आज हम बता रहें है कि ताश के पत्तों से किसी कि भी पुरी जिंदगी कैसे बयान करें , और यह एक बड़ी आसान और मज़ेदार खेल है जिसके बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए , मैं आज जिस खेल के बारे में बता रहुँ वो दरअस्ल ज्योतिष विद्या है , मेरा मतलब जो ज्योतिष ताश के पतों से आपका भुत , वर्तमान , भविष्य बयान करते है मैं आपको बताने वाला हुं कि वो किस आधार पर यह सब कहते है और उन्हे कैसे यह सब पता चलता है, तो आज मैं जो भी बताउंगा उसे आप पढने के साथ साथ कर भी सकते है.
ताश के बावन (52) पत्ते और उनमें एक जोकर कुछ इस तरह से है जैसे एक साल में 52 हफ्ते , और चार साल में एक लौंद (leap) वर्ष , सबसे पहले आप तेरह पत्ते ले लें जैसे इक्का दुक्का तिक्का चौका पंजा छ्क्का सत्ता नहला दहला गलाम (J) बेग़म (Q) और बादशाह (K).
इनमें पत्ते सभी तरह के होंगे जैसे ईंट के , पान के , चिड़िया के , हुकुम के. अब अपने दोस्तो को चार पत्तो निकालने को कहें , और उन चारों को एक साथ नहीं उठाना बल्की पहले एक पहला पत्ता उठाना फिर उसे एक तरफ रख देना फिर दुसरा उठाकर उसके साथ में रखना , लेकिन यह याद रखना कि कौन सा पत्ता पहले नंबर पर उठाया था और कौन सा दुसरे पर कौन सा तीसरे पर और कौन सा चौथे पर , फिर आप पहला पत्ता उठाकर उनकी कहानी सुनाना शुरु कर सकते है और वह कहाना किस प्रकार से होगी यह आपको जानना आवश्यक है उसके लिये पहले जान ले कि कौन सा पत्ता क्या कहता है -
ताश के पत्तों के चार प्रकार है - (Four Types Of Cards)
ताश में चार प्रकार के पत्ते होते है उनमें सबसे पहला पत्ता है पान का , जिसमें दिल जैसी आकृती बनी होती है , और फिर आता है हुकुम का पत्ता जो काले रंग में होता है यह दोनो पत्ते एक दुसरे का विरोध करते है , एक लाल और दुसरा काला पान वाला पत्ता यह हमेशा अपने विरोधी हुकुम से जुझने के लिये इस्तेमाल किये जाते है , पान वाला यानि लाल पान , इसके अंदर प्यार , भावना होती है और काले पान के अंदर कड़कपन , नफरत होती है साथ ही यह पत्ता प्यार को बिल्कुल नहीं मानता , इसमें केवल हुकुम और आदेश को मानने की भावना होती है यदि मारने का हुकुम दिया जाये तो इसे मारना ही पडेगा यदि छोड़ने का हुकुम दिया तो छोड़ना ही पड़ेगा.
ठीक उसी प्रकार ईंट और चिड़ी के पत्ते के बिच का संबध होता है जैसे ईंट से भवन , मकान , भौतिक सुख का निर्माण किया जा सकता है और ईंट को मिट्टी को जलाकर बनाया जाता है तो ईंट वाली मिट्टी में कुछ उगाया नहीं जा सकता , उसका सिर्फ मकान या हवेली बनायी जा सकती है ईंट को मज़बुत और लाल रंग देने के लिये ईंट को उंचे तापमान में जलती भट्टी में रखा जाता है इसिलिये ईंट में न तो पानी या रस होता है और न कोई सोचने समझने के शक्ति , ईंट की विरोधी होती है चिड़िया , चिड़ी में सोचने की शक्ति भी है और समझने की भी साथ ही यह किसी को भी वेवकुफ बवा सकती है , हमेशा गाते , गुनगुनाते हुए उड़ती है लेकिन यह मर्यादा से बाहर नहीं जा सकती , इसके साथ साथ कोई भी पत्ता हो वह अपनी मर्यादा से बाहर नही जा सकता.
ताश के राजा /बादशाह (King Of Cards) -
ताश में चार बादशाह होते है हर बादशाह अलग मिज़ाज का होता है अलग रंग का होता है , जैसे ईंट , हुकुम , चिड़ी , पान.
पान का बादशाह खुश मिज़ाज या दिलदार होता है वह हमेशा अपनी धुन मे रहता है , उसके अंदर न बेईमानी है न कठोरता , वह अपनी प्रजा के बारे में दिल से सोचता है वह दिल से ही बात करता है हमेशा , लोग इसे दिल से पसंद करते है और इज्जद करते है यदि इस पत्ते को कोई चुन ले तो उसे हमेशा सफलता मिलती है और हमेशा खुशी से ज़िंदगी निकलती है तो इस खेल में भविष्य जानने के लिये चार पत्ते उठाये या चुने जाते है पहला पत्ता धर्म की जानकारी देता है , दुसरा पत्ता कामों की जानकारी देता है , तिसरा पत्ता संबधों की राय देता है , चौथा पत्ता आपकी इच्छा और चाहत बताता है यानि भविष्य में क्या फल मिलेगा.
