youtube से विडियो डाउनलोड कैसे
करते है – how to download videos from youtube in hindi:
जब भी हम youtube पर कोई अच्छी
विडियो देखते है तो वो विडियो इतनी अच्छी लगती है की उसे डाउनलोड करके अपने
कंप्यूटर में स्टोर करने का मन करता है, लेकिन कई लोगो को जानकारी नहीं होती है की
youtube se video keise download karte hai इसलिए कुछ लोग अपनी
पसंद की विडियो डाउनलोड नहीं कर पाते है लेकिन आज www.imdishu.com पर आपको बताया जायेगा की
हम जब चाहे जैसे विडियो चाहे youtube से डाउनलोड कर सकते है, इससे पहले की मैं
आपको ट्रिक बताऊ आपको बताना चाहता हूँ की आप youtube से विडियो डाउनलोड करके कहीं
पर भी अपलोड नहीं कर सकते, आप इन्स्टा या फेसबुक पर चाहे तो अपलोड कर सकते ही
लेकिन उससे पैसे कमाने की सोच भी नहीं सकते क्युकी वो विडियो किसी और की होती है उस
पर आपका कोई अधिकार नहीं होगा.
विडियो डाउनलोड करने के कई तरीके है जो तरीके 100% working है मैं उन्ही के बारे में आपको
बताऊंगा ताकि आप मुझे ही गालियाँ न दो बाद में, तरीके बहुत आसान है आप को उसी तरह
से फॉलो करने होंगे जैसे मैं बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है.
How to download
video from youtube in hindi:
Method – 1 यह पहला तरीका बता रहा हूँ जिसमे आप savefrom dot net की वेबसाइट से विडियो डाउनलोड कर सकते है:
(1) सबसे पहले जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसे youtube पर प्ले करिए.
(2) अब उपर Adress bar से इस विडियो का लिंक
यानि एड्रेस कॉपी कर लीजिये.
(4) अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमे एक बॉक्स भी होगा उस बॉक्स
में वो विडियो का URL यानी लिंक एड्रेस paste कर दीजिये और और उसके आगे एक > इस तरह का arrow
होगा उसपर क्लिक करें.
(5) अब थोड़ी प्रोसेसिंग होने के बाद आपके सामने विडियो का फॉर्मेट चुनने के लिए
आप्शन आएगा आप जिस तरह की quality में इस विडियो को डाउनलोड करन चाहते है उसपर
क्लिक करें, अगर क्लियर विडियो डाउनलोड करनी है तो 720p and 480p ठीक है. क्लिक करते ही आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो
जाएगी.
method 2 - अब दूसरा तरीका है DirectTube.com ये एक ऐसी वेबसाइट है
जहाँ से आप आसानी से कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते है इस्पे लिंक कॉपी paste का
कोई झंझट नहीं होता इसमें डाउनलोड बटन दिए होते है बस बटन पर लिक करते ही विडियो
डाउनलोड होना शुरू हो जाती हैl
सबसे पहले directtube
की वेबसाइट पर जाएँ, और सर्च बॉक्स में अपनी विडियो का नाम लिखकर सर्च करें. अब
विडियो के नाम पर लिक करके विडियो ओपन करें, अब थोडा निचे स्क्रॉल करके डाउनलोड
बटन आपके सामने होगा. बस हो गया
method 3 - तीसरा तरीका है DreDown यह सबसे अच्छा लगता
है मुझे क्युकी यहाँ से आप किसी भी सोशल मीडिया या वेबसाइट भी विडियो डाउनलोड कर
सकते है जैसे instagram या फेसबुक या youtube etc youtube से ही डाउनलोड करनी है
तो dredown की वेबसाइट पर जाएँ और अपना प्लेटफार्म चुने, फिर एक पेज ओपन होगा
जिसमे आपको विडियो का URL paste करन होगा और डाउनलोड बटन दबाना होगा ये savefrom
की तरह है.
मैं ज्यादा एक्सप्लेन करके नहीं बता सकता क्युकी ये बहुत ही आसन ट्रिक है
लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कृप्या कमेंट करके पूछिए थैंक यू
No comments:
Write Comments