जय हिमाचल | दिशु पंवर
आज जिस शक्स की हम बात करने वाले है उनका नाम है अतुल राजटा , अतुल Kotkhai , Upper Shimla के रहने वाले है और उनका जन्म 16 दिसंबर 1991 में हुआ और बचपन से ही संगीत में रुची रखते थे और एक सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे और समय समय के साथ सब कुछ बदलता है दोस्तो एैसे ही अतुल भी बदल गये और अतुल की किस्मत भी , और अतुल बन गये एक पॉपुलर सिंगर लोग उनकी आवाज़ के दिवाने होते गये और अतुल नये नये गाने गाते गये , और उन्होने Bhole Ishra , Dil Ki Guzarish , Lobhiye , Chein Chein, Lal Chidiye , Daaru Pio Nachane जैसे कई खुबसुरत और हिट गाने गाये है तो चलिये शुरुआत करते है अतुल के बारे में थोडा जानने की.
अतुल राजटा :
अतुल हिमाचली गायक है जिनके गाने लगभग पुरे हिमाचल में सुने जाते है अतुल ने बहुत सारे शो भी किये जिनकी वजह से अतुल को अधिक पहचान मिलने लगी , अगर आज की बात करें तो अतुल हिमाचल और उत्तराखंड़ जैसे राज्यों में काफी मशहुर हैं , और सभी को उनके गाने पसंद है बेशक आपको भी होंगे , होंगे क्यों नहीं भला अतुल इतना अच्छा जो गाते है तो आज हम आपको उनकी आवाज़ भी सुनाने वाले है यानि आज हम आपको मिलवाने वाले है हिमाचल की एक और शान से , जिन्होंने कोटखाई के साथ साथ सारे हिमाचल का नाम रौशन किया है , आपको बता दें कि अतुल ने कई बड़े गायकों के साथ भी काम किया था जैसे मशहुर कलाकार सुरेन्द्र नेगी जी. शायद आपने यह बात जरुर अतुल के गानों में देखी होगी कि अतुल अपने गानों के जादु से अपने दर्शकों को नाचने पर मजबुर कर देते हैं और उनके दिलों में हमेशा के लिये बस जाते है लेकिन अगर आपने उनकी आवाज़ नहीं सुनी तो लो हम सुना देते हैं निचे विडियो देखें :
आज जिस शक्स की हम बात करने वाले है उनका नाम है अतुल राजटा , अतुल Kotkhai , Upper Shimla के रहने वाले है और उनका जन्म 16 दिसंबर 1991 में हुआ और बचपन से ही संगीत में रुची रखते थे और एक सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे और समय समय के साथ सब कुछ बदलता है दोस्तो एैसे ही अतुल भी बदल गये और अतुल की किस्मत भी , और अतुल बन गये एक पॉपुलर सिंगर लोग उनकी आवाज़ के दिवाने होते गये और अतुल नये नये गाने गाते गये , और उन्होने Bhole Ishra , Dil Ki Guzarish , Lobhiye , Chein Chein, Lal Chidiye , Daaru Pio Nachane जैसे कई खुबसुरत और हिट गाने गाये है तो चलिये शुरुआत करते है अतुल के बारे में थोडा जानने की.
अतुल राजटा :
अतुल हिमाचली गायक है जिनके गाने लगभग पुरे हिमाचल में सुने जाते है अतुल ने बहुत सारे शो भी किये जिनकी वजह से अतुल को अधिक पहचान मिलने लगी , अगर आज की बात करें तो अतुल हिमाचल और उत्तराखंड़ जैसे राज्यों में काफी मशहुर हैं , और सभी को उनके गाने पसंद है बेशक आपको भी होंगे , होंगे क्यों नहीं भला अतुल इतना अच्छा जो गाते है तो आज हम आपको उनकी आवाज़ भी सुनाने वाले है यानि आज हम आपको मिलवाने वाले है हिमाचल की एक और शान से , जिन्होंने कोटखाई के साथ साथ सारे हिमाचल का नाम रौशन किया है , आपको बता दें कि अतुल ने कई बड़े गायकों के साथ भी काम किया था जैसे मशहुर कलाकार सुरेन्द्र नेगी जी. शायद आपने यह बात जरुर अतुल के गानों में देखी होगी कि अतुल अपने गानों के जादु से अपने दर्शकों को नाचने पर मजबुर कर देते हैं और उनके दिलों में हमेशा के लिये बस जाते है लेकिन अगर आपने उनकी आवाज़ नहीं सुनी तो लो हम सुना देते हैं निचे विडियो देखें :
Non Stop DJ Beats By Atul Rajta.
Dil Ki Guzarish By Atul Rajta
Maha Maiye By Atul Rajta
Saiya By Atul Rajta
अब तो आपने अतुल की आवाज़ सुन ही ली ? तो अब आप कहेंगे कि ये गाने हमने पहले भी सुने हुए है और हम इन गानो को बेहद पसंद भी करते है लेकिन सिंगर का नाम नहीं जानते थे , तो यही तो हमारा प्रयास रहता है आपको उन लोगो से मिलवाना जिनसे आप मिलना चाहते है तो निचे कॉमेंट बॉक्स है कॉमेंट करके हमें बताएं कि आपको अतुल की आवाज़/गाने कैसे लगे, अगर आप अतुल तक अपना संदेश पहुचाना चाहते है तो कॉमेंट में अपना संदेश लिखें.
अतुल से फेसबुक पर जुड़ने के लिये उनका फेसबुक पेज़ लाइक करें और उन्हें फॉलो करें :
Fb@AtulRajta
तो कैसी लगी आपको हमारे हिमाचल की नयी आवाज़ ? हमे भी तो बताइए हमें ई-मेल करें या फेसबुक पेज़ द्वारा हमसे जुडें :
Admin@imdishu.com
FB@Panwer Dishu
FbPage@Imdishu
#Atul_Rajta | #Panwer_Dishu
निवेदन : आय एम दिशु (Imdishu) वेबसाइट लोगोें के टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाती है यदि आपके आस पास कोई एैसा टैलेंट है जिसे आप दुनिया के सामने लाना चाहते है हम से संम्पर्क करें Panwerdishu@gmail.com , admin@imdishu.com के माध्यम से , हम आपका टैलेंट दुनिया भर तक पहुंचानें की कोशिश करेंगे , और यह वेबसाइट - AdSense , Online Marketing, SEO , Blogging , Make Money Online , Stories , Shayri जैसी सेवाएं भी आपको देती है आप यहां सब कुछ पढ सकते है और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है. गर्व से कहो हम हिमाचली है | हमें गर्व है अपने भारतीय होने पर | हमें गर्व है कि भारत हमारा है |
No comments:
Write Comments