अगर आपके दोस्त ने पहला पत्ता पान का बादशाह उठाया है तो उसका जीवन एक खुश-मिज़ाज बादशाह की तरह व्यतित होगा , कुछ लोग हमेशा फायदा लेने के लिये आपसे रिश्ता बनाये रखेंगे कुछ लोग दिल से आपको मानकार आपसे संबध बनाये रखेंगे.
यदि आपने यह पत्ता चुना तो आप जातते तो रहेंगे हमेशा लेकिन हार मिलेगी तो किसी एैसे आदमी से जो हुकुम के पत्ते के समान होगा , और यह एैसे लोग होते है तो सबकी खुशीयों में शामिल हो जाते है.
यदि आपके दोस्त ने हुकुम का बादशाह पहला पत्ता चुना था तो उसका जीवन हमेशा कर्मो , धर्मो , कृतव्य , मोह आदि में गुजरेगा , वह हमेशा हर जगह अपना सिक्का चलाने की कोशिश करता रहता है ,वह सदा दिमाग से काम करता है और कोई जीये या मरे इसे कोई परवाह नहीं होती , इसे जिस भी रास्ते में अधिक लाभ की संभावना दिखेगी उसी रास्ते चल पड़ेगा , दोस्ती भी अपने स्वार्थ के लिये ही करेगा.
यदि एैसे आदमी को किसी शमशान में भी अपनी जरुरत की चिज़ दिख जाये तो उसे लेने का भी हौंसला रखता है.अक्सर इस प्रकार के लोग माफिया जगत में होते है जो हमेशा बुरा ही करते रहते है और अपना फायदा ढुंडते रहते है.
यदि पहला पत्ता ईंट का आता हो तो चुनने वाला व्यक्ति कला से काफि प्रेम रखने वाला होगा और इसी से सफलता होगी और कला के लिये ही वह जाना जायेगा. उसकी पहचान - वह पहले कमज़ोर था लेकिन दुनिया नाम की जलती भट्टी ने उसे मज़बुत बनाया और इच्छित लोगो की इच्छा को पुरा करने लायक बनाया, उसके पास न प्यार होगा न साचने समझने की शक्ति , एैसा आदमी जिसके पास भी होगा उसे यह अच्छा फल देगा और जो संभल कर रहते है उन्हे अच्छा फल देगा , वह कुछ लेने के लिये किसी को घायल या अपंग भी कर सकता है और लोग इसे पायेंगे क्योंकि इससे उन्हे फायदा होगा यदि एैसे लोग भारी संख्या में जुड़ जाये या इकठ्ठे हो जाये तो बहुत मज़बुत दिवार बना देते है या संगठन. एैसे लोग अपने वास्तविक रुप को कभी नहीं भुलते चाहे आप यह करोड़पति क्यों न बन जाये.
अब यदि पहला पत्ता चिड़ी का बादशाह आया तो वह बेहद चालाक मनुष्य होगा यह बड़ा मजाकिया किस्म का इन्सान है और मजाक मजाक में ही किसी की जान भी ले सकता है उसके साथ हमेशा चालाक लोग ही रहते है जो अपने स्वार्थ के लियो किसी को भी हानि पहंचा सकते है. इन्हे गाने बजाने का शौक है हमेशा मुर्खता करते है , यह हमेशा मनोरंजन के लिये खेलकुद का सहारा लेते है , एैसे लोग जहां भी जाते है अपनी चालाकी से किसी को भी फंसा कर अपना मित्र बना लेते है और अगर जरुरत पड़ने पर इन्हे भीख भी मांगनी पड़ जाये तो मांग लेते है , अगर उस पर किसी ने एहसान भी किया हो तो यह काम निकलने के बाद भुल जाता है.
यदि पहला पत्ता बेग़म का आये (Q) -
तो वह इंसान औरतो को अधिक महत्व देने वाला होगा और उसके दिल में औरतो के लिये प्रेम होगा यह हमेशा स्त्रीओ को चाहने वाले होते है और हमेशा उनकी तरफ आकृषित होते है.
तो यह खेल आपको कैसा लगा , हमें कॉमेंट द्वारा बतायें ,यह सिर्फ एक खेल नहीं है क्योंकि यह पत्ते आपकी हकीकत बयान करते है और बड़े बड़े ज्योतिष भी इन्ही बातों को ध्यान में रखकर आपका भविष्य ताश के पत्तो से बताते है हमसे जुड़ने के लिये हमारा पेज़ लाईक व शेअर करें :
यदि आपके पास किसी प्रकार का कोई खेल है जिसके बारे में आप लोगो को बताना चाहते हैं व हमसे साझा करना चाहते है तो हमसे संम्पर्क करें
No comments:
Write Comments