Posted By : #PanwerDishu
इतना तो सभी जानते हैं कि वटसएप दुनिया का पहला एप शोशल मैसेंजिंग एप है जो पुरी दुनिया में इसतेमाल किया जाता है। मगर यह हैरानगी की बात है कि अब वटसएप को अरबों लोगों ने डाउनलोड़ किया यानि यह प्ले स्टोर पर नया रिकॉर्ड बन गया है। प्ले स्टोर पर पहला एैसा एप है जिसे इतनी बार डाउनलोड़ किया गया है।
26 जुलाई 2017 को वटसएप का नया वर्जन रिलिज़ किया गया है अब वटसएप में कुछ पुराने फीचर हटा कर नये फीचर जोड़ दिये गये है जिसके कारण लोग तेज़ी से इसे अपड़ेट करने में लगे हैं। अब पुराने वर्जन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता सभी को नया वर्जन लेना होगा अगर आप ने अभी तक डाउनलोड़ नहीं किया है तो अभी डाउनलोड़ कर लें : Download WhatsApp New Version
आप निचे दिये फोटो में देख सकते हैं कि वटसएप को एक बिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया है।
इतना तो सभी जानते हैं कि वटसएप दुनिया का पहला एप शोशल मैसेंजिंग एप है जो पुरी दुनिया में इसतेमाल किया जाता है। मगर यह हैरानगी की बात है कि अब वटसएप को अरबों लोगों ने डाउनलोड़ किया यानि यह प्ले स्टोर पर नया रिकॉर्ड बन गया है। प्ले स्टोर पर पहला एैसा एप है जिसे इतनी बार डाउनलोड़ किया गया है।
26 जुलाई 2017 को वटसएप का नया वर्जन रिलिज़ किया गया है अब वटसएप में कुछ पुराने फीचर हटा कर नये फीचर जोड़ दिये गये है जिसके कारण लोग तेज़ी से इसे अपड़ेट करने में लगे हैं। अब पुराने वर्जन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता सभी को नया वर्जन लेना होगा अगर आप ने अभी तक डाउनलोड़ नहीं किया है तो अभी डाउनलोड़ कर लें : Download WhatsApp New Version
आप निचे दिये फोटो में देख सकते हैं कि वटसएप को एक बिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया है।
वटसएप के नये फीचर
सबसे पहले तो आप को बता दें कि वटसएप का नया वर्जन ( WhatsApp New Version ) 2.17.277 पिछले कल यानि 26 जुलाई को प्ले-स्टोर पर आया है। आइये अब जान लेते हैं वटसएप पर क्या क्या नये फीचर आये हैं।
New Features In WA 2.17.277
1. Block & Spam : अब से आप बड़ी आसानी से किसी को भी ब्लॉग या स्पैम मार्क कर सकते हैं और बहुत जल्द यह करना भी जरुरी हो जायेगा। भारत सरकार इस मामले में नये कानुन ला सकती है।
2. Send Files Easily : वटसएप पर किसी भी फाइल को भेजा जा सकेगा इसमें डाक्युमेंट्स भी शामिल है। डाक्युमेंट्स भेजने के लिये : Open A Chat > Tap Attach > Choose Document > Tap Send
3. Search Emoji : वटसएप पर यह भी नया फीचर है आप सर्च बटन दबा कर कोई भी ईमोज़ी ढुढ सकते हैं और अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
4. Swipe-n-See-Photos : वटसएप पर कैमरा बटन दबाकर एक विंडो ओपन होगी जिसे स्लाइड करके आप अपने सारे फ़ोटो देख पायेंगे।
5. Text Style : अब शब्दों को बोल्ड या इटेलिक लिखने के लिये * या ``` का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा ,अब आप को शोर्टकट मिल जायेगा , बस लिखे शब्दों पर क्लिक & होल्ड करें और अपना मनपसंद स्टाइल चुने।
6. Voice And Videos Calls : वटसएप पर यह फीचर काफी महीने पहले आ चकुा है लेकिन अब इस में काफी इंम्प्रुवमेंट की गयी है। अब आप एक अच्छा कॉलिंग अनुभव लें पायेंगे।
तो आपने अब वटसएप के नये फीचर भी पढ़ लिये है और समझ गये होंगे कि आखिर क्यों वटसएप को इतनी अधिक बार डाउनलोड़ किया गया। वटसएप का नया वर्जन महीने दो महीने में आता ही रहता है साथ नये फीचर लाता है जो उपयोगकर्ताओं को इंम्प्रैस करता है। यही कारण है इतने डाउनलोड़ होने का।