर क्लिक करें।
Step : 4
अब फिर से पॉप अप आयेगा जिसमें आप को नंबर या राशि चुननी होगी। आप को अगर नंबर लिखने के लिये आता है तो यहां उस नंबर को लिखिये जिसपर आप बैलेंस भेजना चाहते हैं। अगर राशि चुनने के लिये आता है तो अगर राशि में 50 लिखें और सैंड कर दें।
Step : 5
अब राशि और नंबर भर लेने के बाद एक नया पॉप अप मेनू आयेगा जिसमें Verification करनी होगी , कि आप की भुगतान राशि में कर जोड़ लिया है , क्या आप इस राशि को भेजना चाहते हैं ? तो अब कनफर्म करने के लिये 1 दबाकर भेज दें।
Step : 6
Done! हो गया आप का बैलेंस ट्रांसफर अब अगर दोबारा भेजना चाहते है तो भी भेज सकते है लेकिन एक दिन में तीन से ज्यादा बार बैलेंस ट्रांस्फर नहीं किया जा सकता।
तो दोस्तों कैसी लगी ट्रिक..? कॉमेंट करके जरुर बतायें! और अपने सवाल व समस्याएं कॉमेंट में लिखिये।
सुचना : यदि आप हमें कोई लेख भेजना चाहते है , अपने YouTube Channel की Promotion करवाना चाहते है, है अपने टैलेंट के बारे में इस वेबसाइट में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो जल्दी संम्पर्क करें। 2017 के अंत तक यह सेवा फ्री है , लेकिन 2018 में आप को कुछ भी प्रकाशित करवाने के लिये निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। याद रहे : अपना लेख सब्मिट करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 है।
एंडरॉइड मोबाइल से ई-मेल कैसे भेजे ? पुरी जानकारी - Android Mobile Se Email Keise Bhejte Hai
Posted by : #PanwerDishu
हैल्लो रिडर्स , आज आपको "ई-मेल भेजने की जानकारी दे रहा हूं " मैं आपको बताउंगा कि ई-मेल कैसे भेजा जाता है , आप को मैं सिर्फ "एंडरॉइड फ़ोन से ई-मेल" भेजने की जानकारी दूंगा , अगर आप डेस्कटॉप से ई-मेल भेजना चाहते हैं तो आप को gmail.com वेबसाइट पर जाना होगा और वहीं से ई-मेल भेज सकते हैं , और कैसे भेजते है यह जानने के लिये आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
सबसे पहले ई-मेल का नाम सुनकर यही ख्याल आता है कि एक दिन में कितने ई-मेल भेजे जाते होंगे , लोग किस किस को क्या क्या लिखकर भेजते होंगे , क्यों ई-मेल भेजते है ? तो इसका यही जवाब होगा कि ई-मेल एक फ्री और फास्ट सेवा है जिसमें दो या तीन सैकेंड में हमारा संदेश दुसरे उपयोगकर्ताओं तक पहुंच जाता है , हम ई-मेल में फिल्म , गाने , डॉक्युमेंट , फोटो , एप्स आदि भी भेज सकते हैं। और अगर गणना के अनुसार देखा जाये तो प्रतिदिन दस करोड़ से भी अधिक ई-मेल भेजे जाते है।
ई-मेल बहुत ही फायदेमंद और ख़ास सेवा है जिसका प्रयोग करने से हमें पिछे नहीं रहना चाहिए। किसी को ई-मेल भेजने के लिये बस ई-मेल आईडी की आवश्यता पड़ती है जैसे वटसएप पर संदेश भेजने के लिये वटसएप पर रजिस्टर्ड नंबर की आवश्यकता पड़ती है। फिलाहाल आप मेरी ई-मेल आईडी मान कर चलिये कि मुझे Panwerdishu@gmail.com पर ई-मेल भेजना है। चलिये जानते हैं कि ई-मेल कैसे भेजते हैं।
एंडरॉइड मोबाइल से ई-मेल कैसे भेजते हैं : How To Send Email From Android Mobile :
Step : 1
सबसे पहले तो आप के पास दो चिज़े होनी चाहिए , पहली जी-मेल आईडी , और दुसरी एक जीमेल की मोबाइल एप। आप अपनी जी-मेल आईडी बनाना चाहते हैं तो किसी ब्राउज़र में जाके Gmail.com पर जायें और अपना अकाउंट बनाएं , और जी-मेल का मोबाइल एप इतना जरुरी नहीं होता मगर फिर भी यह जरुरी है क्योंकि इसमें ई-मेल भेजना आसान होता है और शौर्टकट भी , एंडरॉइड एप को पाने के लिये आप Google Play Store पर जांये और सर्च में Gmail लिखें और आपको आपकी जी-मेल एप दिखाई देगी जिसे आपको डाउनलोड़ करना होगा । अब इसके बाद आप इस एप को इंन्टॉल कर लिजिये और इसमें अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लिजिये।
Step : 2
लॉग इन करने के बाद आप जी-मेल के मुख्यपृष्ठ पर होगें। आपके सामने ढेर सारे ई-मेल होंगे जो लोगों ने आपको भेजें होंगे। अब ई-मेल भेजने के लिये आपको एक बटन पर क्लिक करना होगा जो मुख्यपृष्ठ के अंत में दांई तरफ है , इसमें एक कलम की आकृति बनी है आप निचे फोटो में देख सकते हैं।
Step : 3
बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक नया मेनु दिखेगा जो एक फोर्म ( Forum) होगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां लिखनी होगी। सबसे पहला जो बॉक्स होगा उसमें लिखा होगा - From) यानि कौन सी आईडी से ई-मेल भेजा जा रहा है यहां पर आप अपनी ई-मेल आईडी लिख सकते हैं।
दुसरे नंबर पर होगा "To" जिसमें आपको दुसरे आदमी की ई-मेल आईडी लिखनी पडे़गी जिसे आप ई-मेल भेजना चाहते हैं , यहां आप Panwerdishu@gmail.com लिख सकते हैं। अब निचले बॉक्स में आ जाइये जहां पर "Subject" लिखा होगा , वहां पर आप विषय लिखिये की आपके ई-मेल में क्या जानकारी है , ई-मेल भेजने का उदेश्य क्या है , कारण , इत्यादि , उदाहरण के तौर पर आप यहां पर "Feedback" लिखिए।
अब निचले बॉक्स में होगा "Compose Email" यहां पर वो सब कुछ लिखिये जो आप लिखकर भेजना चाहते हैं अगर फीडबैक लिख रहे हैं तो कुछ इस प्रकार लिख सकते हैं कि " डिअर पंवर दिशु , मुझे आपकी वेबसाइट बहुत पसंद है , और मैं आपका नियमित पाठक हूं और आपकी वेबसाइट से प्रतिदिन कुछ नया सीखता रहता हूं , जानकारियां देने के लिये शुक्रिया। कृपया "आप क्या पढ़ना चाहते हैं ? " के बारे में भी एक पोस्ट लिखिए। आपकी महान् कृपा होगी। संधन्यवाद
आपका नाम
आपका परिचय
तो ऊपर लिखे ई-मेल में मैने "आप क्या पढ़ना चाहते हैं" में आप उस बात या विषय का नाम लिख सकते हैं जिस बारे में आप हमसे कुछ लिखवाना चाहते हैं जैसे : वेबसाइट कैसे बनाएं , फेसबुक कैसे चलाये आदि और निचे "आपका नाम में आप अपना शुभ नाम लिख सकते हैं व इसके निचे आप लिख सकते हैं कि आप क्या काम करते हैं जैसे : Police Officer , Banker , Mobile Saler , Owner Of www.yourwebsite.com आदि
Step : 4
अब इसके बाद सबसे ऊपर सैंड बटन है जहां पर क्लिक करके आपका ई-मेल भेज दिया जायेगा , अगर इस ईमेल में आप कोई फोटो वीडीयो जोड़ना चाहते है तो सैंड बटन से पहले " Attach File" बटन है आप इसे दबाकर अपने फोन से कोई भी फाइन चुन सकते है और भेज सकते हैं। कैसी लगी यह जानकारी आपको ? आप अगर नहीं समझे की कैसे ई-मेल भेजना है तो दोबारा इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं , और दोबारा ई-मेल भेजने का प्रयास कर सकते हैं।
कृपया इस पोस्ट को दोस्तों से शेअर करना ना भुलें ताकि उन्हे भी ई-मेल भेजने की जानकारी प्राप्त हो सके। हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करना ना भुलें।
Panwer Dishu
Founder Of www.imdishu.com
Keywords : Email keise bhejte hai , how to send email from android mobile phone in hindi , apne Android mobile se email keise bheja ja sakta hai, email keise bheje , email bhejne ki puri jankari Hindi me.
हैल्लो रिडर्स , आज आपको "ई-मेल भेजने की जानकारी दे रहा हूं " मैं आपको बताउंगा कि ई-मेल कैसे भेजा जाता है , आप को मैं सिर्फ "एंडरॉइड फ़ोन से ई-मेल" भेजने की जानकारी दूंगा , अगर आप डेस्कटॉप से ई-मेल भेजना चाहते हैं तो आप को gmail.com वेबसाइट पर जाना होगा और वहीं से ई-मेल भेज सकते हैं , और कैसे भेजते है यह जानने के लिये आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
सबसे पहले ई-मेल का नाम सुनकर यही ख्याल आता है कि एक दिन में कितने ई-मेल भेजे जाते होंगे , लोग किस किस को क्या क्या लिखकर भेजते होंगे , क्यों ई-मेल भेजते है ? तो इसका यही जवाब होगा कि ई-मेल एक फ्री और फास्ट सेवा है जिसमें दो या तीन सैकेंड में हमारा संदेश दुसरे उपयोगकर्ताओं तक पहुंच जाता है , हम ई-मेल में फिल्म , गाने , डॉक्युमेंट , फोटो , एप्स आदि भी भेज सकते हैं। और अगर गणना के अनुसार देखा जाये तो प्रतिदिन दस करोड़ से भी अधिक ई-मेल भेजे जाते है।
ई-मेल बहुत ही फायदेमंद और ख़ास सेवा है जिसका प्रयोग करने से हमें पिछे नहीं रहना चाहिए। किसी को ई-मेल भेजने के लिये बस ई-मेल आईडी की आवश्यता पड़ती है जैसे वटसएप पर संदेश भेजने के लिये वटसएप पर रजिस्टर्ड नंबर की आवश्यकता पड़ती है। फिलाहाल आप मेरी ई-मेल आईडी मान कर चलिये कि मुझे Panwerdishu@gmail.com पर ई-मेल भेजना है। चलिये जानते हैं कि ई-मेल कैसे भेजते हैं।
एंडरॉइड मोबाइल से ई-मेल कैसे भेजते हैं : How To Send Email From Android Mobile :
Step : 1
सबसे पहले तो आप के पास दो चिज़े होनी चाहिए , पहली जी-मेल आईडी , और दुसरी एक जीमेल की मोबाइल एप। आप अपनी जी-मेल आईडी बनाना चाहते हैं तो किसी ब्राउज़र में जाके Gmail.com पर जायें और अपना अकाउंट बनाएं , और जी-मेल का मोबाइल एप इतना जरुरी नहीं होता मगर फिर भी यह जरुरी है क्योंकि इसमें ई-मेल भेजना आसान होता है और शौर्टकट भी , एंडरॉइड एप को पाने के लिये आप Google Play Store पर जांये और सर्च में Gmail लिखें और आपको आपकी जी-मेल एप दिखाई देगी जिसे आपको डाउनलोड़ करना होगा । अब इसके बाद आप इस एप को इंन्टॉल कर लिजिये और इसमें अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लिजिये।
Step : 2
लॉग इन करने के बाद आप जी-मेल के मुख्यपृष्ठ पर होगें। आपके सामने ढेर सारे ई-मेल होंगे जो लोगों ने आपको भेजें होंगे। अब ई-मेल भेजने के लिये आपको एक बटन पर क्लिक करना होगा जो मुख्यपृष्ठ के अंत में दांई तरफ है , इसमें एक कलम की आकृति बनी है आप निचे फोटो में देख सकते हैं।
Step : 3
बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक नया मेनु दिखेगा जो एक फोर्म ( Forum) होगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां लिखनी होगी। सबसे पहला जो बॉक्स होगा उसमें लिखा होगा - From) यानि कौन सी आईडी से ई-मेल भेजा जा रहा है यहां पर आप अपनी ई-मेल आईडी लिख सकते हैं।
दुसरे नंबर पर होगा "To" जिसमें आपको दुसरे आदमी की ई-मेल आईडी लिखनी पडे़गी जिसे आप ई-मेल भेजना चाहते हैं , यहां आप Panwerdishu@gmail.com लिख सकते हैं। अब निचले बॉक्स में आ जाइये जहां पर "Subject" लिखा होगा , वहां पर आप विषय लिखिये की आपके ई-मेल में क्या जानकारी है , ई-मेल भेजने का उदेश्य क्या है , कारण , इत्यादि , उदाहरण के तौर पर आप यहां पर "Feedback" लिखिए।
अब निचले बॉक्स में होगा "Compose Email" यहां पर वो सब कुछ लिखिये जो आप लिखकर भेजना चाहते हैं अगर फीडबैक लिख रहे हैं तो कुछ इस प्रकार लिख सकते हैं कि " डिअर पंवर दिशु , मुझे आपकी वेबसाइट बहुत पसंद है , और मैं आपका नियमित पाठक हूं और आपकी वेबसाइट से प्रतिदिन कुछ नया सीखता रहता हूं , जानकारियां देने के लिये शुक्रिया। कृपया "आप क्या पढ़ना चाहते हैं ? " के बारे में भी एक पोस्ट लिखिए। आपकी महान् कृपा होगी। संधन्यवाद
आपका नाम
आपका परिचय
तो ऊपर लिखे ई-मेल में मैने "आप क्या पढ़ना चाहते हैं" में आप उस बात या विषय का नाम लिख सकते हैं जिस बारे में आप हमसे कुछ लिखवाना चाहते हैं जैसे : वेबसाइट कैसे बनाएं , फेसबुक कैसे चलाये आदि और निचे "आपका नाम में आप अपना शुभ नाम लिख सकते हैं व इसके निचे आप लिख सकते हैं कि आप क्या काम करते हैं जैसे : Police Officer , Banker , Mobile Saler , Owner Of www.yourwebsite.com आदि
Step : 4
अब इसके बाद सबसे ऊपर सैंड बटन है जहां पर क्लिक करके आपका ई-मेल भेज दिया जायेगा , अगर इस ईमेल में आप कोई फोटो वीडीयो जोड़ना चाहते है तो सैंड बटन से पहले " Attach File" बटन है आप इसे दबाकर अपने फोन से कोई भी फाइन चुन सकते है और भेज सकते हैं। कैसी लगी यह जानकारी आपको ? आप अगर नहीं समझे की कैसे ई-मेल भेजना है तो दोबारा इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं , और दोबारा ई-मेल भेजने का प्रयास कर सकते हैं।
कृपया इस पोस्ट को दोस्तों से शेअर करना ना भुलें ताकि उन्हे भी ई-मेल भेजने की जानकारी प्राप्त हो सके। हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करना ना भुलें।
Panwer Dishu
Founder Of www.imdishu.com
Keywords : Email keise bhejte hai , how to send email from android mobile phone in hindi , apne Android mobile se email keise bheja ja sakta hai, email keise bheje , email bhejne ki puri jankari Hindi me.
Best Motivational Indian Poems & Quotes
These inspirational poetries are too awesome , you should read these "Indian poems". I promise your life will be changed and you will be a humble and good person. Please like and share if you like our creation. And give your feedback in comments. Thank you , happy reading.
Poem - 1 :
: Secrets Of Success :
Read but remember more ,
Talk but think more ,
Play but read more ,
You will get success , I am sure
Eat but chew more ,
Weep but laugh more ,
Quarrel , but agree more ,
People will wish you , I am sure
Punish but forgive more ,
Consume but produce more ,
People will respect you , I am sure
Poem - 2 :
: Exam Of Life :
God is great examiner ,
We all are students ,
This life us an answer boo ,
And this work is examination hall ,
Time allowed is three hours ,
First bell rings is childhood,
Second is youth ,
The third is old age,
The last is rung by God's messenger,
The examination is over ,
And life there meets , its over
Do not try to deceive,
By writing useless stuff ,
You may loose marks ,
Write down what you know ,
Later do not say...
Poem : 3
" School Cinema "
School is a cinema ,
Students are actors ,
Teachers are Director ,
And reports are Box office results,
Toppers are superstar
And failures are flop stars,
Time table is the shooting schedule,
Free hours are outing ,
But principal is producer,
And I love being
A Part of this cinema..
Poem : 4
" If You Want "
If you want to Live,
Live for others.
If you want to come,
Come for the help of others.
If you want to kill ,
Kill your ego.
If you want to cultivate,
Cultivate your manners.
If you want to be rich,
Enrich yourself with noble ideals.
If you want to read ,
Read the lives of great men.
If you want to see ,
See those better then you.
If you want to win
Win your good friends.
If you want to love ,
Love your country & humanity.
If you want to know,
Know your soul.
Poem : 5
" God Made Teachers "
God understood our thirst for
Knowledge and our need to be led by someone wiser.
We need a health of compassion,
Of encouragement and patience
Someone who should accept the
Challenge regardless of the opposition.
Someone who could see potential
And believe in the best in others....
So God made teachers..
Poem : 6
" Life An Account "
Our birth is our opening balance.
Our death is our closing stock,
Soul is our fixed Asset.
Brain is our fixed deposit.
Thinking is our current account.
Achievement is our capital.
Character and morals
Are our stock and trade
Friends are general reserve.
Behavior is our good will.
Love is our dividend.
Children are bonus issue.
Education is brand/patents.
Knowledge is our investment.
Experience is our premium account.
The aim is to tally the balance sheet accuratly..
#written by commercial students ..
Poem : 7
" Modern Students"
Modern students live like hero,
But in exams obtain marks zero (0).
Pen in pocket, like a rocket,
They show their locket.
The spend their time in fashion,
Because of it ; can't learn their lesson.
Oh ! Students one day you will have to repent.
So improve your nature.
For making you future.
Poem : 8
" Best Friend "
When you are sad
I will dry your tears.
When you are scared,
I will comfort your fears.
When you are worried ,
I will give you hope.
When you are confused
I will help you up.
And when you are lost
And can't see the light
I shall be your beacon.
Shining ever so bright.
This is my oath,
I pledge till the end.
Why you may ask,
Because you are my best friend...
So how's this article guys...? How was Indian poems In English ? You loved it ? Yeah , if you really loved this article then please share it with your best and unique friends... And will write more better in our next article... Guys , these Indian poetry poems was golden , apply these Indian poetry to your life and be good and cool... Keep learning & keep shining ...
Struggle And shine..
Important Massage To Readers :
Hello guys I'm Dishu, and I am writer in www.imdishu.com. and if you have any article , quote , poetry , poem, lyrics , info , mp3 , video. And you want to share with us on imdishu. Then don't worry And mail us at panwerdishu@gmail.com I will publish your article for zero cost. And I will help you to shine... Ba-bye keep reading
Keywords : Indian motivation poetry or poet , Indian poetry , Indian motivation quotes in English , how to change life , inspirational Indian poetry
Poem - 1 :
: Secrets Of Success :
Read but remember more ,
Talk but think more ,
Play but read more ,
You will get success , I am sure
Eat but chew more ,
Weep but laugh more ,
Quarrel , but agree more ,
People will wish you , I am sure
Punish but forgive more ,
Consume but produce more ,
People will respect you , I am sure
Poem - 2 :
: Exam Of Life :
God is great examiner ,
We all are students ,
This life us an answer boo ,
And this work is examination hall ,
Time allowed is three hours ,
First bell rings is childhood,
Second is youth ,
The third is old age,
The last is rung by God's messenger,
The examination is over ,
And life there meets , its over
Do not try to deceive,
By writing useless stuff ,
You may loose marks ,
Write down what you know ,
Later do not say...
Poem : 3
" School Cinema "
School is a cinema ,
Students are actors ,
Teachers are Director ,
And reports are Box office results,
Toppers are superstar
And failures are flop stars,
Time table is the shooting schedule,
Free hours are outing ,
But principal is producer,
And I love being
A Part of this cinema..
Poem : 4
" If You Want "
If you want to Live,
Live for others.
If you want to come,
Come for the help of others.
If you want to kill ,
Kill your ego.
If you want to cultivate,
Cultivate your manners.
If you want to be rich,
Enrich yourself with noble ideals.
If you want to read ,
Read the lives of great men.
