imdishu

social counter

About Imdishu

हैलो दोस्तो मेरा नाम Dishu है और मैं इस Blog का Founder And CEO हुं , आपके लिए बहुत सारी Useful Information इस वेबसाइट पर मिलेगी अगर पसंद आए तो Follow और Subscribe करें हमारी वेबसाइट को , Thank You मेरे बारे मे और भी जानने के लिए Click करें ..

Like Us On Facebook

Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Comment

Outdoor


vertical posts

latest tweets

business

ad space

vehicles

Featured Posts

our facebook page

about us

Slide show

health

recent posts

recent posts

social counter

advertisement

random posts

advertisement

Category 1

Headlines

Theme images by centauria. Powered by Blogger.

Search This Blog

business

Popular Posts

15/04/2017

Blog And Adsense Se Jude 50+ Swaal Jawab - आपके सारे सवालों के जवाब

जय हिमाचल !
 Hey pro bloggers , your most welcome on my blog , today I'm sharing the questions and answers about AdSense or blog ! I hope you will get your all answers via this post ! 
Bohemia , blogging help in hindi , help me india , help me i

और आप को इससे मदद होगी जैसा कि मैंने Promise किया था तो आपको सारे Articles हिन्दी में लिखुगां ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ पायें और समझ पायें , मैं हर रोज़ इंटरनेट पर कुछ न कुछ पढ़ता हुं और रोज़ ही कुछ नया सिखता हुं और महसुस होता है कि मै अभी पुरी तरह से सफल नहीं हुआ , तो आपको भी सलाह दुंगा कि हर रोज़ कुछ न कुछ सीखते रहिये ! और अपने साथ साथ औरों को भी सिखाएं ! तो चलिये करते है शुरुआत सवाल और जवाब की , जो भी आपके मन में सवाल होगा , उम्मीद करुंगा उन सब के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगें !

Q.1 What Is Blog ? Blogging Kya Hai ? 
Ans: Blog या Blogging वह वेबसाइट है जो  Free और बिना HTML Codings के बनाइ जाती है Blogger.com या Wordpress पर सबसे ज्यादा Blogs बनाइ जाती है .

Q.2 Blog बनाने के लिये Blog या Wordpress चुनें ! 
Ans. आप Blogger चुने , यह SEO के लिये भी ठीक है और Use करने के लिये भी आसान है .

Q3. What Is AdSense ? Adsense Kya Hai ? 
Answer : AdSense वह नेटवर्क है जो हमें अपनी Ads को बलौग में लगाने पर Pay करता हैं ! पर पहले आपको Adsense Account के लिये Apply करना पड़ता है जब Account Approve हो जाये तो Ads को Blog Post / Pages में लगा सकते है .

Q5. Adsense के लिये कब Apply करना चाहिये ?
Ans. जब बलौग की Basic Setting   पुरी करो तो आपको Posts लिखनी होगी और Apply करना है .

Q6. Blog Me Post Keisi Likhe ? 
Ans. Blog post में 700-800 Words होने अनिवार्य है तभी Account Approve होगा ! Blog Post Unique हो मतलब कहीं से Copy न की हो .

Q7. Adsense Account Disapprove हो गया तो क्या करें ? 
Ans. Email में मिले Disapproval की वजह पढ़ लें और उसे सुधारने के बाद Apply करें .

Q.8 Adsense Disapprove होने के कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते है ? 
Ans. आप जब चाहे , चाहे तो उसी Time कर दें पर दोबारा वही होगा ! आप वजह को सुधारें और आराम से एक हफ्ते या एक महींने बाद Apply करें .

Q9.क्या कोई और तरिका है ? Adsense Account को Approve करने का ? 
Ans. जीं हां , बिल्कुल है आप Youtube से apply करें

Q10. Youtube से कैसे Apply करुं ? 
Ans. आप youtube में Account बनाएं और फिर 2 - 3 Videos Upload कर दें .
और फिर Monetization पर Click करके Apply कर दें .

Q11. Youtube के लिये Video कहां से लाउं ? 
Ans. Videos आपको खुद ही  बनानी होगी , उसके लिये कोई HD Camera का इस्तेमाल करें इससे Video Quality अछी होगी.

