नमस्कार, आज आपको एक ब्लॉग या कोई
thirdparty webpage नहीं बल्कि एक अच्छी
कमर्शियल वेबसाइट बनाना सिखाया
जायेग, मैं आज आपको Without coding/ programming वेबसाइट बनाना सिखा
रहा हूँ आशा करता हूँ इससे आपको मदद मिलेगी. वेबसाइट बनाने से पहले सुनिच्चित कर
लीजिये की आप किस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते है और आपकी वेबसाइट क्या करेगी. उसके
बाद आप वेबसाइट बनाने का काम शुरू कर सकते है ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में ही आप
बहुत अच्छी वेबसाइट बना लेंगे जो लॉन्च होने के लिए बिलकुल तैयार होगी, यहीं मानिए
आप बड़ी ही आसानी से वेबसाइट बना लेंगे, लेकिन मेरी सलाह है की आप इस पोस्ट को पूरा
पढ़ें क्युकी मैं इस पोस्ट में वो सब जरूरी बातें भी बताने वाला हूँ जो वेबसाइट
बनाने के बाद करनी होगी तभी आप की वेबसाइट लोगो तक पहुंचेगी और आप सफल हो सकेंगे.
वैसे तो आप online free website
create करने के लिए किसी भी सर्विस या कंपनी का प्रयोग कर सकते हो, लेकिन यह बात
मायने रखती है की आप किस कंपनी का चुनाव करते है, क्युकी वेबसाइट बनाते समय मिलने
वाले features और वेबसाइट बनाने के बाद क्या क्या सर्विसेज मिलती है ये जरूरी बात
है तो मैं आपको webs.com का इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ क्युकी इसमें सेवायें
सबसे अच्छी मिलती है और अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे है तब तो ये आपके लिए ही
है. तो चलिए शुरू करते है जानना की वेबसाइट किसे बनाते है.
वेबसाइट किसे बनाये (How to create website online)
(1)- निर्धारित करें कि, आप किस तरह की वेबसाइट पाना चाहते हैं
आप की वेबसाइट की
चाहत ही यह दर्शाएगी कि आप के द्वारा किस होस्टिंग सर्विस की खोज की जाए। यदि आप
अपनी वेबसाइट के माध्यम से बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आप को यह जानना
होगा कि होस्ट, ऑनलाइन स्टोर को सपोर्ट करता है या नहीं। यदि आप ब्लॉग करना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग साइट्स
भी कुछ ही मिनटों में बनाई जा सकती है।
(2)- एक अकाउंट के लिए साइन अप करें – ( Create your admin account)
हर एक फ्री वेबसाइट के होस्ट के लिए आप को एक अकाउंट बनाना होता
है। यदि आप भविष्य में अपनी सर्विस अपग्रेड करना चाहते हैं, तो सर्विस के मुताबिक आप को भुकतान की जानकारी जोड़ना होगी। आप जब भी webs.com पर sign up कर लेंगे तो अपनी पूरी जानकारी सही डालेंl
(3) प्लान चुने – (Choose The Plan)
अब आपको प्लान चुनना होगा आप आप starting plan ही चुनिए जो बहुत सस्ता है, जरुरी नहीं की
आप प्लान अभी ही चुने, आप चाहे तो प्लान बाद में चुन सकते है लेकिन अगर आप बिज़नस
करने के लिए या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो मेरी यही राय
है की आप प्लान चुन लीजिये क्युकी वेबसाइट बन जाने के बाद आप की कमाए अच्छी होगी
आज जो पैसा खर्च करोगे वो उस समय अच्छा लगेगा, कहने का मतलब है की इसका सारा फायदा
बाद में मिलेगा पहले आप वेबसाइट बना लीजिये अब आगे बढ़ते है बाकी बातें बाद में कर
लेंगे.
