मैं जानता हूँ आपके मन में क्या क्या सवाल चल रहे है लेकिन
यकींन मानिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको आपके सवालों के सारे जवाब मिल
जायेंगे मैं साफ़ साफ़ लफ्जों में आपको पूरी जानकारी समझाने वाला हूँ तो चलिए शुरू
करते है की, दोस्तों आपका एडसेंस अकाउंट अगर अप्प्रोवे हो चूका है तो ज़ाहिर सी बात
है कि आप अपनी दूसरी ब्लॉग या वेबसाइट पर भी विज्ञापन (Advertisement Codes) लगाना चाहते होंगे लेकिन
बिना सोचे समझे और बिना जानकारी से लगायेंगे तो अकाउंट बेन होने का खतरा होगा
इसलिए पहले जानना जरूरी है, आप अपने एक एडसेंस अकाउंट के विज्ञापन कोड्स दूसरी
ब्लॉग में भी लगा सकते है, मगर दो ब्लोग्स के लिए दो एडसेंस अकाउंट नहीं बना सकते
है क्युकी ये एडसेंस के नियमों के खिलाफ है, अपने एडसेंस अकाउंट के विज्ञापन कोड
दूसरी ब्लॉग पर लगाने से पहले कुछ प्रोसेस होती है जिनको स्टेप बाय स्टेप पूरा
करने पर आप सफलतापुर्वक एडसेंस के विज्ञापन कोड्स एक से अधिक वेबसाइटों पर प्रयोग
कर सकते है. इसी प्रोसेस के बारे में आज आपको बताऊंगा ये कुछ बड़ा प्रोसेस या कठिन
नहीं है बस दो चार बातें है सिर्फ. लेकिन उससे पहले आपको बताना चाहूँगा की आप कब
अपने अप्प्रोवड एडसेंस के कोड दूसरी ब्लॉग पर प्रयोग कर सकते है.
हम कब अपने एडसेंस के विज्ञापन कोड मल्टीप्ल डोमेन में
प्रयोग कर सकते है ?
(1) Follow AdSense Policies – आप को एडसेंस के नियम अछे से पढ़ लेने चाहिए अगर उसके बाद आपको लगता है की आपकी
ब्लॉग एडसेंस के नियमों का उलंघन नहीं कर रही है तो आप अगले स्टेप पर जा सकते है
लेकिन आपको लगता है की आपकी ब्लॉग एडसेंस के नियमो का पालन नहीं कर रही है तो आप
पहले आप उन कमियों में सुधर लायें.
(2) Insufficient Content - आपके ब्लॉग पर जो
कंटेंट ही वही सबकुछ है, उसी को पढने के लिए लोग आपकी ब्लॉग पर आ रहे है और आपका
कंटेंट अच्छा है यही देख कर एडसेंस या बाकि कम्पनीज आपको अप्रूवल देती है लेकिन
अगर आपका कंटेंट अच्छा या जरूरत से ज्यादा ही कम है तो आप अच्छा कंटेंट लिखिए और
हो सके तो 1000 – 2000 शब्दों की पोस्टें लिखिए फिर कोई भी कंपनी आपके साथ काम करन चाहेगी, अगर आपके
पास अच्छा कंटेंट है तो ज़ाहिर सी बात है की आपकी ब्लॉग पर अछे विजिटर भी आते होंगे
अगर नहीं आते तो SEO पर ध्यान दीजिये, अछे विसिटोर्स जिसके पास होते है उसके लिए
हर कंपनी पैसे लुटाती फिरती है. आप चाहे तो किसी फैशन ब्लॉगर की ब्लॉग या सोशल
मीडिया अकाउंट देख लिए आप समझ जायेंगे, खैर ये तो फैशन ब्लोग्गेर्स का हक्क भी
होता है क्युकी उन्हें यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत करनी पडती है.
(3) Don’t Use Another Ad Network – फिलहाल तो यही कहूँगा की आप अगर एडसेंस से पैसे कमाना चाहते है तो अपना फोकस
एडसेंस पर कीजिये, आप अगर दूसरी विज्ञापन कंपनियों के विज्ञापन प्रयोग करना चाहते
है तो बेशक करिए मगर सिर्फ उन्ही के विज्ञापन जिन्हें एडसेंस Allow करता है, अगर आप सही मायने में एक सफल ब्लॉगर
बनना चाहते है तो अपना हर कदम सोच समझकर लीजिये ऐसा कोई कदम मत लीजिये जिससे आपकी
ब्लॉग या एडसेंस अकाउंट के उपर कोई खतरा आये, आप जानते है मेरे कहने का मतलब, आपको
पता है एक एडसेंस अकाउंट अप्प्रोवे करवाने के लिए कितने महीनो तक मेहनत करनी पडती
है. तो उस एडसेंस कोई किसी ऐसे फैंसले की वजह से खो देना बेवकूफी होगी जो बिना
सोचे समझे लिया गया हो.
(4) Blog Design – आप जिस ब्लॉग में
विज्ञापन लगाने चाहते है उस ब्लॉग के template डिजाईन को सही से जाँच लिए, ब्लॉग
का अच्छा डिजाईन करने से इन बातों को यहाँ क्लिक करके जरुर पढ़ लीजिये. फिर आप समझ
जायेंगे के आपके ब्लॉग का डिजाईन कैसा होना चाहिए जिसे एडसेंस मान्यता दे सके. आप
अपनी उस ब्लॉग का डिजाईन भी देखें जिसपे एडसेंस ने अप्रूवल दिया है, अगर मैं इसके
लिए अपने विचार बताऊ तो ब्लॉगर पर आपको फ्री template को अछे से डिजाईन करके जरूरी
pages and widgets लगाने पड़ते है और ब्लॉग को सही नेवीगेशन सिस्टम देना पड़ता है जिससे
रीडर्स को आपकी ब्लॉग को समझने में कोई परेशानी न आये और बात करें वर्डप्रेस की तो
उसपे template paid होते है तो ज़ाहिर सी बात है उनमे जल्दी अप्रूवल मिल जाता है.
लेकिन एडसेंस अप्प्रोवे करवाने के लालच में ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट न करें
ब्लॉगर कर भी आपको अप्रूवल मिल जायेगा बस थोड़ी मेहनत कीजिये, आप ऊदाहरण के तौर पर
मेरी ब्लॉग देखिये इसे ब्लॉगर पर ही प्रोयोग किया जाता है और एडसेंस से लेकर कई
दुसरे नेटवर्क से अप्रूवल मिल चूका है यहाँ तक की मुझे DFP ( Double click for publishers) की ओर से भी अप्रूवल मिल
चूका है हाँ ये अलग बात है की मैं उसका इस्तेमाल नहीं करता इसका कारण आप जानते है.
अब फाइनली आपकी ब्लॉग विज्ञापन लगाने के लिए तैयार हो चुकी
है अब आप को जान लेना चाहिए उसमे विज्ञापन कोड कैसे लगते है, इससे आपकी एअर्निंग दोगुनी
हो जाएगी दो ब्लोग्स से कमाई होगी तो हर महीने आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है.
How to get ad
codes for multiple domains in hindi :
(1) सबसे पहले अपने एडसेंस अकाउंट में log in कर लीजिये.
(2) अब setting पर जाएँ, और उसके dropdown menu से my sites चुनिए.
(3) अब add new site पर क्लिक करें.
(4) अब स्क्रीन पर एक पॉप अप दिखेगा, उसमे उस वेबसाइट का एड्रेस लिखिए जिसे आप
यहाँ add करके उसपर विज्ञापन लगाना चाहते है, उसके बाद add site पर क्लिक कर
दीजिये।
(5) उसके बाद आपकी ब्लॉग लिस्ट में शामिल हो चुकी होगी, अब dropdown arrow पे
क्लिक किरिये जो आपकी site के नाम के ठीक आगे दिख रहा होगा.
(6) अब इसपे अगर वेरिफिकेशन नहीं हुयी है
तो वेरीफाई बटन पर क्लिक करके वेरीफाई कर लीजिये. अगर पहले से ही वेरीफाई है तो विज्ञापन
बनाना शुरू कीजिये और ब्लॉग में लगा दीजिये कुछ समय के बाद विज्ञापन दिखने शुरू हो
जायेंगे.
अब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर
विज्ञापन दिखना शुरु हो जायेंगे मगर इस प्रोसेस में आपको कोई बात समझ न आई हो तो
आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं जल्दी ही आपके सवाल का जवाब लिखूंगा. अगर आपको यह
पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी तो कृप्या सब्सक्राइब करना न भूलें.
No comments:
Write Comments