Q12. क्या कोई एसी वेबसाइट नहीं है जहां पर Free Stock Videos मिले ? 
Ans. जी नहीं , आपको खुद ही Video बनानी होगी .

Q13. मेरा Adsense Account Approve हो चुका है Youtube से अब क्या करुं मैं ? 
Ans. अब आप बलौग में जाकर Ads लगायें और Youtube पर Uploaded Videos पर भी .

Q14. Youtube Videos पर क्यं लगाउं Adsense Ads ? 
Ans. इससे आपको Double Earning होगी YouTube And Blog से .

Q15. Blog मे से AdSense के लिये Apply करने से पहले कितनी Posts होनी चाहिये मेरी बलौग मे ? 
Ans . कम से कम 20 Posts तो जरुर होनी चाहिये .या आप Domain Name ले लें फिर जल्दी हो जायेगा Approve .

Q16. अभी तक मैनें Domain Name नहीं लिया क्या मै बिना डोमेन नाम के भी Apply कर सकता हु ? 
Ans. जी बिल्कुल , उसके लिये आपकी बलौग 4-5 महीने पुरानी होनी चाहिये , और 550+ Search Engine से मिले Visitors होने चाहिये , ओर Daily 900+ Visitors होने चाहिये .

Q.17 क्या मैं Custom Domain से ही काम चला सकता हुं ? 
Ans. जी हां . बिल्कुल

Q18. AdSense Disapprove होने की कोई खास वजह होती है ?
Ans. जी , आपकी Age 18+ हों , अगर कम लिखी है तो Change करके 20 रख लो , दुसरी वजह होती है Post में Insufficient Text , मतलब आपकी Posts 700-800 words की नहीं हैं कम से कम 1500-2000 words कि पोस्ट लिखेंगे तो बिल्कुल भी Problem Face नहीं करनी पड़ती . और पोस्ट में 2000+ Words होने से आपकी पोस्ट Google में Top पर दिखती है .

Q19. और किन चिजों का ध्यान रखना पड़ता है ? 
Ans. आपकी बलौग में अछी और Simple Theme होंनी चाहिये वरना यह भी Disapproval का कारण हो सकता है .

Q20. क्या Adsense में अपनी नाम और पता बदल सकते है ? 
Ans. जी बिल्कुल Adress And Payee Name को  Change किया जा सकता है .

Q21. AdSense Ke Kitne Types Hote Hai ? 
Ans. AdSense Account दो प्रकार के होते है . Individual Account And Business Account .

Q22. इन दोनो के क्या काम है ? और मैं कौन सा Account Choose करुं ? 
Ans . Individual Account Choose करेंगे तो AdSense Company आपको आपके नाम पर पैसे भेजेगी , अगर Business Account Choose करते है तो पैसे Company के नाम के आते है . आप Individual Account चुन सकते है .

Q23. क्या दो या तीन AdSense accounts Use किये जा सकते है ? 
Ans. जी बिल्कुल भी नहीं , अगर AdSense Team यह जान जाये तो आपके एक से लेकर दो तीन चार सारे Accounts Delete कर दिये जायेंगे .

Q24. क्या उन्हे दोबारा चालु किया जा सकता है ? 
Ans. जी हां पर सबको नहीं , आप सिर्फ एक अकांउ़ट ही बनाए बस .

Q25. क्या एक AdSense Account को दो Blogs के लिये इस्तेमाल कर सकते है ? 
Ans. जी बिल्कुल कर सकते है ,

Q26. कैसी बलौग पर इस्माल न करु ? 
Ans. आप Adult + Porn + 18+ Hacking Blogs पर एडसेंस का इस्तेमाल न करें वरना अकांउट बंद हो जायेगा .

Q27. क्या एडसेंस Approve होने के बाद भी दोबारा बंद या Disapprove हो  सकता है ? 
Ans. जी , बिल्कुल हो सकता है पर अगर आप T&C , Policies का पालन करेंगे तो नहीं होगा .