(4) डिजाईन चुने – (Choose Template/theme)
अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए template यानि थीम चुननी
है, आप चाहे तो यहाँ पर दिखाई
गयी थीम्स में से चुन सकते है या अपनी पसंद की थीम सर्च करके भी चुन सकते है, थीम चुनते समय ध्यान रखें
की आपके द्वारा चुनी जा रही थीम responsive हो यानी जब आपकी वेबसाइट कंप्यूटर
मोबाइल या टेबलेट में ओपन की जाए तो फुल स्क्रीन में ओपेन हो इसी को responsive
थीम कहा जाता है. थीम चुन लेने के बाद निचे बॉक्स में captcha भरिये और आगे दोनों
बॉक्सेस को tick करें. अब Create my website पर क्लिक करें. अब आप बिलकुल तैयार हो अपनी वेबसाइट बनाने के लिए. अब आप वेबसाइट एडिटर में redirect हो जायेंगे और वहां
पर अपनी वेबसाइट बनाना शुरु करेंगे. अब वेबसाइट को तैयार कैसे करना है ये जानकारी
मैं आपको अपनी अगली पोस्ट में दूंगा, अगर आप चाहते है की मैं इसपर जल्द से जल्द
पोस्ट लिखूं तो निचे कमेंट बॉक्स है आप कमेंट करके बताये. इस के बाद एक जरूरी
स्टेप है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
(5) मौजूद
विकल्पों में से एक उपयुक्त डोमेन नाम चुनें और खरीदें: (salect domain and buy)
फ्री
वेबसाइट मुश्किल से आप को होस्ट डोमेन पर सबडोमेन बनाने की इज़ाज़त देती है और
भुकतान पर रेग्युलर डोमेन उपलब्ध कराती है। कुछ फ्री होस्ट आप को उस पर मौजूद
डोमेन नेम का उपयोग करने की अनुमति देती है। अगर आप नहीं जानते की डोमेन आखिर होता
क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगा की डोमेन नाम हमारी वेबसाइट का
एड्रेस होता है जिसे सर्च इंजन या लोग पढ़ते है जैसे की www.imdishu.com ये एक डोमेन है और इसके भी कुछ अंग है जैसे की इसमें www एक top level domain है और .com को हम “Domain Extension” पढ़ते है.
·
आप वार्षिक भुकतान पर कुछ
शीर्ष स्तर के डोमेन नेम (www.yoursitename.com) भी चुन सकते हैं और फिर इस डोमेन नेम को अपनी फ्री साइट पर भी कनेक्ट कर सकते
हैं। आप की सर्विस इस की इज़ाज़त देती है या नहीं, इस की पुष्टि कर लें। GoDaddy, Register.com, Domain.com,
Dyn.com, डोमेन रेजिस्ट्रेशन कंपनी के उदाहरण हैं। घबराने की जरूरत नहीं जो
प्लान आप ले रहे हो याद रहे उसके साथ फ्री डोमेन नाम मिल रहा हो वरना आपको डोमेन
खरीदने के लिए अलग से पैसे देने पड़ते है और आप चाहे तो डोमेन किसी दूसरी वेबसाइट
से भी खरीद सकते हो जैसे Godaddy, bigrock,
register, domain, dyn इत्यादि. और बाद में उसे कहीं पर भी सेट कर सकते है
लेकिन मेरी सलाह है की आप यहीं पर ही डोमेन साथ में लीजिये, अगर आप इतना अफ्फोर्ड
नहीं कर पा रहे तो निश्चिन्त रहिये मैं आपको Rs 99 डोमेन नाम कैसे लेते है
के बारे में बता दूंगा, आप अभी इस स्टेप को स्किप कर लीजिये, और अगले स्टेप पर
जाएँ.
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसे लगी इस के
बारे में टिप्पणी करन न भूलें और मुझसे सम्पर्क करने के लिए मेरी ईमेल आई डी पर
मेल करें मेरी ईमेल आई डी है Panwerdishu@gmail.com मुझे आपके मेल का
इंतज़ार रहेगा. मुझे ईमेल करके बताएं ताकि में आगे पोस्ट लिख सकू.
No comments:
Write Comments