If you want to see ,
See those better then you.
If you want to win
Win your good friends.
If you want to love ,
Love your country & humanity.
If you want to know,
Know your soul.
Poem : 5
" God Made Teachers "
God understood our thirst for
Knowledge and our need to be led by someone wiser.
We need a health of compassion,
Of encouragement and patience
Someone who should accept the
Challenge regardless of the opposition.
Someone who could see potential
And believe in the best in others....
So God made teachers..
Poem : 6
" Life An Account "
Our birth is our opening balance.
Our death is our closing stock,
Soul is our fixed Asset.
Brain is our fixed deposit.
Thinking is our current account.
Achievement is our capital.
Character and morals
Are our stock and trade
Friends are general reserve.
Behavior is our good will.
Love is our dividend.
Children are bonus issue.
Education is brand/patents.
Knowledge is our investment.
Experience is our premium account.
The aim is to tally the balance sheet accuratly..
#written by commercial students ..
Poem : 7
" Modern Students"
Modern students live like hero,
But in exams obtain marks zero (0).
Pen in pocket, like a rocket,
They show their locket.
The spend their time in fashion,
Because of it ; can't learn their lesson.
Oh ! Students one day you will have to repent.
So improve your nature.
For making you future.
Poem : 8
" Best Friend "
When you are sad
I will dry your tears.
When you are scared,
I will comfort your fears.
When you are worried ,
I will give you hope.
When you are confused
I will help you up.
And when you are lost
And can't see the light
I shall be your beacon.
Shining ever so bright.
This is my oath,
I pledge till the end.
Why you may ask,
Because you are my best friend...
So how's this article guys...? How was Indian poems In English ? You loved it ? Yeah , if you really loved this article then please share it with your best and unique friends... And will write more better in our next article... Guys , these Indian poetry poems was golden , apply these Indian poetry to your life and be good and cool... Keep learning & keep shining ...
Struggle And shine..
Important Massage To Readers :
Hello guys I'm Dishu, and I am writer in www.imdishu.com. and if you have any article , quote , poetry , poem, lyrics , info , mp3 , video. And you want to share with us on imdishu. Then don't worry And mail us at panwerdishu@gmail.com I will publish your article for zero cost. And I will help you to shine... Ba-bye keep reading
Keywords : Indian motivation poetry or poet , Indian poetry , Indian motivation quotes in English , how to change life , inspirational Indian poetry
एक सफल ब्लॉगर में होने चाहिए ये आदतें और गुण : Good Habits of Successful Blogger
Posted by : #PanwerDishu
अच्छे एंव सफल ब्लॉगर में होने चाहिए एैसे गुण व आदतें : Habits Of Best Bloggers
हैल्लो ब्लॉगर फ्रैंडस , आप एक ब्लॉगर है तो आप में अच्छे गुण और अच्छी आदतें ( Good Habits ) होनी चाहिए , तभी आप एक सफल ब्लॉगर कहलातें है। अगर आप सफर ब्लॉगर है लेकिन आप में गुण और आदतें नहीं है , तो आप पुर्ण रुप से सफल नहीं है। क्योंकि जो ब्लॉगर पुरा ध्यान ब्लॉगिंग पर लगाकर Full Time Blogger बन जाता है उसमें कुछ आदतें आ जाती है इन्ही आदतों के बारे में आज आपको बताउंगा। और आप यह भी बताउंगा कि "एक अच्छे व सफ़ल ब्लॉगर में कौन कौन से गुण एंव आदतें होनी चाहिए" आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको कुछ प्रेरणा मिले।
एक अच्छे ब्लॉगर में कौन कौन से गुण होने चाहिए : Ek Ache Or Successful Blogger Me Kon Kon Se Gun Or Aadten Honi Chahiye :
Interest : अगर आप में किसी चिज़ के लिये रुची नहीं है तो आप कभी उस काम को कर ही नहीं पायेंगे। अगर एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने में दिलच्सपी नहीं है तो वह कभी ब्लॉगिंग में सफलता हासिल नहीं कर पाता। चाहे वह कितनी भी मेहत करता रहे जब तक ब्लॉगिंग में रुची नहीं होगी तब तक ब्लॉगिंग करने का कोई फायदा नहीं होता है।
Handle Everything : आप में यह गुण होना चाहिए , कि आप किसी भी चिज़ या बात को प्रेमपुर्वक हैंडल कर सके। चाहे फिर वह विज़टर के सवाल हो , या ब्लॉगिंग में आने वाली समस्याएं।
जैसे : किसी दिन आपके एैडसैंस विज्ञापनों पर इनवैलिड क्लिक आने लगे तो ये समय हिम्मत हारने का नहीं बल्कि , इससे कैसे निपटें यह जानना का होगा। अगर आप एैसे समय पर खुद को संभालते नहीं तो यह आपको असफलता का रास्ता दिखायेगा। कहने का मतलब है कि चाहे कैसा भी समय हो आप को मैनेज करना चाहिए , अगर आप का इंटरनेट पैक खत्म हो रहा है और आप पोस्ट भी प्रकाशित करना चाहते हैं साथ ही फिल्म भी डाउनलोड़ कर रहे हैं , फिल्म 500 Mb की है और 450 Mb डाउनलोड़ हो चुकी है , आपका इंटनेट बैलेंस बचा है 60 Mb तो आप मैनेज करके फिल्म को डाउनलोड़ कर सकते हैं और बाकि बची 10 Mb data से आप पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं यहां पर आपके दोनो काम आसानी से हो गये , अगर आप पोस्ट के चक्कर नें आधी फिल्म डाउनलोड़ करते तो ना आप पुरी फिल्म देख पाते , और पोस्ट प्रकाशित करने के बाद आप का इंटरनेट बैलेंस 40-50 mb बचता जिसका कोई फायदा नहीं होता , एैसे समय में आपको हैंडल करना चाहिए। अगर आप फिल्म देखने के दिवाने है तो फिल्म डाउनलोड़ करें , पोस्ट तो कल भी हो जायेगी, इससे आपका SEO भी सही रहेगा।
Write Daily : अगर एक सफल और बैस्ट ब्लॉगर बनने की चाहत रखते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं , दिन में कम से कम 3-4 आर्टीकल तो जरुर लिखें , अगर आप आज तीन आर्टिकल लिख कर प्रकाशित करते हैं और अगले तीन आर्टिकल तीन दिन के बाद प्रकाशित करते हैं तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है , इससे आपकी पुरानी तीन पोस्टों पर अधिक पेज़व्युव , और कॉमेंट्स आ जायेंगे लोग उन्हीं को तीन दिन तक बार बार पढ़ेंगे। यह भी सही तरिका है लेकिन अगर आप प्रतिदिन एक आर्टिकल प्रकाशित करते हैं तो इससे बढ़िया बात और क्या होगी भला ? एैसा इसलिये क्योंकि एक पोस्ट तो आप समय निकालकर आसानी से लिख सकते है और एस ई ओ को भी बेहतर रिसपाँस देते है। अगर प्रतिदिन एक आर्टिकल लिखकर प्रकाशित कर रहे हैं तो ध्यान दें कि आप का आर्टिकल 1000 शब्दों से कम ना हों।
Social Media Lover : एक अच्छा ब्लॉगर वही है जो शोशल मिडिया की सही पहचान रखता हो , यानी उसे पता होना चाहिए कि शोशल मिडिया आपकी पोस्ट को वायरल भी बना सकता है जिसके कारण आप एक दिन में $500 भी कमा सकते हैं।
आपका अंकाउंट सभी शोशल मिडिया साइटों पर होना चाहिए जैसे कि : Sociork ,Facebook , Google+ , Twitter , Palmchat , Snapchat , WhatsApp , Gmail , Instagram , LinkedIn , Pinterest , आदि। इससे लोगों को आपको ढुंढने में भी मदद मिलती है और आपकी पोस्ट आसानी से दुनिया तक पहुंच जाती है।
Daily Learning : आप में आदत होनी चाहिए और शौंक होना चाहिए कि प्रतिदिन कुछ नया पढ़ना व सीखना है इससे आपका ज्ञान बढ़ता है और याद रखना कि आपके पास जितना ज्यादा ज्ञान हो वो उतना ही कम है आप कभी पढाई खत्म नहीं कर सकते , इसिलिये आपको रोज़ पढ़ना चाहिए। आप ऑनलाइन तो रोज़ रहते होंगे , कुछ समय निकाल कर गुगल में कुछ नया सर्च करते रहना चाहिए एक दिन आपको वो सब कुछ मिल जायेगा जो आपने सोचा है।
Struggle And Shine : एक सफल ब्लॉगर से उसकी सफलता के बारे में तो सभी पूछते है मगर उसके पिछे छुपी उन असफलताओं की कहानियों को कोई नहीं पुछता। उन्हे तभी महसुस होता है जब खुद सफल बनने की बारी आती है। तभी यह वाक्य कहा गया है कि सट्रगल एंड शाइन। अगर आप भी सफलता चाहते हैं तो मेहनत करना सीखें , कॉपी ना करें , हमेशा ख़ुद लिखें फिर देखते हैं कि कौन कहता है कि आपने कॉपी करके लिखा है। इससे आपका एकाधिकार भी हो जाता है आपके कंन्टेंट पर और यह आपको सफलता भी देगा।
Follow Policies : एैडसैंस के नियम व नितियां बदलती रहती है और ब्लॉगर की भी तो समय समय पर उन्हे पढ़ते रहिए और उनके अनुसार काम करते रहिए , अगर आप नितियों का पालन नहीं करेंगे तो एैडसैंस आप का अकाउंट बंद कर देता है इससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है इसके बाद आपकी ब्लॉगिंग का कोई मतलब नहीं रह जाता। आप चाहे किसी दुसरे एड नेटवर्क को अपनाकर करोड़पति बन जायें पर एैडसैंस ने आपको दफ़ा कर दिया क्योंकि आप उनके लायक नहीं थे आपने जल्दबाज़ी में खुद क्लिक करके पैसे लिये और एैडसैंस द्वारा ब्लॉक हो गये , यहां पर पता चलता है कि आप सफलता के काबिल नहीं है। एक सफल इंन्सान एैसे काम बिल्कुल नहीं करता चाहे कितनी भी बड़ी आप्पति क्यों ना आ जाये। वो हमेशा सही राह पर ही चलता है। चाहे पहुंचने में देर क्यों ना हो जाये। तो भुलकर भी एैसे काम मत करना कि कभी एैडसैंस आपको बैन कर दे।
Respect Other Bloggers : आपकी की तरह हज़ारों लाखों अन्य ब्लॉगर भी इंटरनेट पर मौजुद है आप को उनकी इज्जत करनी चाहिए और उनके हर लेख की इज्जत करनी चाहिए , उन्हे कुछ नया करने की प्रेरणा के साथ साथ मदद भी करनी चाहिए। इसी का नाम ब्लॉगिंग है। तभी एक दिन आप सही और सफल ब्लॉगर का नाम पा सकते हैं।
Dream Big : कुछ ब्लॉगर होते है जो यह सोच कर ब्लॉगिंग में आते है कि महीने भर में दो हज़ार आसानी से कमाएंगे और जल्दी कमायेंगे। लेकिन एक सफल ब्लॉगर एसी सोच नहीं रखता , सफल ब्लॉगर हमेशा धैर्य से काम करता है और हर महीने दस लाख - बीस लाख - एक करोड़ आदि कमाने के सपने देखता है और उसे पुरा भी करता है।
Savings : दोस्तो ब्लॉगिंग करने वाले सभी जानते हैं कि प्रोफेशनल ब्लॉगर को हमेशा निवेश करना पड़ता है , उसे वर्डप्रैस पर शिफ्ट होना पड़ता है और अच्छी होस्टिंग लेनी पड़ती है लेकिन मैं कहता हूं कि आप तब तक एैसा ना करें जब तक आप आर्थिक रुप से मजबुत नहीं होते। वरना कभी कभी एैसा भी होता है कि होस्टिंग में गये पच्चास हज़ार , डोमेन लेने में गये 10 हज़ार (कई सालों के) , वर्डप्रैस पर थीम व प्लगिन लेने के गये दस हज़ार , बाकि खर्चे हुए कई हज़ार और कुछ समय बाद आपकी ब्लॉद बंद और सब हुआ बेकार। होता है एैसा यकिन मानिये । कई तकनीकी समस्याओं के चलते आपकी ब्लॉग बंद भी हो सकती है या किसी गलती की वजह से , तभी कह रहा हूं कि आप इतनी जल्दी इस पर कड़े कदम मत लिजिये। दुसरे ब्लॉगर है बहुत जो एैसी बेहुदा सलाहें देते है कि आप आज ही होस्टिंग लिजिये वो एैसा इसलिये बोलते हैं क्योंकि या तो वो लोग एफिलेट जॉइन करके आतो हैं या खुद की होस्टिंग बेचते है और अपने फा़यदे के लिये दुसरों का नुकसान कर देतेबनना। मैं सब को यही सहाल देता हूं कि कृपया लोगों को एैसा कुछ करने को ना कहें जिससे उनका नुकसान हो और आपका फायदा।
Don't Believe Others : अगर किसी ब्लॉगर ने यह लिख दिया कि हैकरों ने करोड़ों ब्लॉग्स हैक कर दी है अपनी अपनी जानकारियां बचाना चाहते है तो अपनी ब्लॉग्स डिलीट कर दो। एैसे लोगों का भरोसा मत करना और झांसे में आकर गलत कदम मत उठाना। लोग तरह तरह की जानकारी देते हैं ब्लॉग्स में कुछ सही तो कुछ गलत और उस पर विश्वास आपका ही होता है। कृपया किसी ब्लॉगर पर अधिक विश्वास ना करें , जो विश्वास के पात्र है सिर्फ उन्हीं लोगों पर विश्वास करें। यहां हर कोई जीतना चाहता है और जीतने के लिये किसी को पीछे धकेलना भी जरुरी होता है , आप इस बात का शिकार मत बनना। और खुद भी जीतने के लिये किसी को पीछे मत धकेलना। जो व्यक्ति इमानदारी से काम करता है सफलता सबसे पहले उसी को मिलती बाकि लोग षड्यंत्र ही रचते रह जाते हैं ।
Grow Your Blogging Business : अगर आज आप अकेले ही ब्लॉग लिख रहे है तो कुछ समय बाद किसी और को भी इसमें शामिल किजिये , अपने कर्मचारियों की संख्या में वृद्धी करिये। ताकि आप सफल कहला सके। अगर आप अकेले ही ब्लॉग लिखते रहेंगे तो लिखते ही रह जायेंगे। क्योंकि किसी एक व्यक्ति के बस का काम नहीं होता किसी भी चिज़ में सफलता पाने का , उसे सहारा चाहिए होता है। आप लोगों को अपने ब्लॉगिंग व्यवसाय नें शामिल करें और उन्हे इसके बदले में मासिक वेतन दें। साझेदारी से इसका कोई लेना देना नहीं है वो लोग सिर्फ मजदुरी करेंगे और आप उन्हे वेतन देंगे। अगर आप साझेदारी (Partnership ) में काम करेंगे तो बहुत झमेलों का सामना करना पड़ेगा इसलिये किसी को भी यह हक मत देना।
तो दोस्तो यह थी कुछ अच्छी आदते जो हर एक ब्लॉगर में होनी चाहिए। अगर आप इस विषय पर कुछ कहना चाहते हैं तो कृपया कॉमेंट करके अपनी बात कहें।
Keywords : ek ache blogger me kon kon si aadten honi chahiye , ache blogger me kon kon habits honi chahiye , habits of best blogger in Hindi , how to be good and successful blogger In hindi
अच्छे एंव सफल ब्लॉगर में होने चाहिए एैसे गुण व आदतें : Habits Of Best Bloggers
हैल्लो ब्लॉगर फ्रैंडस , आप एक ब्लॉगर है तो आप में अच्छे गुण और अच्छी आदतें ( Good Habits ) होनी चाहिए , तभी आप एक सफल ब्लॉगर कहलातें है। अगर आप सफर ब्लॉगर है लेकिन आप में गुण और आदतें नहीं है , तो आप पुर्ण रुप से सफल नहीं है। क्योंकि जो ब्लॉगर पुरा ध्यान ब्लॉगिंग पर लगाकर Full Time Blogger बन जाता है उसमें कुछ आदतें आ जाती है इन्ही आदतों के बारे में आज आपको बताउंगा। और आप यह भी बताउंगा कि "एक अच्छे व सफ़ल ब्लॉगर में कौन कौन से गुण एंव आदतें होनी चाहिए" आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको कुछ प्रेरणा मिले।
एक अच्छे ब्लॉगर में कौन कौन से गुण होने चाहिए : Ek Ache Or Successful Blogger Me Kon Kon Se Gun Or Aadten Honi Chahiye :
Interest : अगर आप में किसी चिज़ के लिये रुची नहीं है तो आप कभी उस काम को कर ही नहीं पायेंगे। अगर एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने में दिलच्सपी नहीं है तो वह कभी ब्लॉगिंग में सफलता हासिल नहीं कर पाता। चाहे वह कितनी भी मेहत करता रहे जब तक ब्लॉगिंग में रुची नहीं होगी तब तक ब्लॉगिंग करने का कोई फायदा नहीं होता है।
Handle Everything : आप में यह गुण होना चाहिए , कि आप किसी भी चिज़ या बात को प्रेमपुर्वक हैंडल कर सके। चाहे फिर वह विज़टर के सवाल हो , या ब्लॉगिंग में आने वाली समस्याएं।
जैसे : किसी दिन आपके एैडसैंस विज्ञापनों पर इनवैलिड क्लिक आने लगे तो ये समय हिम्मत हारने का नहीं बल्कि , इससे कैसे निपटें यह जानना का होगा। अगर आप एैसे समय पर खुद को संभालते नहीं तो यह आपको असफलता का रास्ता दिखायेगा। कहने का मतलब है कि चाहे कैसा भी समय हो आप को मैनेज करना चाहिए , अगर आप का इंटरनेट पैक खत्म हो रहा है और आप पोस्ट भी प्रकाशित करना चाहते हैं साथ ही फिल्म भी डाउनलोड़ कर रहे हैं , फिल्म 500 Mb की है और 450 Mb डाउनलोड़ हो चुकी है , आपका इंटनेट बैलेंस बचा है 60 Mb तो आप मैनेज करके फिल्म को डाउनलोड़ कर सकते हैं और बाकि बची 10 Mb data से आप पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं यहां पर आपके दोनो काम आसानी से हो गये , अगर आप पोस्ट के चक्कर नें आधी फिल्म डाउनलोड़ करते तो ना आप पुरी फिल्म देख पाते , और पोस्ट प्रकाशित करने के बाद आप का इंटरनेट बैलेंस 40-50 mb बचता जिसका कोई फायदा नहीं होता , एैसे समय में आपको हैंडल करना चाहिए। अगर आप फिल्म देखने के दिवाने है तो फिल्म डाउनलोड़ करें , पोस्ट तो कल भी हो जायेगी, इससे आपका SEO भी सही रहेगा।
Write Daily : अगर एक सफल और बैस्ट ब्लॉगर बनने की चाहत रखते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं , दिन में कम से कम 3-4 आर्टीकल तो जरुर लिखें , अगर आप आज तीन आर्टिकल लिख कर प्रकाशित करते हैं और अगले तीन आर्टिकल तीन दिन के बाद प्रकाशित करते हैं तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है , इससे आपकी पुरानी तीन पोस्टों पर अधिक पेज़व्युव , और कॉमेंट्स आ जायेंगे लोग उन्हीं को तीन दिन तक बार बार पढ़ेंगे। यह भी सही तरिका है लेकिन अगर आप प्रतिदिन एक आर्टिकल प्रकाशित करते हैं तो इससे बढ़िया बात और क्या होगी भला ? एैसा इसलिये क्योंकि एक पोस्ट तो आप समय निकालकर आसानी से लिख सकते है और एस ई ओ को भी बेहतर रिसपाँस देते है। अगर प्रतिदिन एक आर्टिकल लिखकर प्रकाशित कर रहे हैं तो ध्यान दें कि आप का आर्टिकल 1000 शब्दों से कम ना हों।