Q28. ऐडसेंस पिन कब आता है ? 
Ans. जब आपकी Earning $10 हो जाये तो आपको एक Notification आयेगी , उस पर Click करके Pin लेने के लिये Apply करना होगा .

Q29. Adsense Pin Kahan Milega ? 
Ans. जो आपनेAddress दिया होगा वहां आयेगा Post Office में .

Q30. Adsense Pin Post Office में कितने दिनो बाद आयेगा ? 
Ans. यह तीन या चार हफ्ते में पोस्ट अॉफिस में आ जायेगा .

Q31. अगर नहीं आया तो ? 
Ans. ऐड़सेंस तीन बार आपको Pin भेज सकता है और अगर तीन बार मे आपके पास नहीं पहंचा तो Aadhar Card , Pan Card , Voter Card से दोबारा Apply करें .

Q32. Adsense हमें Payment कहां भेजेगा ? 
Ans. ऐड़सेंस सीधे आपके बैंक अकांउट में आपकी Payment भेजेगा .

Q33. Bank में भेजने के लिये क्या क्या जरुरी है ? 
Ans. आपको बैंक मे पैसे भेजने के लिये Bank Account Number + İFSC Code + Swift Code की जरुरत पड़ती है .

Q34. मैं एक बार में कितने पैसे भेज सकता हुं अपने बैंक अकांउट में ? 
Ans. आप एक बार मे $100 तक भेज सकते हो . और पैसे बैंक मे जमा होने के लिये 4-5 दिन भी लग सकते है , और अगर Information या कोई और गड़बड हुइ तो Payment Hold भी हो सकती है और अगर आप उस समस्या का समाधान नहीं करते तो आपकी Payment नहीं होगी .

Q35. Adsense से मैं एक महीने में कितने कमा सकता हुं ? क्या कोई Limit है ? 
Ans. जी बिल्कुल नहीं, आप जितने मर्जी कमा ले ये आपकी मेहनत और कला पर निर्भर करता है , आप एक महीने में $10 भी कमा सकते हो और $100 भी , अगर आप को पुरी जानकारी है तो $1000 Per Month भी कमा सकते है !

 Q36. मैं ऐड़सेंस Use कर रहा हुं , क्या मैं कोई दुसरा Ad Network Join कर सकता हु ? 
Ans. नहीं , आप नही कर सकते .


Q.37 तो कोई और नेटवर्क है जिससे पैसे भी कमा सकु  ? 
Ans. जी हां, आप Affiliate Proggram Join कर सकते है और Ads को Blog Posts में लगा सकते हो .

Q38. AdSense किस चिज़ के हमें पैसे दैता है ?
Ans. AdSense आपको उनकी लगी Ads पर Clicks होने के पैसे दैता है , जब Visitors click करते है तो आपको पैसे मिलते है .

Q39. क्या मै खुद Ads पर Click कर सकता हुं ? 
Ans. जी नहीं यह Policies का उल्लंघन होगा .

Q40. AdSense कब Payments देता है ? 
Ans. AdSense 21 से लेकर 30 तारिख़ तक Payments देता है .

Q41. AdSense के लिये Apply करने के लिये डोमेन Age 6 महीने होना जरुरी है ? 
Ans. नहीं , आवश्यक नहीं है.

Q42. AdSense Approve होने के तुरंत बाद Ads को बलौग में लगा सकते है ? 
Ans. आप Ads के Codes तो लगा सकते है लेकिन Ads Show नहीं हो सकती , आपकी सभी Ads 3-4 दिन बाद दिखनी शुरु होती है.

İmportant note अगर आप Adsense के Premium Publishers बनना चाहते है तो यह चिजें जरुरी होती है ,
आपकी बलौग या वेबसाइट में 20 Million Views होने चाहिये .
5 Million Organic Traffic होना चाहिये जो आपको गुगल जैसे Search Engines से मिलता है .
बलौग में अछी Posts And Material होना चाहिये .



Thank you so much for read this article umeed hai aapko pasand aayi hogi ye post , to blog ko subscribe jaroor karen , or roz email me hmari sari new posts padhte rahe .
Apne baki questions comments me btaye...

No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !