RevenueHits से पैसा कैसे कमाएं ? (How to make money with RevenuHits):
नमस्कार रिडर्स, मैं हूं आपका दोस्त दिषु और आज आपके लिये कम समय में अधिक Income करने का एक साधारण सा तरिका लाया हूं जिससे आप अच्छी इन्कम करना आसानी से सीख जायेंगे और इसके साथ ही बिज़नेस से जुड़ी कई बाते आप को इस ad network के साथ काम करने के बाद पता चलेंगी जो आपको भविष्य में भी काम आएंगी। तो चलिये मैं आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देता हूं।What is revenuhits in hindi?
दोस्तो revenuhits एक Advertising network है जो आपको अपने विज्ञापन देता है और उन विज्ञापनों पर होने वाले Reactions से आपकी इन्कम होती है अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये बात काफी बेहतर तरिके से समझ सकते है। और आज की ये पोस्ट भी ब्लॉगर्स के लिये ही है क्योंकि इस से पैसा कमाने के लिये आपके पास अपनी ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए। अगर आप ब्लॉग बनवाना चाहते है तो कॉमेंट करके बताएं।
तो, अगर आप newbie bloggers है तो ये ad network आपके लिये अच्छा रहेगा क्योंकि Google AdSense से पैसा कमाने के लिये आपको कठिनाइयों से गुज़रना पड़ता है तो आप एैडसैंस का भी इस्तेमाल कर लेना लेकिन कुछ महीनों के बाद। क्योंकि एैडसैंस आपको instant approval नहीं देने वाला। तो तब आप इस एैड नेटवर्क से पैसा कमा लिजिये, और तब तक regular posts भी लिखते रहीये, बाद में जब आप एैडसैंस अकाउंट के लिये एप्लाई करेंगे तो आपको instant approval भी आसानी से मिल जायेगा।
मैं ये सलाह आपको दे रहा हूं क्योंकि जब मैं ब्लॉगिंग में नया था तो एैडसैंस से ही कमाना चाहता था और लम्बे समय तक मैं प्रतिदिन पोस्ट लिखता रहा और इस समय में मुझे मिला कुछ नहीं। मगर आप कमा सकते है।
RevenueHits में कितने प्रकार के विज्ञापन है?
(1) Popunder Ads.
(2) Banners.
(3) Slider.
(4) Shadow Box.
(5) Top banners
(6) 158×21 Button.
(7) Footer.
(8) Interstitial.
तो देखा आपने कितने प्रकार के विज्ञापन हम अपनी ब्लॉग पर लगा सकते हैं ? लेकिन एैडसैंस इन सब को सपोर्ट नहीं करता, क्योंकि उसमे सख्त नियम होते है। revenuehits की एक खासियत यह भी है कि sign up करते ही हमें approval मिल जाता है आपकी ब्लॉग चाहे कैसी भी हो। और payout $20 से शुरु होता है जबकि adsense में payout $100 से शुरु होता है।
Revenue hits हमें paypal, wiretransfer, payoneer आदि के माध्यम से pay करता है। दोस्तो revenuehits पर sign up कैसे किया जाता है ये जानने के लिये आपको हमारी विडियो देखनी होगी जिससे आप को जानकारी मिलेगी की रेवेन्युहिट्स पर सही तरीके से कैसे अकाउंट बनाया जाता है। हमारा युट्युब चैनल Subscribe करना ना भुलें दोस्तो। YouTube/TheImdishu
No comments:
Write Comments