Social Media Lover : एक अच्छा ब्लॉगर वही है जो शोशल मिडिया की सही पहचान रखता हो , यानी उसे पता होना चाहिए कि शोशल मिडिया आपकी पोस्ट को वायरल भी बना सकता है जिसके कारण आप एक दिन में $500 भी कमा सकते हैं।
आपका अंकाउंट सभी शोशल मिडिया साइटों पर होना चाहिए जैसे कि : Sociork ,Facebook , Google+ , Twitter , Palmchat , Snapchat , WhatsApp , Gmail , Instagram , LinkedIn , Pinterest , आदि। इससे लोगों को आपको ढुंढने में भी मदद मिलती है और आपकी पोस्ट आसानी से दुनिया तक पहुंच जाती है।
Daily Learning : आप में आदत होनी चाहिए और शौंक होना चाहिए कि प्रतिदिन कुछ नया पढ़ना व सीखना है इससे आपका ज्ञान बढ़ता है और याद रखना कि आपके पास जितना ज्यादा ज्ञान हो वो उतना ही कम है आप कभी पढाई खत्म नहीं कर सकते , इसिलिये आपको रोज़ पढ़ना चाहिए। आप ऑनलाइन तो रोज़ रहते होंगे , कुछ समय निकाल कर गुगल में कुछ नया सर्च करते रहना चाहिए एक दिन आपको वो सब कुछ मिल जायेगा जो आपने सोचा है।
Struggle And Shine : एक सफल ब्लॉगर से उसकी सफलता के बारे में तो सभी पूछते है मगर उसके पिछे छुपी उन असफलताओं की कहानियों को कोई नहीं पुछता। उन्हे तभी महसुस होता है जब खुद सफल बनने की बारी आती है। तभी यह वाक्य कहा गया है कि सट्रगल एंड शाइन। अगर आप भी सफलता चाहते हैं तो मेहनत करना सीखें , कॉपी ना करें , हमेशा ख़ुद लिखें फिर देखते हैं कि कौन कहता है कि आपने कॉपी करके लिखा है। इससे आपका एकाधिकार भी हो जाता है आपके कंन्टेंट पर और यह आपको सफलता भी देगा।
Follow Policies : एैडसैंस के नियम व नितियां बदलती रहती है और ब्लॉगर की भी तो समय समय पर उन्हे पढ़ते रहिए और उनके अनुसार काम करते रहिए , अगर आप नितियों का पालन नहीं करेंगे तो एैडसैंस आप का अकाउंट बंद कर देता है इससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है इसके बाद आपकी ब्लॉगिंग का कोई मतलब नहीं रह जाता। आप चाहे किसी दुसरे एड नेटवर्क को अपनाकर करोड़पति बन जायें पर एैडसैंस ने आपको दफ़ा कर दिया क्योंकि आप उनके लायक नहीं थे आपने जल्दबाज़ी में खुद क्लिक करके पैसे लिये और एैडसैंस द्वारा ब्लॉक हो गये , यहां पर पता चलता है कि आप सफलता के काबिल नहीं है। एक सफल इंन्सान एैसे काम बिल्कुल नहीं करता चाहे कितनी भी बड़ी आप्पति क्यों ना आ जाये। वो हमेशा सही राह पर ही चलता है। चाहे पहुंचने में देर क्यों ना हो जाये। तो भुलकर भी एैसे काम मत करना कि कभी एैडसैंस आपको बैन कर दे।
Respect Other Bloggers : आपकी की तरह हज़ारों लाखों अन्य ब्लॉगर भी इंटरनेट पर मौजुद है आप को उनकी इज्जत करनी चाहिए और उनके हर लेख की इज्जत करनी चाहिए , उन्हे कुछ नया करने की प्रेरणा के साथ साथ मदद भी करनी चाहिए। इसी का नाम ब्लॉगिंग है। तभी एक दिन आप सही और सफल ब्लॉगर का नाम पा सकते हैं।
Dream Big : कुछ ब्लॉगर होते है जो यह सोच कर ब्लॉगिंग में आते है कि महीने भर में दो हज़ार आसानी से कमाएंगे और जल्दी कमायेंगे। लेकिन एक सफल ब्लॉगर एसी सोच नहीं रखता , सफल ब्लॉगर हमेशा धैर्य से काम करता है और हर महीने दस लाख - बीस लाख - एक करोड़ आदि कमाने के सपने देखता है और उसे पुरा भी करता है।
Savings : दोस्तो ब्लॉगिंग करने वाले सभी जानते हैं कि प्रोफेशनल ब्लॉगर को हमेशा निवेश करना पड़ता है , उसे वर्डप्रैस पर शिफ्ट होना पड़ता है और अच्छी होस्टिंग लेनी पड़ती है लेकिन मैं कहता हूं कि आप तब तक एैसा ना करें जब तक आप आर्थिक रुप से मजबुत नहीं होते। वरना कभी कभी एैसा भी होता है कि होस्टिंग में गये पच्चास हज़ार , डोमेन लेने में गये 10 हज़ार (कई सालों के) , वर्डप्रैस पर थीम व प्लगिन लेने के गये दस हज़ार , बाकि खर्चे हुए कई हज़ार और कुछ समय बाद आपकी ब्लॉद बंद और सब हुआ बेकार। होता है एैसा यकिन मानिये । कई तकनीकी समस्याओं के चलते आपकी ब्लॉग बंद भी हो सकती है या किसी गलती की वजह से , तभी कह रहा हूं कि आप इतनी जल्दी इस पर कड़े कदम मत लिजिये। दुसरे ब्लॉगर है बहुत जो एैसी बेहुदा सलाहें देते है कि आप आज ही होस्टिंग लिजिये वो एैसा इसलिये बोलते हैं क्योंकि या तो वो लोग एफिलेट जॉइन करके आतो हैं या खुद की होस्टिंग बेचते है और अपने फा़यदे के लिये दुसरों का नुकसान कर देतेबनना। मैं सब को यही सहाल देता हूं कि कृपया लोगों को एैसा कुछ करने को ना कहें जिससे उनका नुकसान हो और आपका फायदा।
Don't Believe Others : अगर किसी ब्लॉगर ने यह लिख दिया कि हैकरों ने करोड़ों ब्लॉग्स हैक कर दी है अपनी अपनी जानकारियां बचाना चाहते है तो अपनी ब्लॉग्स डिलीट कर दो। एैसे लोगों का भरोसा मत करना और झांसे में आकर गलत कदम मत उठाना। लोग तरह तरह की जानकारी देते हैं ब्लॉग्स में कुछ सही तो कुछ गलत और उस पर विश्वास आपका ही होता है। कृपया किसी ब्लॉगर पर अधिक विश्वास ना करें , जो विश्वास के पात्र है सिर्फ उन्हीं लोगों पर विश्वास करें। यहां हर कोई जीतना चाहता है और जीतने के लिये किसी को पीछे धकेलना भी जरुरी होता है , आप इस बात का शिकार मत बनना। और खुद भी जीतने के लिये किसी को पीछे मत धकेलना। जो व्यक्ति इमानदारी से काम करता है सफलता सबसे पहले उसी को मिलती बाकि लोग षड्यंत्र ही रचते रह जाते हैं ।
Grow Your Blogging Business : अगर आज आप अकेले ही ब्लॉग लिख रहे है तो कुछ समय बाद किसी और को भी इसमें शामिल किजिये , अपने कर्मचारियों की संख्या में वृद्धी करिये। ताकि आप सफल कहला सके। अगर आप अकेले ही ब्लॉग लिखते रहेंगे तो लिखते ही रह जायेंगे। क्योंकि किसी एक व्यक्ति के बस का काम नहीं होता किसी भी चिज़ में सफलता पाने का , उसे सहारा चाहिए होता है। आप लोगों को अपने ब्लॉगिंग व्यवसाय नें शामिल करें और उन्हे इसके बदले में मासिक वेतन दें। साझेदारी से इसका कोई लेना देना नहीं है वो लोग सिर्फ मजदुरी करेंगे और आप उन्हे वेतन देंगे। अगर आप साझेदारी (Partnership ) में काम करेंगे तो बहुत झमेलों का सामना करना पड़ेगा इसलिये किसी को भी यह हक मत देना।
तो दोस्तो यह थी कुछ अच्छी आदते जो हर एक ब्लॉगर में होनी चाहिए। अगर आप इस विषय पर कुछ कहना चाहते हैं तो कृपया कॉमेंट करके अपनी बात कहें।
Keywords : ek ache blogger me kon kon si aadten honi chahiye , ache blogger me kon kon habits honi chahiye , habits of best blogger in Hindi , how to be good and successful blogger In hindi
पहाड़ी कैसे बने ? : Pakke Pahad Wale Pahadiye
Posted By : #PanwerDishu
पक्के पहाड़िये : Pakke Pahadiye :
हिमाचली बंदे ( Men) बड़े फाडू़ ( ultimate) होते हैं सभी इनके जैसे बनना चाहते हैं। हर कोई हिमाचली भाषा सीखकर पहाड़ी बनना चाहता है।
मगर कोई बन नहीं सकता पहाड़ी क्योंकि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिये आपको यहां की भाषा ,रिति रिवाज़ समझने पड़ेंगे। और हर कोई पहाड़ी बनना चाहेगा क्योंकि जो बात पहाड़ी होने में वो कुछ और होने में नहीं है। अधिकतर लोग यहां की भाषा सुनकर बड़े खुश हो जाते हैं। और कुछ लोगों को यहां की पहाडियां लुभा जाती है। तो कुछ लोगों को हिमाचल की परम्पराएं व रिति रिवाज़ अच्छे लगते हैं। कुछ लोगों को यहां पर रहना पसंद है। कुछ लोगों को हिमाचल में घुमना पसंद है। कुछ अन्य राज्य की लड़कियों को हिमाचली लड़के पसंद होते हैं कुछ लड़कियां हिमाचल में शादी करना चाहती हैं क्योंकि यहां के लोग , वातावरण , वादियां बहुत ख़ुबसुरत हैं हर कोई यहां बसना चाहता है।
अब किसे बताएं कि यहां पर बसना , जन्नत में बसने जैसा है हम तो भाई जी टोटल पहाड़िये हैं हम हिमाचल में जन्मे और यहां पर पले बड़े। यह हमारे लिये बड़े गौरव की बात है कि हम पहाड़ी है। भाई यार एक बार , बस एक बार हिमाचल आके देखों। मा कसम फैन हो जाओगे। दिन रात यही सोचोगे कि कैसे यहां इतनी ख़ुबसुरत जगह बनी। और आप यहीं पर रहने की जिद करेंगे।
अगर हिमाचल की असली ख़ुबसुरती और डरावनी पहाडियां देखनी हो तो - किन्नौर ( Kinnour) , रामपुर , शिमला , लेह लद्दाख, मनानी , कुल्लु , डलहॉजी , नारकंडा , आदि इलाकों में जाओ फिर देखियो आप फैन हो जाओगे यहां के।
अगर जिंदगी में कभी भी पहाड़ी लोग ना देखे हो तो क्या जिंदगी जी रहे हो यार भाई , कहां हो मतलब आप ? कभी पहाड़ों पर आकर देखो जिंदगी का सही मतबल मालुम होगा तुमको। अरे भाई जी , यहां पर ना आसमान से ऊंचे तो पेड़ है , धरती से नीचे से तो यहां के लोग घुमने जाते हैं क्योंकि धरती पर एैसी जगह हिमाचल के अलावा कहीं नहीं है जो किसी हिमाचली को लुभा सके। 😀 यहां पर ना बड़ी बड़ी पहाड़ियां है और उनमें पेड़ों पर घर लटके हुए होते हैं और कुछ घर तो पहाडों पर चिपका कर बनाए जाते हैं क्या करें यार भार , पहाड़ है ना।
यहां क्या बात दी आपने भाई जी , ठंड इतनी है कि ठंड के मौसम में आप तीन मिनेट बारह सैंकेड के लिये कमरे से बाहर रहेंगे को बर्फ की तरह जम जायेंगे और हिल नहीं सकेंगे और कोई बचाने भी नहीं आता यहां , सभी लोग भेड़ बकरियां चराते हैं और उन्हीं को खाकर गुज़ारा करते हैं। यही सोचते हो ना आप ? 😀 😁अरे यार एैसा कुछ नहीं है। इस बात पर अगर आपने विश्वास किया तो मतलब आप हिमाचल में कभी आए ही नहीं हो। तभी तो बोल रहा हूं कि कभी हिमाचल आके देखो।
लोगों को उपर कही बाते ही पता है लेकिन एैसा नहीं होता यहां पर पहाड़ो पर घर तो होते हैं मगर पहाड़ एैसे नहीं है कि वहां पर जाया ना जा सके।और ठंड से एैसा कुछ नहीं होता , हां यहां ठंड तो बारह महीने होती है मगर इतनी नहीं की किसी आदमी को जमाकर बर्फ बना दे। और यहां के लोग सबकी मदद करते हैं चाहे फिर कोई अनजान या विदेशी क्यों ना हो। बाकि राज्यों में मैंने एैसा नहीं देखा। तभी तो कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिमाचली हूं। आप भी गर्व महसुस करेंगे जब यहां की यात्रा करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे।
एक बात पहले ही बता दूं कि यहां किसी भी लड़के से बात करोगे तो वो आपको भाई जी कहकर ही बात करेगे , और लड़कियों को दीदी जी या मैम कहकर बात करेगा। क्योंकि हमारा हिमाचल हमें सबसे प्रेम करना सीखाता है यहां के लोग भी बड़े निराले है भाई जी ,बड़े भोले भाले और ईमानदार। यहां के लोगों की ईमानदारी हर किसी को भा जाती है तभी तो हर टुरिस्टर हिमाचली बनना चाहता है।
यहां पर मेरको (मुझे) तेरको (तुझे) कहकर बात होती है हालांकि यहां पर पढ़े लिखे लोग है लेकिन सबको अपने तरिके से बात करना अच्छा लगता है।
और अगर आप किसी अन्य राज्य के निवासी है तो सामान्यतः इस प्रकार बोलते होंगे कि : हैप्पी बर्थ डे टू यू डिअर। मगर हम मज़ेदार लोग है हम बात को महसुस करवाते हैं , लगना भी तो चाहिए की आज भाई का बर्थ डे है। हमारे हिमाचल में किसी बंदे का जन्मदिन हो तो कुछ इस प्रकार विश करते हैं - पहले तो सभी दोस्तों के साथ भाई (Friend) के पास जाकर उसे घुमने ले जाते हैं फिर उसे उछाल उछाल कर करते हैं विश 😀 ना ना एैसा मत सोचो ,
फिर करते हैं भाई लोग मिलकर पार्टी , यानि दारु
खाके पीके फिर करते हैं तांत्रा Tantra) , पहली बार सुना क्या भाई जी ? यार समझा करो पार्टी के बाद डान्स तो होगा ही ना , मगर हम लोग हिप-हॉप पर डान्स नहीं करते यार , बावा हमें चाहिए हम सुनते है नाटी , दारु पी के या तो हम सो जाते हैं या फिर करते हैं नाटी पर नाच। कभी हिमाचली नाटी ( Himachali Natti ) नहीं सुनी क्या ? किसी हिमाचली वेबसाइट से डाउनलोड़ करलो भाई जी।
फिर देखना कैसे हिमाचली नाटी का जुनुन सिर चढ़कर बोलेगा। आप को नाटी पर नाचना नहीं आता मगर नाटी शुरु होते ही आप अपने आप नाचना जान जायेंगे। अरे नाचना ? अरे भाई जी झुमेंगे आप। अगर पहाड़ी डान्स सीखना हो तो किसी पहाड़िये के युट्युब चैनल को ढ़ुंढ कर सब्सक्राइब कर लो या हिमाचली नाचियों की विडियो होती है युट्युब पर , उन्हे देख देख कर आप सीख जायेंगे।
और एक दिलच्सप बात जो आप को जाननी चाहिए , यहां के लोग भोलेनाथ के बड़े भक्त होते हैं और भोले नाथ के म्युजिक से आसानी से इम्प्रैस हो जाते हैं। भांग ? यार भाई जी कमाल कर दी आपने , हिमाचल में मलाना ( Malana) गांव का नाम नहीं सुन रखा क्या आपने ? दुनिया भर का सबसे बड़ा भांग (Weed) उत्पादन क्षेत्र है।वैसे मलाना एक पिछड़ा इलाका है जहां पर लोग इंटरनेट , गाड़ी , बंगला एैसी कोई चिज़ नहीं जानते , मगर वो बाहरी लोगों से मिलना जुलना अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि अधिकतर लोग यहां पर घुमने आते हैं और अब सभी मलाना वासी समझ गये है कि लोग यहां पर किसलिये आते हैं😀
भाई जी , कुछ भी कह लो एक दम मस्त है हमारा हिमाचल। यहां पर आपसी प्रेम , भाईचारा ही यहां की पहचान है। आप यहां पर आयेंगे तो आपका बड़ा सम्मान होगा , आपको अच्छी अच्छी Dishes खाने को दी जायेगी , अगर कुछ गलत या लड़की को कुछ कहा तो लात , मुक्के , घुंसे भी खाने को मिल सकते हैं। ये तो आपकी मर्जी है कि क्या खाना पसंद करेंगे। अगर हिमाचल में आपसे पुछे कि क्या खाना पसंद करेंगे तो - सिड्डु या भल्ले कहना। यहां ऊपरी हिमाचल में " पकैन "भी बनाये जाते हैं जिसमें कई प्रकार की सब्जियां , दालें , रोटियां शामिल होती है। हिमाचल के विभिन्न जिलों में अलग अलग प्रकार के व्यंजन बनाये जाते हैं।
अच्छा तो अब मैं यहीं पर अलविदा लेता हूं , यह पोस्ट मैंने खासकर उन लोगों के लिये लिखी है जो हिमाचल के बारे में विस्तार से और हिमाचली तरके से जानना चाहते है। अगर कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें या ई-मेल करें मेरी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com
Being Pahadi
Keywords : pkke pahadi , pakke pahadiye , Himachali , how to be Himachali , Himachali keise bane , Himachali or pahadi bhasha keise sikhe , how to learn pahadi language. Be Himachali be pahadi feel proud
पक्के पहाड़िये : Pakke Pahadiye :
हिमाचली बंदे ( Men) बड़े फाडू़ ( ultimate) होते हैं सभी इनके जैसे बनना चाहते हैं। हर कोई हिमाचली भाषा सीखकर पहाड़ी बनना चाहता है।
मगर कोई बन नहीं सकता पहाड़ी क्योंकि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिये आपको यहां की भाषा ,रिति रिवाज़ समझने पड़ेंगे। और हर कोई पहाड़ी बनना चाहेगा क्योंकि जो बात पहाड़ी होने में वो कुछ और होने में नहीं है। अधिकतर लोग यहां की भाषा सुनकर बड़े खुश हो जाते हैं। और कुछ लोगों को यहां की पहाडियां लुभा जाती है। तो कुछ लोगों को हिमाचल की परम्पराएं व रिति रिवाज़ अच्छे लगते हैं। कुछ लोगों को यहां पर रहना पसंद है। कुछ लोगों को हिमाचल में घुमना पसंद है। कुछ अन्य राज्य की लड़कियों को हिमाचली लड़के पसंद होते हैं कुछ लड़कियां हिमाचल में शादी करना चाहती हैं क्योंकि यहां के लोग , वातावरण , वादियां बहुत ख़ुबसुरत हैं हर कोई यहां बसना चाहता है।
अब किसे बताएं कि यहां पर बसना , जन्नत में बसने जैसा है हम तो भाई जी टोटल पहाड़िये हैं हम हिमाचल में जन्मे और यहां पर पले बड़े। यह हमारे लिये बड़े गौरव की बात है कि हम पहाड़ी है। भाई यार एक बार , बस एक बार हिमाचल आके देखों। मा कसम फैन हो जाओगे। दिन रात यही सोचोगे कि कैसे यहां इतनी ख़ुबसुरत जगह बनी। और आप यहीं पर रहने की जिद करेंगे।
अगर हिमाचल की असली ख़ुबसुरती और डरावनी पहाडियां देखनी हो तो - किन्नौर ( Kinnour) , रामपुर , शिमला , लेह लद्दाख, मनानी , कुल्लु , डलहॉजी , नारकंडा , आदि इलाकों में जाओ फिर देखियो आप फैन हो जाओगे यहां के।
अगर जिंदगी में कभी भी पहाड़ी लोग ना देखे हो तो क्या जिंदगी जी रहे हो यार भाई , कहां हो मतलब आप ? कभी पहाड़ों पर आकर देखो जिंदगी का सही मतबल मालुम होगा तुमको। अरे भाई जी , यहां पर ना आसमान से ऊंचे तो पेड़ है , धरती से नीचे से तो यहां के लोग घुमने जाते हैं क्योंकि धरती पर एैसी जगह हिमाचल के अलावा कहीं नहीं है जो किसी हिमाचली को लुभा सके। 😀 यहां पर ना बड़ी बड़ी पहाड़ियां है और उनमें पेड़ों पर घर लटके हुए होते हैं और कुछ घर तो पहाडों पर चिपका कर बनाए जाते हैं क्या करें यार भार , पहाड़ है ना।
