वसुधा ठाकुर - एक सोफ्टवेअर इंजिनियर - एक कलाकार
आय एम दिशु | पंवर दिशुहैलो हिमाचल , आज यह पोस्ट मैं सिर्फ हिमाचल के लिये लिख रहा हुं क्योंकि यह मेरे लिये गौरव की बात है कि मैं इस लायक बना , और शुक्र है भगवान का की मैं हिमाचल में पैदा हुआ और मुझे इस जन्नत में जगह मिली. तो हम आज बात करने वाले है एक लड़की की , हां एक लड़की जो हिमाचल से है और एक सॉफ्टवेअर इंजिनियर है चलो यह तो अच्छी बात है कि हमारे हिमाचल की कोई बेटी है जो टेक्नोलॉजी में विश्वास रखती है और सच कहुं तो मैंने हिमाचल में बहुत कम लड़कियां देखी हैं जो सॉफ्टवेअर इंजिनियर है तो अब तो आप जान ही गये होगें कि मैं क्या बताना चाहता हुं , लेकिन अभी भी आपके मन में यह सवाल होगा कि इसमे खास बात क्या है सॉफ्टवेअर इंजिनियर तो सभी बन सकते है , लेकिन आपको बता दुं कि वसुधा एक कलाकार भी है वसुधा को संगीत का काफी शौंक है , तो चलिये अब थोडा़ जान लेते है वसुधा के बारे में , और उनकी आवाज़ भी आपको सुनाएंगे.
वसुधा ठाकुर
वसुधा हमीरपुर , हिमाचल की रहने वाली एक आम लड़की है और TCS कंम्पनी में सॉफ्टवेअर डेवलपर है और साथ ही एक अच्छी गायिका भी है.
जन्म और शिक्षा
वसुधा का जन्म 12 जुन 1993 को हिमाचल के हमीरपुर जिले में हुआ वसुधा नें संत लोंगोवाल इंस्टीट्युट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी से बी.टैक (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की है और अब भारत की सबसे अच्छी सॉफ्टवेअर कंपनी TCS में एक सॉफ्टवेअर डेवलपर का काम कर रही है.
संगीत की दुनिया में कैसे हुई शुरुआत
वसुधा को बचपन से ही संगीत का शौंक रहा , और बचपन में टेप रिकॉर्डर में अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करके अपना शौक पुरा करती थी लेकिन उन्होंने अपनी आवाज़ किसी को सुनाने की हिम्मत नहीं की , मगर एक दिन वसुधा ने अपनी एक विड़ियो बनाई जिसमें वसुधा ने एक गाना गाया और फ़ेसबुक पर अपलोड़ कर दिया शायद यह शुरुआत थी अब वह सब को अपनी आवाज़ सुनाना चाहती थी क्योंकि वसुधा ने पहले कभी अपना गाना किसी को नहीं सुनाया था , अब कुछ ही दिनों में विड़ियो पर 2K+ Views हो चुके थे और इस से वसुधा का हौंसला भी बढा़. साथ ही वसुधा के अंदर एक उम्मीद जागी थी और उन्हे विश्वास हो गया था कि उनके दोस्तो को उनकी आवाज़ काफी पसंद आयी धीरे धीरे वसुधा के फैन पेज़ पर लाइक / फॉलोवर बढ़ते गये सब कुछ धीरे धीरे ही होता है
यदि आपने www.imdishu.com पर सभी पोस्टें पढी है तो आपको याद होगा मैंने पहले भी यह बात बताई थी कि सफलता की कहानिया रातो रात नहीं बनती , बस थाड़ा सा समय थोड़ा सा इंतजार और थोड़ी सी मेहनत लगती है. पहले वसुधा के बारे में BeingPahari.com पर भी लिखा गया था वहीं से मुझे वसुधा की कहानी पता चली और जैसा कि आप सभी जानते है कि मुझे हमेशा ही एैसे शक्श की तलाश रहती है जिसमें कोई खासियत हो और सबसे जरुरी कि वह हिमाचली हो , क्योंकि मैं भी हिमाचली हुं और हिमाचली होने पर गर्व करता हुं मेरा मक्सद उन लोगो की आवाज़ देश भर में पहुंचाना है जो इसके लायक होते है तो मैं वसुधा को शभकामनायें देता हुं उन्होने बहुत अच्छा काम किया फ़ेसबुक पर अपनी विडियो अपलोड़ करके अपनी आवाज़ सब दोस्तो तक पहुंचाकर और गुज़ारिश करता हुं कि भविष्य में भी अपनी आवाज़ हिमाचल को सभी सभी तक पहुंचाती रहें हम आपके साथ है. मेरे कई सारे बलौगर दोस्त आपके साथ है. मेरे ख्याल से वसुधा को म्युजि़क कभी नही छोड़ना चाहिए , आप उन्हे संदेश भेजकर जरुर यह बात बतायें, वसुधा का फेसबुक पेज़ लाइक करें और उन्हे संदेश भेजकर अपनी राय दें :
www.facebook.com/vashudhaBlossom
तो दोस्तो आज हमने आपको मिलवाया हिमाचल की एक और शान से जिनके हिमाचली होने पर आपको गर्व होना चाहिए , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेअर करें ताकि वसुधा का टैलेंट किसी से न छुपे , Thank You Keep Visiting Us - www.imdishu.com.
No comments:
Write Comments