imdishu

social counter

About Imdishu

हैलो दोस्तो मेरा नाम Dishu है और मैं इस Blog का Founder And CEO हुं , आपके लिए बहुत सारी Useful Information इस वेबसाइट पर मिलेगी अगर पसंद आए तो Follow और Subscribe करें हमारी वेबसाइट को , Thank You मेरे बारे मे और भी जानने के लिए Click करें ..

Like Us On Facebook

Contributors

My Photo
नमस्कार दोस्तों मैं एक हिमाचली ब्लॉगर (Himachali Blogger) हुं और मैंने अपनी बलौग इसलिये बनाई है ताकि हिंन्दी भाषा का प्रचार कर सकं ताकि सभी हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करें व हिन्दी को अपना गौरव मान मर्यादा माने। www.imdishu.com हिमाचल में इकलौती एैसी Blog/Website है जो नियमित पोस्ट करती है व नया लाती है तोकि हमारे हिमाचली भाई व समस्त भारतीय कुछ अच्छा पढ़ सके। जय हिंद जय भारत। #Imdishu #Hindi Blogs

Blog Archive

Comment

Outdoor


vertical posts

latest tweets

business

ad space

vehicles

Featured Posts

our facebook page

about us

Slide show

health

recent posts

recent posts

social counter

advertisement

random posts

advertisement

Category 1

Headlines

Theme images by centauria. Powered by Blogger.

Search This Blog

business

Popular Posts

30/07/2017

अनमोल वचन : Hindi Inspiring Anmol Vachan

Posted By : #PanwerDishu


यह अनमोल वचन नहीं अनमोल तरीके है जीवन को बेहतर बनाने को लिये अगर आप इन पक्तंयों पर ग़ौर करेंगे तो आप अपने अंदर एक अच्छाई महसुस करेंगे।
वो अच्छाई जिसे आप नहीं जानते कि आपके पास है। आप बुरे नहीं थे बस आप को वक्त और हालातों नें बुरा बना दिया था यही समझ कर दिल को समझा लेना। आज से कोशिश करिये एक नयी शुरुआत करने की, जीवन को अपनो तरिके से जीने की। दुसरों के साथ ख़ुशियां बांटते रहिए खुद भी खुश रहिये औरों की जिंदगी भी ख़ुशियों से भर दिजिये। तो अब आप जिसे पढ़ने के लिये इस पेज़ पर आये है वह पढ़ लिजिये। आप को इस वेबसाइट में और भी बहुत कुछ एैसा मिलेगा जिसे पढ़ने के बाद आप रोजाना इस वेबसाइट को पढ़ना शुरु कर देंगे।

हिन्दी अनमोल वचन शायरी : Hindi Anmol Vachan Shayri: 

1. पवित्र मन सबसे बड़ा तिर्थ है।

2. हिन्दु धर्म से नफ़रत.
ये कुरान नहीं कहता।
भारत की मस्जिदें तोड़ो
ये राम नहीं कहता
रोटी का कोई धर्म नहीं होता
पानी की कोई जात नहीं होती।
जहां इनसानियत जिंदा हो
वहां मज़हब की बात नहीं होती।
किसी को लगता है हिन्दु ख़तरे में है
किसी को लगता है मुस्लमान ख़तरे में है।
धर्म का चश्मा उतारकर देखो यारो
पता चलेगा हमारा हिन्दुस्तान ख़तरे में है।

3. कहते हैं पत्ते टुट कर सुख़ जाते हैं
मगर कुछ पत्ते कर भी अच्छे लगते हैं।

4. पानी की बूंद गर्म तवे पर पड़े तो मिट जाती है।
कमल के पत्ते पर पड़े तो मोती की तरह चमक जाती है।
सीप पर पड़े तो ख़ुद मोती बन जाती है।
बस और कुछ नहीं यारो संगत का फर्क है।

5. फूल कितने भी सुंदर हो जाये ,
तारिफ़ महक की होगी।
इंन्सान कितना भी बड़ा बन जाये,
कद्र उसके गुणो की होगी।

6. मन ख़ुश है
तो एक बुंद भी बरसात है।
दुखी मन के आगे समन्दर की भी क्या औकात है।

( हमेशा खुश रहिये यारो , बात बात पर भी क्या उदास होना। )

7. दिन बीत जाते हैं कहाना बनकर ,
यादें रह जाती है निशानी बनकर।
पर रिश्ते हमेशा रहते है कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आंखों का पानी बनकर।

( Live Every Moment Of Your Life )

8. वो दिन कभी मत दिख़ाना मेरे मालिक,
कि मुझे ख़ुद पर गुरुर हो जाये।
रखना मुझे इस तरह सबके दिलों मे कि
हर कोई दुआ देने पर मजबुर हो जाये।
( Be Good To Others)

9. जहां सिर झुक जाये वहीं इश्वर है,
जहां नदियां मिल जाये वहीं समन्दर है।
इस जिंदगी में दर्द तो सभी देते हैं ,
जो इस दर्द को दर्द समझे वही सच्चा हमदर्द है।