यहां क्या बात दी आपने भाई जी , ठंड इतनी है कि ठंड के मौसम में आप तीन मिनेट बारह सैंकेड के लिये कमरे से बाहर रहेंगे को बर्फ की तरह जम जायेंगे और हिल नहीं सकेंगे और कोई बचाने भी नहीं आता यहां , सभी लोग भेड़ बकरियां चराते हैं और उन्हीं को खाकर गुज़ारा करते हैं। यही सोचते हो ना आप ? 😀 😁अरे यार एैसा कुछ नहीं है। इस बात पर अगर आपने विश्वास किया तो मतलब आप हिमाचल में कभी आए ही नहीं हो। तभी तो बोल रहा हूं कि कभी हिमाचल आके देखो।
लोगों को उपर कही बाते ही पता है लेकिन एैसा नहीं होता यहां पर पहाड़ो पर घर तो होते हैं मगर पहाड़ एैसे नहीं है कि वहां पर जाया ना जा सके।और ठंड से एैसा कुछ नहीं होता , हां यहां ठंड तो बारह महीने होती है मगर इतनी नहीं की किसी आदमी को जमाकर बर्फ बना दे। और यहां के लोग सबकी मदद करते हैं चाहे फिर कोई अनजान या विदेशी क्यों ना हो। बाकि राज्यों में मैंने एैसा नहीं देखा। तभी तो कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिमाचली हूं। आप भी गर्व महसुस करेंगे जब यहां की यात्रा करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे।
एक बात पहले ही बता दूं कि यहां किसी भी लड़के से बात करोगे तो वो आपको भाई जी कहकर ही बात करेगे , और लड़कियों को दीदी जी या मैम कहकर बात करेगा। क्योंकि हमारा हिमाचल हमें सबसे प्रेम करना सीखाता है यहां के लोग भी बड़े निराले है भाई जी ,बड़े भोले भाले और ईमानदार। यहां के लोगों की ईमानदारी हर किसी को भा जाती है तभी तो हर टुरिस्टर हिमाचली बनना चाहता है।
यहां पर मेरको (मुझे) तेरको (तुझे) कहकर बात होती है हालांकि यहां पर पढ़े लिखे लोग है लेकिन सबको अपने तरिके से बात करना अच्छा लगता है।
और अगर आप किसी अन्य राज्य के निवासी है तो सामान्यतः इस प्रकार बोलते होंगे कि : हैप्पी बर्थ डे टू यू डिअर। मगर हम मज़ेदार लोग है हम बात को महसुस करवाते हैं , लगना भी तो चाहिए की आज भाई का बर्थ डे है। हमारे हिमाचल में किसी बंदे का जन्मदिन हो तो कुछ इस प्रकार विश करते हैं - पहले तो सभी दोस्तों के साथ भाई (Friend) के पास जाकर उसे घुमने ले जाते हैं फिर उसे उछाल उछाल कर करते हैं विश 😀 ना ना एैसा मत सोचो ,
फिर करते हैं भाई लोग मिलकर पार्टी , यानि दारु
खाके पीके फिर करते हैं तांत्रा Tantra) , पहली बार सुना क्या भाई जी ? यार समझा करो पार्टी के बाद डान्स तो होगा ही ना , मगर हम लोग हिप-हॉप पर डान्स नहीं करते यार , बावा हमें चाहिए हम सुनते है नाटी , दारु पी के या तो हम सो जाते हैं या फिर करते हैं नाटी पर नाच। कभी हिमाचली नाटी ( Himachali Natti ) नहीं सुनी क्या ? किसी हिमाचली वेबसाइट से डाउनलोड़ करलो भाई जी।
फिर देखना कैसे हिमाचली नाटी का जुनुन सिर चढ़कर बोलेगा। आप को नाटी पर नाचना नहीं आता मगर नाटी शुरु होते ही आप अपने आप नाचना जान जायेंगे। अरे नाचना ? अरे भाई जी झुमेंगे आप। अगर पहाड़ी डान्स सीखना हो तो किसी पहाड़िये के युट्युब चैनल को ढ़ुंढ कर सब्सक्राइब कर लो या हिमाचली नाचियों की विडियो होती है युट्युब पर , उन्हे देख देख कर आप सीख जायेंगे।
और एक दिलच्सप बात जो आप को जाननी चाहिए , यहां के लोग भोलेनाथ के बड़े भक्त होते हैं और भोले नाथ के म्युजिक से आसानी से इम्प्रैस हो जाते हैं। भांग ? यार भाई जी कमाल कर दी आपने , हिमाचल में मलाना ( Malana) गांव का नाम नहीं सुन रखा क्या आपने ? दुनिया भर का सबसे बड़ा भांग (Weed) उत्पादन क्षेत्र है।वैसे मलाना एक पिछड़ा इलाका है जहां पर लोग इंटरनेट , गाड़ी , बंगला एैसी कोई चिज़ नहीं जानते , मगर वो बाहरी लोगों से मिलना जुलना अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि अधिकतर लोग यहां पर घुमने आते हैं और अब सभी मलाना वासी समझ गये है कि लोग यहां पर किसलिये आते हैं😀
भाई जी , कुछ भी कह लो एक दम मस्त है हमारा हिमाचल। यहां पर आपसी प्रेम , भाईचारा ही यहां की पहचान है। आप यहां पर आयेंगे तो आपका बड़ा सम्मान होगा , आपको अच्छी अच्छी Dishes खाने को दी जायेगी , अगर कुछ गलत या लड़की को कुछ कहा तो लात , मुक्के , घुंसे भी खाने को मिल सकते हैं। ये तो आपकी मर्जी है कि क्या खाना पसंद करेंगे। अगर हिमाचल में आपसे पुछे कि क्या खाना पसंद करेंगे तो - सिड्डु या भल्ले कहना। यहां ऊपरी हिमाचल में " पकैन "भी बनाये जाते हैं जिसमें कई प्रकार की सब्जियां , दालें , रोटियां शामिल होती है। हिमाचल के विभिन्न जिलों में अलग अलग प्रकार के व्यंजन बनाये जाते हैं।
अच्छा तो अब मैं यहीं पर अलविदा लेता हूं , यह पोस्ट मैंने खासकर उन लोगों के लिये लिखी है जो हिमाचल के बारे में विस्तार से और हिमाचली तरके से जानना चाहते है। अगर कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें या ई-मेल करें मेरी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com
Being Pahadi
Keywords : pkke pahadi , pakke pahadiye , Himachali , how to be Himachali , Himachali keise bane , Himachali or pahadi bhasha keise sikhe , how to learn pahadi language. Be Himachali be pahadi feel proud
हिन्दी ब्लॉगिंग : Hindi Blogging
Posted by : #PanwerDishu
हिन्दी ब्लॉगिंग : Hindi Blogging. कितना अच्छा लगता है ना यह शब्द.? जब बात हो अपनी मातृभाषा की तो बात ही कुछ अलग होती है। क्योकि हम अपनी मातृभाषा से प्रेम करते हैं , इसे अच्छी तरह समझते हैं। लोग चाहे कितनी भी डिंगे मार ले कि अंग्रेजी ब्लॉगिंग ( English Blogging ) से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन मैं इस बात को नहीं मानता , क्योंकि हिन्दी ब्लॉगिंग हमें सुख देती है , मन से और धन से। हम इससे आसानी से कमाई कर सकते हैं लेकिन थोड़ा धेर्य चाहिए। साथ ही इसमें थोड़ी तरकिबें भी अपनानी पड़ती है अपनी कमाई बढ़ाने के लिये, लेकिन अगर आप शुरु से ही बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं तो आपको किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती आप बीच में कुछ वक्त के लिये आराम भी करना चाहे तो भी आपकी ब्लॉगिंग में कोई बाधा नहीं आती। और कमाई निरंतर बढती रहती है।
मेरा मानना है कि इंगलिश ब्लॉगिंग की तुलना में हिंन्दी ब्लॉगिंग से अधिक कमाई की जा सकती है। और अगर आप इस बात से सहमत नहीं है तो जाकर पुछ लिजिये उन हिन्दी ब्लॉगर्स से जिन्होंने हिन्दी ब्लॉगिंग करके सफलता पायी है। और यह भी पुछना कि इसमें कितना समय , मेहनत , धैर्य , विश्वास , रातें लगी। है। अगर आप सोच रहे हैं कि आज हिंन्दी ब्लॉग शुरु करुं और कल सुबह एैडसैंस अकाउंट में दस लाख डॉलर आ जाये ? तो यह असंभव है। लेकिन मैं मानता हूं कि अगर यही बात हम हिन्दी ब्लॉग शुरु करते , उसपर नियमित काम करके , बेहकर लेख लिख कर , धैर्य से , बीस साल बाद यह बात सोचे तो यह मुमकिन हैं। क्योंकि इन बीस सालों में आप सब समझ जायेंगे कि किस तरह से पैसा कमाना है , और किस तरह से नहीं , आप समझ जाते हैं कि आपने अगर 20 सालों में 4000 लेख लिखकर प्रकाशित किये हैं तो आपके 4000 लेख आपको दस लाख डॉलर दे सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी मेहनत लगी होती है और बुज़ुर्गों का कहना हैं कि " हमारी मेहनत की कमाई कभी कोई नहीं छिन सकता , ना किस्मत ना समय।"
तो यही आपको भी सोचना होगा और धैर्य रखकर लिखते जाना होगा। बीस साल नहीं तो दस साल में एैसा समय लाया जा सकता है , इस जहान में कोई कार्य असंभव नहीं है। हां थोड़ी मुशकिलें जरुर है अगर उन मुश्किलों में इन्सान हार मान ले तो सच में वह कार्य असंभव होने लगता है। लेकिन कुछ लोग होते है जो ब्लॉग को बेहतर तरिके से लिखते हैं मगर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाना नहीं चाहते , ख़ैर यह तो उनकी अपनी बात है लेकिन अगर मेरी माननी हो तो एैडसैंस के लिये आवेदन किजिये और अगर आप नहीं चाहते कि आपके पाठकों को विज्ञापनों की वजह से लेख पढ़ने मे कोई परेशानी आये तो आप हर पेज़ पर कम से कम एक विज्ञापन भी लगा सकते हैं इससे आपकी कमाई भी हो जायेगी और पाठकों को पढ़ने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। अगर आप विज्ञापन लगाना ही नहीं चाहते तो यह भी अच्छी बात है आप अपने शौंक के लिये भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं मैं जानता हूं कि ब्लॉगिंग जरुरत से शुरु होती है मगर फिर शौंक में बदल जाती है।
हिन्दी ब्लॉगिंग करने के बाद होगा यह कि , शुरु शुरु के सालों में आप अपने मासिक व सालाना व्यय जुटाने में सक्षम हो जायेंगे और धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ने लगेगी और कुछ समय बाद एैसा समय आयेगा कि आपकी कमाई सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच कर आप की कड़ी मेहनत की दास्तान सुनायेगी। अगर आप विवेक से काम ना लेकर हिन्दी में ब्लॉग लिखना छोड़ देते हैं तो आप का सपना यहीं पर खत्म , साथ ही एक हिन्दी ब्लॉगर खत्म , गुगल ने जो हिन्दी के उत्थान का प्रयास किया उसमें उन्हे निराशा मिलना शुरु , आप के कमाई के साधन कम , नये लोगों से पहचान होना खत्म , आप अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे, दुसरा व्यवसाय ढुंढना पड़ेगा, जो पैसा ब्लॉगिंग में लगाया होगा वो व्यर्थ , आप हार मान जायेंगे तो आपकी असफलता का होना शुरु , देखा एक काम को छोड़ने से कितने नुकसान हो जायेंगे ?
आप पहली बार हिन्दी ब्लॉगिंग कर रहे हैं , और इसमें हिम्मत हार कर इसका त्याग कर नया काम ढुंढने लगते है इससे पता चलता है कि आप में किसी कार्य में सफलता पाने की चाहत नहीं है , आज आपने यह काम छोड़ा कल को दुसरा छोड़ेंगे , यानि आप कभी भी एक काम पर नहीं टिक सकेंगे, आप कभी सफलता नहीं देख सकेंगे। अगर आप दृढ़ निश्चय लेकर असफलता से भरी ब्लॉगिंग में सफलता पा लेते हैं तो आप किसी भी चिज़ में सफलता पा सकते हैं। यहीं पर आप सच्चे हीरो साबित होते हैं क्योंकि आप वो कर देते है जो नामुमकिन के बराबर होता है फिर आप जो भी काम करेंगे उसे धैर्य से करना शुरु कर देंगे क्योकि आप जान जायेंगे कि सफलता एक रात में नहीं मिलती , सफलता पाने के लिये दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
जिस दिन आप ने धैर्य से काम करना शुरु कर दिया बस समझ लेना आपने कामयाबी की राह पर कदम रख़ लिया। अब आप समझ गये हैं और हिन्दी में ही ब्लॉग लिखने के लिये तैयार हो गये हैं मगर अभी भी एक चिंता खाये जा रही है कि रोज़ रोज़ लिखा क्या जाये ? मैं कहूंगा कि आप उन चिज़ों पर लिखना शुरु करें जिन में आप निपुण है। और उन चिज़ों पर लिखना शुरु करें जो ट्रैंड ( Trend ) पर होती है। आप ट्रैंड जानने के लिये गुगल पर सर्च कर सकते हैं। और जो चिज़ ट्रैंड पर 5 वें नंबर पर है उसके बारे में बढ़ा चढ़ा कर लिखिये , मैं ये नहीं कहता कि झुठ लिखिये बल्कि मेरे कहने का आश्य है कि बात को थोड़ा बढ़ा कर लिखिये यही एक सच्चे लेखक , पत्रकार , संपादक की पहचान है। जब तक आप बात को गंभीर और आकर्षक नहीं बनाते तब तक पाठक आपकी बात को पढ़ने में दिलच्सपी नहीं लेते हैं। तो प्रयत्न करिये कि बात को थोड़ा बड़ा करें। इससे आपका लेख भी थोड़ा बढ़ जायेगा जो SEO ( Search Engine Optimization) के लिये भी अच्छा होता है।
अगर SEO की बात की जाये तो मैं सच कहना चाहूंगा कि मेरी ब्लॉग का एस ई ओ सही नहीं है , मैने अपनी तरफ से तो पुरा प्रयास किया है मगर Blogger और WordPress के मुकाबले में वर्डप्रैस बेहतर है जो मैंने नहीं लिया। मैं फिलाहाल ब्लॉगर पर ही हूं और इसी में सफलता पाकर दुनिया को दिखा दुंगा कि एक तो मैंने हिन्दी में ब्लॉगिंग की , और ऊपर से ब्लॉगर पर जहां पर सिर्फ मनोरंजन के लिये ब्लॉगर की जाती है। कोई भी सफल ब्लॉगर कभी Blogger का प्रयोग नहीं करता लेकिन मैं करता हूं और मेरा दृढ़ निश्चय एंव विश्वास मेरा साथ देता है। लेकिन हाल ही में हुए ट्रैफिक के उतार- चढाव को देखकर मैं सोच रहा था कि वर्डप्रैस पर ब्लॉग माइग्रेट कर लूं क्योंकि अगर आगंतुक ( Visitors) नहीं तो कुछ भी नहीं। लेकिन अभी आर्थिक समस्याओं के चलते यह कर पाना मेरे लिये मुश्किल है , पर अगले साल (2018) से मैं प्रयास करुंगा कि नये नये बदलाव लाउं अपनी ब्लॉग में जैसे : वर्डप्रैस पर ले जाना , अच्छी होस्टिंग लेना , अच्छी थीम ख़रीदना , फेसबुक पर अपने पेज़ को भुगतान करके प्रमोट करना ताकि नये लोगों को ब्लॉग का पता चल सके। और भी कई चिज़े है जिन्हे में बदलना चाहूंगा।
एक तो यह है कि मैं कई महीनों से सबके टैलेंट व युट्युब चैनल को फ्री में प्रमोट कर रहा हूं मगर सन् 2018 से मैं यह सेवा नहीं दुंगा , अगर कोई लेख लिखवाना चाहे या प्रमोशन करवाना चाहे तो उसे निश्चित राशि का भुगतान करना होगा तभी आपका लेख आयएमदिशु पर प्रकाशित होगा अन्यथा आपका लेख हरगिज़ भी पब्लिश नहीं किया जायेगा यह कहानी लम्बी है दोस्तो , मैंने कई महीनों से लोगों को फ़ेसबुक पर ढुंढ ढुंढ कर उनके टैलेंट के बारे में लिखा , तो कई लोगों ने मुझे खुद ई-मेल करके कहा कि दिशु जी मेरे बारे में लिखिये , और सच में उन लोगों की कहानियां बड़ी प्रेरणाओं से भरी थी , मैं उनके बारे में लिख कर बहुत खुश हुआ उन लोगों ने वाकई में कुछ कर गुज़रने की सोची है मैं उनको मंजिल तक पहुंचा कर उनकी ख़ुशियों में शामिल होना चाहता हूं बस मैंने लोगों की मदद करना शुरु कर दिया अब हजारो टैलेंट वाले लोग एैसे है जिनको पता ही नहीं हमारे बारे में , मैं हिन्दी ब्लॉगर्स से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि कृपया हमारी ब्लॉग के बारे में लिखिये ताकि लोग जान सके और उनकी कुछ मदद हो सके।
अगर बात की जाये हिन्दी ब्लॉगिंग की तो मैं आपको भी यही सलाह दुंगा कि आप भी हिन्दी ब्लॉग को बंद ना करके इसमे कुछ जरुरी बदलाव लाइये जो आपको कमाई ( Earning) बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। और लिखना बंद मत करिये , अगर आप यह सोच कर हिंन्दी लिखना बंद करेंगे कि शायद कल एैडसैंस हिंन्दी को सपोर्ट ना करे , तो इसके चक्कर में आप अपना "आज" खो रहे हैं और पिछड़ रहे हैं , बाकि ब्लॉगर जो आत्मविश्वास के साथ इस मैदान में उतरे है वो बाज़ी मार जायेंगे और एक दिन आप पछताते रह जायेंगे कि काश उस दिन लिखना बंद ना किया होता तो आज एैडसैंस द्वारा दिये नये तरिकों को अपना कर लाखों कमा लेता। एैसा इसलिये क्योंकि एैडसैंस अपनी नितियों व कानुनों में बदलाव लाता रहता है , और कमाई बढ़ाने के लिये नये नये तरिके बताता रहते हैं हमें इसका फ़ायदा लेना चाहिए क्योकि अवसर जो मिला है। अगर यह अवसर हाथ से निकला तो ढुंढते रहना सरकारी नौकरी।
दोस्तो अर्निंग बढ़ाने का बेहतर तरिका होता है कि आप किसी हाई ट्रैफिक ब्लॉग ( High Traffic Blog ) में गेस्ट पोस्ट के रुप में अपना लेख प्रकाशन के लिये दें ताकि आपको डू-फॉलो लिंक प्राप्त हो सके और आपको विजि़टर मिल सके , जितने ज्यादा विज़िटर उतनी ज्यादा कमाई , अगर आप यह सोच कर गैस्ट पोस्ट नहीं करते कि इससे दुसरे की ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा तो यह आप का वहम है लोग आपकी ही ब्लॉग पर आयेंगे अगर उन्हे आपकी जानकारी अच्छी लगे , क्योंकि विज़िटर सोचते हैं कि जिसने इतनी अच्छी गैस्ट पोस्ट की है उसकी ख़ुद की ब्लॉग पर कितनी अच्छी पोस्टें होंगी। आपके विज़िटर यहीं से बढ़ने शुरु हो जाते हैं। अगर हिंन्दी लिखकर कमाना चाहते हैं तो गैस्ट पोस्ट करना शुरु किजिये , ट्रैफिक अपने आप आयेगा।
तो अाज बस बात यहीं खत्म होती है , मैं अगली बात अगली पोस्ट में करुंगा। आप अपने सवाल कॉमेंट करके पुछ सकते हैं मैं प्रयास करुंगा आप को जल्दी जवाब देने का। अगर आप हमें कोई लेख भेजना चाहते हैं तो हमारी ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com और हम आप को Dofollow Link भी देते हैं ताकि आपके आगंतुक बढ़ने में मदद हो सके। दोस्तो हम नियमित रुप से पोस्ट प्रकाशित करते हैं आप हर रोज़ हमारी ब्लॉग पर आकर कुछ नया पढ़ सकते हैं जो आप को आगे बढ़ने में मदद करेगी। हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें। #imdishu और टवीटर पर फ़ॉलो करने के लिये यहां पर टेप करें @www_imdishu_com
हिन्द के रखवाले हैं हम , हिन्दी हमारी जान है।
हिन्दू है धर्म से हम , और हिन्दी हमारी पहचान है।
- Panwer Dishu
Keywords : Hindi Blogging , Hindi Blogging Tips , Hindi Blogging Inspiration , Hindi Blogging Vs English Blogging , Hindi Blogs , Hindi Bloggers , Success In Hindi Blogging , Online Job , SEO, Hindi , Imdishu's Next Year Planing , How To Earn Money Online In Hindi , Write Your Blog In Hindi , Hindi Language , How to Save Our Hindi Language.
