गूगल एडसेंस
अब
करेगा EFT
(Electronic Funds Transfer) के द्वारा अपने पब्लिशर्स को Payments.
जी हाँ, आपने सही पढ़ा अब Google AdSense ने हाल ही में एक आर्टिकल की मदद से सबको
नोटिफाई कर दिया है की अब उनके पब्लिशर्स अपनी AdSense Earning को सीधा बैंक में ट्रान्सफर कर सकते
है. यह आर्टिकल उनकी ऑफिसियल ब्लॉग Inside AdSense में january 17, 2018 को प्रकाशित किया गया था. हालंकि यह adsense
की यह नई सुविधा लगभग सभी देशो में उपलब्ध हो चुकी है.
अगर पब्लिशर्स या ब्लोग्गेर्स की के
नजरिये से देखा जाये तो यह सुविधा बहुत फायदेमंद साबित होगी अब आसानी से
ऑनलाइन ही अपना पैसा बैंक में ट्रान्सफर किया जा सकेगा जिससे ब्लोग्गेर्स के समय
की भी बचत होगी. अगर आप भी एक ब्लॉगर या वेबसाइट होल्डर है और Google AdSense से Income कर रहे है, तो आपको इस सुविधा का
फायदा आज ही लेना चाहिए आप आज ही अपना बैंक अकाउंट को गूगल एडसेंस से ऑनलाइन EFT के लिए वेरीफाई कीजिये और जब चाहे घर
बठे ही अपना पैसा ट्रान्सफर कीजिये.
इस सुविधा का सही ढंग से लाभ लेने के लिए एडसेंस सबसे पहले आपके बैंक
अकाउंट को वेरीफाई करता है वेरीफाई करने से पहले आपके बैंक अकाउंट में वेरिफिकेशन
के लिए कुछ पैसे भेजे जाते है इसकी राशी ज्यादा नही होती केवल $0.5 - $0.20 की राशी आपके अकाउंट में भेजी जाती है
ताकि आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो सके और भविष्य में सभी Transactions सही हो.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा –
(1)
सबसे पहले अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में
Log In कर लें.
(2)
अब ‘’Payments’’ का बटन दबाये जो आपके एडसेंस डैशबोर्ड
के मेनू में होगा.
(3)
अब आपको ''Add Payment Method’’ पर click करन होग और अपने बैंक अकाउंट की
जानकारी भरनी होगी.
(4)
इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए भेजी
जाने वाली राशी लिखनी होगी आप $0.20
तक की कोई भी राशी लिख लीजिये और ‘’Submit’’ कर दिजिए.
अब आप इस सर्विस को अपना चुके है मगर ध्यान रहे की आप अपनी बैंक
डिटेल्स सही लिखें क्युकी बाद में आप अपना खाता नंबर नहीं बदल सकते लेकिन घबराने
की आवश्यकता नही है आप उस पेमेंट मेथड को Remove भी कर सकते है.
अगर आप अधिक जानकारी चाहते है तो आप हमारे Youtube चैनल पर जाके देख
सकते है – YouTube.com/TheImdishu
EFT
का Payment
Method Add कर लेने के बाद आप जब चाहे अपनी इनकम को Withdraw कर सकते है और वो भी सीधे आपके बैंक
अकाउंट में. यही आपको इस पोस्ट से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे ईमेल कर
सकते है हमारी ईमेल आईडी है Panwerdishu@gmail.com हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश
करेंगे. थैंक यू
No comments:
Write Comments