Sony Vegas Pro में Video Editing कैसे करते हैं ?
Sony Vegas एक विडियो Editing Software है जिसमें हम Professional विडियो बना सकते है। सोनी वेग़ास की एक कॉपी खरीद कर आपको अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करनी होती है जिसके बाद आप को Sony Vegas के सारे Features मिल जाते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल Professional Video Editors भी करते हैं क्योंकि इसमें आसानी से बेहतरिन विडियो एडिट की जा सकती है।
How To Edit Professional Video In Sony Vegas Video Editor In Hindi.?
(1) इससे पहले की आप इसमें Options ढूंढने में लग जायें, आपको सबसे पहले Media/Video File Import करनी होगी। क्योंकि जब तक आप कोई विडियो इसमे एडीटिंग के लिये Import नहीं करते तब तक इसके आधे से ज्यादा Options Disable रहते है यानि आप उन पर क्लिक करके उनका प्रयोग नहीं कर पाते। तो सबसे पहले "File" पर क्लिक करके कोई Video Import कर लिजिये। निचे फोटो में देखें।
(2) विडियो एडिट करने से सबके मन में सबसे पहले एक ही ख्याल आता है, Video Effects. तो अगर आप विडियो इफेक्टस लगाना चाहते हैं तो आपको Project Media पर जाना होगा वहां पर आपको Video Effects के साथ साथ Translations Effects भी मिल जायेंगे। निचे फोटो देखें।
(3) Tools Option -
इस अॉप्शन से आप विडियो को Play/Pause और Trim कर सकते हैं। साथ ही कहीं पर Marking भी कर सकते है।
(4) Timeline Option -
यह एडिटिंग सॉफ्टवेअर को वो हिस्सा होता है जहां पर आपका सारी एडिटिंग Material दिखाई देगा जो भी आप विडियो को एडिट करने में प्रयोग कर रहे है। जैसे कि Pictures, Videos, Audios, Text. Etc, यहां पर आप किसी भी File को Drag करके विडियो में बदलाव ला सकते हैं।
(5) Audio Control Option -
इस अॉप्शन की मदद से आप अपनी Audio File की Volume को Down/Up कर सकते हैं, और ऑडियो में किसी प्रकार का इफैक्ट आदि भी लगा सकते है।
यह थी Sony Vegas की बेसिक जानकारी, जिससे आप शुरुआती दौर की विडियो एडिट कर सकते हैं। अगर आपको बेहतर और Professional Video को एडिट करना है तो हम आपको Video Lessons के जरिये सिखाने की कोशिश करेंगे। क्या आप सिखना चाहते हैं ? यदि हां तो आप निचे कॉमेंट करके जरुर बताये तभी हम विडियो बनाने का कार्य शुरु करेंगे। अगर आपको कॉमेंट करना नहीं आता या कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप हमें ई-मेल करके भी बता सकते हैं। हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
Sony Vegas एक विडियो Editing Software है जिसमें हम Professional विडियो बना सकते है। सोनी वेग़ास की एक कॉपी खरीद कर आपको अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करनी होती है जिसके बाद आप को Sony Vegas के सारे Features मिल जाते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल Professional Video Editors भी करते हैं क्योंकि इसमें आसानी से बेहतरिन विडियो एडिट की जा सकती है।
How To Edit Professional Video In Sony Vegas Video Editor In Hindi.?
(1) इससे पहले की आप इसमें Options ढूंढने में लग जायें, आपको सबसे पहले Media/Video File Import करनी होगी। क्योंकि जब तक आप कोई विडियो इसमे एडीटिंग के लिये Import नहीं करते तब तक इसके आधे से ज्यादा Options Disable रहते है यानि आप उन पर क्लिक करके उनका प्रयोग नहीं कर पाते। तो सबसे पहले "File" पर क्लिक करके कोई Video Import कर लिजिये। निचे फोटो में देखें।
(2) विडियो एडिट करने से सबके मन में सबसे पहले एक ही ख्याल आता है, Video Effects. तो अगर आप विडियो इफेक्टस लगाना चाहते हैं तो आपको Project Media पर जाना होगा वहां पर आपको Video Effects के साथ साथ Translations Effects भी मिल जायेंगे। निचे फोटो देखें।
(3) Tools Option -
इस अॉप्शन से आप विडियो को Play/Pause और Trim कर सकते हैं। साथ ही कहीं पर Marking भी कर सकते है।
(4) Timeline Option -
यह एडिटिंग सॉफ्टवेअर को वो हिस्सा होता है जहां पर आपका सारी एडिटिंग Material दिखाई देगा जो भी आप विडियो को एडिट करने में प्रयोग कर रहे है। जैसे कि Pictures, Videos, Audios, Text. Etc, यहां पर आप किसी भी File को Drag करके विडियो में बदलाव ला सकते हैं।
(5) Audio Control Option -
इस अॉप्शन की मदद से आप अपनी Audio File की Volume को Down/Up कर सकते हैं, और ऑडियो में किसी प्रकार का इफैक्ट आदि भी लगा सकते है।
यह थी Sony Vegas की बेसिक जानकारी, जिससे आप शुरुआती दौर की विडियो एडिट कर सकते हैं। अगर आपको बेहतर और Professional Video को एडिट करना है तो हम आपको Video Lessons के जरिये सिखाने की कोशिश करेंगे। क्या आप सिखना चाहते हैं ? यदि हां तो आप निचे कॉमेंट करके जरुर बताये तभी हम विडियो बनाने का कार्य शुरु करेंगे। अगर आपको कॉमेंट करना नहीं आता या कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो आप हमें ई-मेल करके भी बता सकते हैं। हमारी ई-मेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com.
No comments:
Write Comments