Words : 1968.
हिन्दी ब्लॉगिंग : Hindi Blogging. कितना अच्छा लगता है ना यह शब्द.? जब बात हो अपनी मातृभाषा की तो बात ही कुछ अलग होती है। क्योकि हम अपनी मातृभाषा से प्रेम करते हैं , इसे अच्छी तरह समझते हैं। लोग चाहे कितनी भी डिंगे मार ले कि अंग्रेजी ब्लॉगिंग ( English Blogging ) से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन मैं इस बात को नहीं मानता , क्योंकि हिन्दी ब्लॉगिंग हमें सुख देती है , मन से और धन से। हम इससे आसानी से कमाई कर सकते हैं लेकिन थोड़ा धेर्य चाहिए। साथ ही इसमें थोड़ी तरकिबें भी अपनानी पड़ती है अपनी कमाई बढ़ाने के लिये, लेकिन अगर आप शुरु से ही बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं तो आपको किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती आप बीच में कुछ वक्त के लिये आराम भी करना चाहे तो भी आपकी ब्लॉगिंग में कोई बाधा नहीं आती। और कमाई निरंतर बढती रहती है।
मेरा मानना है कि इंगलिश ब्लॉगिंग की तुलना में हिंन्दी ब्लॉगिंग से अधिक कमाई की जा सकती है। और अगर आप इस बात से सहमत नहीं है तो जाकर पुछ लिजिये उन हिन्दी ब्लॉगर्स से जिन्होंने हिन्दी ब्लॉगिंग करके सफलता पायी है। और यह भी पुछना कि इसमें कितना समय , मेहनत , धैर्य , विश्वास , रातें लगी। है। अगर आप सोच रहे हैं कि आज हिंन्दी ब्लॉग शुरु करुं और कल सुबह एैडसैंस अकाउंट में दस लाख डॉलर आ जाये ? तो यह असंभव है। लेकिन मैं मानता हूं कि अगर यही बात हम हिन्दी ब्लॉग शुरु करते , उसपर नियमित काम करके , बेहकर लेख लिख कर , धैर्य से , बीस साल बाद यह बात सोचे तो यह मुमकिन हैं। क्योंकि इन बीस सालों में आप सब समझ जायेंगे कि किस तरह से पैसा कमाना है , और किस तरह से नहीं , आप समझ जाते हैं कि आपने अगर 20 सालों में 4000 लेख लिखकर प्रकाशित किये हैं तो आपके 4000 लेख आपको दस लाख डॉलर दे सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी मेहनत लगी होती है और बुज़ुर्गों का कहना हैं कि " हमारी मेहनत की कमाई कभी कोई नहीं छिन सकता , ना किस्मत ना समय।"
तो यही आपको भी सोचना होगा और धैर्य रखकर लिखते जाना होगा। बीस साल नहीं तो दस साल में एैसा समय लाया जा सकता है , इस जहान में कोई कार्य असंभव नहीं है। हां थोड़ी मुशकिलें जरुर है अगर उन मुश्किलों में इन्सान हार मान ले तो सच में वह कार्य असंभव होने लगता है। लेकिन कुछ लोग होते है जो ब्लॉग को बेहतर तरिके से लिखते हैं मगर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाना नहीं चाहते , ख़ैर यह तो उनकी अपनी बात है लेकिन अगर मेरी माननी हो तो एैडसैंस के लिये आवेदन किजिये और अगर आप नहीं चाहते कि आपके पाठकों को विज्ञापनों की वजह से लेख पढ़ने मे कोई परेशानी आये तो आप हर पेज़ पर कम से कम एक विज्ञापन भी लगा सकते हैं इससे आपकी कमाई भी हो जायेगी और पाठकों को पढ़ने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। अगर आप विज्ञापन लगाना ही नहीं चाहते तो यह भी अच्छी बात है आप अपने शौंक के लिये भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं मैं जानता हूं कि ब्लॉगिंग जरुरत से शुरु होती है मगर फिर शौंक में बदल जाती है।
हिन्दी ब्लॉगिंग करने के बाद होगा यह कि , शुरु शुरु के सालों में आप अपने मासिक व सालाना व्यय जुटाने में सक्षम हो जायेंगे और धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ने लगेगी और कुछ समय बाद एैसा समय आयेगा कि आपकी कमाई सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच कर आप की कड़ी मेहनत की दास्तान सुनायेगी। अगर आप विवेक से काम ना लेकर हिन्दी में ब्लॉग लिखना छोड़ देते हैं तो आप का सपना यहीं पर खत्म , साथ ही एक हिन्दी ब्लॉगर खत्म , गुगल ने जो हिन्दी के उत्थान का प्रयास किया उसमें उन्हे निराशा मिलना शुरु , आप के कमाई के साधन कम , नये लोगों से पहचान होना खत्म , आप अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे, दुसरा व्यवसाय ढुंढना पड़ेगा, जो पैसा ब्लॉगिंग में लगाया होगा वो व्यर्थ , आप हार मान जायेंगे तो आपकी असफलता का होना शुरु , देखा एक काम को छोड़ने से कितने नुकसान हो जायेंगे ?
आप पहली बार हिन्दी ब्लॉगिंग कर रहे हैं , और इसमें हिम्मत हार कर इसका त्याग कर नया काम ढुंढने लगते है इससे पता चलता है कि आप में किसी कार्य में सफलता पाने की चाहत नहीं है , आज आपने यह काम छोड़ा कल को दुसरा छोड़ेंगे , यानि आप कभी भी एक काम पर नहीं टिक सकेंगे, आप कभी सफलता नहीं देख सकेंगे। अगर आप दृढ़ निश्चय लेकर असफलता से भरी ब्लॉगिंग में सफलता पा लेते हैं तो आप किसी भी चिज़ में सफलता पा सकते हैं। यहीं पर आप सच्चे हीरो साबित होते हैं क्योंकि आप वो कर देते है जो नामुमकिन के बराबर होता है फिर आप जो भी काम करेंगे उसे धैर्य से करना शुरु कर देंगे क्योकि आप जान जायेंगे कि सफलता एक रात में नहीं मिलती , सफलता पाने के लिये दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।
जिस दिन आप ने धैर्य से काम करना शुरु कर दिया बस समझ लेना आपने कामयाबी की राह पर कदम रख़ लिया। अब आप समझ गये हैं और हिन्दी में ही ब्लॉग लिखने के लिये तैयार हो गये हैं मगर अभी भी एक चिंता खाये जा रही है कि रोज़ रोज़ लिखा क्या जाये ? मैं कहूंगा कि आप उन चिज़ों पर लिखना शुरु करें जिन में आप निपुण है। और उन चिज़ों पर लिखना शुरु करें जो ट्रैंड ( Trend ) पर होती है। आप ट्रैंड जानने के लिये गुगल पर सर्च कर सकते हैं। और जो चिज़ ट्रैंड पर 5 वें नंबर पर है उसके बारे में बढ़ा चढ़ा कर लिखिये , मैं ये नहीं कहता कि झुठ लिखिये बल्कि मेरे कहने का आश्य है कि बात को थोड़ा बढ़ा कर लिखिये यही एक सच्चे लेखक , पत्रकार , संपादक की पहचान है। जब तक आप बात को गंभीर और आकर्षक नहीं बनाते तब तक पाठक आपकी बात को पढ़ने में दिलच्सपी नहीं लेते हैं। तो प्रयत्न करिये कि बात को थोड़ा बड़ा करें। इससे आपका लेख भी थोड़ा बढ़ जायेगा जो SEO ( Search Engine Optimization) के लिये भी अच्छा होता है।
अगर SEO की बात की जाये तो मैं सच कहना चाहूंगा कि मेरी ब्लॉग का एस ई ओ सही नहीं है , मैने अपनी तरफ से तो पुरा प्रयास किया है मगर Blogger और WordPress के मुकाबले में वर्डप्रैस बेहतर है जो मैंने नहीं लिया। मैं फिलाहाल ब्लॉगर पर ही हूं और इसी में सफलता पाकर दुनिया को दिखा दुंगा कि एक तो मैंने हिन्दी में ब्लॉगिंग की , और ऊपर से ब्लॉगर पर जहां पर सिर्फ मनोरंजन के लिये ब्लॉगर की जाती है। कोई भी सफल ब्लॉगर कभी Blogger का प्रयोग नहीं करता लेकिन मैं करता हूं और मेरा दृढ़ निश्चय एंव विश्वास मेरा साथ देता है। लेकिन हाल ही में हुए ट्रैफिक के उतार- चढाव को देखकर मैं सोच रहा था कि वर्डप्रैस पर ब्लॉग माइग्रेट कर लूं क्योंकि अगर आगंतुक ( Visitors) नहीं तो कुछ भी नहीं। लेकिन अभी आर्थिक समस्याओं के चलते यह कर पाना मेरे लिये मुश्किल है , पर अगले साल (2018) से मैं प्रयास करुंगा कि नये नये बदलाव लाउं अपनी ब्लॉग में जैसे : वर्डप्रैस पर ले जाना , अच्छी होस्टिंग लेना , अच्छी थीम ख़रीदना , फेसबुक पर अपने पेज़ को भुगतान करके प्रमोट करना ताकि नये लोगों को ब्लॉग का पता चल सके। और भी कई चिज़े है जिन्हे में बदलना चाहूंगा।
एक तो यह है कि मैं कई महीनों से सबके टैलेंट व युट्युब चैनल को फ्री में प्रमोट कर रहा हूं मगर सन् 2018 से मैं यह सेवा नहीं दुंगा , अगर कोई लेख लिखवाना चाहे या प्रमोशन करवाना चाहे तो उसे निश्चित राशि का भुगतान करना होगा तभी आपका लेख आयएमदिशु पर प्रकाशित होगा अन्यथा आपका लेख हरगिज़ भी पब्लिश नहीं किया जायेगा यह कहानी लम्बी है दोस्तो , मैंने कई महीनों से लोगों को फ़ेसबुक पर ढुंढ ढुंढ कर उनके टैलेंट के बारे में लिखा , तो कई लोगों ने मुझे खुद ई-मेल करके कहा कि दिशु जी मेरे बारे में लिखिये , और सच में उन लोगों की कहानियां बड़ी प्रेरणाओं से भरी थी , मैं उनके बारे में लिख कर बहुत खुश हुआ उन लोगों ने वाकई में कुछ कर गुज़रने की सोची है मैं उनको मंजिल तक पहुंचा कर उनकी ख़ुशियों में शामिल होना चाहता हूं बस मैंने लोगों की मदद करना शुरु कर दिया अब हजारो टैलेंट वाले लोग एैसे है जिनको पता ही नहीं हमारे बारे में , मैं हिन्दी ब्लॉगर्स से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि कृपया हमारी ब्लॉग के बारे में लिखिये ताकि लोग जान सके और उनकी कुछ मदद हो सके।
अगर बात की जाये हिन्दी ब्लॉगिंग की तो मैं आपको भी यही सलाह दुंगा कि आप भी हिन्दी ब्लॉग को बंद ना करके इसमे कुछ जरुरी बदलाव लाइये जो आपको कमाई ( Earning) बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। और लिखना बंद मत करिये , अगर आप यह सोच कर हिंन्दी लिखना बंद करेंगे कि शायद कल एैडसैंस हिंन्दी को सपोर्ट ना करे , तो इसके चक्कर में आप अपना "आज" खो रहे हैं और पिछड़ रहे हैं , बाकि ब्लॉगर जो आत्मविश्वास के साथ इस मैदान में उतरे है वो बाज़ी मार जायेंगे और एक दिन आप पछताते रह जायेंगे कि काश उस दिन लिखना बंद ना किया होता तो आज एैडसैंस द्वारा दिये नये तरिकों को अपना कर लाखों कमा लेता। एैसा इसलिये क्योंकि एैडसैंस अपनी नितियों व कानुनों में बदलाव लाता रहता है , और कमाई बढ़ाने के लिये नये नये तरिके बताता रहते हैं हमें इसका फ़ायदा लेना चाहिए क्योकि अवसर जो मिला है। अगर यह अवसर हाथ से निकला तो ढुंढते रहना सरकारी नौकरी।
दोस्तो अर्निंग बढ़ाने का बेहतर तरिका होता है कि आप किसी हाई ट्रैफिक ब्लॉग ( High Traffic Blog ) में गेस्ट पोस्ट के रुप में अपना लेख प्रकाशन के लिये दें ताकि आपको डू-फॉलो लिंक प्राप्त हो सके और आपको विजि़टर मिल सके , जितने ज्यादा विज़िटर उतनी ज्यादा कमाई , अगर आप यह सोच कर गैस्ट पोस्ट नहीं करते कि इससे दुसरे की ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा तो यह आप का वहम है लोग आपकी ही ब्लॉग पर आयेंगे अगर उन्हे आपकी जानकारी अच्छी लगे , क्योंकि विज़िटर सोचते हैं कि जिसने इतनी अच्छी गैस्ट पोस्ट की है उसकी ख़ुद की ब्लॉग पर कितनी अच्छी पोस्टें होंगी। आपके विज़िटर यहीं से बढ़ने शुरु हो जाते हैं। अगर हिंन्दी लिखकर कमाना चाहते हैं तो गैस्ट पोस्ट करना शुरु किजिये , ट्रैफिक अपने आप आयेगा।
तो अाज बस बात यहीं खत्म होती है , मैं अगली बात अगली पोस्ट में करुंगा। आप अपने सवाल कॉमेंट करके पुछ सकते हैं मैं प्रयास करुंगा आप को जल्दी जवाब देने का। अगर आप हमें कोई लेख भेजना चाहते हैं तो हमारी ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com और हम आप को Dofollow Link भी देते हैं ताकि आपके आगंतुक बढ़ने में मदद हो सके। दोस्तो हम नियमित रुप से पोस्ट प्रकाशित करते हैं आप हर रोज़ हमारी ब्लॉग पर आकर कुछ नया पढ़ सकते हैं जो आप को आगे बढ़ने में मदद करेगी। हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें। #imdishu और टवीटर पर फ़ॉलो करने के लिये यहां पर टेप करें @www_imdishu_com
हिन्द के रखवाले हैं हम , हिन्दी हमारी जान है।
हिन्दू है धर्म से हम , और हिन्दी हमारी पहचान है।
- Panwer Dishu
Keywords : Hindi Blogging , Hindi Blogging Tips , Hindi Blogging Inspiration , Hindi Blogging Vs English Blogging , Hindi Blogs , Hindi Bloggers , Success In Hindi Blogging , Online Job , SEO, Hindi , Imdishu's Next Year Planing , How To Earn Money Online In Hindi , Write Your Blog In Hindi , Hindi Language , How to Save Our Hindi Language.
Words : 1968.
27/07/2017
Android O को मोबाइल में कैसे इन्सटॉल करें - How To Install Android O Beta In Mobile Phone In Hindi
Posted By : #PanwerDishu
आज सभी एंडरॉइड उपयोगकर्ताओं के लिये बढिया ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप सभी अपने पुराने एंडरॉइड में एंडरॉइड का नया वर्जन (Android O) को इंन्सटॉल कर सकते हैं।
डेवलपर प्रेव्यु के बाद अब सभी देशों में गुगल Android O ( Beta Version ) रिलिज़ कर दिया गया है। आपको बता दें कि Android O भी एंडरॉइड नॉगट वर्जन का ही अपग्रेडेड वर्जन है जो बेहद ही ख़ास है लाखों लोग इसे अपने फ़ोन में इंन्सटॉल करना चाहते हैं लेकिन एंडरॉइड ओ वर्जन को इंन्सटॉल करने की जानकारी नहीं मिल रही है। तो आज यह पोस्ट आपके लिये ही है दोस्तो। गुगल डोवलपर्स ने इस वर्जन में होने वाले बदलावों व मिलने वाले फीचर अपने अंतिम प्रिव्यु में बताए थे।
गुगल ने अपने इस नये प्रोडक्ट में कई युनिक फीचर दिये हैं गुगल की वार्षिक डेवलपर कांन्फ्रेंस में AI और Machine Learning Assistant बड़ी चर्चा का विषय बने रहे। इस कांन्फ्रैंस में Gmail Smart Reply , Google Lens और Google Photos जैसे नये फीचरों का भी एलान कर दिया गया। तो चलिये अब आपको बताते हैं कि गुगल Android O डेवलपर्स प्रिव्यु वर्जन 1 , Beta Version Preview 2 में क्या क्या नयी चिज़े दिखी।
Features in Android O : Preview 1 :
1. Notifications Handling.
2. Quick Settings.
3. App Badges.
4. Settings Menu.
5. System UI Tuner.
6. Status Bar.
7. Do-Not-Disturb.
8. Navigation Bar.
9. Lock Screen.
10. Picture In Picture Support.
11. Physical Keyboard Support.
12. Audio.
13. Background Process Limits.
14. Adaptive Icons.
15. Autofill API.
Features In Android O : Preview 2 :
1. Picture-In-Picture.
2. Notification Dots.
3. Smart Text Selection.
4. Vitals.
5. Autofill.
तो यह थे एंडरॉइड ओ के समार्ट फीचर , इसको बाद कई लोग इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड़ करना चाहते होंगे। तो चलिये इसकी जानकारी भी देते हैं आप Android O Beta Version को इन्सटॉल करने के लिये निचे दी गयी जानकारी को फ़ोलो करें।
Step : 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन का बैकअप ले लिजिये ताकि आपका कोई डाटा डिलिट ना हो। आप अपने डाटा का बैकअप अपने कम्पयुटर या लैपटॉप में भी ले सकते हैं।
Step : 2
आप जानते ही होंगे की यह बिटा वर्जन है तो बीटा वर्जन डाउनलोड़ करने के लिये आपको साइन-अप/लॉग-इन करना होगा। तो इस लिंक पर जाकर अपनी जी-मेल आइडी से साइन अप या लॉग इन कर लें : google.com/android/beta
Step : 3
एंडरॉइड O के बीटा वर्जन को केवल कुछ समार्ट फ़ोन्स में ही डाउनलोड़ करके इन्सटॉल किया जा सकता है जैसे कि : Nexus 5X , Nexus 6P , Nexus Player , Pixel C , Pixel आदि। अगर आप के पास इनमें से कोई डिवाइस है तो आप डाउनलोड़ कर पायेंगे , कुछ और भी डिवाइस है जिनपर यह उपलब्ध है आप निचे कॉमेंट करके अपने फ़ोन के बारे में पुछ सकते है ।
Step :4
अब अगर आप के पास इन में से कोई डिवाइस है तो लॉग इन करें और इनरोल करें , इनरोल करने के लिये Enrol Device पर टेप करें। इलरोलिंग के बाद आपके फ़ोन पर एक संदेश दिखाइ देगा जिसपर क्लिक करके आप अपने फ़ोन के About Phone में ही पहुंच जायेंगे और यहीं से इस वर्जन को डाउनलोड़ कर पायेंगे।
अगर आप को इस जानकारी से मदद मिली तो कृपया पृृष्ट के अंत में जाकर वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि हमारी हर पोस्ट आपको ई-मेल इन्बॉक्स पर मिल सके। और हम अपनी वेब साइट पर नियमित पोस्ट लिखते हैं तो कृपया नियमित जांचते रहे , और कुछ नया सीखते रहे।
अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान चाहते हैं तो हमें मेल भी भेज सकते हैं , हमारी जी-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
आज सभी एंडरॉइड उपयोगकर्ताओं के लिये बढिया ट्रिक लेकर आया हूं जिससे आप सभी अपने पुराने एंडरॉइड में एंडरॉइड का नया वर्जन (Android O) को इंन्सटॉल कर सकते हैं।
डेवलपर प्रेव्यु के बाद अब सभी देशों में गुगल Android O ( Beta Version ) रिलिज़ कर दिया गया है। आपको बता दें कि Android O भी एंडरॉइड नॉगट वर्जन का ही अपग्रेडेड वर्जन है जो बेहद ही ख़ास है लाखों लोग इसे अपने फ़ोन में इंन्सटॉल करना चाहते हैं लेकिन एंडरॉइड ओ वर्जन को इंन्सटॉल करने की जानकारी नहीं मिल रही है। तो आज यह पोस्ट आपके लिये ही है दोस्तो। गुगल डोवलपर्स ने इस वर्जन में होने वाले बदलावों व मिलने वाले फीचर अपने अंतिम प्रिव्यु में बताए थे।
गुगल ने अपने इस नये प्रोडक्ट में कई युनिक फीचर दिये हैं गुगल की वार्षिक डेवलपर कांन्फ्रेंस में AI और Machine Learning Assistant बड़ी चर्चा का विषय बने रहे। इस कांन्फ्रैंस में Gmail Smart Reply , Google Lens और Google Photos जैसे नये फीचरों का भी एलान कर दिया गया। तो चलिये अब आपको बताते हैं कि गुगल Android O डेवलपर्स प्रिव्यु वर्जन 1 , Beta Version Preview 2 में क्या क्या नयी चिज़े दिखी।
Features in Android O : Preview 1 :
