दोस्तो आज समय बदल चुका है लेकिन कुछ लोगों की सोच अभी भी वहीं पर अटकी हुई है , इतिहास खोलकर देखा जाये तो पहले से ही बेटियों को बेटों के मुकाबले कम सम्मान दिया जाता था , लड़कियों को हमेशा ही लोग पराई चिज़ समझ के पालते है , सभी यही सोचते हैं कि लड़कियों को खुश रहने का कोई हक़ नहीं मगर एैसा नहीं है आपकी इस बात के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी , और साबित करना होगा कि बेटियां बेटों से बढ़कर होती हैं।
मगर उससे पहले एक कविता यह भी :
बेटियों के हक़ में बहुत जायज़ ग़ज़ल..
दिल के बहलाने का सामान ना समझा जाये ,
मुझको अब इतना भी आसान न समझा जाये ,
मैं भी दुनिया की तरह जीने का हक चाहतीं हूँ ,
इसको गद्दारी का एलान न समझा जाये ,
अब तो बेटे भी चले जाते हैं होकर रुखसत ,
सिर्फ बेटी को ही मेहमान न समझा जाये।
यह सुंदर कविता सभी बेटियों को समर्पित -
क्या सच में घर का श्रृंगार हैं बेटियां..?
फिर समाज में क्यों दिखती आज भी लाचार हैं बेटियां..?
माना कि पापा की लाडली , मम्मी की दुलारी हैं बेटियां,
पर सड़क पर आज भी वहशी दरिंदो की शिकार है बेटियां ।
नवरात्रों में देवी और घर की लक्ष्मी है बेटियां,
पर क्यों कोख में आज भी मार दी जाती है बेटियां
कहने को दो घरो की शान है बेटियां, पर सच इतना है कि अपने घर में भी मेहमान है बेटियां ।
खेल, शिक्षा हर जगह कमाती नाम हैं बेटियां,
पर समाज में आज भी गुमनाम है बेटियां
कन्हा ख़ुद के लिए जीती हैं बेटियां , घर समाज को संवार खुद को भूल जाती हैं बेटियां
कुछ पैसो के लिए आज भी बेच दी जाती हैं बेटियां ।
बेटो से आज कंहा कम है बेटियां, हर जगह नित नया आगाज़ है बेटियां
पर आज भी दहेज़ के लिये जला दी जाती हैं बेटियां
खुद को भूल दूसरों के लिए जीती है बेटियां,
माँ, बहन, और पत्नी कई रूपों में फर्ज निभाती हैं बेटियां
पर समाज में आज भी ठुकरा दी जाती हैं बेटियां
खुद ही खुद से जंग लड़ आगे बढ़ रही है बेटियां
मतलब की इस दुनिया में प्यार सीखा रही हैं बेटियां,
दुनिया की इस भीड़ में अकेली ही चल रही है बेटियां,
पोस्टरों, भाषणों में ही बचा रहे हैं बेटियां,
वरना सच यह है कि कोख में मरवा रहे है बेटियां,
खुदगर्ज इस दुनियां में आज भी अस्तित्व की तलाश में भटक रही हैं बेटियां।
Credit : HimachaliKhajana
दोस्तों फैंसला आपको करना है , क्या अब भी आप नहीं समझेंगे ? क्या हिमाचल में हुई एक मासुम की हत्या से अब भी कोई नहीं बदलेगा ? क्या यहां पर इंसानियत खत्म हो चुकी है ? जो भी हो रहा है गलत हो रहा है , हमारा हिमाचल सबसे अच्छा राज्य था लेकिन कुछ पापियों की वजह से हिमाचल का नाम बदनाम हो रहा है कृपया सोच बदलो , लड़कियों को अच्छी नज़र से देखिये। हम मजबुर है लिखने के लिये क्योंकि हमें हिमाचल से प्यार है हम हर हालात में हिमाचल को खुशहाल देखना चाहते हैं लेकिन अगर यही हाल रहा तो हमारा हिमाचल कभी खुशहाल नहीं रह सकेगा। मैं आप लोगों से गुज़ारिश करता हुं कि आप अपने साथ साथ दुसरों को भी बदलिये और अपने से छोटों को अच्छी बातें सिखाइए। जो भी हो फैंसला आपको करना है।
कृपया अपनी राय हमें हमारी ई-मेल आईडी पर भेजें , और यदि आपके पास कोई लेख , शायरी , कविता , कहानी , जोक्स आदि है जिसे आप हमसे बांटना चाहते हैं तो कृपया ई-मेल पर भेजें हमारी ई-मेल आईडी है - Panwerdishu@gmail.com और हमारा फेसबुक पेज़ लाईक करके हमसे जुड़ें :
हाल ही में अपडेट हुए कुछ आर्टीकल जरुर पढ़ें -
1. पहाड़ी भाषा में बनी सबसे फनी विडीयोस - Very Funny Himachali Vines Videos.
2. कैप्टन भगत राम गर्ग - भारत देश के रक्षक & लेखक - हिमाचल.
3. अनुप आर्यन जैसे लोग रचते है इतिहास.
4. पहाड़ी लड़कों के बेहतरिन होने के 10 कारण - Uttrakhandi and Himachali.
5. महाकाल बाबा - शायरी कॉलेक्शन.
6. धोबण - दर्द भरी दास्तान सुनाती कविता.
7. हिमाचली जोक्स - Himachali Jokes & Funny.
8. जैसमिन - अनकही कहानी Jasmine Chandla The Untold Story
No comments:
Write Comments