10. हम शतरंज नहीं खेलते क्योंकि
दुश्मनों की हमारे सामने बैठने की औकात नहीं।
और दोस्तों के सामने हम चाल नहीं चलते।

( Just Love Your Friends )

11. इतना ख़ुश रहो कि
आपको देखकर दुसरे भी ख़ुश हो जाये।

( Be Happy & Keep Smile )

12. संसार का सबसे खुबसुरत पौधा विश्वास है,
जो पेड़ों पर नहीं , दिलों में ऊगता है।

( Don't Break Believe & Hope )

13. पाप से नफरत करो पापी से नहीं।

14. निरंतर मिलती असफलताओं से हताश नहीं होना चाहिए।
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।

15. जीतने वाले लोग कभी हार नहीं मानते ,
और हार मानने वाले कभी जीता नहीं करते।

16. खुद की सल्फी लेना चंद सैंकेंडो का काम है ,
मगर लोगों में खुद की ईमेज़ बनाना बहुत कठिन है।

17. किसी की मजबुरियों पर मत हंसिये
कोई मजबुरियां खरीद कर नहीं लाता।
डरिये बुरे वक्त की मार से क्योंकि
बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता।

18. जितना कठिन परिश्रम होगा
उतनी ही अधिक शानदार जीत होगी।

19. संकट के समय धैर्य से काम करना
मानो आधी लड़ाई को बिना लड़े जीत लेना है।

20. लोग क्या कहेंगे ?
बस यही बात लोगों को आगे बढ़ने नहीं देती।

तो दोस्तो यह थे 12 Golden Words & Quotes जो शायद आपको अच्छे लगे हो , मैं प्रयास करुंगा कि आपके लिये जल्द ही कोई नया शोयरी संग्रह लेकर आऊं। इस बार मैंने सब मिक्स करके शायरियां यहां पर लिखी। लेकिन हमारी वेबसाइट पर कई प्रकार की शायरी उपलब्ध है। आप केटेगेरी पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।

दोस्तो अगर आप के पास कोई शायरी या लेख है जिसे आप आयएमदिशु डॉट कॉम पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप अपना लेख हमें हमारी ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं यह 2018 तक बिल्कुल निःशुल्क सेवा है 2018 के बाद लेख प्रकाशित करवाने के लिये आपको पेमेंट करनी होगी। तो जल्दी करें हमें आपके मेल का इंतजार रहेगा।

इसके साथ साथ हम Free YouTube Channel Promotion ,  Free MP3 Promotion , Free Promotion Of Your Talent On Imdishu , Etc भी हम प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आप में या आपके किसी मित्र में कोई टैलेंट है तो जल्दी हमें सुचित करें ताकि हम आपके बारे में लिखकर प्रकाशित कर सके और आपको नयी पहचान मिल सके। फ्री प्रमोशन व फ्री लेख प्रकाशन की अंतिम तिथि 31 दिसबंर 2017 है।


निवेदन : हिन्दी प्रेमियों , आपसे एक जरुरी बात साझा करना चाहता हूं कि हम अभी भी ब्लॉगर डॉट कॉम पर हैं जिसके कारण ना हमारे पास अधिक पाठक है ना हमारा SEO सही है। जिसके कारण हमारे लेख अधिक लोगों तक नहीं पहूंच पाते है। और कई लोग नयी नयी जानकारियों से वंचित रह जाते है। हमने अभी तक कोई होस्टिंग नहीं ली है जिसकी वजह से रोजाना पढ़ने के लिये आयएमदिशु डॉट कॉम एक अच्छा मंच नहीं बन पा रहा है यह सब कुछ आर्थिक समस्याओं की वजह से हो रहा है यदि आप हमारी मदद करना चाहे तो कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट को अधिक से अधिक शेअर करके भी मदद कर सकते हैं या कोई मित्र सहयोग में कुछ राशि देना चाहे तो यह सबसे बड़ी मदद होगी इससे हम आयएमदिशु डॉट कॉम को इंम्प्रुव करने में सक्षम हो जायेंगे। आप की सहयोग राशि कुछ भी हो सकती है जैसे 100 , 50 , 1000 - 5000 , इन थोड़ी थोड़ी राशियों से हम इस वेबसाइट को भारत की नंबर वन पढ़ने वाली वेबसाइट बना पायेंगें  अगर आप सच्च में हमारी मदद करके हमसे जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमें ई-मेल करके सुचित करें हमारी ई-मेल आईडी है - Panwerdishu@gmail.com दोस्तो हम आप के ई-मेल का इंतज़ार करेंगे। #धन्यवाद_दोस्तो

Keywords : Hindi suvichar , Hindi golden words or quotes  , Hindi anmol vachan , anmol vaani , anmol vacham , best Hindi new anmol vachan , anmol vachan PDF , Hindi inspiration shayri , Hindi inspiration quotes , Hindi inspiration anmol vachan , life changing quotes in Hindi , motivation Hindi quotes 

No comments:
Write Comments

Interested for our works and services?
Get more of our update !