1. Notifications Handling.
2. Quick Settings.
3. App Badges.
4. Settings Menu.
5. System UI Tuner.
6. Status Bar.
7. Do-Not-Disturb.
8. Navigation Bar.
9. Lock Screen.
10. Picture In Picture Support.
11. Physical Keyboard Support.
12. Audio.
13. Background Process Limits.
14. Adaptive Icons.
15. Autofill API.
Features In Android O : Preview 2 :
1. Picture-In-Picture.
2. Notification Dots.
3. Smart Text Selection.
4. Vitals.
5. Autofill.
तो यह थे एंडरॉइड ओ के समार्ट फीचर , इसको बाद कई लोग इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड़ करना चाहते होंगे। तो चलिये इसकी जानकारी भी देते हैं आप Android O Beta Version को इन्सटॉल करने के लिये निचे दी गयी जानकारी को फ़ोलो करें।
Step : 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन का बैकअप ले लिजिये ताकि आपका कोई डाटा डिलिट ना हो। आप अपने डाटा का बैकअप अपने कम्पयुटर या लैपटॉप में भी ले सकते हैं।
Step : 2
आप जानते ही होंगे की यह बिटा वर्जन है तो बीटा वर्जन डाउनलोड़ करने के लिये आपको साइन-अप/लॉग-इन करना होगा। तो इस लिंक पर जाकर अपनी जी-मेल आइडी से साइन अप या लॉग इन कर लें : google.com/android/beta
Step : 3
एंडरॉइड O के बीटा वर्जन को केवल कुछ समार्ट फ़ोन्स में ही डाउनलोड़ करके इन्सटॉल किया जा सकता है जैसे कि : Nexus 5X , Nexus 6P , Nexus Player , Pixel C , Pixel आदि। अगर आप के पास इनमें से कोई डिवाइस है तो आप डाउनलोड़ कर पायेंगे , कुछ और भी डिवाइस है जिनपर यह उपलब्ध है आप निचे कॉमेंट करके अपने फ़ोन के बारे में पुछ सकते है ।
Step :4
अब अगर आप के पास इन में से कोई डिवाइस है तो लॉग इन करें और इनरोल करें , इनरोल करने के लिये Enrol Device पर टेप करें। इलरोलिंग के बाद आपके फ़ोन पर एक संदेश दिखाइ देगा जिसपर क्लिक करके आप अपने फ़ोन के About Phone में ही पहुंच जायेंगे और यहीं से इस वर्जन को डाउनलोड़ कर पायेंगे।
अगर आप को इस जानकारी से मदद मिली तो कृपया पृृष्ट के अंत में जाकर वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि हमारी हर पोस्ट आपको ई-मेल इन्बॉक्स पर मिल सके। और हम अपनी वेब साइट पर नियमित पोस्ट लिखते हैं तो कृपया नियमित जांचते रहे , और कुछ नया सीखते रहे।
अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान चाहते हैं तो हमें मेल भी भेज सकते हैं , हमारी जी-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
Keywords : how to install Android O in mobile , Android o beta version ko mobile me keise install kare , install Android O
26/07/2017
Kaspersky लैब ने दुनियाभर के लिए लॉन्च किया FREE एंटीवायरस
Posted by : #PanwerDishu
Kaspersky Free Antivirus
कुछ दिन पहले ही यह ख़बर सामने आयी थी कि अमेरिका में हुए हैकिंग के मामलों की वजह सिर्फ रुस है , यह इल्जाम अमेरिका के सभी अफ़सरों द्वारा लगाये गये थे। लेकिन अब मामला बदलता नज़र आ रहा है , रुस ख़ुद को मासुम साबित करने की कोशिश में लगा हैं और एक बढ़िया तोहफ़ा लेकर आया है। Kaspersky Lab अब एंटीवा़रस का फ्री वर्जन लाँच करने जा रही है।
कस्परस्काई लैब का यह फैसला 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और नेताओं के सर्वरों और ईमेलों की साइबर हैकिंग के लिए रूसी खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाने से जोड़ कर देखा जा रहा है।
कस्परस्काई के CO Founder नें इस बात की जानकारी अपनी ब्लॉग पोस्ट में देते हुए कहा कि : इस फ्री एंटीवा़रस का एप फिलाहाल अमेरिका , कनाडा , और एशिया के कुछ देशों में ही लाँच किया जायेगा। और अन्य देशों में भी जल्द ही इसे लाँच करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने अपनी ब्लॉग पोस्ट में ये बात पहले ही साफ कर दी थी कि इस एप के फ्री वर्जन और पेड वर्जन ( Paid Version ) का कोई ताल्लुक नहीं होगा। लोग इसे बिल्कुल मुफ्त में प्रयोग कर पायेगें , कोई भी इसके बदले में पेड़ वर्जन नहीं ले सकेगा।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Kaspersky Antivirus Free Version सिर्फ 18 महीनों के लिये होगा उसके बाद इसका पेड़ वर्जन लेना होगा। यह कंम्पनी चाहती है कि अनजान हैकरों द्वारा जानकारी का चुराना और किसी और पर आरोप लगना बंद हो। इसी कारण इन्होने फ्री एंटीवा़रस रिलिज़ करने की ठानी , इससे पहले भी यह कंम्पनी कई प्रोडक्ट तैयार कर चुकी है मगर यह पहला फ्री एंटीवा़रस है।
यह कंम्पनी सन् 1997 में शुरु हुई और सन् 2000 से ही देखने में आया कि यह बड़ी तेज़ी से तरक्की किये जा रही है। इस कंम्पनी नें महज तीन सालों में सफलता पा ली थी। हांलाकि उस समय और भी कई कंम्पनियां मौजुद थी।
Dishu Panwer
Writer at www.imdishu.com
Kaspersky Free Antivirus
कुछ दिन पहले ही यह ख़बर सामने आयी थी कि अमेरिका में हुए हैकिंग के मामलों की वजह सिर्फ रुस है , यह इल्जाम अमेरिका के सभी अफ़सरों द्वारा लगाये गये थे। लेकिन अब मामला बदलता नज़र आ रहा है , रुस ख़ुद को मासुम साबित करने की कोशिश में लगा हैं और एक बढ़िया तोहफ़ा लेकर आया है। Kaspersky Lab अब एंटीवा़रस का फ्री वर्जन लाँच करने जा रही है।
कस्परस्काई लैब का यह फैसला 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और नेताओं के सर्वरों और ईमेलों की साइबर हैकिंग के लिए रूसी खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाने से जोड़ कर देखा जा रहा है।
कस्परस्काई के CO Founder नें इस बात की जानकारी अपनी ब्लॉग पोस्ट में देते हुए कहा कि : इस फ्री एंटीवा़रस का एप फिलाहाल अमेरिका , कनाडा , और एशिया के कुछ देशों में ही लाँच किया जायेगा। और अन्य देशों में भी जल्द ही इसे लाँच करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने अपनी ब्लॉग पोस्ट में ये बात पहले ही साफ कर दी थी कि इस एप के फ्री वर्जन और पेड वर्जन ( Paid Version ) का कोई ताल्लुक नहीं होगा। लोग इसे बिल्कुल मुफ्त में प्रयोग कर पायेगें , कोई भी इसके बदले में पेड़ वर्जन नहीं ले सकेगा।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Kaspersky Antivirus Free Version सिर्फ 18 महीनों के लिये होगा उसके बाद इसका पेड़ वर्जन लेना होगा। यह कंम्पनी चाहती है कि अनजान हैकरों द्वारा जानकारी का चुराना और किसी और पर आरोप लगना बंद हो। इसी कारण इन्होने फ्री एंटीवा़रस रिलिज़ करने की ठानी , इससे पहले भी यह कंम्पनी कई प्रोडक्ट तैयार कर चुकी है मगर यह पहला फ्री एंटीवा़रस है।
यह कंम्पनी सन् 1997 में शुरु हुई और सन् 2000 से ही देखने में आया कि यह बड़ी तेज़ी से तरक्की किये जा रही है। इस कंम्पनी नें महज तीन सालों में सफलता पा ली थी। हांलाकि उस समय और भी कई कंम्पनियां मौजुद थी।
Dishu Panwer
Writer at www.imdishu.com
फेसबुक लाइट का नया वर्जन 53.0.0.3.91 हुआ लाँच : Facebook Lite New Version Available
Posted By : #PanwerDishu
पिछले कल वटसएप का नया वर्जन (जानकारी पढ़े) हुआ था जिसे एक बिलयन से अधिक लोगों नें डाउनलोड किया था।
कुल 100 मिलियन लोगों द्वारा फ़ेसबुक का लाइट वर्जन डाउनलोड़ किया गया है यह ज्यादा नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग फ़ेसबुक का फुल एप इस्तेमाल करते हैं। जिसे एक बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है आप ख़ुद प्ले-स्टोर पर जाकर देख सकते हैं।
25 जुलाई 2017 को Facebook Lite का नया वर्जन प्ले स्टोर पर आया है जिसमें नये फीचर्स के साथ साथ बेहतर तरिके से डिज़ाइन भी किया जा सकता है।
सौ मिलियन लोग जो लाइट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे जानते हैं कि यह कितना बेहतर है इस्तेमाल करने में ना कोई फ़ोंन हैंग होने का किस्सा ना ही स्पीड़ की कमी। आप लाइट वर्जन को 2G जैसे धीमें नेटवर्क पर भी चला सकते हैं लेकिन अगर आस पास देखा जाये तो 2G का दौर नहीं रहा है अब बात 5G तक पहुंच रही है तो 2G का क्या काम। और अब तो ग्रामिण क्षेत्रों में भी 3G और 4G उपलब्ध है।
फेसबुक के इस लाइट वर्जन को पांच लाख लोगों नें 4.2 रेटिंग दी है। और सौ मिलियन ले भी अधिक लोगों ने डाउनलोड़ किया है इसमें भी सामान्य फेसबुक एप की तरफ फीचर है जो कुछ निम्न प्रकार से है ।
1. Find friends and family.
2. Post status updates & use Facebook emoji to help relay what’s going on in your world
3. Share photos and your favorite memes.
4. Get notified when friends like and comment on your posts.
5. Find local social events, RSVP, and make plans to meet up with friends.
6. Interact with your friends by adding your own comments or reactions to their Facebook posts.
7. Save photos by adding them to photo albums.
8. Follow people to get their latest news
9. Look up local businesses to see reviews, operation hours, and pictures.
Facebook Lite :
Update Size : 1.37 MB
Version : 53.0.0.3.91
Downloads : 100,000,000+
Updated On : 25/July/2017
इस एप को डाउनलोड़ करने के लिये यहां क्लिक करें। आप इसका बीटा वर्जन भी डाउनलोड़ कर सकते हैं और डेवलपर्स से भी आसानी से संम्पर्क कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक नें Messenger Lite भी प्ले स्टोर पर लाँच किया है जल्द ही हम इस बारे में लिखेंगे।
पिछले कल वटसएप का नया वर्जन (जानकारी पढ़े) हुआ था जिसे एक बिलयन से अधिक लोगों नें डाउनलोड किया था।
कुल 100 मिलियन लोगों द्वारा फ़ेसबुक का लाइट वर्जन डाउनलोड़ किया गया है यह ज्यादा नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग फ़ेसबुक का फुल एप इस्तेमाल करते हैं। जिसे एक बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है आप ख़ुद प्ले-स्टोर पर जाकर देख सकते हैं।
25 जुलाई 2017 को Facebook Lite का नया वर्जन प्ले स्टोर पर आया है जिसमें नये फीचर्स के साथ साथ बेहतर तरिके से डिज़ाइन भी किया जा सकता है।
सौ मिलियन लोग जो लाइट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे जानते हैं कि यह कितना बेहतर है इस्तेमाल करने में ना कोई फ़ोंन हैंग होने का किस्सा ना ही स्पीड़ की कमी। आप लाइट वर्जन को 2G जैसे धीमें नेटवर्क पर भी चला सकते हैं लेकिन अगर आस पास देखा जाये तो 2G का दौर नहीं रहा है अब बात 5G तक पहुंच रही है तो 2G का क्या काम। और अब तो ग्रामिण क्षेत्रों में भी 3G और 4G उपलब्ध है।
फेसबुक के इस लाइट वर्जन को पांच लाख लोगों नें 4.2 रेटिंग दी है। और सौ मिलियन ले भी अधिक लोगों ने डाउनलोड़ किया है इसमें भी सामान्य फेसबुक एप की तरफ फीचर है जो कुछ निम्न प्रकार से है ।
1. Find friends and family.
2. Post status updates & use Facebook emoji to help relay what’s going on in your world
3. Share photos and your favorite memes.
4. Get notified when friends like and comment on your posts.
5. Find local social events, RSVP, and make plans to meet up with friends.
6. Interact with your friends by adding your own comments or reactions to their Facebook posts.
7. Save photos by adding them to photo albums.
8. Follow people to get their latest news
9. Look up local businesses to see reviews, operation hours, and pictures.
Facebook Lite :
Update Size : 1.37 MB
Version : 53.0.0.3.91
Downloads : 100,000,000+
Updated On : 25/July/2017
इस एप को डाउनलोड़ करने के लिये यहां क्लिक करें। आप इसका बीटा वर्जन भी डाउनलोड़ कर सकते हैं और डेवलपर्स से भी आसानी से संम्पर्क कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक नें Messenger Lite भी प्ले स्टोर पर लाँच किया है जल्द ही हम इस बारे में लिखेंगे।
WhatsApp को 1 बिलियन से भी ज्यादा बार किया गया डाउनलोड़ : WhatsApp Completed 1 Billion Downloads Today
Posted By : #PanwerDishu
इतना तो सभी जानते हैं कि वटसएप दुनिया का पहला एप शोशल मैसेंजिंग एप है जो पुरी दुनिया में इसतेमाल किया जाता है। मगर यह हैरानगी की बात है कि अब वटसएप को अरबों लोगों ने डाउनलोड़ किया यानि यह प्ले स्टोर पर नया रिकॉर्ड बन गया है। प्ले स्टोर पर पहला एैसा एप है जिसे इतनी बार डाउनलोड़ किया गया है।
26 जुलाई 2017 को वटसएप का नया वर्जन रिलिज़ किया गया है अब वटसएप में कुछ पुराने फीचर हटा कर नये फीचर जोड़ दिये गये है जिसके कारण लोग तेज़ी से इसे अपड़ेट करने में लगे हैं। अब पुराने वर्जन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता सभी को नया वर्जन लेना होगा अगर आप ने अभी तक डाउनलोड़ नहीं किया है तो अभी डाउनलोड़ कर लें : Download WhatsApp New Version
आप निचे दिये फोटो में देख सकते हैं कि वटसएप को एक बिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया है।
इतना तो सभी जानते हैं कि वटसएप दुनिया का पहला एप शोशल मैसेंजिंग एप है जो पुरी दुनिया में इसतेमाल किया जाता है। मगर यह हैरानगी की बात है कि अब वटसएप को अरबों लोगों ने डाउनलोड़ किया यानि यह प्ले स्टोर पर नया रिकॉर्ड बन गया है। प्ले स्टोर पर पहला एैसा एप है जिसे इतनी बार डाउनलोड़ किया गया है।
26 जुलाई 2017 को वटसएप का नया वर्जन रिलिज़ किया गया है अब वटसएप में कुछ पुराने फीचर हटा कर नये फीचर जोड़ दिये गये है जिसके कारण लोग तेज़ी से इसे अपड़ेट करने में लगे हैं। अब पुराने वर्जन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता सभी को नया वर्जन लेना होगा अगर आप ने अभी तक डाउनलोड़ नहीं किया है तो अभी डाउनलोड़ कर लें : Download WhatsApp New Version
आप निचे दिये फोटो में देख सकते हैं कि वटसएप को एक बिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया है।
वटसएप के नये फीचर
सबसे पहले तो आप को बता दें कि वटसएप का नया वर्जन ( WhatsApp New Version ) 2.17.277 पिछले कल यानि 26 जुलाई को प्ले-स्टोर पर आया है। आइये अब जान लेते हैं वटसएप पर क्या क्या नये फीचर आये हैं।
New Features In WA 2.17.277
1. Block & Spam : अब से आप बड़ी आसानी से किसी को भी ब्लॉग या स्पैम मार्क कर सकते हैं और बहुत जल्द यह करना भी जरुरी हो जायेगा। भारत सरकार इस मामले में नये कानुन ला सकती है।
2. Send Files Easily : वटसएप पर किसी भी फाइल को भेजा जा सकेगा इसमें डाक्युमेंट्स भी शामिल है। डाक्युमेंट्स भेजने के लिये : Open A Chat > Tap Attach > Choose Document > Tap Send
3. Search Emoji : वटसएप पर यह भी नया फीचर है आप सर्च बटन दबा कर कोई भी ईमोज़ी ढुढ सकते हैं और अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
4. Swipe-n-See-Photos : वटसएप पर कैमरा बटन दबाकर एक विंडो ओपन होगी जिसे स्लाइड करके आप अपने सारे फ़ोटो देख पायेंगे।
5. Text Style : अब शब्दों को बोल्ड या इटेलिक लिखने के लिये * या ``` का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा ,अब आप को शोर्टकट मिल जायेगा , बस लिखे शब्दों पर क्लिक & होल्ड करें और अपना मनपसंद स्टाइल चुने।
6. Voice And Videos Calls : वटसएप पर यह फीचर काफी महीने पहले आ चकुा है लेकिन अब इस में काफी इंम्प्रुवमेंट की गयी है। अब आप एक अच्छा कॉलिंग अनुभव लें पायेंगे।
तो आपने अब वटसएप के नये फीचर भी पढ़ लिये है और समझ गये होंगे कि आखिर क्यों वटसएप को इतनी अधिक बार डाउनलोड़ किया गया। वटसएप का नया वर्जन महीने दो महीने में आता ही रहता है साथ नये फीचर लाता है जो उपयोगकर्ताओं को इंम्प्रैस करता है। यही कारण है इतने डाउनलोड़ होने का।
Pages For Groups : फ़ेसबुक का नया फ़िचर हुआ लाँच - Facebook ‘Groups for Pages’ unlocks fan clubs 2017
Posted By : #PanwerDishu
फेसबुक की सबसे नई फीचर के साथ, एक संगीतकार एक ऑन-साइट फैन क्लब चला सकता है, एक ब्रांड अपने असैंबलर्स को व्यवस्थित कर सकता है और एक अखबार सिर्फ शीर्ष पाठकों के साथ लेखों पर चर्चा कर सकता है। आज फेसबुक ने विश्व स्तर पर पेजों के लिए समूह की शुरुआत की, जिससे फेसबुक पर 7 करोड़ पेजों को अपने स्वयं के विशिष्ट समुदायों और फीड बनाने की अनुमति मिल गई। इस फीचर से आप अपने फ़ेसबुक पेज़ पर अपने ग्रुप भी लिंक कर सकते हैं जैसे फोटो में देखें :
फेसबुक ने पहली बार चुपचाप मार्च में सुविधा का परीक्षण किया, लेकिन आज मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस कॉक्स ने फीचर के रिलिज़ करने की घोषणा की। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों में से एक ने अपने पत्रकारों और सबसे वफादार पाठकों के लिए पोस्टएड नामक एक समूह को शुरू किया, कॉक्स ने लिखा, "यह हजारों दिलचस्प उदाहरणों में से एक है, जो हमने सुपर-प्रशंसकों के बारे में सुना है जो डे-टू-डे-डिसक्सन का हिस्सा बनना चाहते थे। एक संगठन पेज़ के अंदर फैसले का दिन चर्चा जिसमें वे ध्यान देते हैं, और अधिक महत्वपूर्ण बात उन सभी लोगों के साथ जुड़ने के लिए जो उसी तरह महसूस करते थे। "
यह लाँचिंग फेसबुक के नए मिशन " Bring The World Closer Together" के लिए आगे बढ़ सकता है और भविष्य में 100 मिलियन से " Meaningful Groups" की सदस्यता बढ़कर 1 अरब करने के लिए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है।
उपयोगकर्ता अपने द्वारा बनाई गई किसी भी समुदाय के लिए पृष्ठ के समूह शॉर्टकट को देख सकते हैं। पृष्ठ एक मौजूदा समूह को अपने पृष्ठ पर नए लोगों को लॉन्च करने के अलावा जोड़ भी सकते हैं
कई सालों तक, फेसबुक ने लोगों को अलग-अलग पदों को साझा करने, "खुलेपन" को पूरी तरह से गले लगाने और सार्वजनिक रूप से साझा करने के लिए विशिष्ट मित्रों की सूची बनाने के लिए लोगों को कहा। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों के मूल्यों और रुचियां हमेशा अपने भौगोलिक समुदायों, या उनके करीबी दोस्तों से भी मेल नहीं खातीं हैं। चूंकि न्यूज़ फीड सामग्री दिखाने के लिए प्राथमिकता देता है, जो बहुत सारे क्लिक और लाइक प्राप्त कर लेते हैं, आला सामग्री ( Niche Content ) में वृद्धि हो सकती है और कुछ लोगों तक पहुंच सकती है इसके अलावा इस बात का मुद्दा है कि ट्रम्प ने फेसबुक को राजनीतिक सामग्री को गुस्सा रिश्तेदारों और अतिवादी हाई स्कूल के सहपाठियों के एक खान-पान में साझा किया है।।
फेसबुक ने पहली बार चुपचाप मार्च में सुविधा का परीक्षण किया, लेकिन आज मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस कॉक्स ने फीचर के रिलिज़ करने की घोषणा की। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकारों में से एक ने अपने पत्रकारों और सबसे वफादार पाठकों के लिए पोस्टएड नामक एक समूह को शुरू किया, कॉक्स ने लिखा, "यह हजारों दिलचस्प उदाहरणों में से एक है, जो हमने सुपर-प्रशंसकों के बारे में सुना है जो डे-टू-डे-डिसक्सन का हिस्सा बनना चाहते थे। एक संगठन पेज़ के अंदर फैसले का दिन चर्चा जिसमें वे ध्यान देते हैं, और अधिक महत्वपूर्ण बात उन सभी लोगों के साथ जुड़ने के लिए जो उसी तरह महसूस करते थे। "
यह लाँचिंग फेसबुक के नए मिशन " Bring The World Closer Together" के लिए आगे बढ़ सकता है और भविष्य में 100 मिलियन से " Meaningful Groups" की सदस्यता बढ़कर 1 अरब करने के लिए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है।
उपयोगकर्ता अपने द्वारा बनाई गई किसी भी समुदाय के लिए पृष्ठ के समूह शॉर्टकट को देख सकते हैं। पृष्ठ एक मौजूदा समूह को अपने पृष्ठ पर नए लोगों को लॉन्च करने के अलावा जोड़ भी सकते हैं
कई सालों तक, फेसबुक ने लोगों को अलग-अलग पदों को साझा करने, "खुलेपन" को पूरी तरह से गले लगाने और सार्वजनिक रूप से साझा करने के लिए विशिष्ट मित्रों की सूची बनाने के लिए लोगों को कहा। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों के मूल्यों और रुचियां हमेशा अपने भौगोलिक समुदायों, या उनके करीबी दोस्तों से भी मेल नहीं खातीं हैं। चूंकि न्यूज़ फीड सामग्री दिखाने के लिए प्राथमिकता देता है, जो बहुत सारे क्लिक और लाइक प्राप्त कर लेते हैं, आला सामग्री ( Niche Content ) में वृद्धि हो सकती है और कुछ लोगों तक पहुंच सकती है इसके अलावा इस बात का मुद्दा है कि ट्रम्प ने फेसबुक को राजनीतिक सामग्री को गुस्सा रिश्तेदारों और अतिवादी हाई स्कूल के सहपाठियों के एक खान-पान में साझा किया है।।
उपयोगकर्ताओं को समूहों (Groups) में शामिल होने और भाग लेने के लिए फेसबुक उनके प्रिज्मीय पहचान के विभिन्न पक्षों के लिए होम्स देता है। यदि आप अपने आप को ब्रांड द्वारा हर दिन सुनते हैं, तो आप जिस ब्रांड को पहनते हैं या जिस व्यक्ति के लिए आप वोट देते हैं, उनके बारे में आपकी उत्साही पोस्टों को फेसबुक ग्रुप के अंदर एक अधिक सकारात्मक और कम विवादित चर्चा करने को मिल सकती है।
नोकिया का पहला एंडरॉइड फ़ोन होगा लाँच अगस्त में : Nokia’s First Android Phone launching in August 2017
Posted By : #PanwerDishu
नोकिया का पहला एंडरॉइड मोबाइल अब लंदन में लाँच होने वाला है सुचना के मुताबिक भारत में भी जल्द ही लाँच होगा।
पुरी दुनिया को नोकिया के फ़ोन पसंद है इसमें कोई शक नही हैं और जब बात आये Android OS की तो बात ही कुछ अलग होगी। भारत में लाखों लोगों को इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था कि आख़िर कब नोकिया का एंडरॉइड फ़ोन आयेगा।
लंदन में 16 अगस्त को नोकिया का एंडरॉइड फ़ोन लाँच होगा। HMD का कहना है कि नोकिया 8 फ़ोन पर पहली बार एंडरॉइड का लेबल लगाया जा रहा है मगर कुछ लोगों द्वारा यह अफ़वाह फैला दी गयी है कि नोकिया 8 निम्नलिखित फ़िचर्स के साथ आयेगा -
1. 13-megapixel sensors and Carl Zeiss optics.
