[online writing websites free]
Rs 386.4 कमाएं एक पेज़ Type करने पर।दोस्तो आज जो जानकारी आपको दे रहा हूं उससे आप Part Time या Full Time Typing Job कर सकते है जिसमे आपको बस Typing करके पैसा कमाना होगा, और सिर्फ एक पेज़ टाइप करने से आप $6 कमा सकते है और भारतीय कैंरेसी में $6 = 386.4 होता है। तो आइये अब इसकी पुरी जानकारी पढ़ लेते है।
दोस्तो ये एक Online Typing Job है जो एक वेबसाइट पर होती है और उस वेबसाइट का नाम है HireSine, ये बहुत ही पॉपुलर और Trustable Website है जिसपर आप काम करके अपनी कमाई कर सकते है। इस वेबसाइट से आप कई तरीको से पैसा कमा सकते है तो चलिये पहले मैं आपको यही बता देता हूं।
HireSine पर हम कौन कौन से काम करके कितना कमा सकते है ?
(1) Typing Jobs - इसमे आपको 2,000 शब्दों का एक पेज़ लिखना पड़ता है जिसके बाद आपको $4 To $6 Income होती है, आप पेज़ टाइप करने के लिये MS Word जैसी Applications का प्रयोग भी कर सकते है।(2) Proofreading Jobs - दोस्तो ये काफी आसान और अच्छा काम है, इसमे आपको कुछ पेज़ दिये जाते है जिनको आप पढ़ेगें और उनमे गलतियां Spelling Mistakes ढूंढनी होती है और हर एक पेज़ पुरा पढ़ने के बाद आपको $6 से $10 की इन्कम होती है।
(3) Paid Servay Jobs - इसमे आपको कुछ प्रोडक्ट, वेबसाइटों या कुछ अन्य सेवाओं का सर्वे करके उन पर अपना Opinion देना होता है और इस जॉब से आप एक सर्वे पर $5 से $50 कमा सकते है। अगर आपको ये काम अच्छा लगे तो आप इसे ही करिये। ये बहुत ही आसान काम है जिससे ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सकती है।
(4) Graphic Designing Jobs - दोस्तो उपर जो जॉब्स मैने आपको बताई उनके लिये आपको किसी Skill की जरुरत नहीं थी लेकिन इसके लिये आपको Graphic Desiging की जानकारी होनी चाहिए फिर आप Per Assignment $15 से $40 तक कमा सकते है।
(5) PowerPoint Presentation - इसमे आपको कुछ PPT File तैयार करनी होती है जिनमे अच्छे Sounds, Effects, Slides लगानी होती है और इस वेबसाइट में Submit करनी होगा इसके बाद आपको एक presentation के लिये $3 की इन्कम होगी। यह आपके उपर डिपैंड करता है कि आप दिन में कितनी फाइलें तैयार करते है जितना समय आप काम में देेंगें उतना ज्यादा ही आप पैसा कमा सकते है क्योंकि Time = Money. समय ही पैसा है, इसे सही जगह पर सही मात्रा में प्रयोग किजिये।
(6) Spreadsheet Entry Jobs - इसमे आपको Per Cell पर $0.2 से $0.4 की कमाई होती है और आपकी Entries में कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
(7) Voice Recognition Jobs - इसमे आप $15 से $40 प्रति Assignment पर कमा सकते है। इसमे आपको Medical Prescription Slips को Textual और Audio Format में बदलकर फाइलें तैयार करनी होती है।
(8) Online Advertising Jobs - इसमे आपको ऑनलाइन Ads Post करनी होती है इसके लिये अन्य Tools भी आपको HireSine की तरफ से दिये जाते है ये एक PPP (Pay Per Post) Program है इसमे हर एक Ad Post करने पर आपको $0.5 की इन्कम होती है।
(9) Language Translation Jobs - इसमे आपको 1200 शब्दों का पेज़ Translate करने पर $10 से $30 Pay किया जाता है, अगर आपको English की सही जानकारी है तो आप इसे आसानी से कर सकते है दोस्तो जिस इन्सान को इंगलिश आती है वो कहीं भी पैसा कमाने के काबिल होता है।
तो आपने अभी तक तय कर ही लिये होगा कि आपको कौन सी जॉब करनी है, बस HireSine की वेबसाइट पर जाइए और Sign Up करिये और अपनी जॉब चुनिये। अगर इस पोस्ट से संम्बधित कोई प्रशन आपके मन मे है तो कृपया कॉमेंट करके अपना प्रशन पुछिए। Like Our Facebook Page For Daily Online Jobs Updates - Facebook.com/Imdishu
हमसे जुड़े रहने के लिये हमारा फेसबुक पेज़ लाइक करें। Facebook.com/Imdishu
No comments:
Write Comments