2. Qualcomm Snapdragon 835 processor.
3. 4GB or 6GB of RAM, 64GB of storage.
4. dual-SIM models and a 5.3-inch display (2560 x 1440).
मगर एैसा कुछ नहीं होगा , हां इसमें से कुछ फ़िचर तो होंगे ही मगर बाकि सब कुछ अफ़वाहों के अलावा कुछ नहीं है। और अफ़वाहों में इस फ़ोन के रंग - blue, sliver, and copper gold बताये गये थे लेकिन असल रंग तो यह लाँच होने के बाद ही दिखायेगा। लंदन में यह इवेंट 7:30 मिनेट (लंदन के स्थानिय समय पर) शुरु होगा।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि Nokia 8 : Android Mobile जल्दी ही भारत में भी लाँच किया जायेगा ताकि भारतीय लोग भी इस फ़ोन का फायदा ले सके। भारत में कब यह फ़ोन लाँच होगा हम जल्द ही इस बारे में भी लिखने का प्रयास करेंगे। और इसमें दिये जाने वाले सभी फ़िचर्स भी आपको बताएंगे तब तक आप पढ़ते रहिये हमारी वेबसाइट में और भी मज़ेदार स्टफ। हमसे जुड़ने के लिये हमारा फ़ेसबुक पेज़ लाइक करें।
नोकिया का पहला एंडरॉइड मोबाइल अब लंदन में लाँच होने वाला है सुचना के मुताबिक भारत में भी जल्द ही लाँच होगा।
पुरी दुनिया को नोकिया के फ़ोन पसंद है इसमें कोई शक नही हैं और जब बात आये Android OS की तो बात ही कुछ अलग होगी। भारत में लाखों लोगों को इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था कि आख़िर कब नोकिया का एंडरॉइड फ़ोन आयेगा।
लंदन में 16 अगस्त को नोकिया का एंडरॉइड फ़ोन लाँच होगा। HMD का कहना है कि नोकिया 8 फ़ोन पर पहली बार एंडरॉइड का लेबल लगाया जा रहा है मगर कुछ लोगों द्वारा यह अफ़वाह फैला दी गयी है कि नोकिया 8 निम्नलिखित फ़िचर्स के साथ आयेगा -
1. 13-megapixel sensors and Carl Zeiss optics.
2. Qualcomm Snapdragon 835 processor.
3. 4GB or 6GB of RAM, 64GB of storage.
4. dual-SIM models and a 5.3-inch display (2560 x 1440).
मगर एैसा कुछ नहीं होगा , हां इसमें से कुछ फ़िचर तो होंगे ही मगर बाकि सब कुछ अफ़वाहों के अलावा कुछ नहीं है। और अफ़वाहों में इस फ़ोन के रंग - blue, sliver, and copper gold बताये गये थे लेकिन असल रंग तो यह लाँच होने के बाद ही दिखायेगा। लंदन में यह इवेंट 7:30 मिनेट (लंदन के स्थानिय समय पर) शुरु होगा।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि Nokia 8 : Android Mobile जल्दी ही भारत में भी लाँच किया जायेगा ताकि भारतीय लोग भी इस फ़ोन का फायदा ले सके। भारत में कब यह फ़ोन लाँच होगा हम जल्द ही इस बारे में भी लिखने का प्रयास करेंगे। और इसमें दिये जाने वाले सभी फ़िचर्स भी आपको बताएंगे तब तक आप पढ़ते रहिये हमारी वेबसाइट में और भी मज़ेदार स्टफ। हमसे जुड़ने के लिये हमारा फ़ेसबुक पेज़ लाइक करें।
Security Master एप को 500 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड़ - 500 Million Peoples Downloaded This App
हर किसी के पसंदीदा डेवलपर, चीता मोबाइल (Cheetah Mobile ) है सभी जानते हैं कि इन्होंने समय समय पर बेहतरिन एंडरॉइड एप्स लाँच किये है और कुछ एैसे एप्स थे जिनको 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया और कुछ एप्स को 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया लेकिन इनका एक एप एैसा है जिसे 500 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया है। इतने लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया जाना एक सपने जैसा लगता है लेकिन यह सच है और आप खुद प्ले स्टोर ( Play Store) पर जाकर देख सकते हैं।
प्ले स्टोर यानि सिर्फ एंडरॉइड उपयोगकर्ताओं ने इसे 500 मिलियन बार डाउनलोड़ किया है। दुसरे ओ एस ( OS ) के मॉबाइल से इसे इतना अधिक डाउनलोड़ नहीं किया गया है।
चीता मोबाइल का यह पहला निर्माण है जो इतनी ऊंचाई तक पहुंच पाया है। यह एप एंडरॉइड के लिये , जनवरी 2014 को रिलिज़ किया गया था इसे केवल मॉबाइल सुरक्षा के लिये बाज़ार में लाया गया था। लेकिन आज की बात की जाये तो इस एप में लगभग सभी फ़िचर मौजुद है। और इसमें " SafeConnect VPN " जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 14 जुलाई 2017 को इसे 500 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया जो इनके लिये एक महत्वपुर्ण उपलब्धि है हम Cheetah Mobile कंम्पनी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। यह आपकी मेहनत का फ़ल है हर कोई चाहता है इस ऊंचाई पर पहुंचना मगर आपकी तरह प्रयास कोई नहीं करता।
सोचने लायक बात है कि चीता मोबाइल ने अपने कुछ एप्स को पहले से ही मोबाइल पर इंस्टॉल कर दिया था जो उनकी डाउनलोड़ गिनती में ही शामिल होंगे , मगर Security Master एैसा एप नहीं है इसे किसी भी डिवाइस में पहले से इन्सटॉल नहीं किया गया था और फ़िर भी इस एप ने 500 Million Downloads Complete किये।
मैं मानता हूं कि अगर किसी का कंन्टेंट अच्छा होगा तो वो जरुर सफलता देगा , अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो कभी भी उससे सफलता नहीं पा सकते। जैसे इनका एप अच्छा था तो इसने बेशुमार सफलता से चीता मोबाइल कंम्पनी का परिचय करवाया उसी तरह हम भी सफल हो सकते हैं बस जरुरत हैं तो सिर्फ अच्छा कंन्टेट बनाने की।
एंडरॉइड का O वर्जन जल्द ही होगा लाँच - Android O Developer Preview 4 is rolling out
Posted By : #PanwerDishu
Android O Version Preview In Hindi :
Developed By : Google inc.
Available On : Pixel
Released On : Not Yet Decided
Year : 2017
सभी को एंडरॉइड बहुत पसंद है क्योंकि साल में चार पांच बार इसके नये वर्जन रिलिज़ हो जाते हैं और अब एक नया वर्जन रिलिज़ होने वाला है जिसे गुगल कंम्पनी द्वारा बनाया गया है। एंडरॉइड के सभ वर्जन भी गुगल कंम्पनी ने ही बनाये है। पहले Android 1 या फिर 2 , 3 , 4 , 5 इसके नये वर्जन आते रहे लेकिन अब जो वर्जन आने वाला है वो कुछ अलग है इसका नाम भी अलग है Android O.
Android O Developer :
यह वर्जन एक बेहतरिन फिचर्स के साथ लाँच होने वाला है। यह एंडरॉइड का बीटा प्रोग्राम ( Beta Program) है जिसमें अब बेहतर ग्राफिक्स का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
<
गूगल के अनुसार, यह अपडेट नवीनतम तकनीक से तैयार किया गया है जो Latest Patches और Final API के साथ रिलिज़ होगा। इस वर्जन में कोई तकनीकी गड़बड़ ना हो इसके लिये इसे नियमित रुप से जांचा जा रहा है। आज प्रिव्यु का चौथा यानि अंतिम दिन था यानि डेवलपर्स के पास यह आखरी मौका था Android O को टेस्ट करने का , इससे पहले कि लोगों तक यह तकनीकी गड़बड़ों से पहुचे। लेकिन अब तक इसमें किसी ख़राबी को नहीं देखा गया है यह एकदम bug free Android version होगा।
अभी तक एंडरॉइड का ओ वर्जन फ़ोन पर नहीं दिख रहा है लेकिन इसे पिक्सल , Pixel XL , Pixel C , Nexus 5X , Nexus 6P , Nexus Player पर देखा जा सकता है।
गुगल ने कहा है कि इस गर्मी के अंत तक इसका यह वर्जन मार्केट में उपलब्ध हो जायेगा। सभवतः हम एक महीने से अधिक समय भी ले सकते है इसे रिलिज़ करने में क्योंकि अभी हमें यह सुनिशचित करना है Android O का नाम क्या रखा जायेगा।
अपने सवालों को कॉमेंट करके पुछें : आप निचे दिये गये कॉमेंट बॉक्स चुन कर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
अगर आप हमें किसी भी प्रकार का कोई लेख भेजना चाहते हैं तो कृपया ई-मेल पर भेजें हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
Android O Version Preview In Hindi :
Developed By : Google inc.
Available On : Pixel
Released On : Not Yet Decided
Year : 2017
सभी को एंडरॉइड बहुत पसंद है क्योंकि साल में चार पांच बार इसके नये वर्जन रिलिज़ हो जाते हैं और अब एक नया वर्जन रिलिज़ होने वाला है जिसे गुगल कंम्पनी द्वारा बनाया गया है। एंडरॉइड के सभ वर्जन भी गुगल कंम्पनी ने ही बनाये है। पहले Android 1 या फिर 2 , 3 , 4 , 5 इसके नये वर्जन आते रहे लेकिन अब जो वर्जन आने वाला है वो कुछ अलग है इसका नाम भी अलग है Android O.
यह वर्जन एक बेहतरिन फिचर्स के साथ लाँच होने वाला है। यह एंडरॉइड का बीटा प्रोग्राम ( Beta Program) है जिसमें अब बेहतर ग्राफिक्स का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
<
गूगल के अनुसार, यह अपडेट नवीनतम तकनीक से तैयार किया गया है जो Latest Patches और Final API के साथ रिलिज़ होगा। इस वर्जन में कोई तकनीकी गड़बड़ ना हो इसके लिये इसे नियमित रुप से जांचा जा रहा है। आज प्रिव्यु का चौथा यानि अंतिम दिन था यानि डेवलपर्स के पास यह आखरी मौका था Android O को टेस्ट करने का , इससे पहले कि लोगों तक यह तकनीकी गड़बड़ों से पहुचे। लेकिन अब तक इसमें किसी ख़राबी को नहीं देखा गया है यह एकदम bug free Android version होगा।
अभी तक एंडरॉइड का ओ वर्जन फ़ोन पर नहीं दिख रहा है लेकिन इसे पिक्सल , Pixel XL , Pixel C , Nexus 5X , Nexus 6P , Nexus Player पर देखा जा सकता है।
गुगल ने कहा है कि इस गर्मी के अंत तक इसका यह वर्जन मार्केट में उपलब्ध हो जायेगा। सभवतः हम एक महीने से अधिक समय भी ले सकते है इसे रिलिज़ करने में क्योंकि अभी हमें यह सुनिशचित करना है Android O का नाम क्या रखा जायेगा।
अपने सवालों को कॉमेंट करके पुछें : आप निचे दिये गये कॉमेंट बॉक्स चुन कर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।
अगर आप हमें किसी भी प्रकार का कोई लेख भेजना चाहते हैं तो कृपया ई-मेल पर भेजें हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
25/07/2017
उज्जैन वाले महाकाल बाबा : मंदिर का इतिहस व जानकारी : Mahakal Ujjain Temple History And Info
Posted By : #PanwerDishu
जय श्री महाकालेश्वर
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर स्वंयभु नामक व्यक्ति ने बनाया था , इस मंदिर की निर्माण काल पता नहीं चल पाया है मगर मान्यता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है यह देवों के देव महादेव महाकाल का मंदिर है और लोगों का मानना है कि साक्षात महाकाल यहां पर निवास करते हैं , आपकी जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि यह मंदिर उज्जैन , मध्य प्रदेश में स्थित है।
महाकालेश्वर मंदिर , भारत में विद्यमान बाहर ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं यह मंदिर भारत के राज्य मध्य प्रदेश में स्थित है यह मंदिर भगवान शिव का प्रमुख मंदिर है जिसका वर्णन पुराणों , महाभारत और प्रसिद्ध कविराज कालिदास की रचनाओं में भी मिलता है। यह दक्षिणमुखी होने के कारण मंदिर के मात्र दर्शन से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है और साधु संतो का कहना है कि यह मंदिर महाकाल की नगरी है जहां पर मौत भी आने का साहस नहीं करती।
1235 ई. में इल्तुत्मिश के द्वारा इस प्राचीन मंदिर का विध्वंस किए जाने के बाद से यहां जो भी शासक रहे, उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की ओर विशेष रुप से ध्यान दिया, इसीलिए यह मंदिर अपने वर्तमान रूप को प्राप्त कर सका है। प्रतिवर्ष और सिंहस्थ के पूर्व इस मंदिर को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जाता है।
इतिहास : History Of Ujjain
इतिहास के पन्ने खोल कर देखे जाये तो यही पता चलता है कि इतिहास में उज्जैन नगरी पर यवनों का शाशन था। यवनों ने उज्जैन पर सन् 1107 से 1728 ई. तक राज किया। इन्होनें अपने शाशनकाल के 4500 वर्षों तक इस नगरी से हिन्दु संस्कृती को नष्ट कर दिया था। लेकिन 1690 ई. में मराठों नें यवनों पर आक्रमण कर दिया और 29 नवबंर 1728 को उज्जैन में अपना राज शुरु किया इन्होंने हिन्दुओं के खोये हुए गौरव को पुनः वापिस लाया । सन् 1731 से लेकर 1809 तक यह मालवा की राजधानी बनी रही मराठों के शासनकाल में यहाँ दो महत्त्वपूर्ण घटनाएँ घटीं - पहला, महाकालेश्वर मंदिर का पुनिर्नर्माण और ज्योतिर्लिंग की पुनर्प्रतिष्ठा तथा सिंहस्थ पर्व स्नान की स्थापना, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। आगे चलकर राजा भोज ने इस मंदिर का विस्तार करवाया।
वर्णन : The Description
महाकाल का मंदिर एक परकोटे के अंतर स्थित है , मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिये सिढीदार रास्ता है उसके उपर एक कक्ष है जहां पर ओंकारेश्वर शिवलिंग स्थापित है। मंदिर का कुल क्षेत्रफल 10.77 × 10.77 वर्गमीटर और ऊंचाई 28.77 मीटर है। महाशिवरात्री के अवसर पर इस मंदिर में अपार भीड़ रहती है लाखों लोग महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिये दुर दुर से यहां पर आते हैं। मंदिर के साथ में एक छोटा सा जलस्त्रोत है जिसे कोटितिर्थ भी कहा जाता है इतिहास की माने तो इल्तुत्मिश ने जब इस मंदिर को तुड़वाया था तो मंदिर को तोड़ कर कोटितिर्थ में फ़ैक दिया था। मगर बाद में इसे पुनः सुस्जित किया गया था।
तो कैसी लगी यह जानकारी आपको ?अब आपको उज्जैन मंदिर का इतिहास ( History Of Ujjain Mahakaleshwar Temple In Hindi) पता चल गया होगा। अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया शेअर करना ना भुलें व हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें।
जय श्री महाकालेश्वर
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर स्वंयभु नामक व्यक्ति ने बनाया था , इस मंदिर की निर्माण काल पता नहीं चल पाया है मगर मान्यता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है यह देवों के देव महादेव महाकाल का मंदिर है और लोगों का मानना है कि साक्षात महाकाल यहां पर निवास करते हैं , आपकी जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि यह मंदिर उज्जैन , मध्य प्रदेश में स्थित है।
महाकालेश्वर मंदिर , भारत में विद्यमान बाहर ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं यह मंदिर भारत के राज्य मध्य प्रदेश में स्थित है यह मंदिर भगवान शिव का प्रमुख मंदिर है जिसका वर्णन पुराणों , महाभारत और प्रसिद्ध कविराज कालिदास की रचनाओं में भी मिलता है। यह दक्षिणमुखी होने के कारण मंदिर के मात्र दर्शन से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है और साधु संतो का कहना है कि यह मंदिर महाकाल की नगरी है जहां पर मौत भी आने का साहस नहीं करती।
1235 ई. में इल्तुत्मिश के द्वारा इस प्राचीन मंदिर का विध्वंस किए जाने के बाद से यहां जो भी शासक रहे, उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की ओर विशेष रुप से ध्यान दिया, इसीलिए यह मंदिर अपने वर्तमान रूप को प्राप्त कर सका है। प्रतिवर्ष और सिंहस्थ के पूर्व इस मंदिर को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जाता है।
इतिहास : History Of Ujjain
इतिहास के पन्ने खोल कर देखे जाये तो यही पता चलता है कि इतिहास में उज्जैन नगरी पर यवनों का शाशन था। यवनों ने उज्जैन पर सन् 1107 से 1728 ई. तक राज किया। इन्होनें अपने शाशनकाल के 4500 वर्षों तक इस नगरी से हिन्दु संस्कृती को नष्ट कर दिया था। लेकिन 1690 ई. में मराठों नें यवनों पर आक्रमण कर दिया और 29 नवबंर 1728 को उज्जैन में अपना राज शुरु किया इन्होंने हिन्दुओं के खोये हुए गौरव को पुनः वापिस लाया । सन् 1731 से लेकर 1809 तक यह मालवा की राजधानी बनी रही मराठों के शासनकाल में यहाँ दो महत्त्वपूर्ण घटनाएँ घटीं - पहला, महाकालेश्वर मंदिर का पुनिर्नर्माण और ज्योतिर्लिंग की पुनर्प्रतिष्ठा तथा सिंहस्थ पर्व स्नान की स्थापना, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। आगे चलकर राजा भोज ने इस मंदिर का विस्तार करवाया।
वर्णन : The Description
महाकाल का मंदिर एक परकोटे के अंतर स्थित है , मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिये सिढीदार रास्ता है उसके उपर एक कक्ष है जहां पर ओंकारेश्वर शिवलिंग स्थापित है। मंदिर का कुल क्षेत्रफल 10.77 × 10.77 वर्गमीटर और ऊंचाई 28.77 मीटर है। महाशिवरात्री के अवसर पर इस मंदिर में अपार भीड़ रहती है लाखों लोग महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिये दुर दुर से यहां पर आते हैं। मंदिर के साथ में एक छोटा सा जलस्त्रोत है जिसे कोटितिर्थ भी कहा जाता है इतिहास की माने तो इल्तुत्मिश ने जब इस मंदिर को तुड़वाया था तो मंदिर को तोड़ कर कोटितिर्थ में फ़ैक दिया था। मगर बाद में इसे पुनः सुस्जित किया गया था।
तो कैसी लगी यह जानकारी आपको ?अब आपको उज्जैन मंदिर का इतिहास ( History Of Ujjain Mahakaleshwar Temple In Hindi) पता चल गया होगा। अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया शेअर करना ना भुलें व हमसे जुड़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें।
26 जुलाई : आज का दिन उन महान् शहिदों के नाम : Kargil War Spacial
Posted By : #PanwerDishu
यही दिन था और साल 1999 था , भारतीय सैनिकों ने भारत देश के लिये अपनी कुर्बानियां देखर विजयी करवाया था।
या तो तू बलिदान देकर स्वर्ग में सुख भोगेगा , या जीत कर पृथ्वी पर राज करेगा , गीता के इसी महान् श्लोक को ध्यान में रखते हुए हमारे भारतीय शुरवीर सैनिक जंग के मैदान में उतरे थे। और हमारी स्वर्ण भुमि में उन घुसपैठियों से मुक्ति दिलाई थी।
ये महान् दिन उन शुरवीरों को याद करने का है जिन्होंने हंसते हंसते देश के लिये जान न्योछावर की थी मेरा यह दिन समर्पित है उन महान् सैनिकों के लिये जिन्होंने हमारो कल के लिये अपने आज का बलिदान दिया था। कारगिल युद्ध भारत का एैसा इतिहास है जिसे सुनकर सभी सैनिकों में साहस भर आता है और फिर किसी भी पहाड़ से टकराने से नहीं डरते इन्ही महान साहसी लोगों से आपका भी थोड़ा परिचय करवा देता हूं चलिये :
हिमालय की उंचाई से उंचा था उनका साहस :
इस विनाश्क युद्ध में कुल 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे और लगभग 1300 सैंनिक लड़ते लड़ते घायल हुए थे। इन सिपाहियों ने उस फ़र्ज को निभाया जिसका संकल्प हर सिपाही तिरंगे झंड़े के समक्ष लेता है। सलाम है इनके हौंसले को जिस हौंसले ने हमारा भविष्य बनाया। वरना आज , आज ना होता।
इन वीरों ने अपने परिजनों से यह वादा किया था कि ये लौट कर आयेंगे। और लौट कर आये भी , मगर इनके आने का अंदाज़ कुछ अलग था ये आये लकड़ी से बने बंद ताबुतों में , वो ताबुत भी कितना किस्मत वाला रहा होगा जिसमें इतने वीर सिपाही सो रहे थे। और तिंरगा , जिसके समक्ष सभी सिपाही इसकी रक्षा का संकल्प लिया करते थे आज वही तिंरगा इन वीरों से लिपटकर इनके शोर्य व अदम्य साहस से भरी गौरव गाथा का बखान कर रहा था।
4 जाट रेजिमेंट के ले. सौरभ कालिया अपने 4 जवानों (सिपाही अर्जुनराम, भगवान बागरिया, भीकाराम व नरेशसिंह) के साथ 14 मई को पेट्रोलिंग पर निकल गए और बजरंग पोस्ट पर बैठे घुसपैठियों का ले. कालिया ने मुकाबला किया पर गोला-बारूद खत्म होने पर दुश्मन की गिरफ्त में आ गए। तीन हफ्ते बाद उनके और साथियों के क्षत-विक्षत शव भारतीय अधिकारियों को सौंपे गए। उन्हे बुरी तरह यातनाएँ देकर मारा गया था।
देखते ही देखती स्थिति बदलने लगी और उंची पोस्ट पर बैठी घुस्पैठिये भारतीय फार्वड पार्टी पर भारी पड़ने लगे। 18 मई को 56वीं मॉउंटन ब्रिगेड़ ने पॉइंट 4295 और 4460 पर कब्जा कर लिया था तब जाकर भारतीय सेना ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल में कई जगह घुसपैठ की है। तत्कालीन सेना अध्यक्ष वीपी मलिक 23 मई को कारगिल पहुँच चुके थे।
भारत के वीर सपूत : खराब होते हालात को देख वायुसेना से मदद माँगी गई। 27 मई को स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा और के. नचिकेता मिग 21 विमानों से युद्ध क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। तकनीकी खराबी की वजह से के. नचिकेता को आपात स्थिति में विमान से इजेक्ट करना पड़ा। उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ने नीची उड़ान भरने का फैसला किया मगर स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा का विमान दुश्मन द्वारा दागी गई स्ट्रिंगर मिसाइल का शिकार हुआ।
फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और पैराशूट से उतरते समय भी शत्रुओं पर गोलीबारी जारी रखी और लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को (मरणोपरांत) वीर चक्र से सम्मानित किया गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता इस युद्ध में पाकिस्तान द्वारा युद्धबंदी बनाए गए थे जिन्हें 3 जून 1999 को वापस भारत को लौटा दिया गया।
यहाँ तक कि पाकिस्तानी लड़ाकों ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया था और उन्हें ‘शेरशाह’ के नाम से नवाजा था। मोर्चे पर डटे इस बहादुर ने अकेले ही कई शत्रुओं को ढेर कर दिया। सामने से होती भीषण गोलीबारी में घायल होने के बावजूद उन्होंने अपनी Delta टुकड़ी के साथ चोटी नं. 4875 पर हमला किया, मगर एक घायल साथी अधिकारी को युद्धक्षेत्र से निकालने के प्रयास में माँ भारती का लाड़ला विक्रम बत्रा 7 जुलाई की सुबह शहीद हो गया। अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को अपने अदम्य साहस व बलिदान के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैनिक पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
युद्ध के पश्चात पाकिस्तान ने इस युद्ध के लिए कश्मीरी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं थी कि पाकिस्तान इस पूरी लड़ाई में लिप्त था। यह युद्ध ऊँचाई पर लड़े जाने वाले विश्व के प्रमुख युद्धों में से एक है। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों ही देश परमाणु हथियारों से संपन्न हैं।
पर कोई भी युद्ध हथियारों के बल पर नहीं लड़ा जाता है, युद्ध लड़े जाते हैं साहस, बलिदान, राष्ट्रप्रेम व कर्त्तव्य की भावना से और हमारे भारत में इन जज्बों से भरे युवाओं की कोई कमी नहीं है।
मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसी रहेंगी...
यही दिन था और साल 1999 था , भारतीय सैनिकों ने भारत देश के लिये अपनी कुर्बानियां देखर विजयी करवाया था।
या तो तू बलिदान देकर स्वर्ग में सुख भोगेगा , या जीत कर पृथ्वी पर राज करेगा , गीता के इसी महान् श्लोक को ध्यान में रखते हुए हमारे भारतीय शुरवीर सैनिक जंग के मैदान में उतरे थे। और हमारी स्वर्ण भुमि में उन घुसपैठियों से मुक्ति दिलाई थी।
ये महान् दिन उन शुरवीरों को याद करने का है जिन्होंने हंसते हंसते देश के लिये जान न्योछावर की थी मेरा यह दिन समर्पित है उन महान् सैनिकों के लिये जिन्होंने हमारो कल के लिये अपने आज का बलिदान दिया था। कारगिल युद्ध भारत का एैसा इतिहास है जिसे सुनकर सभी सैनिकों में साहस भर आता है और फिर किसी भी पहाड़ से टकराने से नहीं डरते इन्ही महान साहसी लोगों से आपका भी थोड़ा परिचय करवा देता हूं चलिये :
हिमालय की उंचाई से उंचा था उनका साहस :
इस विनाश्क युद्ध में कुल 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे और लगभग 1300 सैंनिक लड़ते लड़ते घायल हुए थे। इन सिपाहियों ने उस फ़र्ज को निभाया जिसका संकल्प हर सिपाही तिरंगे झंड़े के समक्ष लेता है। सलाम है इनके हौंसले को जिस हौंसले ने हमारा भविष्य बनाया। वरना आज , आज ना होता।
इन वीरों ने अपने परिजनों से यह वादा किया था कि ये लौट कर आयेंगे। और लौट कर आये भी , मगर इनके आने का अंदाज़ कुछ अलग था ये आये लकड़ी से बने बंद ताबुतों में , वो ताबुत भी कितना किस्मत वाला रहा होगा जिसमें इतने वीर सिपाही सो रहे थे। और तिंरगा , जिसके समक्ष सभी सिपाही इसकी रक्षा का संकल्प लिया करते थे आज वही तिंरगा इन वीरों से लिपटकर इनके शोर्य व अदम्य साहस से भरी गौरव गाथा का बखान कर रहा था।
4 जाट रेजिमेंट के ले. सौरभ कालिया अपने 4 जवानों (सिपाही अर्जुनराम, भगवान बागरिया, भीकाराम व नरेशसिंह) के साथ 14 मई को पेट्रोलिंग पर निकल गए और बजरंग पोस्ट पर बैठे घुसपैठियों का ले. कालिया ने मुकाबला किया पर गोला-बारूद खत्म होने पर दुश्मन की गिरफ्त में आ गए। तीन हफ्ते बाद उनके और साथियों के क्षत-विक्षत शव भारतीय अधिकारियों को सौंपे गए। उन्हे बुरी तरह यातनाएँ देकर मारा गया था।
देखते ही देखती स्थिति बदलने लगी और उंची पोस्ट पर बैठी घुस्पैठिये भारतीय फार्वड पार्टी पर भारी पड़ने लगे। 18 मई को 56वीं मॉउंटन ब्रिगेड़ ने पॉइंट 4295 और 4460 पर कब्जा कर लिया था तब जाकर भारतीय सेना ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल में कई जगह घुसपैठ की है। तत्कालीन सेना अध्यक्ष वीपी मलिक 23 मई को कारगिल पहुँच चुके थे।
फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और पैराशूट से उतरते समय भी शत्रुओं पर गोलीबारी जारी रखी और लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को (मरणोपरांत) वीर चक्र से सम्मानित किया गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता इस युद्ध में पाकिस्तान द्वारा युद्धबंदी बनाए गए थे जिन्हें 3 जून 1999 को वापस भारत को लौटा दिया गया।
‘ये दिल माँगे मोर’ : हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पालमपुर के 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के कैप्टन विक्रम बत्रा उन बहादुरों में से एक हैं, जिन्होंने एक के बाद एक कई सामरिक महत्व की चोटियों पर भीषण लड़ाई के बाद फतह हासिल की थी।
यहाँ तक कि पाकिस्तानी लड़ाकों ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया था और उन्हें ‘शेरशाह’ के नाम से नवाजा था। मोर्चे पर डटे इस बहादुर ने अकेले ही कई शत्रुओं को ढेर कर दिया। सामने से होती भीषण गोलीबारी में घायल होने के बावजूद उन्होंने अपनी Delta टुकड़ी के साथ चोटी नं. 4875 पर हमला किया, मगर एक घायल साथी अधिकारी को युद्धक्षेत्र से निकालने के प्रयास में माँ भारती का लाड़ला विक्रम बत्रा 7 जुलाई की सुबह शहीद हो गया। अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को अपने अदम्य साहस व बलिदान के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैनिक पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।
1/11 गोरखा राइफल्स के लेफ्टिनेंट मनोज पांडेय की बहादुरी की इबारत आज भी बटालिक सेक्टर के ‘जुबार टॉप’ पर लिखी है। अपनी गोरखा पलटन लेकर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में ‘काली माता की जय’ के नारे के साथ उन्होंने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में लड़ते हुए मनोज पांडेय ने दुश्मनों के कई बंकर नष्ट कर दिए।
गम्भीर रूप से घायल होने के बावजूद मनोज अंतिम क्षण तक लड़ते रहे। भारतीय सेना की ‘साथी को पीछे न छोड़ने की परम्परा’ का मरते दम तक पालन करने वाले मनोज पांडेय को उनके शौर्य व बलिदान के लिए मरणोपरांत 'परमवीर चक्र' से सम्मानित किया गया।
गम्भीर रूप से घायल होने के बावजूद मनोज अंतिम क्षण तक लड़ते रहे। भारतीय सेना की ‘साथी को पीछे न छोड़ने की परम्परा’ का मरते दम तक पालन करने वाले मनोज पांडेय को उनके शौर्य व बलिदान के लिए मरणोपरांत 'परमवीर चक्र' से सम्मानित किया गया।
17 जाट रेजिमेंट के बहादुर कैप्टन अनुज नायर टाइगर हिल्स सेक्टर की एक महत्वपूर्ण चोटी ‘वन पिंपल’ की लड़ाई में अपने 6 साथियों के शहीद होने के बाद भी मोर्चा सम्भाले रहे। गम्भीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने अतिरिक्त कुमुक आने तक अकेले ही दुश्मनों से लोहा लिया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना इस सामरिक चोटी पर भी वापस कब्जा करने में सफल रही। इस वीरता के लिए कैप्टन अनुज को मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े सैनिक सम्मान ‘महावीर चक्र’ से नवाजा गया।
कारगिल में पाकिस्तानी सेना के होने का सीधा प्रमाण दिया 1 बिहार के जाँबाज अधिकारियों व जवानों ने। 29 मई को मेजर सर्वानन और उनके 15 जवानों ने पॉइंट 4268 पर आक्रमण किया। यह लड़ाई आमने-सामने की थी। दुश्मन द्वारा जबरदस्त गोलाबारी के बीच मेजर सर्वानन ने गंभीर रूप से घायल होने पर भी दुश्मन के बंकर पर कब्जा कर लिया। भीषण लड़ाई में मेजर सर्वानन शहीद हुए और उन्हें (मरणोपरांत) वीरचक्र से सम्मानित किया गया।
उनकी शहादत का पता चलने पर नायक गणेश प्रसाद (वीरचक्र, मरणोपरांत) ने अपने कंपनी कमांडर का अनुसरण करते हुए मदद आने तक दुश्मन से बंकर की रक्षा करते वीरगति को प्राप्त किया। अपने साथियों के शव निकालने गए नायक शत्रुघ्नसिंह को भी गोली लगी पर उन्होंने दुश्मन की एलएमजी पर कब्जा कर अनेक दुश्मनों को ढेर कर दिया। उन्होंने मारे गए एक पाकिस्तानी की जेब से पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य दस्तावेज हासिल कर अधिकारियों को दिए।
उनकी शहादत का पता चलने पर नायक गणेश प्रसाद (वीरचक्र, मरणोपरांत) ने अपने कंपनी कमांडर का अनुसरण करते हुए मदद आने तक दुश्मन से बंकर की रक्षा करते वीरगति को प्राप्त किया। अपने साथियों के शव निकालने गए नायक शत्रुघ्नसिंह को भी गोली लगी पर उन्होंने दुश्मन की एलएमजी पर कब्जा कर अनेक दुश्मनों को ढेर कर दिया। उन्होंने मारे गए एक पाकिस्तानी की जेब से पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य दस्तावेज हासिल कर अधिकारियों को दिए।
वीरता और बलिदान की यह फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती। 2 राजपूत राइफल्स के मेजर पद्मपणि आचार्य (महावीर चक्र, मरणोपरांत), 18 ग्रेनेडियर्स की घातक कंपनी के ले. बलवान सिंह (महावीर चक्र), लद्दाख स्कॉउट्स के मेजर सोनम वोंगचुक (महावीर चक्र), 12 जेके लाइट इंफेंट्री के ले. केशिंग क्लेफोर्ड नागारूम (महावीर चक्र, मरणोपरांत) सहित भारतीय सेना के विभिन्न रैंकों के लगभग 30,000 अधिकारी व जवानों ने ऑपरेशन विजय में भाग लिया।
युद्ध के पश्चात पाकिस्तान ने इस युद्ध के लिए कश्मीरी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि यह बात किसी से छिपी नहीं थी कि पाकिस्तान इस पूरी लड़ाई में लिप्त था। यह युद्ध ऊँचाई पर लड़े जाने वाले विश्व के प्रमुख युद्धों में से एक है। सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों ही देश परमाणु हथियारों से संपन्न हैं।
पर कोई भी युद्ध हथियारों के बल पर नहीं लड़ा जाता है, युद्ध लड़े जाते हैं साहस, बलिदान, राष्ट्रप्रेम व कर्त्तव्य की भावना से और हमारे भारत में इन जज्बों से भरे युवाओं की कोई कमी नहीं है।
मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसी रहेंगी...
‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा’
साभार : Hindi.WebDuniya
Subscribe to:
Posts (Atom)